Hindi Thoughts for Life

Hindi Thoughts for Life || Hindi Thoughts

Hindi Thoughts for Life दोस्तों आज हमने जिंदगी पर कोट्स लिखे है, लोग अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीते है, जब जिंदगी को देखने का नजरिया अलग-अलग होता है. जिंदगी में सुख दुख, सफलता, असफलता, धोखा मिलता रहता है.

इसीलिए कहते है जिंदगी हर दिन नया दिन दिखाती है हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए इसीलिए हमने Best Quotes About life in Hindi लिखे है जैसे आप Facebook, instagram, whatsapp पर शेयर कर सकते है.

जीवन में सफलता (success in life) बहुत जरुरी है। सफल होने के लिए हमें जीवन में और अपने विचारों (Thoughts) में बहुत से बदलाव लाने होते हैं।

जीवन में खुशी, संघर्ष, प्यार और दर्द सब कुछ है। हम हमेशा अच्छे समय को लेकर उत्साहित रहते हैं लेकिन बुरे समय के लिए कभी तैयार नहीं होते। आपको खुश करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं Hindi Emotional Quotes On Life का एक विशाल संग्रह। अपने परिवार और दोस्तों के साथ हिंदी में जीवन पर प्रसिद्ध उद्धरण साझा करें और उन्हें भी प्रेरित करें।

 

Hindi Thoughts for Life

 

 

जिंदगी में कुछ बदलाव चाहते हो तो,
बदलाव की शुरुआत पहले अपने आप से करो।

 

जिंदगी में सब लोग दोस्त और
रिश्तेदार बन कर नहीं आते,
कुछ लोग सबक बनकर भी आते है।

 

दुनिया के डर से अपने फैसले बदलने वालों,
के फैसलों की कोई अहमियत नहीं होती है।

 

जिंदगी को बेहतर तरीके से जीना है तो
दूसरों की नहीं खुद की सुनिए।

 

जीवन का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल,
आपके मां बाप के चरणों में है।

 

अपनी मेहनत के पसीने में इस तरह से भीग जाओं,
कि गर्म हवा भी ठंडी लगने लगे।

 

शतरंज में वजीर और जिंदगी में जमीर,
अगर मर जाए तो खेल खत्म समझिए।

 

दुनिया के लिए शायद आप एक व्यक्ति हो,
लेकिन आपके मां-बाप के लिए आप पूरी दुनिया हो।

 

जीवन ऐसे जियो की कोई आपकी लाख बुराई करें,
फिर भी लोग उस पर विश्वास ना करें।

 

जीवन में हमेशा दूसरों की गलतियों से सीखे,
क्योंकि खुद गलतियां करके सीखने के लिए जिंदगी कम पड़ जाएगी।

 

जीवन में सख्ती से लिए गए फैसले,
ही जिंदगी में बड़ा बदलाव लाते है।

 

जीवन में वक्त रहते संभल जाइए,
वरना बाद में संभलने का वक्त भी नहीं मिलेंगा।

 

जिंदगी समझनी है तो पीछे देखिए,
जिंदगी जीनी है तो आगे देखिए।

 

जीवन में सही वक्त कभी नहीं आता,
जब शुरुआत कर देते है वही सही वक्त होता है।

 

जिंदगी में वक्त सबको समान मिलता है,
कुछ कर जाते है, कुछ बैठे रह जाते है।

 

जिंदगी में किसी जानवर से डरने की जरूरत नहीं,
बस इंसान पर नजर रखना।

 

जीवन में आपको सब मतलबी मिलेंगे,
सिवाय आपके माता-पिता के।

 

आप खुद को बदल सकते हो दूसरों को नहीं,
क्योंकि आप इंसान हो, भगवान नहीं।

 

जिंदगी में आप जो मांगोगे वो मिलेगा,
लेकिन उसके लिए मेहनत आपको ही करनी पड़ेगी।

 

जीवन में छोटी बड़ी गलतियां होती रहती है,
लेकिन उनसे जो सीख लेता है वही आगे बढ़ जाता है।

 

जिंदगी में सब कुछ नहीं मिलता,
लेकिन ठान लो तो क्या नहीं मिलता।

 

जीवन में पैसा तो आप कभी भी कमा सकते है,
लेकिन इज्जत आप एक बार ही कमा सकते है।

 

जीवन में काम का बोझ तब बढ़ जाता है,
जब आप शुरुआत ही नहीं करना चाहते।

 

जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है,
कल हो ना हो, जो भी करना है आज ही कर लो।

 

थोड़ा डूबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ जिंदगी, तू देख, मैं फिर जीत आऊंगा।

 

स्वीकार करने की हिम्मत और
सुधार करने की नियत हो तो
इंसान कुछ भी कर सकता है।

 

जिंदगी काटने के लिए नहीं,
जिंदगी जीने के लिए मिली है।

 

जीवन छोटी-छोटी खुशियों में ही है,
बड़ी खुशियों के इंतजार में तो जिंदगी निकल जाती है।

 

जिंदगी का हर पल खुशी से जीना चाहिए,
क्या पता अगला हो ही ना।

 

जिंदगी आप को सुधारना चाहती है,
इसीलिए बार-बार थप्पड़ मारती है।

 

जिंदगी कभी भेदभाव नहीं करती
वो तो आपकी सोच है
जो गिरती, संभलती रहती है।

 

उस जिंदगी का कोई मतलब नहीं,
जो किसी के काम ना आए।

 

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
बाज़ की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।

 

जिंदगी जैसे जीना है जियो लेकिन
हमेशा इंसानियत याद रखना।

 

घमंड और गलतफहमी,
दोनों इंसान के जीवन में जहर घोल देते है।

 

हालात इंसान को बुरा बना देते है,
वरना इंसान दिल का बुरा नहीं होता।

 

बात संस्कार और आदर्शों की होती है वरना,
जो इंसान सुन सकता है वो सुना भी सकता है।

 

लोग इतना व्यस्त है कि
जिंदगी जीना ही भूल गए है।

 

जिंदगी का असूल है जो खुद नहीं बदलता,
उसे जिंदगी बदल देती है।

 

जिंदगी ताश के 52 पत्तों की तरह है
सभी को बराबर बांटे जाते है,
खेलना कैसे है यह आपको तय करना है।

 

आप जिंदगी में तब तक कामयाब नहीं होंगे
जब तक सूरज आपको जगाएगा,
जब आप सूरज को जगाना चालू कर दोगे
आप जिंदगी का हर मुकाम हासिल कर लोगे।

 

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है।

 

“कड़वा सच”
आपकी आधी जिंदगी बीत चुकी है और
बाकी की लगातार बीत रही है।

 

जिंदगी को आप जिस अनुपात में देते हो,
उसी अनुपात में जिंदगी आपको लोटाती है।

 

जिस प्रकार जिंदगी पुराने को हटाकर नया लाती है,
उसी प्रकार मुसीबत के बाद राहत जरूर आती है।

 

जीवन में गलतियां होना स्वाभाविक है
जो यह कहता है कि उसने कभी गलती नहीं की,
तो समझ लेना उसने कभी कुछ नया किया ही नहीं।

 

जब तक आपका लक्ष्य की ओर ध्यान है,
तब तक कोई भी मुसीबत आप को रोक नहीं सकती है।

 

दुनिया में हर चीज खूबसूरत है ,
बस देखने वाले के नजरिए की बात होती है।

 

जीवन में ख्वाहिशें कभी खत्म नहीं होती,
इसलिए जो है, जितना है, उसी में खुश रहना सीखिए।

 

जीवन में खुशियां दुखों से,
लड़ने के बाद ही मिलती है।

 

जीवन में कभी ईश्वर का चमत्कार,
देखना हो तो, अपने आप को देखिए।

 

एक मिनट में जीवन नहीं बदलता लेकिन
एक मिनट में लिया गया फैसला जीवन बदल सकता है।

 

जब आप सफलता नहीं पाने के बहाने बना सकते है,
तो याद रखिए सफलता को पाने के बहाने बना सकते है।

 

जिंदगी की राहों में कांटे चुभेंगे,
तभी तो मरहम का मजा आएगा।

 

ईश्वर आपके मांगने से नहीं देता,
आपकी मेहनत देखकर देता है।

 

हल्की फुल्की सी है जिंदगी,
बोझ तो ख्वाहिशों का है।

 

जीवन की कहानी खत्म होने से पहले,
ऐसी कहानी लिख दो कि वर्षों तक लोग आपको याद रखें।

 

आपको जीवन में खुशियां मिली है तो बांटना सीखिए,
क्योंकि बांटने से खुशियां बढ़ती है कम नहीं होती।

 

हमेशा खुद पर विश्वास रखना चाहिए क्योंकि
अक्सर अंधेरों में परछाई भी आपका साथ छोड़ देती है।

 

सही फैसले लेने का इंतजार मत कीजिए,
बल्कि लिए गए फैसलों को सही करने में विश्वास रखिए।

 

किसी व्यक्ति की शक्ल देख कर,
उसकी अक्ल का अंदाजा नहीं लगाना चाहिए।

 

जीवन में शिक्षा आपको केवल राह दिखा सकती है,
लेकिन मेहनत आपको मंजिल से मिला सकती है।

 

जिंदगी आसान नहीं होती बनाना पड़ता है,
कुछ अंदाज से तो कुछ नजर अंदाज से।

 

अक्सर साधारण दिखने वाले व्यक्ति
असाधारण काम कर जाते है इसलिए,
कभी भी किसी को कम नहीं आंकना चाहिए।

 

मेहनत करने से पहले ही सफल होने के बारे में सोचना,
जीवन की सबसे बड़ी गलती होती है।

 

जीवन में असंभव नाम की कोई चीज नहीं होती,
अगर आप सोच सकते है तो उसे पूरा भी कर सकते है।

 

अगर आपको जीवन में कुछ नया करना है तो
भीड़ और भेड़ की तरह बने बनाए रास्ते पर ना चले।

 

जीवन में इतना ऊंचा भी मत उड़ो कि आपके लिए,
तालियां बजाने वालों से आप गले भी ना मिल सकें।

 

जीवन में एक बात हमेशा याद रखना,
अच्छे लोग और अच्छी किताबों को समझने के लिए पढ़ना पड़ता है।

 

जीवन में आप अपना अमूल्य वक्त किसी के भी साथ बिताए,
लेकिन उनके साथ जरूर बिताएं जिन्होंने आप को जन्म दिया।

 

रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए, दिल में नहीं!

 

जीवन में धन्यवाद देना किसी को ना भूलेंगे क्योंकि,
आपका एक धन्यवाद उसको वह कार्य करने के लिए और प्रेरित करता है।

 

अगर आप सपना देखने का दम रखते है,
तो उसे पूरा करने का दम भी रखते है।

 

दुनिया को अक्सर पागल लोग ही बदलते है,
समझदार लोग तो केवल तालियां बजाते है।

 

जिंदगी में कुछ करने की चाहत रखने वाले,
सोचते नहीं कर जाते है और जीत जाते है।

 

बुराई वही करते है जो,
बराबरी नहीं कर सकते।

 

रास्ते कहां ख़त्म होते है जिंदगी के सफर में,
मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशे खत्म हो जाए।

 

दरिया में छलांग मारकर ही तैरना सीखा जा सकता है,
उसी प्रकार सोचने से नहीं कुछ करने से सफलता मिलती है।

 

जीवन में जो गिर कर खड़ा होना सीख जाता है,
फिर उसको कोई भी नहीं गिरा सकता है।

 

जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए।

 

यकीन कीजिए ईश्वर के फैसले,
हमारी ख्वाहिशों से कई बेहतर होते है।

Hindi Thoughts for Life 2021

 

कभी भी जीवन में कठिनाइयाँ किसी को बर्बाद करने नहीं आती है,
बल्कि यह छिपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में मदद करती है,
इसीलिए कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो!

 

जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है,
तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है!

 

फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में!

 

किसी को दुःख देना हो तो इतना सोच कर देना,
किसी की आह लगने में देर नहीं लगती!

 

अगर आप के पास देने के लिए कुछ भी नहीं है,
तो अपने होंटों पर सिर्फ एक मुश्कुराहट ही सजा लो,
यकीन रखो के आपका ये तोफहा हर चीज़ के कीमती है!

 

किसी के सामने अपनी सफाई पेश न करो क्यूकी,
जिसे तुम पर यक़ीन है उसे ज़रूरत नहीं,
और जिसे तुम पर यक़ीन नहीं वो मानेगा नहीं!

 

नजरिया बहुत छोटी सी चीज है,
लेकिन इससे फर्क बहुत बड़ा पड़ता है!

 

अच्छा हुआ गया वक़्त वापस नहीं आता,
वरना कितने चेहरे बे-नकाब हो जाते!

 

दर्द कितना है बता नहीं सकते ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,
आँखों से समझ सको तो समझ लो आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते!

 

यादों के साये भी हमसे दूर हो गए,
हो गए तन्हा इस महफ़िल में कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए!

 

बहुत ही देर तक परखा,
कि तन्हा हो के जी लेना मोहब्बत से तो बेहतर है!

 

बर्बादी का दोष दुश्मनों को देती रही मैं,
अब तलक दोस्तों को भी परख लिया होता तो अच्छा होता,

 

यूँ तो हर मोड़ पर मिले कुछ दगाबाज लेकिन,
आस्तीन को भी झठक लिया होता तो अच्छा होता!

 

ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल,
अगर बोलता तो कयामत हो जाती!

 

ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे,
तो कोई उस पर विश्वास ना करे!

 

मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में,
बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में!

 

डिग्री ना होना फायदेमंद भी है,
डिग्री वाले एक ही काम करते है,
जिनके पास डिग्री नहीं वो कुछ भी कर सकते है!

 

पिता की दौलत पर क्या घमंड करना,
मज़ा तो तब है,
जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे!

 

जिंदगी दो पल की है,
याद रखना की वो दो पल में जीत ले सबका दिल!

 

करेगा ज़माना भी हमारी कदर एक दिन,
बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो!

 

मुस्कुराओ तो लोग जलते है,
तन्हा रहो तो सवाल करते है!

 

उसको पढने में तो एक सेकेंड लगता है,
सोचो तो मिनट लगता है,
समझो तो दिन लगता है,
पर साबित करने में तो पूरी जिंदगी लग जाती है!

 

ख़ुशी से जियो,
भुला दो सारे गम,
दिल से जियो,
अपने लिए न सही,
अपनों के लिए जिओ!

Latest Hindi Thoughts for Life

 

शायद कोई तो कर रहा है मेरी कमी पूरी,
तब ही तो मेरी याद तुम्हे अब नहीं आती!

 

एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है,
तुम्हे नहीं है तो क्या हुआ मुझे तो बेशुमार है!

 

खुश होने का मतलब यह नहीं कि सब कुछ उत्तम है,
इसका मतलब है कि आपने कमियों के परे देखना शुरू कर दिया!

 

ख़ुशी एक सफर है,
ना कि मंजिल !

 

बेझिझक मुस्कुराओ जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है!

 

मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना!

 

अपनी खुशियों की चाबी किसी और की जेब में न रखें,
आप खुश रहने के लिए स्वतन्त्र हैं,
अपनी खुशी के लिए किसी और पर निर्भर न रहें!

 

कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ,
तो भी कोई बात नहीं,
वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं,
बाँट दिया करते है!

 

खुशनसीब वो नहीं जिसका नसीब अच्छा है,
खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है!

 

यदि किसी दुखी व्यक्ति के चहेरे पर हंसी आती है,
और उसकी वजह अगर आप हो तो,
मान लेना की आपसे अधिक महत्वपूर्ण व्यक्ति,
इस दुनिया में कोई नहीं है!

 

हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से मजबूर हैं,
तोड़ने बाले को भी महकने की सजा देते हैं!

 

कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं,
हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो!

 

दुनिया में सबसे सफल इंसान वही है,
जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है!

 

मुश्किलों में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
बल्कि मुश्किलों का डटकर सामना करना चाहिए!

 

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िंदगी कहते हैं!

 

किसी गरीब को मत सताना वो तो बस रो देगा,
पर उपरवाले ने सुन लिया तो तू अपनी हस्ती खो देगा!

 

दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं,
जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती!

 

कामयाबी और नाकामयाबी दोनों ज़िन्दगी के अहम् हिस्से है,
और दोनों ही किसी के जीवन में स्थायी नहीं हैं!

 

Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Hindi Thoughts for Life || Hindi Thoughts for Life || Hindi Thoughts for Life पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करके

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *