Shayari For Beautiful Girl

Shayari For Beautiful Girl | Cute girl | Smart girls quotes 2023

Shayari For Beautiful Girl – दोस्तों आज हम इस लेख में आपसे Shayari For Beautiful Girl के बारे में बात करने जा रहे हैं, भगवान द्वारा बनाई गई हर चीज बहुत खूबसूरत होती है। ईश्वर ने हमारे स्वभाव को और भी सुंदर बनाया है, और जो कुछ भी हमारी आंखें देख सकती हैं, ईश्वर ने girls को बहुत सुंदर बनाया है।

तो दोस्तो आज Shayari For Beautiful Girl 2023 लेकर आए हैं उन beautiful girls के लिए जिनको आप प्यार करते हैं

Shayari for Beautiful girl

Taya hai khuda ne - Shayari for Beautiful girl
Taya hai khuda ne – Shayari for Beautiful girl

ढाया है खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर,
तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क़ देकर।

मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल दूँ
इस सारे जहां में बे-मिसाल हो तुम।

हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है,
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं।

hai hot uske kitabu - Shayari for Beautiful girl
hai hot uske kitabu – Shayari for Beautiful girl

हैं होंठ उसके किताबों में लिखी तहरीरों जैसे,
ऊँगली रखो तो आगे पढ़ने को जी करता है।

ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें
तुम्हारी शख्सियत की खबर,
कभी हमारी आँखो से आकर पूछो
कितने लाजवाब हो तुम।

उनके हुस्न का आलम न पूछिये,
बस तस्वीर हो गया हूँ, तस्वीर देखकर।

hai hot uske kitabu - Shayari for Beautiful girl
hai hot uske kitabu – Shayari for Beautiful girl

न देखना कभी आईना भूल कर देखो
तुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा।

आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन,
मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है।

मुझे दुनिया की ईदों से भला क्या वास्ता यारो,
हमारा चाँद दिख जाये हमारी ईद हो जाये।

kya likhu Teri Tarif - Shayari for Beautiful girl
kya likhu Teri Tarif – Shayari for Beautiful girl

क्या लिखूं तेरी तारीफ-ए-सूरत में यार,
अलफ़ाज़ कम पड़ रहे हैं तेरी मासूमियत देखकर।

आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए,
सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए।

रुख से पर्दा हटा तो, हुस्न बेनकाब हो गया,
उनसे मिली नज़र तो, दिल बेकरार हो गया।

vo mujhse ruj kehti thi - Shayari for Beautiful girl
vo mujhse ruj kehti thi – Shayari for Beautiful girl

वो मुझसे रोज़ कहती थी मुझे तुम चाँद ला कर दो,
उसे एक आईना दे कर अकेला छोड़ आया हूँ।

उफ्फ ये नज़ाकत ये शोखियाँ ये तकल्लुफ़,
कहीं तू उर्दू का कोई हसीन लफ्ज़ तो नहीं।

इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं।

tujhe palko par butane ko ji - Shayari for Beautiful girl
tujhe palko par butane ko ji – Shayari for Beautiful girl

तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इंतेहा है तू…
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।

गिरता जाता है चहरे से नकाब अहिस्ता-अहिस्ता,
निकलता आ रहा है आफ़ताब अहिस्ता-अहिस्ता।

Tareef Shayari for Beautiful girl

hum par hu bar bar isk - Tareef Shayari for Beautiful girl
hum par hu bar bar isk – Tareef Shayari for Beautiful girl

हम पर यूँ बार बार इश्क का इल्जाम न लगाया कर,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो

कुछ फिजायें रंगीन हैं, कुछ आप हसीन हैं,
तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो संगीन हैं।

और भी इस जहां में आएंगे आशिक कितने,
उनकी आंखों को तुमको देखने की हसरत रहे।

ish jaha me tera hush - Tareef Shayari for Beautiful girl
ish jaha me tera hush – Tareef Shayari for Beautiful girl

