दिल से अपनाया न उसने गैर भी समझा नही,
ये भी एक रिश्ता है जिसमे कोई भई रिश्ता नही।
इन्सान का सबसे बड़ा दुश्मन उसका दिमाग होती है,
पकड़ पकड़ कर लाता है उन लम्हो को जो तकलीफ देते है।
गिरते हुए पत्ते सबसे बड़ा उदाहरण है कि बोझ बन जाओगें तो अपने भी गिरा देगें
ए बादल जरा खुल कर बरस इतना रिमझिम तो रोज मेरी आँखो में होती हैं
सिर्फ बातों से कौन सीख पाया हैं साहब,
एक हादसा सबको जरूरी हैं सीखने के लिए
s
s
s
खुशमिजाजी़ मशहूर थी हमारी सादगी भी कमाल की थी
हम शरारती भी इन्तेहा के थे अब तन्हा भी बेमिसाल हैं
कुछ ख्वाहिशें कुछ हसरतें अभी बाकी हैं ,टूटकर भी लगता है टूटना अभी बाकी हैं।