Good thoughts in Hindi 20+ Best Good Thoughts in hindi quotes

Good thoughts in Hindi | 20+ Best Good Thoughts in hindi quotes

Hindi quoted,thoughts in Hindi  दोस्तो आज हम आप के लिए ले कर आए हैं कुछ ऐसे thoughts हिन्दी मे, जिसको पढ़ कर आप के अन्दर positive engry आ जाएगी || इन thought in hindi को पढ़ने के बाद एक नया जज्बा, जुनून ओर कुछ करने की चाह आप के अन्दर आ जाएगी ||

 

Good thoughts in Hindi

लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?

 

जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
* आनंद में वचन मत दीजिये
* क्रोध में उत्तर मर दीजिये
* दुःख में निर्णय मत लीजिये

Hindi life quotes

दोस्तो आप अक्सर कोई काम करते हैं या करने की कोसिस करते हैं ओर वो काम जैसा आप चाहते हैं वैसा नही हो पता हैं तो हतास हो जाते हैं ओर आप के मन मे ये खयाल आने लगता हैं की यार इतनी मेहनत किए, फिर भी ये काम सही नही हुआ, आप को ऐसा क्यो लगता हैं, क्योकि आप अन्दर टूट जाते हैं आप अपने आप से ही बोलने लगते हैं की ये काम मुझे नही हो पाएगा || Good thoughts in Hindi

अगर आप ऐसा सोचते हैं तो ये गलत हैं, क्योकि आज हम आप के मन से इस गलत फैमी को दूर करने के लिए good thoughts in hindi मे ले कर आ गए हैं इन ” thoughts in hindi ” को पढ़ने के बाद जो आप के मन ये गलत फैमी हैं, की ये काम मेरे से नही होगा | ये बहुत जल्द दूर हो जाएगा ||

 

जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना
क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं!!

 

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था|
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ

 

मीठा झूठ बोलने से अच्छा है,कड़वा सच बोला जाए..
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं!…

 

जीवन में हमेशा एक दूसरे को,
समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं..

 

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|

 

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि
लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|

 

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|

 

अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|

 

महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि
हर बार गिरकर उठ जाने में है|

 

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

 

अपने सपनों को जिन्दा रखिए|
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है
तो इसका मतलब यह है कि आपने
जीते जी आत्महत्या कर ली है|

 

ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे।

 

जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो,
दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी।

 

जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।

 

जब इंसान के जीवन में हालात बिगड़ जाते हैं,
तो कुछ लोग बहुत टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।

 

कॉन्फिडेंस यह नहीं है कि लोग आपको पसंद करेंगे ही,
कॉन्फिडेंस यह है कि जब वो पसंद ना भी करें,
तब भी आप ठीक हो।

 

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।

 

जो आसानी से मिल जाता है
वो हमेशा तक नहीं रहता,
जो हमेशा तक रहता है
वो आसानी से नहीं मिलता।

 

जीतने वाला ही नहीं बल्कि कहां पर हारना है,
ये जानने वाला भी महान होता है।

 

जो बदलता है वो आगे बढ़ता है।

 

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है

 

अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा

 

लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?

 

जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
* आनंद में वचन मत दीजिये
* क्रोध में उत्तर मर दीजिये
* दुःख में निर्णय मत लीजिये

 

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है

 

दुनिया में इंसान को हर चीज़ मिल जाती है
सिर्फ अपनी गलती नहीं मिलती

 

रास्ते कभी खत्म नहीं होते
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!!

 

तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा
किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता

 

बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तबतक पत्थर भी भगवान् नहीं बनता

 

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!!

 

यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है!
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है!

 

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते

 

जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं

 

जीवन में मुसीबत आये तो कभी घबराना मत
गिरकर उठने वाले को ही बाजीगर कहते हैं

 

विश्वास रखो उस भगवान् पे
कभी ज्यादा मांगो नहीं
कम वो कभी देगा नहीं

 

सारे सबक किताबों में नहीं मिलते यारो
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है

 

जिंदगी में रिस्क लेने से कभी मत डरो
या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी

 

जिंदगी खुशियां बटोरते बटोरते पता नहीं कब निकल गयी
अब पता चला कि खुश तो वो थे जो खुशियां बाँट रहे थे

 

मेरी सफलता को देख कर हैरान हैं बहुत लोग
किसी ने मेरे पाँव के छाले नहीं देखे
जो खो दिया उसपे कभी सोचना नहीं
जो मिल गया उसे कभी खोना नहीं

 

अध्यापक और जिंदगी में बस इतना ही फर्क है
– अध्यापक सबक सिखाकर इम्तिहान लेता है
– जिंदगी इम्तिहान लेकर सबक सिखाती है

 

Hindi quotes about life

दोस्तो जीवन मे कभी भी किसी भी चीज़ को ले के निरास ओर हतास नही होना चाहिए क्योकि ज़िंदगी का मे ऐसे बहुत सा समय आता हैं जिमसे लोग निरास हो जाते हैं पर आप को ये समझना चाहिए की ज़िंदगी मे ऐसे उतार छड़ाव बहुत आते हैं ओर आते रहेंगे क्योकि ये ज़िंदगी का दूसरा पहेलु हैं दोस्तो जेबी तक जीवन है तब तक संग्र्स करना पड़ेगा

इस जीवन को जीने के लिए motivation की बहुत जरूर पड़ती हैं जिससे आप का आतंविसास बढ़ता हैं ओर जीवन को सरल बनाता हैं इस लिए हम motivation thought in Hindi आप को दे रहे हैं जरूर पढे इसे.

