Feeling status | Alone | Sad whatsapp Facebook
Feeling status :- आज हम आपको Feeling status देने जा रहें हैं । अगर आपने कभी किसी को भी प्यार किया होगा तो Feeling क्या होगा ये आपको पता ही होगा। Feeling एक प्यार का अहम हिस्सा होता हैं । अगर प्यार हैं तो Feeling भी होगा। तो इसी लिए आज आपके लिए Special Feeling status दे रहें हैं जो कि आप सभी के लिए बहुत ही खास और Unique हैं जिनको आप पढ़ सकते हैं और अपने प्यार के साथ शेयर भी कर सकते हैं। आप इन Feeling status को अपने Whatsapp और Facebook में लगा सकते हैं।
और अपने Partner को अपने Feelings के बारे में बता सकते हैं। यह सभी Feelings status बहुत ही चुने हुए हैं आप अगर इन सभी Feeling status को एक बार पढ़ेगें तो ये सभी Feeling Quotes आपको जरूर पसंद आयेगें। तो आप एक बार इन सभी Feeling status को जरूर पढ़े।
Missing Status in Hindi Shayari – यहां पढ़े
अंदर तक तोड़ देते हैं, वो आंसू जो रात के अंधेरे में चुपचाप निकलते हैं.
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.
बहुत मन करता है हसने का, पर किसी की कमी रुला देती है
एक खता रोज कर रहे हम, जो मिलेगा नहीं उसी पर मर रहे है हम.
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा, मुलाकातें कम रही इंतजार ज्यादा रहा.
दिल तक पहुँचने का रास्ता, वफ़ा के समंदर से होकर गुजरता है। हर लहर पे नाव बदलने वाले, मंजिल तक नही पहुँचा करते…
शिकायत जिन्दगी से नहीं , उनसे है जो जिन्दगी में नहीं है
गुजर तो जायेगी जिन्दगी उसके बगैर भी लेकिन तरसता रहेगा ये दिल प्यार करने वालो को देखकर
गजब का हमदर्द था मेरा, जो दर्द के सिवा कुछ दे ना सका
वो अपनी ज़िंदगी में हुआ मशरूफ इतना वो किस-किस को भूल गया उसे यह भी याद नहीं.
जब इंसान अंदर से टूट जाता तो, वो बाहर से चुप रहना शुरू कर देता है.
ज़रुरत है मुझे कुछ नए, नफरत करने वालों की, पुराने वाले तो अब चाहने लगे हैं मुझे.
वो मुझे भूल ही गया होगा, इतनी मुदत कोई खफा नहीं रहता.
याद हैं मुझे मेरी गलती, एक तो मोहब्बत कर ली, दूसरी तुमसे कर ली, तीसरी बेपनाह कर ली.
प्यार करो तो सच्चा वरना ‘ALONE ‘ ही अच्छा.
कैसे बनाऊँ तेरी यादों से दूरियां दो कदम जाकर सौ कदम लौट आती हूँ.
पता नहीं और किस किस का हो गया वो शख़्स, जो कभी मेरा होने का दावा करता था.
बेरुखी की इंतहा तो आज देखने को मिली,
हम पर नजर पड़ी तो उन्होंने महफ़िल ही छोड़ दी।
इश्क़ अभी पेश ही हुआ था इंसाफ़ के कटघरे में,
सभी चिल्ला पड़े यही कातिल है… यही कातिल है।
छिपी होती हैं लफ्ज़ों में गहरी राज की बातें,
लोग तो सिर्फ़ शायरी और मज़ाक समझ कर मुस्कुरा देते हैं।
उल्फ़त की मारों से न पूछों आलम इंतज़ार का,
पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख़्वाब है बहार का।
महसुस होकर बिछड़ जाते हो हवा की तरह,
मैं अल्फ़ाज कहाँ से लाऊं तेरी बंदगी के लिए।
मैं नींद का शौक़ीन बहुत बड़ा तो नहीं,
लेकिन कुछ खवाब न देखूं तो गुज़ारा भी नहीं।
कुछ शिकायतें बनी रहें रिश्तों में तो ही अच्छा है,
अक्सर चाशनी मे डूबे रिश्ते वफादार नहीं होते।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम.
अगर तुझको मेरी मोहब्बत का एहसास नहीं,
टूट कर रोये तेरी याद में वो दिल मेरे पास नहीं.
तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते हैं
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं
इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के
अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ
जो हो सका न मिरा उस को भूल जाऊँ मैं
पराई आग में क्यूँ उँगलियाँ जलाऊँ मैं
हर मुलाक़ात पे सीने से लगाने वाले
कितने प्यारे हैं मुझे छोड़ के जाने वाले
नशा था उनके प्यार का
जिस में हम खो गये,
उन्हें भी नहीं पता चला
कि कब हम उनके हो गये.
Feeling Quotes in Hindi
यूँ ही नहीं टूटता है दिल इश्क़ में,
इसके लिए वफ़ा करनी पड़ती हैं.
सुना था मोहब्बत भी कोई चीज होती है,
तुमसे मिलकर जाना कि बेहद हसीं होती है.
ख्वाब कोई भी हो,
उसमें तुम ही हो.
Feeling Status
मुझे फुर्सत कहाँ कि मौसम सुहाना देखूँ,
तेरी यादों से निकलू तब जमाना देखूँ…
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के
शब-ए-ग़म = दुःख की रात
ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया
चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
नया इक रिश्ता पैदा क्यूँ करें हम
बिछड़ना है तो झगड़ा क्यूँ करें हम
ऐसे ही Latest Status पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Best Feeling status Hindi || Feeling sad status ||Gambhir Hindi 2021 || पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करें।