Hindi Quotes on Friendship
Hindi Quotes on Friendship – दोस्ती सिर्फ लोगों के बीच आपसी स्नेह का रिश्ता नहीं है, यह देखभाल, सम्मान, प्रशंसा, चिंता, प्यार, या जैसी भावनाओं का एक वास्तविक अर्थ है। Friendship shayari, हिंदी दोस्ती शायरी, दोस्ती sms, और 2023 की Friendship status हिंदी और अंग्रेजी लिपि में हमारे बेहतरीन संग्रह के साथ अपने सच्चे दोस्त के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करें।
friends हमारे दिल के कितने करीब होते हैं ये आप भी जानते हैं और हम भी जानते हैं और friends ही होते हैं जिनसे हम अपनी सारी दिल की बातों को whatsapp status के माध्यम से शेयर करते हैं ।
friends हमारे सारे दुख दर्द को समझते हैं । और जो हमारे Best friends होते हैं वो तो हमारे एक परिवार के जैसे होते हैं वही होते हैं जो हमारी सारी बातो को जानते और समझते भी हैं Best friends सभी के होते हैं और वह कितने खास भी होते हैं ये हमे आपको बताने कि जरूरत नही हैं
- Friendship Shayari in English || Friendship Shayari English
- Best friends Hindi quotes | FRIENDSHIP SMS | बेस्ट दोस्ती शायरी
Hindi Quotes on Friendship

कौन कहता है कि, दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है।..
एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है
वो उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है
जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं।..
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।

मुस्कुराना हि खुशी नहिं होति,
उमर बिताना हि जिन्दगी नहिं होति,
खुद से भि ज्यादा ख्याल रख्ना पड्ता हैं दोस्तों का,
क्युं कि दोस्त कहना हि दोस्ती नहिं होति
जब दोस्त प्रगति करें तो,
गर्ब से कहना कि वो मेरा दोस्त हैं,
जब वो मुस्किल में हो तो,
गर्ब से कहना कि में उसका दोस्त हु
वक्त और हालात बदल्ते रहते हैं,
लेकिन अच्छे रिस्तें और सच्छे दोस्त कभी नहिं बदलते

दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी
में ख़ास बन जाते है।..
Hindi Quotes on Friendship 2023

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया,
रोते हुए दिल को हंसना सिखा दिया,
कर्जदार रहेंगे हम उस खुदा के,
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया!!
हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं
पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है जिसे हम खुद बनाते हैं.
दिल अरमानों से houseful है,
पूरे होंगे या नहीं यह doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज wonderful है,
पर जिंदगी तुम्हारे जैसे दोस्तों से ही beautiful

तेरी दोस्ती में जिंदगी में तूफान मचाएंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगे,
अगर तेरे दोस्ती जिंदगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जाएंगे!!
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त,
ना रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त….
नफरत करो उनसे जो भुलाना जानते हो,
रूठों उनसे जो मनाना जानते हो,
प्यार करो उनसे जो निभाना जानते हो,
दोस्ती उन से जो दिल लुटाना जानते हो!!

ए सुदामा
मुझे भी सिखा दें
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
Latest Hindi Quotes on Friendship
हम आपको यहां पर सभी प्रकार के Best friends quotes देगें जो आप अपने दोस्तो को साथ शेयर कर सकते हैं जैसे कि अगर किसी दोस्त का birthday हैं या शादी हैं या आप अपने दोस्त को attitude दिखाना चाहते हो या आप अपने friends से नाराज हो और भी कई तरह के quotes आपको यहां पर मिलेगें आप सभी को जरूर पढ़े और अपने दोस्तो के साथ शेयर करे। आपको हमारे द्वारा दिए गए सभी quotes जरूर अच्छे लगेगें।

इस कदर हम यार को मनाने निकले !
उसकी चाहत के हम दीवाने निकले !
जब भी उसे दिल का हाल बताना चाहा !
तो उसके होठों से वक़्त ना होने के बहाने निकले !!
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है
ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हों।
याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों।
कयामत तक चकता रहे ये प्यारा सा सफर।
दुआ करे कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो।
तारों में अकेले चांद जगमगाता है।
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है।
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त।
क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।

कभी रात में तारे गिन के देखना।
जितने तुम गिन पाए उतना तुम हमको याद करते हो।
ओर जितने तारे बच जाए उतना हम तुमको याद करते है।
कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये,
लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।
हर नमी में तेरी कमी तो रहेगी।
आँखे कुछ नम तो रहेगी।
ज़िन्दगी को हम कितना भी सवांरेगे
हमेंशा आप जैसे दोस्त की कमी रहेगी ।

आकाश के तारों में खो गया है एक तारा।
लगता है प्यार उन तारों में एक सितारा।
जो दोस्त इस समय पढ़ रहा है message हमारा।
दोस्त का प्यार दुआ से कम नही होता।
दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम नही होता।
प्यार में अक्सर कम हो जाती है दोस्ती ।
पर दोस्ती में प्यार कभी कम नही होता।
हमनें कहा ऐ बारिश ज़रा थम के बरस।
जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस।
पहले ना बरस की वो आ ना सके।
उसके आने के बाद इतना बरस की वो जा ना सके।

अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना,
मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नही देना,
और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा,
तो उसे चैन की नींद सोने नही देना।
मेरे दोस्तों की पहचान करनी मुश्किल है,
क्योंकि वो हसना भूल जाते है, मुझे रोते देखकर।
दोस्ती में ना अमीरी देखी जाती ना गरीबी देखी जाती,
दोस्ती में तो सिर्फ दिल देखा जाता है।

दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही।
कुछ रिश्ते पैसों से बनते है तो कुछ रिश्ते खून से बनते है,
पर दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है – जो दिल से बनता है।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जनमदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे!!

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है…
ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे..
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका.

जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो..
हर दिन युही खुस रहो…
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो…
आप वो फूल हो जो गुलशन में नही खिलते,
पर जिस पे आसमान के फरिश्ते भी फकर है करते,
आप की ज़िंदगी हद से ज़्यादा कीमती हैं,
जनम दिन आप हमेशा मनाये यूँ ही हंसते हंसते!!
तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब हाउ उसको क्या गुलाब दू..
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान…..
Latest Hindi Quotes on Friendship 2023

हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियां हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो!!
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा…!!

यही दुआ करता हू खुदा से,
आपकी जिंदगी में कोई गम ना हो,
जनमदिन पर मिले हज़ारो खुशियां,
चाहे उनमे शामिल हम ना हो!!
सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया….
हर दिन से प्यारा लगता हे हमें ये ख़ास दिन,
जिससे हम बिताना नही चाहते आपके बिन,
वैसे तो दिल सदा दुआ देता है आपको,
फिर भी कहते है

सूरज रोशनी ले कर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जनम दिन आया!.
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए,
जिस दिन तुम्हे धरती पे भेजा हमारे लिए,
ना जाने क्यों मैं इंतेज़ार कर रहा था,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए,
दिल खुद जानता है तू ना हो धड़केगा किस के लिए!!
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच ।
खिलते रहे आप लाखों के बिच ।।
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच ।
जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच ।।

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो;
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्म दिन है आप का करते है हम ये दुवा
एक बार जो मिलजाए हम
होंगेना फिर जुड़ा
साथ देंगे जिंदगी भर का ये है हमारा वादा
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे.!!

हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने केलिए वक्त रखते है.
एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों
ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे,
वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है.
अच्छा दोस्त ज़िन्दगी को जन्नत बनाता है,
इसलिए मेरी कदर किया करो, वरना फिर कहते फिरोगे,

ऐ दोस्त मै तेरी खुशीयां बाटने शायद न आ सकुं,
पर ये वादा रहा,
जब गम आऐ तो खबर कर देना,
सारे के सारे ले जाउंगा.
Hindi Quotes on Friendship

बेमतलब की दुनिया का किस्सा ही खत्म
अब जिस तरह की दुनियां उस तरह के हम
कुछ दोस्त हमारे दोस्त कम और
हमारे माँ बाप के भरोसेमंद खबरी ज़्यादा होते हैं

दोस्ती कोई खोज नहीं होती,
हर किसी से ये हर रोज़ नहीं होती,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलकें आँखों पे कभी बोझ नहीं होती..!
फ्रैंड ओर बेस्ट फ्रैंड में क्या फर्क हैं –
फ्रैंड कहता हैं: यार प्लीज…गाड़ी धीरे चलाना,
बैस्ट फ्रैंड कहता हैं: भगा साले…
आगे स्कॉरपिओ में माल है..!
मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
यूँ तो हर रिश्ता बिक जाता है इस दुनिया में दोस्तों,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल है.

लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए..!
कैसे छोड़ूँ इन बिगड़े दोस्तों
का साथ जिनको बिगाड़ा मैंने था
कोई कहेता हे दोस्ती प्यार है,
कोई कहेता हे दोस्ती ज़िन्दगी है,
जिससे बढ़ कर न प्यार है न ज़िन्दगी है..

साथ चलने के लिए साथी चाहिऐ,
आँसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिऐ,
ज़िंदा रहने के लिए ज़िन्दगी चाहिए,
और ज़िन्दगी जीने के लिए आप जैसा दोस्त चाहिए……..
सुना है खुदा के दरबार से,
कुछ फरिश्ते हो गए फरार,
कुछ तो बापस चले गये,
और कुछ हो गए हमारे यार..!
जिगरी दोस्ती वो थी… जब मेरे दोस्त
ने मुझे गले लगा कर कहा था कि दौलत भी है ,
शौहरत भी है और इज़्ज़त भी है
पर तेरे बिना ये सब बेकार है

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास माँगती है ,
ज़िन्दगी अपने लिए कुछ भी नहीं ,
पर दोस्तों के लिए दुआ हज़ार माँगती है
एक बात हमेशा याद रखना दोस्तों …
ढूंढने पर वही मिलेंगे जो खो गए थे,
वो कभी नहीं मिलेंगे जो बदल गए है.
दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर,
किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर कर,
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है,
फिर ना कहना चले गए हम दिल में यादें बसा कर…

दोस्ती दर्द नहीं, खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिल का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।
लोग कहते हैं कि इतनी दोस्ती मत करो
कि दोस्ती दिल पर सवार हो जाए,
हम कहते हैं कि दोस्ती इतनी करो
कि दुश्मन को भी तुमसे प्यार हो जाए..!
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और यार ना बदले.
Best Hindi Quotes on Friendship

दोस्ती वह नहीं है जो मिट जाये,
रास्तों की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमें सब कुछ सिर्फ पल भर में ही सिमट जाये|
तूने कदर न की मेरी दोस्ती की,
तूने दिल को हर बार दुखाया है,
फिर भी न जाने क्यों इस दिल में
दुआ में हर बार सिर्फ तेरे लिए ही हाथ उठाया है|
तू मिला नहीं हमसे पर आज भी तू मेरे पास हैं,
दोस्त हमें तेरी कमी का तो अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे भी लाखों हैं पर इस जहाँ में,
पर तू बड़ा कमीना भी है और बेहद खास भी है|

वो दिल ही क्या वो जो उनसे मिलने की आरजू न करे,
तुम्हें भूलकर में जी लूं खुद ही यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बनकर ए दोस्त,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे|
कहते हैं कि आग तो तूफान में भी जल जाती है,
फूल भी काँटो में खिल जाते हैं,
लेकिन मस्त बहुत होती है वो शाम,
जब दोस्त आप जैसे मिल जाते हैं|
संग रहते-रहते यूँ ही वक़्त निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद कौन कब याद आयेगा|
जी लो इस पल को जब हम-तुम साथ हैं यारों,
कल का क्या पता वक़्त कहाँ ले कर के जायेगा|

तुझे टूटा हुआ देख ऐ दोस्त अक्सर मैं
खुद भी टूट जाता हूँ,
इसलिए तुझे जब भी में समझाता हूँ
इसके बाद में खुद भी अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ|
जब दोस्ती के वो पुराने पल मुझे याद आते हैं,
मेरी आँखों को आंसुओं से भर जाते हैं|
तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे ए दोस्त,
दिल मेरा बार-बार येही दुआ करता है|
दोस्ती में कभी कोई उसूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है!!

हम दुनिया में बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं
पर दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद बनाते हैं!!
हमारी और आपकी दोस्ती इतनी सच्ची हो कि,
नौकरी करो आप और सैलरी हमारी पक्की हो!!
न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे.

वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे|
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।
Hindi Quotes on Friendship for boys
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी,
साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया।
दोस्ती किस से न थी किस से मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था

जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले।

देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,
जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।
Hindi Quotes on Friendship for girls

उसके कर्जदार और वफादार रहिये जो आपके लिए अपना वक्त देते है,
वरना अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी,
लेकिन बात दोस्ती निभाने की थी।..
दोस्ती करो हमेशा मुस्कुरा के!
किसी को धोखा ना दो अपना बना के!
कर लो याद जब तक हम जिंदा है!
फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के।..
Chand se jab mulakat hoti hai,
Aap logon ke baare mei baat hoti hai,
Woh kehte hain mere paas khubsurat sitare hain,
Hum kehte hain unse bhi khubsurat yaar hamare hain..

Dost chahe kitna bhi bura ho jaye,
Usse dosti kabhi mat todo kyun ki
pani Chahe kitna bhi ganda ho jaye,
Aag bujhane ke kaam aata hi hai..
Jab do ladkiyan bestfriend ho tab
unhe pagalpan karne se duniya ki
koi taqat nahi rok sakti…
Dost Kabhi Apne Dost Ki
Sacchai Ka Intehaan Na Lena.
Kya Pata Uss Waqt Wo Majboor
Ho Aur Tum Ek Accha Dost Kho Do.

Sabse Jyada Dard Tab Hota Hai Jab,
Jab Aapka Best-Friend Aap Se RESPECT
Ke Saath Baat Karna Start Kar De..
Tum dost banke aise aaye Zindagi mai,
Ki hum yeh Zamana hi bhul gaye,
Tumhe Yaad aaye na aaye hamari kabhi,
Par hum toh tere bagair jeena hi bhul gaye.
Takdir ne chaha, Takdir ne bataya,
Takdir ne aapko aur humko milaya,
Khushnasib the hum ya woh pal,
Jab aap jaisa anmol dost hamari
Zindagi mai aaya…

Mushkilon mai jeena nahi chahate,
Door tumse ho kar ab rehna nahi chahate,
Yun toh dost bahut bane is zindagi mai par,
Aap jaise dost ko khone Nahi chahate..
Jao Dhund Lo Humse Zyada Chahne Wala
Dost Mil Jaye Toh Khush Rehna Na Mile
Toh Dub Ke Mar Jana…..
Waqt Aur Halat Hamesa Badalte Rehte Hai
Lekin Acche Rishte Aur Acche
Dost Kabhi Nahi Badalte…..

एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है।
चंद लम्हों की जिंदगानी है,
नफरतों से जिया नहीं करते,
दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी,
दोस्त तो अब याद किया नहीं करते।
हर ख़ुशी से ख़ूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दुबारा यह ज़िन्दगी दोस्त,
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ।

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।
Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Hindi Quotes on Friendship || Hindi Quotes on Friendship 2021 || Latest Hindi Quotes on Friendship || Hindi Quotes on Friendship पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करके