इस जहां में तेरा हुस्न मेरी जां सलामत रहे,
सदियों तक इस जमीं पे तेरी कयामत रहे।

तुझको देखा… तो फिर… उसको ना देखा,
चाँद कहता रह गया, मैं चाँद हूँ मैं चाँद हूँ।

कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं,
कि परेशान लोग उन्हें देख कर खुश हो जाते हैं,
उनकी बातों का अजी क्या कहिये,
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं।

hum tu fna ho gay - Tareef Shayari for Beautiful girl
hum tu fna ho gay – Tareef Shayari for Beautiful girl

हम तो फना हो गए उनकी आँखे देखकर,
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे।

कहाँ तक लिखूं एक ताज़ा शायरी आपके लिए,
आपके हुस्न में तो रोज एक नयी बात हुआ करती है।

तेरा अंदाज़-ए-सँवरना भी क्या कमाल है,
तुझे देखूं तो दिल धड़के ना देखूं तो बेचैन रहूँ।

ek lain me kya - Tareef Shayari for Beautiful girl
ek lain me kya – Tareef Shayari for Beautiful girl

एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखूँ,
पानी भी जो देखे तुझे तो, प्यासा हो जाये।

ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में,
बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया।।

हवाओं को चूमती जुल्फों को मत बांधा करो तुम,
ये मदमस्त हवाएं नाराज़ होती हैं।।

Teri tarif me kuch - Tareef Shayari for Beautiful girl
Teri tarif me kuch – Tareef Shayari for Beautiful girl

तेरी तारीफ में कुछ लब्ज कम पड़ गए शायद?
वरना हम भी किसी ग़ालिब से कम ना थे।।

बड़ी खूबसूरत नाज़ुक से हैं उनके ये होठ की क्या कहिये,
मानो पंखुड़ी हो इक गुलाब सी।।

आफत तो है वो नाज़ भी अंदाज भी लेकिन,
मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है।।

aaine kya chijabhi - Tareef Shayari for Beautiful girl
aaine kya chijabhi – Tareef Shayari for Beautiful girl

आइने में क्या चीज़ अभी देख रहे थे,
फिर कहते हो खुदा की कुदरत नहीं देखी।।

Shayari for beautiful girl in Hindi

हुस्न वालो को संवरने की जरुरत क्या है,
वो तो सादगी में भी कयामत की अदा रखते हैं।।

ruke to Chand chale to - Shayari for beautiful girl in Hindi
ruke to Chand chale to – Shayari for beautiful girl in Hindi

रुके तो चाँद चले तो हवाओं जैसा है,
वो शख्स धूप में भी छाव जैसा है।।

रूठ कर कुछ और भी हसीन लगते हो,
बस यही सोच कर तुमको खफा रखा है।

हुस्न दिखा कर भला कब हुई है मोहब्बत,
वो तो काजल लगा कर हमारी जान ले गयी।।

aache lage tum su - Shayari for beautiful girl in Hindi
aache lage tum su – Shayari for beautiful girl in Hindi

अच्छे लगे तुम सो हमने बता दिया,
नुकसान ये हुआ कि तुम मगरूर हो गए।।

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल,
अभी तो पलकें झुकाई हैं,
दांतो तले होठों को दबा कर मुस्कुराना अभी बाकी है।।

बचपन में सोचता था चाँद को छू लूँ,
आपको देखा और छुआ तो ख्वाहिशे पूरी हुयी।।

unke hush ka aalam - Shayari for beautiful girl in Hindi
unke hush ka aalam – Shayari for beautiful girl in Hindi

उनके हुस्न का आलम न पूछिये,
बस तस्वीर हो गया हूँ, उनकी तस्वीर देखकर।।

लौट जाती है उधर को भी नजर क्या कीजे,
अब भी दिलकश है तेरा हुस्न तो क्या कीजे?

हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का,
कभी खुद से भी पूछा है इतने हसीन क्यों हो?

bijliyu ne shikh li - Shayari for beautiful girl in Hindi
bijliyu ne shikh li – Shayari for beautiful girl in Hindi

बिजलियों ने सीख ली उनके तबस्सुम की अदा,
रंग ज़ुल्फ़ों की चुरा लाई घटा बरसात की।।

नहीं पसंद आता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है।।

इन आँखों को जब-जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो, लेकिन मेरे लिए वो खास हो जाता है।।

mera har lamha jindgi ka - Shayari for beautiful girl in Hindi
mera har lamha jindgi ka – Shayari for beautiful girl in Hindi

मेरा हर लम्हा ज़िन्दगी का संवर जाये,
अगर तेरे साथ ज़िन्दगी प्यार से गुज़र जाये।।

ये रूठना अच्छा लगता है बार बार मुझे तुमसे,
मनाने मे मुझ पे तेरा प्यार बरस जाता हैं।।

ख्वाहिश बन मेरे रूह की महका दे तू मुझे,
खो जाऊ मैं तुझमे, अपना ले तू मुझे।।

Ada aafte java aayi - Shayari for beautiful girl in Hindi
Ada aafte java aayi – Shayari for beautiful girl in Hindi

अदा आफतें जफा आयी गरूर आया इताब आया,
हजारों आफतें लेकर हसीनो का शबाब आया।।

तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है,
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद।।

beautiful Shayari for girl

ये बात, ये तबस्सुम, ये नाज, ये निगाहें !
आखिर तुम्हीं_बताओ क्यों कर न तुमको चाहें!!

tumhari nak ki math or - beautiful Shayari for girl
tumhari nak ki math or – beautiful Shayari for girl

तुम्हारी नाक की नथ और भी खुबसूरत लगती है,
जब तुम घुँघट के पीछे से हल्का सा मुस्कुराती हो…!!

कभी आहट, कभी ख़ुशबू, कभी नूर से आ जाती है !
तेरे आने की ख़बर मुझे दूर से आ जाती है !! ❜

तरी हाथों की मेहँदी देखकर हम फ़िदा हो गयें…!
सीना खाली रह गया और दिल तुम ले गयें…!!

Sarkari daktar - beautiful Shayari for girl
Sarkari daktar – beautiful Shayari for girl

सरकारी डाक्टर जैसे तेवर है “मेडम” के
प्यार मांगता हूँ तो कहती है “लाइन” से आना__!!

ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना…
मगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना….

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की,
जी चाहता है की दिनभर तंग करता रहू !!

aankhu ko apni band na - beautiful Shayari for girl
aankhu ko apni band na – beautiful Shayari for girl

आंखों को अपनी बंद ना कर लू तो और क्या करूं….!
आखिर देखना ही क्या….?
उसे देखने के बाद…!!❤️

जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो,
बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो.!!

लोग होते होंगे खूबसुरत…
तूम तो कतई जहर हो…

me parthar se aag jala - beautiful Shayari for girl
me parthar se aag jala – beautiful Shayari for girl

मैं पत्थर से आग जला भी दूँ तो इसमें हैरत क्या है, . .
वो अदाओं से बस्तियाँ जलाकर आई है ..

बस उस खिड़की में “चाँद” बैठा था…..
बाकी बे-नूर थी गली सारी_!!

सुगर तो मैने हमेशा सही मात्रा में ली है,
डाइबीटीज होने के कसूरवार तो तुम्हारे होंठ है..!

ek bar pi thi chai - beautiful Shayari for girl
ek bar pi thi chai – beautiful Shayari for girl

एक बार पी थी चाय किसी के हाथ की।
साँसों में इलाइची की ख़ुशबू आज भी है

घर जाते ही अपनी नजर उतार लेना…!
हमने इश्क की नजरों से देखा है तुम्हें…!!

दिल पर रहा ना काबू तेरी ही ओर जाने लगा…
मंजिल का पता नही लेकिन सफर का मजा आने लगा…

ish aankhu ko jab jab - beautiful Shayari for girl
ish aankhu ko jab jab – beautiful Shayari for girl

इन आंखों को जब-जब उनका दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन मेरे लिए त्यौहार हो जाता है

Hindi Shayari for beautiful girl

उड़ते आँचल में दिखती कमर को मैं छुपाना चाहता हूँ…!
इज़ाज़त हो तो में तुम्हारे पल्लू में आलपिन लगाना चाहता हूँ…!

khubsurat me nhi ye - Hindi Shayari for beautiful girl
khubsurat me nhi ye – Hindi Shayari for beautiful girl

खूबसूरत मैं नहीं ये तुम्हारा इश्क़ है,
जो नूर बनकर मेरी आँखों से छलकता है…!!

चाय की प्याली सा नशा है तुम में
सुबह होते ही तलब लग जाती है…..

चंद लम्हों को सदियों में जीना है !
मुझे तुम्हारे होंठो से लगी चाय पीना है !!

lamhe lamhe me basi hai - Hindi Shayari for beautiful girl
lamhe lamhe me basi hai – Hindi Shayari for beautiful girl

लम्हे लम्हे मैं बसी है
तुम्हारी यादों की महक
यह बात और हैं
मेरी नज़रों से दूर हो तुम…

छिड़क दिया तुम्हे ज़िन्दगी के हर पन्ने पर इत्र की तरह…
मेरे बाद भी मुझमे तुम ही महकोगे…

उसको सज़ने संवरने की ज़रूरत ही नही !
उसपे सज़ती है हया भी किसी ज़ेवर की तरह !!

mere lafju me kya hai - Hindi Shayari for beautiful girl
mere lafju me kya hai – Hindi Shayari for beautiful girl

मेरे लफ़्ज़ों में क्या है!!
तरह-तरह से एक बस तुम्हारा ज़िक़्र!!!

मेरे अंधेरे तुम्हे छु कर सवेरे हो गए
क्या जादु है तेरे वजूद में
हम बेवजह ही तेरे हो गए….!!

जुल्फे बांधा मत करो तुम,
हवाये नाराज़ रहती है।

bahk na Jay kahi kambakht - Hindi Shayari for beautiful girl
bahk na Jay kahi kambakht – Hindi Shayari for beautiful girl

बहक न जाए कहीं कमबख्त इस चाय की नीयत
तुम बार-बार यूँ देर तक कुल्हड़ को होंठो से न लगाया करो !!

गुलाब जैसे सुर्ख गुलाब है होंठ उनके,
नज़र भर देखते रहो तो खिलने लगते है।

तुम ही तुम दिखते हो हमे
कुछ तो हुआ ज़रूर है!
ये आईने की भूल है या
मेरी निगाहों का कसूर है!!

beautiful girl kotsh - Hindi Shayari for beautiful girl
beautiful girl kotsh – Hindi Shayari for beautiful girl

ब्यूटीफुल गर्ल कोट्स इन हिंदी
इशारों में बात करनी थी, तो पहले बताते,
हम शायरी को नही, आँखों को सजाते…!!

ख़ुदा बचाए तेरी मस्त मस्त आँखों से
फ़रिश्ता हो तो बहक जाए ये लड़का क्या है….!!

सौ बार जिस को देख के हैरान हो चुके
जी चाहता है फिर उसे इक बार देखना

ab aa gaye ho aap to - Hindi Shayari for beautiful girl
ab aa gaye ho aap to – Hindi Shayari for beautiful girl

अब आ गये हो आप तो आता नहीं कुछ याद,
वरना कुछ हमको आपसे कहना जरुर था !!

shayari for beautiful girl in English

True Friendship Comes When Silence - shayari for beautiful girl in English
True Friendship Comes When Silence – shayari for beautiful girl in English

True Friendship Comes When Silence,
Between 2 People Is Comfortable,
And When Everything Is Said And,
Done And Understood Injust Few Words..!!

Your love to me is like a wonder,
Your thoughts make me ponder,
Cluelessly I find myself in you when I think about you,
The best moment for me is to wonder about you..!!

I Will Wait
Till The Day
“I” Can Forget “You”
Or
The Day
You Realize
You Cannot Forget Me..!

If she is an apple and you are an orange - shayari for beautiful girl in English
If she is an apple and you are an orange – shayari for beautiful girl in English

If she is an apple and you are an orange,
celebrate your differences,
Make a great fruit salad
Love is not about being the same,
It’s about being sweet with each other..!!

To see you smile,
I will walk many a mile.
To hear you talk,
A hundred miles will I walk.
To touch your hand,
I will cross seven seas and land.
You are my love, life
And everything that I own. wife..!!

Love is like a cloud, love is like a dream
ove is one word & everything which in between
Love is a fairytale come true
Because I found love when I found you..!!

every time ur at my sight - shayari for beautiful girl in English
every time ur at my sight – shayari for beautiful girl in English

every time ur at my sight,
u look a little more bright,
sometimes the moon shies,
and his somewhere in the sky,
but what is there to do,
I can hardly breathe when my love is in front of me,
not a day goes by,
that I haven’t thought of u..!!

If I could bring back Memories,
I would bring the first day I kissed u,
I look into your eye and felt love,
thank god an angel came into my life..!!

My eyes are blind without your eyes to see,
Like a rose without color,
My soul is shattered without you please hold me,
Like a mirror without a reflection,
Always be there in my life sweetheart..!!

beautiful Shayari for girl in Hindi

su bar jis ko dekh ke - beautiful Shayari for girl in Hindi
su bar jis ko dekh ke – beautiful Shayari for girl in Hindi

सौ बार जिस को देख के हैरान हो चुके
जी चाहता है फिर उसे इक बार देखना

तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में।
तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा।।

हुस्न वालों को संवरने की जरुरत क्या है
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं

ruj ek raja sher - beautiful Shayari for girl in Hindi
ruj ek raja sher – beautiful Shayari for girl in Hindi

रोज एक ताजा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिए
तुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है

कुछ फिजाएं रंगीन कुछ आप हसीं
तारीफ करूँ या चुप रहूं दोनों जुर्म संगीन

चुपचाप चले थे जिंदगी के सफर में
तुम पर नजर पड़ी और गुमराह हो गए

tum bas muskurate reh - beautiful Shayari for girl in Hindi
tum bas muskurate reh – beautiful Shayari for girl in Hindi

तुम बस मुस्कुराते रहो…!
मरी साँसें चलती रहेगी…!!

धीरे से लबों पे आया एक सवाल है
तू ज्यादा खूबसूरत ये तेरा ख्याल है

तेरी यादों की कोई सरहद होती तो अच्छा रहता
खबर तो रहती अभी सफर कितना तय करना है

husan valo ko sanvarne ki - beautiful Shayari for girl in Hindi
husan valo ko sanvarne ki – beautiful Shayari for girl in Hindi

हुस्न वालों को संवरने की जरूरत ही क्या है
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं

अपने होठों को किसी परदे में छुपा लिया करो
हम गुस्ताख़ लोग नजरों से चूम लिया करते हैं

उन्हें हर कोई देख रहा था महफिल मे सरेआम…!
उनकी एक नज़र हम पर क्या पड़ी हम तो मशहूर हो गए…!!

ye husan ye savan ye barish - beautiful Shayari for girl in Hindi
ye husan ye savan ye barish – beautiful Shayari for girl in Hindi

ये हुस्न, ये सावन, ये बारिश, ये हवाएं
लगता है मुहब्बत ने आज किसी का साथ दिया है

ये जो निगाहों से हमारे दिल को हलाल करते हैं,
करते तो वैसे जुर्म हो लेकिन कमाल करते हो

तेरे होठों में भी क्या खूब नशा है
ए सनम लगता है
तेरे झूठे पानी से ही शराब बनती है

bate dil ki bolti hai - beautiful Shayari for girl in Hindi
bate dil ki bolti hai – beautiful Shayari for girl in Hindi

बातें दिल की बोलती है आंखें
इसलिए जुबां को कैद किया है

उसके मीठे होठ और मुझे शुगर का रोग
हकीम साहब तुम रहने दो हमसे नहीं होता परहेज

सुबह का मतलब मेरे लिए सूरज का निकलना नहीं,
तेरी मुस्कराहट से दिन शुरू होता है मेरा

Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Shayari For Beautiful Girl 2021  पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *