Good Night Shayari in Hindi

Good Night Shayari in Hindi

Good Night Shayari in Hindi:- दोस्तों आज हम आप के लिए Good Night Shayari in Hindi में लेकर आये हैं || जैसा की आप सभी लोग जानते ही होंगे के आज समय में  हम सभी अपने relative, family member, girlfriend और दोस्तों को को good night, प्रतिदिन wish करते हैं ||

तो आज   कुछ ऐसे ही Good Night Shayari  और wishes आप    को शेयर कर रहे हैं जोकि ये शायरी और wishes | love, Inspiring, thoughtful, और caring से जुडी हैं ||

ये कुछ प्रेरणादायक Good Night Shayari in Hindi जोकि इसको पढने से आपका आत्मविश्वास बढता हैं  तो आप इसको जरुर पढ़े और सभी को good night इसके साथ wish करे ||

Good Night Shayari in Hindi

 

पैसे को दिमाग मे नही जेब मे रखना चाहये,
रिश्तों को खुले में नही दिलों में रखना चाहिये।

 

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।

 

व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है
जन्म से नहीं

 

जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है
उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता

 

छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता ।

 

यदि आप सही है तो, आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं.
और यदि आप गलत है तो, आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं।

 

दो हाथ से हम पचास लोगों को नही मार सकते,
पर दो हाथ जोङ कर हम करोङो लोगों का दिल जीत सकते है

 

शरीर सुंदर हो या ना हो
पर शब्दों को
जरूर सुंदर रखिये
क्योंकि लोग
चेहरे भूल जाते हैं
पर शब्दों को नहीं भूलते

 

Good Night Love Shayari

 

दोस्तों अब हम आप के लिए कुछ ऐसी good night शायरीया शेयर करने जा रहे हैं जिसको पढ़ के आप को love के जैसे feeling आएगी जोकि अपनी girlfriend को send कर सकते हैं ||

Good Night Shayari in Hindi इन शायरियो में आपको बहुत सारा प्यार महसूस होगा || अगर आप की girlfriend नाराज हो तो ये शायरिया आप के बहुत ज्यादा काम आने वाली हैं इन शायरियो के मदद से आप अपनी girlfriend को अपने प्यार का अहसस करा सकते हैं ||

 

मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए

 

भेजा है तारों को तुम्हे सुलाने के लिए,
आया है गगन में चाँद तुम्हे लोरी सुनाने के लिए,
खो जाओ अब इस मीठी रात के सपनों में तुम,
सुबह भेजेंगे सूरज तुम्हे जगाने के लिए

 

हम आपको कभी खोने नहीं देंगे
जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे

 

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था

 

इस रात में चाँदनी बिखर गयी है सारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी,
जितनी प्यारी है सितारों की चमक,
उतनी ही प्यारी नींद हो तुम्हारी।

 

हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये

 

जब भी आपके बिना रात होती हैं,
तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं,
सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे,
तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं।

 

जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीं चाँद तारे हो, लम्बी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ्तगू रखे हम दोनों,
तुम मेरी जिंदगी हो, तुम मेरी कायनात हो

 

आपसे दूर रेहके भी आपको याद किया हमने,
रिश्तों का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की आपको भुला दिया हमने,
आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने

 

मीठी मीठी याद पलकों में सजा लेना;
साथ गुज़रे पल को दिल में बसा लेना;
चाहे ना आओ दिल में;
मगर मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना!

Good Night Take Care Shayari

 

दोस्तों कुछ good night shayari, Take Care के लिए भी हम आप के लिए लाये हैं आप जिनकी बहुत care करते हैं और बहुत प्यार करते हैं ||

ये Good Night Shayari in Hindi  For Take Care ये उनके लिए, जिनकी आप सबसे ज्यादा परवाह करते हैं जो आप  के जीवन में  बहुत महत्वपूर्ण होते हैं ||

 

इस प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा,
आप कैसे हो सवाल हमारा,
याद करते रहनेगे ये वादा हमारा,
फिलहाल कबूल कीजिए “Good Night and” हमारा!!

 

चॉंदनी बिखर गयी है सारी…
रब से है ये दुआ हमारी…
जितनी प्‍यारी है तारों की रोशनी
आपकी नींद भी हो इतनी ही प्‍यारी..

 

मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना

 

चाँद ने कहा दोस्ती न कर,
दोस्ती में दीवाना हो जाएगा,
मेने कहा,
ऐ चाँद कभी ज़मीन पर आके मेरे दोस्त से मिल,
तू भी वापिस जाना भूल जाएगा!!

 

हमे सुलाने के खातिर ये रात आती है,
हम सो नहीं पाते और ये रात सो जाती है,
हमने पुछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद कर ले ये रात तो हर रोज़ आती है!!

 

रात खामोश है चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कंही ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
बीना गुड नाईट कहे सो रहा है..!!

 

देर रात जब किसी की याद सताए,
ठंडी हवा जब जुल्फों को सहलाएँ,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिसका है ख्याल,
वो ख्वाबों में आ जाये….!!

 

खुशियो से भरा हर पल होता है,
ज़िंदगी मे सुनहरा हर कल होता है
मिलती हैं कामयाबी उनको,
जिनके सर पर हमेशा पिता का हाथ होता है!!

नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Good Night Shayari in Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *