Best shayari | Love | Sad | Emotional | Inspirational | Best shayari in Hindi
Best Shayari || Best shayari in Hindi – अगर आप सबसे अच्छी शायरी पाना चाहते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ share करना चाहते हैं तो हम प्यार के लिए शायरी का नवीनतम संग्रह प्रदान कर रहे हैं
आपको यहां दिल छू लेने वाली हिंदी शायरी पढ़ना पसंद आएगा। हमने सभी शेरो शायरी को हिंदी और अंग्रेजी दोनों लिपि में पोस्ट किया है, खासकर शायरी प्रेमियों के लिए। आप इस हिंदी शायरी को व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में सेट कर सकते हैं या इसे फेसबुक, पर share कर सकते हैं।
Best shayari
हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा
कर दे नज़रे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरें सपनों को आदाब हमारा,
दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा,
आज का यही है पैग़ाम हमारा।
प्यार तो दिल से होना चाहिये,
किस्मत का क्या है,
वो तो कभी भी बदल सकती है..!!
हँसता हुआ चेहरा तेरा इस दिल को
और भी Romantic बना देता हैं..!!
मेरी जान को हमेशा खुश रखना ए खुदा उसके
जख्मों की कीमत मेरी जिंदगी से काट लेना..!
तुम मेरी बाहों का हार बनो,
मेरे आँखो की चमक बनो,
तुम इस दिल की धड़कन बनो,
मेरे साँसों की महक बनो,
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो.
चुपचाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये जिंदगी
लोगों को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे भी होती है
तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं,
जब जब तुझको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं…
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो
शुरू करते हैं फिर से मोहब्बत, तुम चले आओ…
थोड़ा हम बदल जाते हैं, थोड़ा तुम बदल जाओ।
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे।।
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।
बरसात होती हैं आँखों में जब याद तेरी आती हैं
बहुत रोता हैं ये दिल मेरा जब दूर तू जाती हैं |
Best shayari in Hindi
हम रूठे दिलों को मनाने में रह गए,
गैरों को अपना दर्द सुनाने में रह गए,
वो हमारे इतने करीब से गुज़र गयी,
हम दूसरों को रास्ता दिखाने में रह गए…!!
थोड़ी मोहब्बत तो तुझे भी होगी मुझसे ••
वरना इतना वक़्त बर्बादना करती सिर्फ एक☞ ????दिल तोड़नेमें…!!
हिचकियां_रूक ???? ही नहीं_रही ???? हैं आज, ☝
पता_नहीं ???? हम ???? किसके दिल ❤ में अटक_गए हैं ।।
उसने कहा स्टेटस ख़त्म हो जायेंगे फिर कया करोगे,
मैंने भी कह दिया की पगली तब तक तू पट जायेगी !!
गुलजार ने क्या खूब कहा हैं, जो जाहिर हो जाये वह दर्द कैसा
और जो दर्द को महसूस न कर सका वह हमदर्द कैसा..
सब जानता था लेकिन तुम्हारी चालाकी
देखने के लिए खामोश रह गया।
वक्त से हारा या जीता नही जाता
केवल सीखा जाता हैं।Best shayari
हैसियत की बात मत कर तू,
तेरी दोलत से बड़ा मेरा दिल है।
दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो,
लेकिन एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो.
जब तक प्यार में पागलपन ना हो
तब तक वो प्यार नहीं है.
हम आदर्श प्रेम का निर्माण करने कि बजाये
आदर्श प्रेमी को खोजने में अपना समय बर्वाद कर देते हैं
ज़िंदगी में हर साँसे मीठी लगने लगी,
जब तुमने कहा हम आप के दिल में रहते हैं
ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं,
मोहब्बत के बारे में,
बस तुम सामने आते हो तो,
तलाश ख़तम हो जाती है
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे
तू बन जा मेरी कि इस कदर चाहूंगा तुझे
कि लोग दुआ करेंगे तुझसा नसीब पाने के लिए
मुझे आदत नहीं
यूँ हर किसी पे मर मिटने की
पर तुझे देखकर दिल ने
सोचने तक की मोहलत ना दी
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे
यकीन भी हो गया
ना चाँद की चाहत
ना सितारों की फरमाइश
हर जन्म में तू मिले
मेरी बस यही ख्वाहिश
इश्क वो नही जो तुझे मेरा कर दे इश्क वो हैं जो तुझे किसी और का होने न दे
आदमी जान के खाता है मोहब्बत में फ़रेब ख़ुद-फ़रेबी ही मोहब्बत का सिला हो जैसे
आख़री हिचकी तिरे ज़ानूँ पे आए, मौत भी मैं शाइराना चाहता हूँ
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।
Best Shayari Love
दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
जरा छू लूं तुमको मुझको यकीन आ जाए,
लोग कहते हैं कि मुझे साए से मोहब्बत है।
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
वो खुद पर गरूर करते है तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं..
जिन्हे हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते..!!
पसीना उम्रभर का उसकी गोद में सूख जायेगा’
हमसफ़र क्या चीज है ये बुढ़ापे में समझ आयेगा
प्यार करके कोई जताए ये जरूरी तो नही,
याद करके कोई बताये ये जरूरी तो नही,
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है,
आँख में आंसू आये ये जरूरी तो नही..
इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये,
वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये
अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या है,
तो इसकी वज़ह सिर्फ तुम हो
तू मुझें मिले या ना मिले,
मेरी तो बस यही दुआ है कि तुझें ज़माने की हर ख़ुशी मिले।
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ||
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है ||
जिस शाम बरसते है तेरी याद के बादल,
उस वक्त कोई भी हिजर का तारा नहीं होता ||
यु ही मेरे पहलु मैं चले आते हैं अक्सर,
वो दर्द जिन्हे मैने कभी पुकारा नहीं होता |
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना ही काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए।
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी…
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…
जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है……..
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है.
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम
रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ,
आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ,
कुछ तो मेरे इश्क़ का रहने दे भरम,
तू भी तो कभी मुझे मनाने के लिए आ।
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क
जन्नत की सैर करा देता है इश्क दिल
के मरीज हो तो कर लो महोब्बत हर
दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क !!!
मेरी यादो में तुम हो,
या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे ख्यालो में तुम हो,
या मेरा ख्याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के पुछे बार बार एक ही बात,
मेरी जान में तुम हो या मेरा जान ही तुम हो।
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर..
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो
जाऊं मुझे इतना न पिला इश्क-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं।
अपल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते,
और उन रिश्तों से बनता है कोई खास।
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!
अंजाम की परवाह होती तो,
हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम।
रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
तु दिल से ना जाये तो मैं क्या करू,
तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करू,
कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे,
पर नींद न आये तो मैं क्या करू।
Best Shayari Sad
नाराज़ क्यों होते हो चले जाएंगे तुम्हारी ज़िन्दगी से दूर
जरा टूटे दुए दिल के टुकड़े उठा लेने दो
Zakhmi Dil Shayari, टूटे दिल की शायरी
कभी उनके नाम के पहले हर बार आते थे
पर अब आलम ये हैं कि उनके सपनो में भी नहीं आते
ये क्या सितम है,क्यूं रात भर सिसकता है
वो कौन है जो “दियों” में जला रहा है मुझे
अंदर से तो कब के मर चुके है हम,
ए मौत तू भी आजा लोग सबूत मांगते है
जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं !
तब दिल के दर्द आंसु बनकर बाहर आते हैं
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है
कितना नादान है ये दिल कैसे समझाऊ
तू जिसे खोना नहीं चाहता हो तेरा होना नहीं चाहता
हायो रब्बा दिल जलता है झूठे सभी फसाने है
प्यार बाटने वाले देखो प्यार के कितने प्यासे है
छोड़ दो उसकी वफा की आस वो रुला सकता है
तो वो भुला भी सकता है
ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो
दर्द की तुम शिद्दत, दर्द तो दर्द होता हैं,
थोड़ा क्या और ज्यादा क्या।????
वाह रे मोहब्बत बहुत जल्दी ख्याल आया मेरा
बस भी करो चूमना अब उठने दो जनाजा मेरा !!
जिसके याद में हम दीवाने हो गए
वो हमसे ही बेगाने हो गए
शायद उन्हें तलाश है नए प्यार की
क्युकी उनके नज़र में हम पुराने हो गए !!
ज़ुबान खामोश आंखो मे नमी होगी..!
यही “साहिल” की बस एक “दास्तान-ए-जिन्दगी” होगी..!!
भरने को तो हर ज़ख्म भर जायेंगे..!
कैसे भरेगी वो जगह,जहा तेरी कमी होगी..!!
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी !
इँतज़ार तेरा मुझे पूरा मरने भी नही देता !!
मत करवाना मोहब्बत हर किसी को ए खुदा !
हर किसी में जीते जी मरने की ताक़त नही होती !!
कभी ग़म से दिल लगाया कभी अश्क के सहारे !
कभी शब गुजारी रो के कभी गिन के चाँद-तारे !!
उसके दिल मे थोडी सी जगह माँगी थी मुसाफिर की तरह !
उसने तो तन्हाईयो का पूरा शहर ही मेरे ऩाम कर दिया !!
बेहोश होकर बहुत भी जल्द तुझे होश आ गया !
मै बदनसीब होश मे होकर भी होश में आया नही अभी !!
आज इतना जहर पिला दो कि सांस तक रुक जाए मेरी !
सुना है कि सांस रुक जाए तो रूठे हुये भी देखने आते है !!
उसके_जाने_के_बाद_भी_अकेला_नहीं_हूँ_मैं !
बेबसी_उदासी_इंतज़ार_ना_जाने_क्या_क्या_है_मेरे_पास !!
याद हैं मुझे आज भी उसके आखिरी अल्फ़ाज़ !
जी सको तो जी लेना वरना मर जाओ तो बेहतर है !!
जा बेवफा जा मुझे प्यार नहीं करना !
तन्हा ही जिलेंगे जब है तन्हा मरना !!
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं !
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं !
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज !
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं !!
देख तेरा दिया हुआ गुलाब कैसा रँग लाया है !
जो सज न सका तेरी डोली में आज मेरे जनाजे पे काम आया है !!
हमने इलाजे-ज़ख़्मे-दिल तो ढूँढ़ लिया, लेकिन !
गहरे ज़ख़्मों को भरने में वक़्त तो लगता है !!
उन्हो ने अपने लबो से लगाया और छोड़ दिया !
वे बोले इतना जहर काफी है तेरी मौत के लिए !!
एक ज़ख्म नही सारा वजूद ही ज़ख्मी है !
दर्द भी हैरान है कि उठूँ तो कहाँ से उठूँ !!
हमें दर्द के अंगारों पर चलने दो खामोश यूँ ही !
ज़ख्मों ने ज़ुबाँ खोली तो कितना कुछ कह जाएंगे !!
जब दिल टूटता है तो हर कोई कहता है कोई बात नहीं
तुम्हें इससे अच्छी मिल जाएगी
कुछ सवालों के जवाब वक़्त देता है
और जब वक़्त देता है वो लाजवाब होता है
ज़िन्दगी की रंग मच में अपना किरदार इतनी सित्दत से निभाओ
की पर्दा गिरने के बार भी तालियाँ बझ्ती रहें
ए फरिश्तों तकल्लुफ न करो लिखने का अब
लोगो को याद है सब खताएं एक दुसरे की
जिनको नहीं सुनना होता उन तक चीख पुकार भी नहीं पहुंचती
और जो सुनने वाले है वो तो खामोशियाँ भी सुन लेते है
कुछ बातें ज़बान तक नहीं आतें
और कुछ कान सुन नहीं पाते
और हकीकत में वही बातें बहुत एहम होती है
जो हम सुन नही पाते
अभी तक याद कर रहे हु पागल हु तुम कसम से
उसने तेरे बाद भी हजारों को भुला दिया
सामान बाँध किया है मैंने अब बताओ ग़ालिब
कहा रहते है वो जो लोग जो कही के नहीं रहेते
चुडा कर हाथ नरमी से यही कहती है मुझ को
अभी तक गैर मरहूम हूँ तुम्हारी कुछ नहीं लगती
बहुत देर लगी लेकिन ये जान गया
ज़रूरत होती है सब को ज़रूरत कि हद तक
Best shayari Emotional
“तेरी यादें अक्सर छेड़ जाया करती है,
कभी आखो का पानी बनकर कभी
हवा का झोंका बनकर।”
“जिंदगि लेहर थि आप शहिल हुये,
ना जाने हम आप के काबिल हुये,
ना भुलयेंगे हम हसिन पल को,
जब आप हमारि जिंदगि मे सामिल हुये..”
“परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं..!!”
“बड़ी हिम्मत दी है उसकी जुदाई ने,
ना ही किसी को खोने का डर है,
आज ना ही किसी को पाने की चाह है।”
“कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना,
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना,
LOVE You तो हर कोई कह देगा तुमसे,
कोई हमारी तरह कहे तो बताना।”
“सबने चाहा की हम ना मिलें,
अगर ख़ुशी मिलती है यूँ हमसे जुदा होकर,
तो दुआ है रब से कि उसे हम ना मिलें।”
“ना पीछे मुड़ के देखो ना आवाज़ दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना।”
“इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।”
“भर दो कितनी भी मिटटी नहीं
दफना पाओगे मेरे गहरे विचारो को।”
“मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है,
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है.”
“तेरि धड्कन हि जिंदगि का किस्सा मेरा,
तु जिंदगि का एक अहम हिस्सा मेरा”
“वो हाल मेरा पूछने आये जरूर थे मगर.
अपनी निगाहों में वही पुराना गुरूर लिए हुए..!!”
“हाथ जख्मी हुए तो कुछ हमारी भी गलतियाँ थी,
लकीरों को मिटाने चले थे किसी एक को पाने के लिए !!”
“बहुत भीड़ हो गई तेरे दिल में जालिम,
अच्छा हुआ हम वक्त पर निकल गए”
“उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी,
उसमें एक हलकी सी लकीर मेरी भी थी।”
“गुजर गया वक्त जब हम तुम्हारे तल्बगार थे,
अब जिंदगी बन जाओ तो भी हम कबूल नही करेंगे ।”
“है कोई वकील इस दुनियां में ऐसा।
जो हारा हुआ इश्क़ जीत दे।”
“दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था,
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं।”
” जहर से खतरनाक है यह मोहब्बत,
जरा सा कोई चख ले तो मर मर के जीता है ..”
“कभी किसी को इतनी अहमियत मत दो कि,
जब वो छोड़ कर जाए तो तुम जी भी न सको !!”
“कभी साथ बैठो तो कहूँ की क्या दर्द है मेरा,
तुम दूर से पूछोगे तो खैरियत ही कहूँगा !!”
“किसी से जुदा होना अगर इतना आसान होता,
तो, जिस्म से रूह को लेने कभी भी फ़रिश्ते ना आते।”
“अजीब जुल्म करती है तेरी याद मुझ पर,
सो जाऊ तो जगा देती है, जाग जाऊ तो रुला देती है”
“बड़ी अजीब मुलाकाते होती थी हमारी;
वो मतलब से मिलते थे.
और हमें मिलने से मतलब था!”
“इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.”
“उसके लफ्ज़ थे या चाक़ू जख्म भर ही नहीं रहे है।”
“कुछ तो हूँ मैं तेरे लिए चाहे गैर ही सही,
मुझे तो लगा अपना कोई रिश्ता ही नहीं”
“सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।”
“इस ज़िन्दगी के मेरे सिर्फ सो ही तो मकसद हैं,
एक दिल से दोस्ती करना और दूसरा दिल से उसको निभाना”
Best Shayari Inspirational
इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!
“अगर आप कुछ सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।”
“आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।”
“यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।”
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।
अजीब सी दुनिया है अजीब से ठिकाने हैं,
यहां लोग मिलते कम है झांकते ज्यादा है…
दुनिया में अगर सबसे अच्छा सोचना है,
तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा..
जीवन में हमेशा एक दूसरे को,
समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं..
पहले लोगों ने सिखाया था, कि वक्त बदल जाता है…
अब वक्त ने सिखा दिया कि, लोग भी बदल जाते हैं…
जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोच आती है…
कल किसने देखा है तो आज भी खोए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं, उन घड़ियों में रोए क्यों?
अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा
लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?
जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
* आनंद में वचन मत दीजिये
क्रोध में उत्तर मर दीजिये
* दुःख में निर्णय मत लीजिये
दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता हैलेकिन
मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
“मन के हारे हार है और मन के जीते जीत”
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं…
इस दुनिया में पहली बार तुम्हारे रोने पर दुनिया खुश हुई थी,
कुछ ऐसे दुनिया से जाना कि तब सारी दुनिया रोए और तुम हँसते हँसते जाओ।
अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से
आपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं।
दूसरों के बनाये रास्तों पर चलकर आप सुरक्षित भले रह लें,
पर मंज़िल पाने के लिए रास्ते खुद बनाना सीखें।
इंसान क़ुदरत की सबसे खास कृति है, वो हमेशा
अपनी कल्पना को अपनी शक्ति से आगे तक ले जा सकता है।
आधा रास्ता चलकर वापिस लौटने की कभी ना सोचो,
क्योंकि आपको लौटने के लिए भी उतनी ही राह तय करनी है
जितनी मंज़िल तक जाने ले लिए।Best shayari
अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की
चिंगारी बुझ गई है, तो इसका मतलब
यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|
आधा रास्ता चलकर वापिस लौटने की कभी ना सोचो,
क्योंकि आपको लौटने के लिए भी उतनी ही राह तय
करनी है जितनी मंज़िल तक जाने ले लिए।Best shayari
ऐसे ही Latest Quotes पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Best shayari Hindi || Best shayari || Best shayari 2021 || Best shayari new || Best shayari in Hindi || Best shayari and quotes पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करें।