 

हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय लगेगा !
पर क्या पता था बदलता हुआ समय ज़िन्दगी बदल देगा !!

 

अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं !!

 

जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है !
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं !!

 

अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है !
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं !!

 

ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!

 

ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना
चाहिए !
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए !!”

 

अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद
करो !
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !!”

 

अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ !
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र
है !!”

 

हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं !
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें
जाते हैं !!”

 

कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है !
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता
है !!”

 

ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों !
इंसान पल भर में याद बन जाता है !!

 

तूफ़ान का आना भी बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में !
पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन
छोड़ देता है !!

 

ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार
को निभाओ !
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें !!”

 

ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से
बनाओगे !
तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे !!”

 

ज़िन्दगी जीने के लिए नज़रो की नहीं !
नज़ारो की ज़रूरत होती है !!”

 

अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं !
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं
समझती !!

 

शिकायते बहुत है तुझसे ऐ जिंदगी
पर चुप इसलिए हु क्योकि
जो तूने दिया वो बहुतो को
नसीब नहीं होता|

 

ज़िंदगी तो कठिनाइयों का रास्ता है, मंजिल अपनी कुछ ख़ास रखना,
सफलता जरूर मिलेगी, बस इरादे नेक और हौसले बेहिसाब रखना।

 

कोई नहीं हैं दुश्मन अपना, फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म, इस बात से हैरान हूँ मैं।

 

अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो इरादे नहीं

 

अगर नियत अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता !!

 

ज्यादातर लोग उतने ही खुश रहते हैं,
जितना वो अपने दिमाग में तय कर लेते हैं

 

संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.

 

अगर हारने से दर लगता है तो,
जितने की इच्छा कभी मत रखना !!

 

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है,
क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये ज़रूरी हैं।

 

वजह से तो डूबता हे हर कोई,
बेवजह डूबो तो कुछ बात बने.

 

जमाने की नजर मेँ थोड़ा सा अकड कर चलना सीख ले ऐ दोस्त,
मोम जैसा दिल लेकर फिरोगे तो, लोग जलाते ही रहेँगे

 

inspired quotes in hindi

“thoughts in hindi”  दोस्तो हम जीवन मे कुछ करने आगे बढ्ने मे बहुत ज्यादा मदद करता हैं एक जोश पैदा करता हैं हमारे शरीर मे इन thoughts in hindi को पढ़ने हम बहुत ही ज्यादा inspired हो जाते हैं

हमको पचपन से घर वाले, दोस्त हमको आगे क्या क्या करना उसके लिए inspired करते हैं मतलब एक तरह से बोले तो हमारे जीवन का राम बण हैं अगर हमारे जीवन मे motivation thought नही है तो हम अपने life मे कभी कुछ नही कर सकते हैं इस लिए life मे motivate होने के लिए motivation thought बहुत जरूरी हैं

 

अपने सपनों को जिन्दा रखिए, अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है
तो इसका मतलब यह है कि, आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है !!

 

क्यों चिंता करते है यदि लोग तुम्हें समझ नहीं पाते,
चिंता तो तुम्हें तब करनी चाहिए जब तुम खुद को समझ नहीं पाते।

 

जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

 

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था,
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ

 

गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं ,
यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो..

 

आप सिर्फ उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते
जो कभी हार नहीं मानता।

 

ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।

 

मैं आपको सफलता का सूत्र नहीं दे सकता,
लेकिन मैं आपको विफलता का सूत्र दे सकता हूं,
जो हर किसी को खुश करने की कोशिश करता है।

 

जीवन की कई असफलताएं ऐसे लोग हैं
जिन्हें यह एहसास नहीं था कि जब वे हार गए
तो वे सफलता के कितने करीब थे।

 

सच का साथ देने वाले अक्सर
अकेले ही पाए जाते है

 

टूटी क़लम और औरों से जलन
ख़ुद का भाग्य नहीं लिखने देती

 

आप कितना धीरे चलते हैं इससे फर्क नहीं पड़ता
जबतक कि आप रुकते नहीं।

 

सफलता कड़ी मेहनत से प्राप्त होती है।

 

जो परिवर्तन आप दुनिया में देखना चाहते हैं
उसे स्वयं में लाइए।

 

अगर आप प्रयास नहीं करेंगे तो आप
कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे।

 

आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते
जबतक आप में असफल होने का साहस न हो।

 

ज़िंदगी में अगर कोई सबसे सही रास्ता
दिखाने वाला दोस्त है तो वो है अनुभव

 

मैं अपने दुश्मनों को ख़तम कर देता हूँ
जब मैं उन्हें अपना दोस्त बना लेता हूँ

 

कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ,
जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे

 

सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप
नदी नहीं पार कर सकते

 

जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते हैं

 

विफलता के बारे में चिंता मत करो,
आपको बस एक बार ही सही होना हैं

 

अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको
जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।

 

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं

 

जैसा तुम सोचते हो वैसे ही बन जाते हो

 

सफलता पाने के लिए हमें पहले
विश्वास करना होगा की हम कर सकते हैं

 

असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती
जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है

 

हमेशा अपना best करो |
जो तुम अभी बोते हो उसकी फसल बाद में काटते हो

 

जहां तुम हो वही से शुरू करो ,
जो कुछ भी तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो
और वह करो जो तुम कर सकते हो

 

नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Good thoughts in Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *