Good Morning Shayari in Hindi

101 Good Morning Shayari in Hindi

101 Good Morning Shayari in Hindi for whatsapp:- दोस्तों नये सुबह की एक नई सुरवात के लिए, एक अच्छी शायरी की जरुरत होती हैं ताकि आप का दिन अच्छा हो|

और हमारे बड़ो का भी कहना यही हैं के दिन का अच्छे तरीके से करो ताकि पूरा दिन आप का अच्छा बीते, तो आज हम आप के लिए कुछ ऐसी ही Good Morning Shayari in Hindi में लेकर आये हैं || जिनको पढने से दिन की सुरुवात   अच्छी होगी||

Good Morning Shayari in Hindi

दोस्तों हर सुबह हम एक दुसरे को morning wish करते ही हैं तो इसलिए आज हम आप के लिए कुछ ऐसे ही latest Good Morning Status in Hindi में लेकर आये हैं ||  एक अच्छे दिन की अच्छी सुरुवात के लिए || इन शायरियो को आप सभी को शेयर कर सकते हैं ||

 

कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!

 

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।

 

सुबह की किरण आपको आ कर उठाए
ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए

 

सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया

 

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा

 

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे
आपकोदिन का हर लम्हा खुशी दे
आपकोजहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको…

 

सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है
मोती बनने के लिए बर्फ को पिघलना होता है
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम
मंजिल पाने के लिए हर इंसान को चलना होता है

 

कुछ लम्हों की ज़िन्दगी है, ज़ी लो इसे खुशनसीबों के जैसा,
महकते रहो सदा फूलों के जैसा, अगर बिखरो तो बिखरो खुशबू के जैसा।

 

हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है
रोशनी के ज़रिए एक पैगाम भेजा है
फ़ुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है

 

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा

 

Good Morning Shayari

 

दोस्तों कुछ latest Good Morning Shayari in Hindi हम आप के लिए ला रहे है आप की प्रेमिका के लिए ये शायरिया बहुत ही अच्छी हैं || morning wishes के लिए best शायरिया हैं|

यदि आपको और whatsapp status Shayari चाहिए, तो हमारी website से जुड़े रहे| हम समय समय में new Status update करते है.

 

वादा किया हैं तो जरूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा….?
तेरी हर सुबह को फूलो से सजायेंगे

 

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुदा तुजमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे

 

बादलो से सूरज निकल आया है,
आसमान मे नया रंग छाया है,
अब तक आप सो तो नही रहे ..
मेरा SMS आपको “Good Morning”
कहने आया है!!

 

निकालो अपना चाँद सा चेहरा…!
आगोश-ए-बिस्तर से..!
सुबह तरस रही है..!
तेरे दीदार करने को..!
good morning

 

सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को Good Morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है!!

 

रात गुज़री फिर महकती आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखो ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई!!

 

कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!

 Morning Shayari For girlfriend

 

हर सुबह तेरी दुनिया मे रोशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िंदगी कर दे!!

 

तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशिया आपके कदमो मे हो,
खुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो

 

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
तारों ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियों भरी हो जिंदगी आपकी,
यह दिल से हमने पैगाम भेजा है.

 

बहारो का समा होता है आपके आने से,
फूल खिलते है आपकी आहट से,
ज़्यादा मत सोइए जनाब,
क्योकि हर सुबह होती है आपके मुस्कुराने से

 

मीठी नींद मीठे सपने,
हो गया सवेरा अब तो जागो,
चाँद भी चिप गया फिर रात के इंतेज़ार मे,
एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे

नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Good Morning Shayari in Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *