Good Thoughts in Hindi || Good Thoughts Hindi
Good Thoughts in Hindi -लोग अपने आसपास की स्थितियों से असंतुष्ट होते हैं लोगों को घट रही घटनाओं से बहुत सारी शिकायतें रहती है जिसे देखो वही कहता मिल जाएगा कि ना जाने यह सब क्या हो रहा है किसी का भी इस तरह व्यथित होकर प्रतिक्रिया देना और कुछ नहीं उसके जरिए यानी दृष्टि के कारण है यानी समस्या दृश्य में जितनी नहीं उससे अधिक दृष्टि की है वास्तव में यह हम पर निर्भर करता है कि हम अपने समय और समाज की स्थिति को किस तरह से देखते हैं
हमारा नजरिया ही हमारे लिए संसार को देखने और समझने का एकमात्र उपाय होता है कोई भी घटना हमें उतनी ही प्रिय और अप्रिय लगती है जितनी कि हमारी दृष्टि उसे हमें समझ आती है आपने कभी आकाश में उड़ते बादलों में बनने वाली आकृतियों को देखा है उन्हें जो भी आकृतियां बनती हैं उसे हम अपने नजरिए से ही परिभाषित कर पाते हैं एक ही समय में वह एक बादल का टुकड़ा किसी को शेर और किसी को खरगोश दिखता है
- Success Quotes in Hindi | Inspirational Thoughts | Motivational Quotes
- Suvichar in Hindi | Suvichar in Hindi for life | 200+ Best सुविचार हिन्दी
- Positive Thoughts in Hindi
Good Thoughts in Hindi
क्यों चिंता करते है यदि लोग तुम्हें समझ नहीं पाते,
चिंता तो तुम्हें तब करनी चाहिए जब तुम खुद को समझ नहीं पाते।
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ
गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं ,
यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो..
आप सिर्फ उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते
जो कभी हार नहीं मानता।
ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
मैं आपको सफलता का सूत्र नहीं दे सकता,
लेकिन मैं आपको विफलता का सूत्र दे सकता हूं,
जो हर किसी को खुश करने की कोशिश करता है।
जीवन की कई असफलताएं ऐसे लोग हैं
जिन्हें यह एहसास नहीं था कि जब वे हार गए
तो वे सफलता के कितने करीब थे।
सच का साथ देने वाले अक्सर
अकेले ही पाए जाते है
टूटी क़लम और औरों से जलन
ख़ुद का भाग्य नहीं लिखने देती
आप कितना धीरे चलते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता
जबतक कि आप रुकते नहीं।
सफलता कड़ी मेहनत से प्राप्त होती है।
जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं
उसे स्वयं में लाइए।
अगर आप प्रयास नहीं करेंगे तो आप
कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे।
आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते
जबतक आप में असफल होने का साहस न हो।
ज़िंदगी में अगर कोई सबसे सही रास्ता
दिखाने वाला दोस्त है तो वो है अनुभव
मैं अपने दुश्मनों को ख़तम कर देता हूँ
जब मैं उन्हें अपना दोस्त बना लेता हूँ
कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे
सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप
नदी नहीं पार कर सकते
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते हैं
विफलता के बारे में चिंता मत करो,
आपको बस एक बार ही सही होना हैं
अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको
जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।
जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं
जैसा तुम सोचते हो वैसे ही बन जाते हो
सफलता पाने के लिए हमें पहले
विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं
असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती
जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है
हमेशा अपना best करो |
जो तुम अभी बोते हो उसकी फसल बाद में काटते हो
जहां तुम हो वही से शुरू करो ,
जो कुछ भी तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो
और वह करो जो तुम कर सकते हो
Good Thoughts in Hindi 2021
इस जीवन को जीने के लिए motivation की बहुत जरूर पड़ती हैं जिससे आप का आतंविसास बढ़ता हैं ओर जीवन को सरल बनाता हैं इस लिए हम motivation thought in Hindi आप को दे रहे हैं जरूर पढे इसे.
हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय लगेगा !
पर क्या पता था बदलता हुआ समय ज़िन्दगी बदल देगा !!
अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं !!
जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है !
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं !!
अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है !
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं !!
ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!
ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना
चाहिए !
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए !!”
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद
करो !
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !!”
अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ !
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र
है !!”
हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं !
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें
जाते हैं !!”
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है !
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता
है !!”
ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों !
इंसान पल भर में याद बन जाता है !!
तूफ़ान का आना भी बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में !
पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन
छोड़ देता है !!
ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार
को निभाओ !
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें !!”
ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से
बनाओगे !
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे !!”
ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है !!”
अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं !
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं
समझती !!
शिकायते बहुत है तुझसे ऐ जिंदगी
पर चुप इसलिए हु क्योकि
जो तूने दिया वो बहुतो को
नसीब नहीं होता|
ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है, मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
सफलता जरूर मिलेगी, बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना।
कोई नहीं हैं दुश्मन अपना, फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म, इस बात से हैरान हूँ मैं।
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो इरादे नहीं
अगर नियत अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता !!
ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,
जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
अगर हारने से दर लगता है तो,
जितने की इच्छा कभी मत रखना !!
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।
वजह से तो डूबता हे हर कोई,
बेवजह डूबो तो कुछ बात बने.
जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त,
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे
Good Thoughts in Hindi For Students
आज हम आप के मन से इस गलत फैमी को दूर करने के लिए good thoughts in hindi मे ले कर आ गए हैं इन ” thoughts in hindi ” को पढ़ने के बाद जो आप के मन ये गलत फैमी हैं, की ये काम मेरे से नही होगा | ये बहुत जल्द दूर हो जाएगा ||
जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था|
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ
मीठा झूठ बोलने से अच्छा है,कड़वा सच बोला जाए..
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं!…
जीवन में हमेशा एक दूसरे को,
समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं..
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि
लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|
महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि
हर बार गिरकर उठ जाने में है|
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
अपने सपनों को जिन्दा रखिए|
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है
तो इसका मतलब यह है कि आपने
जीते जी आत्महत्या कर ली है|
ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे।
जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो,
दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी।
जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।
जब इंसान के जीवन में हालात बिगड़ जाते हैं,
तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।
कॉन्फिडेंस यह नहीं है कि लोग आपको पसंद करेंगे ही,
कॉन्फिडेंस यह है कि जब वो पसंद ना भी करें,
तब भी आप ठीक हो।
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
जो आसानी से मिल जाता है
वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है
वो आसानी से नहीं मिलता।
जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है,
ये जानने वाला भी महान होता है।
जो बदलता है वो आगे बढ़ता है।
अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा
लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?
जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
* आनंद में वचन मत दीजिये
क्रोध में उत्तर मर दीजिये
* दुःख में निर्णय मत लीजिये
कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है
दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती
रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!!
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तबतक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!!
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है!
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है!
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते
जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं
जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत
गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं
विश्वास रखो उस भगवान् पे
कभी ज्यादा मांगो नहीं
कम वो कभी देगा नहीं
सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है
जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
जिंदगी खुशियां बटोरते बटोरते पता नहीं कब निकल गयी
अब पता चला कि खुश तो वो थे जो खुशियां बाँट रहे थे
मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं बहुत लोग
किसी ने मेरे पाँव के छाले नहीं देखे
जो खो दिया उसपे कभी सोचना नहीं
जो मिल गया उसे कभी खोना नहींअध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है
– अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है
– जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है
Hindi Thoughts for Life
जिंदगी में कुछ बदलाव चाहते हो तो,
बदलाव की शुरुआत पहले अपने आप से करो।
जिंदगी में सब लोग दोस्त और
रिश्तेदार बन कर नहीं आते,
कुछ लोग सबक बनकर भी आते है।
दुनिया के डर से अपने फैसले बदलने वालों,
के फैसलों की कोई अहमियत नहीं होती है।
जिंदगी को बेहतर तरीके से जीना है तो
दूसरों की नहीं खुद की सुनिए।
जीवन का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल,
आपके मां बाप के चरणों में है।
अपनी मेहनत के पसीने में इस तरह से भीग जाओं,
कि गर्म हवा भी ठंडी लगने लगे।
शतरंज में वजीर और जिंदगी में जमीर,
अगर मर जाए तो खेल खत्म समझिए।
दुनिया के लिए शायद आप एक व्यक्ति हो,
लेकिन आपके मां-बाप के लिए आप पूरी दुनिया हो।
जीवन ऐसे जियो की कोई आपकी लाख बुराई करें,
फिर भी लोग उस पर विश्वास ना करें।
जीवन में हमेशा दूसरों की गलतियों से सीखे,
क्योंकि खुद गलतियां करके सीखने के लिए जिंदगी कम पड़ जाएगी।
जीवन में सख्ती से लिए गए फैसले,
ही जिंदगी में बड़ा बदलाव लाते है।
जीवन में वक्त रहते संभल जाइए,
वरना बाद में संभलने का वक्त भी नहीं मिलेंगा।
जिंदगी समझनी है तो पीछे देखिए,
जिंदगी जीनी है तो आगे देखिए।
जीवन में सही वक्त कभी नहीं आता,
जब शुरुआत कर देते है वही सही वक्त होता है।
जिंदगी में वक्त सबको समान मिलता है,
कुछ कर जाते है, कुछ बैठे रह जाते है।
जिंदगी में किसी जानवर से डरने की जरूरत नहीं,
बस इंसान पर नजर रखना।
जीवन में आपको सब मतलबी मिलेंगे,
सिवाय आपके माता-पिता के।
आप खुद को बदल सकते हो दूसरों को नहीं,
क्योंकि आप इंसान हो, भगवान नहीं।
जिंदगी में आप जो मांगोगे वो मिलेगा,
लेकिन उसके लिए मेहनत आपको ही करनी पड़ेगी।
जीवन में छोटी बड़ी गलतियां होती रहती है,
लेकिन उनसे जो सीख लेता है वही आगे बढ़ जाता है।
जिंदगी में सब कुछ नहीं मिलता,
लेकिन ठान लो तो क्या नहीं मिलता।
जीवन में पैसा तो आप कभी भी कमा सकते है,
लेकिन इज्जत आप एक बार ही कमा सकते है।
जीवन में काम का बोझ तब बढ़ जाता है,
जब आप शुरुआत ही नहीं करना चाहते।
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है,
कल हो ना हो, जो भी करना है आज ही कर लो।
थोड़ा डूबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ जिंदगी, तू देख, मैं फिर जीत आऊंगा।
स्वीकार करने की हिम्मत और
सुधार करने की नियत हो तो
इंसान कुछ भी कर सकता है।
जिंदगी काटने के लिए नहीं,
जिंदगी जीने के लिए मिली है।
जीवन छोटी-छोटी खुशियों में ही है,
बड़ी खुशियों के इंतजार में तो जिंदगी निकल जाती है।
जिंदगी का हर पल खुशी से जीना चाहिए,
क्या पता अगला हो ही ना।
जिंदगी आप को सुधारना चाहती है,
इसीलिए बार-बार थप्पड़ मारती है।
जिंदगी कभी भेदभाव नहीं करती
वो तो आपकी सोच है
जो गिरती, संभलती रहती है।
Good Thoughts in Hindi Latest
उस जिंदगी का कोई मतलब नहीं,
जो किसी के काम ना आए।
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
बाज़ की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।
जिंदगी जैसे जीना है जियो लेकिन
हमेशा इंसानियत याद रखना।
घमंड और गलतफहमी,
दोनों इंसान के जीवन में जहर घोल देते है।
हालात इंसान को बुरा बना देते है,
वरना इंसान दिल का बुरा नहीं होता।
बात संस्कार और आदर्शों की होती है वरना,
जो इंसान सुन सकता है वो सुना भी सकता है।
लोग इतना व्यस्त है कि
जिंदगी जीना ही भूल गए है।
जिंदगी का असूल है जो खुद नहीं बदलता,
उसे जिंदगी बदल देती है।
जिंदगी ताश के 52 पत्तों की तरह है
सभी को बराबर बांटे जाते है,
खेलना कैसे है यह आपको तय करना है।
आप जिंदगी में तब तक कामयाब नहीं होंगे
जब तक सूरज आपको जगाएगा,
जब आप सूरज को जगाना चालू कर दोगे
आप जिंदगी का हर मुकाम हासिल कर लोगे।
जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है।
“कड़वा सच”
आपकी आधी जिंदगी बीत चुकी है और
बाकी की लगातार बीत रही है।
जिंदगी को आप जिस अनुपात में देते हो,
उसी अनुपात में जिंदगी आपको लोटाती है।
जिस प्रकार जिंदगी पुराने को हटाकर नया लाती है,
उसी प्रकार मुसीबत के बाद राहत जरूर आती है।
जीवन में गलतियां होना स्वाभाविक है
जो यह कहता है कि उसने कभी गलती नहीं की,
तो समझ लेना उसने कभी कुछ नया किया ही नहीं।
जब तक आपका लक्ष्य की ओर ध्यान है,
तब तक कोई भी मुसीबत आप को रोक नहीं सकती है।
दुनिया में हर चीज खूबसूरत है ,
बस देखने वाले के नजरिए की बात होती है।
जीवन में ख्वाहिशें कभी खत्म नहीं होती,
इसलिए जो है, जितना है, उसी में खुश रहना सीखिए।
जीवन में खुशियां दुखों से,
लड़ने के बाद ही मिलती है।
जीवन में कभी ईश्वर का चमत्कार,
देखना हो तो, अपने आप को देखिए।
एक मिनट में जीवन नहीं बदलता लेकिन
एक मिनट में लिया गया फैसला जीवन बदल सकता है।
जब आप सफलता नहीं पाने के बहाने बना सकते है,
तो याद रखिए सफलता को पाने के बहाने बना सकते है।
जिंदगी की राहों में कांटे चुभेंगे,
तभी तो मरहम का मजा आएगा।
ईश्वर आपके मांगने से नहीं देता,
आपकी मेहनत देखकर देता है।
हल्की फुल्की सी है जिंदगी,
बोझ तो ख्वाहिशों का है।
जीवन की कहानी खत्म होने से पहले,
ऐसी कहानी लिख दो कि वर्षों तक लोग आपको याद रखें।
आपको जीवन में खुशियां मिली है तो बांटना सीखिए,
क्योंकि बांटने से खुशियां बढ़ती है कम नहीं होती।
हमेशा खुद पर विश्वास रखना चाहिए क्योंकि
अक्सर अंधेरों में परछाई भी आपका साथ छोड़ देती है।
सही फैसले लेने का इंतजार मत कीजिए,
बल्कि लिए गए फैसलों को सही करने में विश्वास रखिए।
किसी व्यक्ति की शक्ल देख कर,
उसकी अक्ल का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए।
Good Thoughts in Hindi for everyone
जीवन में शिक्षा आपको केवल राह दिखा सकती है,
लेकिन मेहनत आपको मंजिल से मिला सकती है।
जिंदगी आसान नहीं होती बनाना पड़ता है,
कुछ अंदाज से तो कुछ नजर अंदाज से।
अक्सर साधारण दिखने वाले व्यक्ति
असाधारण काम कर जाते है इसलिए,
कभी भी किसी को कम नहीं आंकना चाहिए।
मेहनत करने से पहले ही सफल होने के बारे में सोचना,
जीवन की सबसे बड़ी गलती होती है।
जीवन में असंभव नाम की कोई चीज नहीं होती,
अगर आप सोच सकते है तो उसे पूरा भी कर सकते है।
अगर आपको जीवन में कुछ नया करना है तो
भीड़ और भेड़ की तरह बने बनाए रास्ते पर ना चले।
जीवन में इतना ऊंचा भी मत उड़ो कि आपके लिए,
तालियां बजाने वालों से आप गले भी ना मिल सकें।
जीवन में एक बात हमेशा याद रखना,
अच्छे लोग और अच्छी किताबों को समझने के लिए पढ़ना पड़ता है।
जीवन में आप अपना अमूल्य वक्त किसी के भी साथ बिताए,
लेकिन उनके साथ जरूर बिताएं जिन्होंने आप को जन्म दिया।
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, दिल में नहीं!
जीवन में धन्यवाद देना किसी को ना भूलेंगे क्योंकि,
आपका एक धन्यवाद उसको वह कार्य करने के लिए और प्रेरित करता है।
अगर आप सपना देखने का दम रखते है,
तो उसे पूरा करने का दम भी रखते है।
दुनिया को अक्सर पागल लोग ही बदलते है,
समझदार लोग तो केवल तालियां बजाते है।
जिंदगी में कुछ करने की चाहत रखने वाले,
सोचते नहीं कर जाते है और जीत जाते है।
बुराई वही करते है जो,
बराबरी नहीं कर सकते।
रास्ते कहां ख़त्म होते है जिंदगी के सफर में,
मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशे खत्म हो जाए।
दरिया में छलांग मारकर ही तैरना सीखा जा सकता है,
उसी प्रकार सोचने से नहीं कुछ करने से सफलता मिलती है।
जीवन में जो गिर कर खड़ा होना सीख जाता है,
फिर उसको कोई भी नहीं गिरा सकता है।
जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए।
यकीन कीजिए ईश्वर के फैसले,
हमारी ख्वाहिशों से कई बेहतर होते है।
Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Good Thoughts in Hindi || Good Thoughts in Hindi for Life || Good Thoughts in Hindi 2021 || Good Thoughts in Hindi पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करके
Nice