Life Shayari in Hindi

Life Shayari in Hindi

Life Shayari in Hindi:- जीवन एक ऐसा शब्द हैं जिसको हम लिखकर या बोल कर मोल का अंदाजा नही लगा सकते हैं || जीवन तो एक अनमोल उपहार हैं जो की भगवान की देन हैं || इसलिए दोस्तों इस जीवन का सही उपयोग करे, तो आज हम आप के लिए जीवन से जुडी कुछ महत्वपूर्ण Life Shayari in Hindi में लेकर आये हैं जोकि उम्मीद हैं आप को बेहद पसंद आयेगी ||

जैसा की हमने आप को अभी बताया के जीवन अनमोल हैं और हम सब को पता हैं की ये एक बार ही मिलती हैं तो इस जीवन का उपयोग सभी को खुशिया बटने में करिए || आज कुछ ऐसी ही शायरी हम आप को शेयर कर रहे हैं

Life Shayari in Hindi

sirf sanse chalte rehne ko - Life Shayari in Hindi

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है

ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है
जिन्हें हम प् नही सकते सिर्फ चाह सकते है

किसी की मजबूरी का कभी मज़ाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौका देती है, तो वही जिंदगी धोखा भी देती है।

chum lo har muskil - Life Shayari in Hindi

चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर,
क्योंकि ज़िन्दगी कैसी भी है… है तो अपनी ही।

यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है

जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।

jyada nadan inshan - Life Shayari in Hindi

ज्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मज़ा ले सकता है,
वरना ज्यादा होशियार इंसान तो अपनी जिंदगी में ही उलझा रहता है।

जिंदगी में मीठा झूठ बोलने से अच्छा है, कड़वा झूठ बोला जाए,
इससे आपको झूठे दोस्तों से अच्छे सच्चे दुश्मन तो मिलेंगे।

आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता।

shamndar na she par ek - Life Shayari in Hindi

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।

नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।

na so Ska ho - Life Shayari in Hindi

न सो सका हूँ न शब जाग कर गुज़ारी है
अजीब दिन हैं सुकूँ है न बे-क़रारी है

किसी दिन ज़िंदगानी में करिश्मा क्यूं नहीं होता,
मैं हर दिन जाग तो जाता हूं ज़िन्दा क्यूं नहीं होता।

तेरे शहर में आ कर बेनाम से हो गए,
तेरी चाहत में अपनी मुस्कान ही खो गए,
जो डूबे तेरी मोहब्बत में तो ऐसे डूबे,
कि जैसे तेरी आशिक़ी के गुलाम ही हो गए।

jindadi kabhi aasan nhi - Life Shayari in Hindi

ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना पड़ता है
कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके

 

Jindgi Jine ki Shayari

दोस्तों जिन्दगी जीने के लिए कुछ महत्वपूर्ण शायरी आप को शेयर कर रहे हैं जिसको पढ़ के आप को जिन्दगी जीने के लिए एक मुकाम देगा || जो लोग अपनी जिन्दगी से नाराज और परेशान हैं जो लोग इसको जरुर पढ़े| क्योकि हम शायरियो के  द्वारा आप को जीवन जीने की प्रेरणादायक जानकारी भी देंगे || आप Life Shayari in Hindi को ध्यान पूर्वक पढ़े और इनका मतलब समझे, तो देखिये की आप का जीवन कैसे अच्छे  राह पर आ जाता हैं ||

abhi ko also manjil pana - Life Shayari in Hindi

अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है

Abhi ko ashli manjil - Jindgi Jine ki Shayari

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…

hoke mayush na aagan - Jindgi Jine ki Shayari

होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।।

बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता

लोगो से सुना है मोहब्बत आँखों से शुरू होती है
वो लोग भी दिल तोड़ जाते है जो पल्खें तक नहीं उठाते

jindgi ka apna rang hai - Jindgi Jine ki Shayari

ज़िन्दगी का अपना रंग है
दुःख वाली रात सोया नही जाता
और ख़ुशी वाली रात सुने नहीं देती

मैंने ज़िन्दगी में एक ही बात सीखी है
के इंसान को कोई चीज़ हारा नहीं सकती
जब तक वो खुद हार ना मान ले

थमती नहीं ज़िन्दगी कभी,
किसी के बिना,
लेकिन ये गुज़रती भी नहीं,
अपनों के बिना

jaha ke sare dard - Jindgi Jine ki Shayari

जहां के सारे दर्द,
मुझे ही दे दिए…
कि खुदा को,
इतना यकीन था मुझपर

पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम

meri Khushi ke lamhe ish - Jindgi Jine ki Shayari

मेरी ख़ुशी के लम्हें इस कद्र छोटे हैं यारों
गुज़र जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहलें

[hurrytimer id="3233"]

नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारेFacebook pageको like करे. अगर आपको Life Shayari in Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *