Anmol Vachan || Anmol Vachan in Hindi
Anmol Vachan – दोस्तो भगवान सबका भाग्य लिखता है यदि ऐसा होता तो परमात्मा हम सभी बच्चों का भाग्य बहुत ही सुंदर लिखता दुनिया में कोई भी दुख नहीं पाता पर ऐसा नहीं है वास्तव में ईश्वर ने हम सबको कर्म रूपी एक ऐसी कलम दी है जिसके द्वारा हम जैसा चाहे अपना भाग्य लिख सकते हैं जीवन जितना सादा रहेगा तनाव उतना ही याद रहेगा वह हाथ सदा पवित्र होते हैं जो दुआ से ज्यादा सेवा के लिए होते हैं डाली पर बैठे हुए परिंदे को पता है कि डाली कमज़ोर है फिर भी वो उस डाली पर बैठता है क्योंकि उसको डाली से ज्यादा अपने पंख पर भरोसा है भगवान से भी माता-पिता बड़े होते हैं क्योंकि भगवान सुख और दुख दोनों देते हैं परंतु माता-पिता सिर्फ सुख ही देते हैं
दोस्तो ये Anmol Vachan आप सभी को एक नयी सोच देखा जीने का ,आप सभी ये जरूर पढ्न चाहिए ।
- Life Quotes Hindi || Life Quotes in Hindi
- Zindagi Shayari || Zindagi Shayari latest
- Hindi Thoughts for Life || Hindi Thoughts
Anmol Vachan
उस मनुष्य की ताकत का कोई मुकाबला नही कर सकता
जिसके पास सब्र की ताकत है।
सही राह पर होने के बाद भी यदि आप वहां बैठे ही रहोगे
तो कोई गाड़ी आपको कुचलकर चली जायेगी
ज़िन्दगी में मनुष्य के आँखे बन्द करने से
कभी मुसीबत नही टला करती है,
बल्कि उस मुसीबत का सामना
करने से मनुष्य की आँखे खुला करती हैं।
सफल व्यक्ति वह है जो खुद पर फेंकी गई ईटों से मजबूत नीव बना ले ⭐️
अगर आप सफल होना चाहते है,
तो आपको सफलता के घिसे-पिटे रास्तों पर चलने
की बजाएं नए रास्ते बनाने चाहिए ????
हर मनुष्य को ये याद रखना चाहिये,
जब तक हम खुद पर विश्वास नही करेंगे,
तब तक हम अपना सम्मान नही कर सकते।
अगर व्यक्ति अपनी पूरी लग्न के साथ कोई भी काम करता है,
तब उसे कभी हार का मुँह देखना नही पड़ता है।
डर हमेशा आपको एक कैदी बना के रखेगा,
जबकि खुले विचार आपको एक बादशाह बनाके रखेंगे।
हमें काम के साथ साथ हमेशा कुछ समय का विराम लेना चाहिए,
ताकि खुद के बारे में भी कुछ सोच सकें।
सफल व्यक्ति कोई नया काम नही करता,
बल्कि वो काम को नए तरीके से करता है।
हमारे जीवन में जितनी मुश्किलें आएंगी,
उनसे सबक लेके हम जीत को उतना ही बेहतरीन बना पाएंगे।
अगर सफलता का नाम जानना चाहते हो,
तो जोर से खुदका नाम पुकारो, जवाब खुदबा खुद मिल जाएगा।
अगर जीवन जीना चाहते हो तो दुसरो के लिए जीना सीख जाओ।
आप अपना लक्ष्य तब तक नही पा सकते जब तक
आप अपना आराम का स्तर नही छोड़ सकते।
अगर हम जिन्दगी में कमजोर बनके रहेंगे तो
कठिनाइयाँ सबसे पहले हमारे ऊपर ही आक्रमण करेंगी
हमें कभी भी काया और माया का घमंड नही करना चाहिए।
कामयाबी कुछ नही बस एक नाकामयाब व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है।
सफलता कुछ नही बस दुसरो से अलग मार्ग पे चलना है।
एक असफल और सफल व्यक्ति में सिर्फ एक चीज़ का अंतर
होता है वो है कुछ बड़ा करने की इच्छा।
सक्सेस पाने के लिए हर चीज़ सही करो और सही समय पे भी।
इंसान जब भी किसी चीज़ से परेशान होता है,
तो वो उसको बदल लेता है,
लेकिन वो फिर भी परेशान रहता है
क्योंकि वो खुदको नही बदलता।
समझदार व्यक्ति हमेशा खुदकी प्रशंसा ना
सुनकर बुराइयाँ सुनना पसंद करता है।
एक कामयाब व्यक्ति तब तक नही रुकता जबतक वो जीत नही जाता।
ना जाने कितने सपने टूटे हैं,
सिर्फ ये सोचकर कि लोग क्या कहेंगे।
आपकी प्रतिभा, आपको भगवान का दिया गया उपहार है,
आप इसके साथ क्या करते है यह आपके द्वारा भगवान को दिया गया उपहार होता है
Anmol Vachan in Hindi
चोट मारने के लिए लोहे के गर्म होने की प्रतीक्षा न करें बल्कि इसे चोट मार-मार कर गर्म करें
– विलियम बी. स्प्रेग
चाहे यह आपके लिए सबसे अच्छा समय हो अथवा सबसे खराब समय हो,
केवल और केवल समय ही हमारे पास होता है
– आर्ट बचवाल्ड
शुरुआत करने का तरीका है, कि बातें बंद करें और काम शुरू करें
हमें सफल होने के बाद हमारा रौब अपने माता पिता को नही दिखाना चाहिए
क्योंकि वे खुद हारे हैं आपको जिताने के लिए।
हमेशा सच फैसला करवाता है जबकि
एक झूठ व्यक्तियों में फांसला करवाता है।
हमारे अंदर अंधकार और रोशनी दोनों है,
यह हमें चुनना है कि इनमें से हम किस को महत्व देते है
जब आप दुखी हो तो कोई फैसला मत लेना जबकि
जब आप खुश हो तब कोई भी वादा मत करना।
हमें जिस चीज़ की जरुरत हो और वो हमें मिल जाए तो वो हमारे लिए सफलता है,
जबकि मिली हुई चीज़ को शिद्दत से चाहना प्रसन्नता है।
इस दुनिया में आजाद कौन है?
वह व्यक्ति जो खुद पर नियंत्रण रखता है
जो आप खुद पसंद नहीं करते उसे दूसरों पर भी थोपिए
हर कोई मुश्किल कार्य से बचता है जबकि वे भूल जाता है
जिन्दगी का हर पहलु एक इम्तेहान है।
अक्सर सफलता वही लोग पाते हैं,
जो कश्ती को समुन्द्र तक ले जाया करते हैं।
बहुत से लोग ये सोचकर दुखी होते हैं कि वो किसके लिए जी रहे हैं,
जबकि वे लोग शायद ये भूल जाते हैं कि वो लोग कामयाबी के लिए जी रहे हैं।
हम सबके पास गुण नही है लेकिन हमारे पास अवसर
जरुर है उन गुणों को निखारने का।
एक बार बाहर निकल के देखो दोस्त,
आपको पता लग जाएगा सिर्फ आपके
अलावा आपको कोई प्यार नही करता।
उन सभी कारणों को भूल जाए कि कोई कार्य नहीं होगा,
आपको केवल एक अच्छा कारण खोजना है कि यह कार्य सफल होगा,br> – डॉ. राबर्ट
जब तक हम शिक्षा ले रहे हैं तबतक हम जिन्दा हैं जिस दिन ज्ञान नही उस दिन हम नही।
कामयाब लोग हमेशा अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए बहुत सारी मेहनत नही करते,
पर वो जो मेहनत करते हैं सूझ बुझ के साथ ही करते है।
आप कितनी बार गिर रहे हैं, ये कभी मायने नही रखता,
लेकिन आप कितनी बार गिरके अपने लक्ष्य को
हासिल कर रहे हैं, ये मायने रखता है।
आप खुद सारे पापों के जिम्मेदार हैं,
चाहे आपने किसी भी परिस्थिति में उन्हें किया हो।
अगर आप काम को मजाक के रूप में लेंगे
तो वो सही में आपको मजाक ही लगेगा।
कठिन परिस्थितियों में समझदार आदमी रास्ता
खोजता है और कमजोर आदमी बहाना|
महानता कभी ना गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|
उम्मीद को हमेशा बना के रखना चाहिए क्योंकि
उम्मीद के भरोसे ही हम सब कुछ वापस ला सकते हैं|
जिंदगी में कभी भी कोशिश करना ना छोड़े क्योंकि
गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती है|
एक समय में एक ही काम करो और उस काम को करते समय
अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो, बाकी सब कुछ भूल जाओ|
जिंदगी में ऐसे जियो कि जैसे तुम्हें कल ही मरना है,
सीखो तो ऐसे सीखो जैसे तुम्हें हमेशा के लिए जीना है|
मनुष्य स्वयं अपने भाग्य का निर्माता है|
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको
आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|
मुसीबतों से भागना, नई मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है|
जब आप किसी काम को करने का निश्चय करो तो उसे अवश्य करना
चाहिए वरना लोगों का आप से विश्वास उठ जाता है|
संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है,
असंभव से भी आगे निकल जाना|
अगर हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत रखना|
जीवन में आगे बढ़ने के लिए पहले खुद को अपनी नजरों में उठाइए,
दुनिया की नजरों में तो आप स्वयं ही उठ जाएंगे|
पीपल के पत्तों जैसा ना बनो,
जो वक्त आने पर सूख कर गिर जाते हैं|
बनना है तो मेहंदी के पत्तों जैसा बनो,जो खुद पिसकर भी दूसरों की जिंदगी में रंग भर जाते हैं|
एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती परंतु एक मिनट में लिया
हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल सकता है|
जब लोग आपकी नकल करने लगे तो समझ लेना चाहिए
कि आप जिंदगी में सफल हो रहे हैं|
हमारा मन वह सफेद कपड़ा है जिसे जिस रंग में डुबो दोगे,
यह उसी रंग में रंग जाएगा|
जो तुम सोचते हो वह तुम बन जाते हो,
यदि तुम खुद को कमजोर सोचते हो,
तो तुम कमजोर हो जाओगे
और यदि तुम खुद को ताकतवर समझते हो
तो तुम ताकतवर हो जाओगे|
प्रसन्नता एक अनमोल खजाना है|
छोटी-छोटी बातों पर उसे लूटने ना दें|
जीतने के लिए आपका जिद्दी होना जरूरी है|
पैर में मोच और छोटी सोच इंसान को कभी आगे नहीं बढ़ने देती|
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने
वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं|
कामयाब इंसान खुश रहे ना रहे लेकिन खुश
रहने वाले लोग जरूर कामयाब होते हैं|
हमें जो मिला है हमारे भाग्य से ज्यादा मिला है,
यदि आपके पाँव में जूते नहीं है,
तो अफ़सोस मत करिए दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जिनके पाँव ही नहीं हैं|
किसी को हरा देना बहुत आसान है
लेकिन किसी को जीतना बहुत मुश्किल|
यदि किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है
तो काम करने के तरीकों को बदलिए, इरादों को नहीं|
जिंदगी में जो कुछ ना कुछ सीख रहा है वह जिंदा है
और जिसने सीखना बंद कर दिया वह जिंदा लाश है|
संघर्ष ही है जो इंसान को मजबूत बनाता है,
चाहे इंसान कितना भी कमजोर क्यों ना हो|
जीवन को सही दिशा देने के लिए सही ज्ञान होना जरूरी है|
तकदीर बदल जाती है जब इरादे मजबूत हो,
वरना उम्र कट जाती है तकदीर को इल्जाम देते देते|
मैं हर कदम पर हारा हूँ, पर जन्मा केवल जीत के लिए हूँ।
प्राण देकर भी मित्र के प्राण की रक्षा करनी चाहिए।
सभी गलत कार्य मन से उपजते हैं। अगर मन परिवर्तित हो
जाये तो क्या गलत कार्य ठहर सकता है।
– महात्मा बुद्ध
जीवन न तो भविष्य में है, न अतीत में है,
जीवन तो बस इस पल में है।
फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है।
जो होने वाला है वो होकर ही रहता है और जो नहीं होने वाला वह कभी नहीं होता,
ऐसा निश्चय जिनकी बुद्धि में होता है उन्हें चिंता कभी नहीं सताती
अच्छे कर्म करने के बावजूद भी लोग केवल आपकी बुराइयाँ ही याद रखेंगे.
इसलिए लोग क्या कहते है इस पर ध्यान मत दो. अपने कार्य करते रहो ।
जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नहीं करते हैं,
तब तक हमें वो काम नामुमकिन ही लगता है ।
अगर मेहनत आदत बन जाए, तो कामयाबी ‘मुकद्दर’ बन जाती है।
नाकामियाबी की सोच रखने से बेहतर हैं की आप कोशिश करे और फिर नाकामियाब हो जाय,
कम से कम आपको उस चीज का पछतावा तो नहीं रहेगा।
अगर जीवन में कुछ पाना है, तो अपने तरीके बदलो इरादे नहीं।
असफलता यह बताती है कि सफलता का प्रयत्न पूरे मन से नहीं किया गया।
New Anmol Vachan
संसार जरूरत के नियम पर चलता है,
सर्दियों में जिस सूरज का इंतज़ार होता है,
उसी सूरज का गर्मियों में तिरस्कार भी होता है।
आपकी कीमत तब होगी जब आपकी जरूरत होगी !!
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों..
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…
वैसे ही हमारे छोटे-छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।
समय के पास इतना समय नहीं है
कि आपको फिर से समय दे सके!
इसलिए आप जो करना चाहते हैं
वो आज से ही शुरू करें।
anmol vachan in hindi for life
जीतूंगा में ही
यह खुद से वादा कर
जितना सोचता हैं
कोशिश उससे भी ज्यादा कर।
ख्वाहिश भले ही छोटी सी हो लेकिन उसे पूरा
करने का दिल ज़िद्दी होना चाहिए।
गिरते गिरते ही बच्चा चलने लगता है
डूबते डूबते ही मानव तैरने लगता है
चोट से घबरा के पीछे मत हटो ठोकर
खाकर ही व्यक्ति संभलने लगता है !!
anmol vachan for Life
सफलता की फसल सींचने के लिए
मेहनत को बरसात बनानी पड़ती है।
झुक के सलाम करती है, ये दुनिया
पहले बस औकात बनानी पड़ती है।
शरीर के कठिन से कठिन रोग तो मरने के साथ ही समाप्त हो जाते हैं
परंतु काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह
यह सभी शत्रु शरीर के मरने के बाद भी जीव के साथ जाते हैं |
जीवन में किसी का “भला” करोगे
तो “लाभ” होगा क्योंकि
“भला” का उल्टा “लाभ” होता है
तुफानो से आंख मिलाओ,
सैलाबों पर वार करो
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो
तैरकर दरिया पार करो !!
बस यही दो मसले ज़िन्दगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए,
वक्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता,
सब्र ने कहा काश थोड़ा और वक़्त होता !!
संबंध और जल एक समान होते है
न कोई रंग, न कोई रूप
पर फिर भी जीवन के अस्तित्व के लिए
सबसे महत्वपूर्ण होते है।
गुस्सा एक ऐसा हथियार है,
जो आपका होते हुए भी आप पर वार करता है।
कितना अजीब है ये फलसफा जिंदगी का…
दूरियां सिखाती है… की नज़दीकियां क्या होती है…
क्रोध और आंधी दोनों एक सामान हैं
शांत होने के बाद पता चलता है की कितना नुक्सान हुआ है
जो अपने मन की तकलीफों को बयान नहीं कर पाता
क्रोध उसे ही सबसे अधिक आता है
नदियों की गहराई कितनी भी हो,
बारिश की लगातार बूंदे उफान लाकर रख देती हैं।
जिंदगी में मुश्किल कितने ही आए, लगातार कोशिश हर
मुश्किल आसान करके रख देती हैं।
आँखों को बंद करने से नही बल्कि इन मुसीबत का सामना
डटकर करने से ही मुसीबत खत्म होती है।
जहा घमंड होता है वहा वह अपने सिवा कुछ और
देखना और सुनना पसंद नही करता है।
सोचने से ज्यादा किसी काम को करने में विश्वास रखना चाहिए।
यदि किसी भी कार्य को मेहनत और लगन से करते है तो उस कार्य में कभी असफल नही हो सकते है।
जहा क्रोध होता है वहा ज्ञान
नष्ट होने लगता है।
ईश्वर की शक्ति के आगे हम अभी कुछ भी नही है
इसलिए बुरे कर्म करने से डरे।
सबके लिए समान समय होते है कुछ लोग सफलता की नई इमारत बनाते है
कुछ लोग असफल होने का बहाना ही ढूढ़ते है।
जब आपके सामने कोई समस्या ही नही हो तो समझ लेना
आप गलत रास्ते पर जा रहे है।
इन्सान चाहे जितना अच्छा बनने की कोशिश करे
लेकिन कभी ना कभी कोई भूल हो ही जाती है।
जिसका जैसा स्वाभाव होंगा वह वैसा ही बनेगा,
बबूल के पेड़ में कभी मीठे फल नही लग सकते है।
Anmol vachan for students
खेल चाहे कितने ही बदल लो ,
लक्ष्य केवल विजय पर ही होना चाहिए। “
जिस व्यक्ति के विचार महान हैं
उससे श्रेष्ठ व्यक्ति कोई हो नहीं सकता। “
कामयाब होने के लिए स्वयं पर भरोसा होना चाहिए। “
हालात कितने ही खराब क्यों ना हो ,
जीत की लालसा मन में होनी चाहिए।
आक्रोश में लिए गए फैसले , सदैव गलत ही साबित हुए हैं।
बदले की भावना में जीने वालों का चरित्र भी बदल जाता है।
” जो समय बर्बाद करते हैं ,
वह स्वयं को बर्बाद करते हैं। “
समस्या जिसकी होती है ,
समाधान भी उसी के पास होता है। “
”छोटी असफलता से जो घबरा जाता है ,
वह जीवन भर मूक दर्शक बना रहता है। “
”अपने हृदय को पवित्र रखने के लिए ,
सदैव दूसरों का उपकार करते रहें। “
अनमोल वचन और सुविचार जो आपका जीवन बदल सकते हैं
” ब्रह्मांड की सभी सार्थक शक्तियां
तभी तुम्हारे साथ हो सकती है
जब तुम मन , हृदय और
वचन से स्वच्छ हो। “
दूसरों की पंचायत करने वाले ,
स्वयं पंचायत के चक्कर में पड़ जाते हैं। “
अकेले चलना सीख लो ,
एक दिन परछाई भी साथ छोड़ देगी। “
पर छोटे हैं तो क्या आसमान को छूने की चाहत रखता हूं
हृदय मेरा साफ है इसीलिए तो हर दिल में निवास करता हूं। “
किसी के लिए इतना भी मत गिरो ,
कि दूसरा कुचल कर चला जाए। “
सपना जितना बड़ा होगा ,
तकलीफ भी उतनी ही बड़ी होगी। “
समय धन-संपत्ति से अधिक मूल्यवान है
धन-संपत्ति दोबारा मिल सकती है
लेकिन समय दोबारा नहीं मिल सकता। “
जीवन में वह लोग ही अधिक असफल होते हैं
जो कार्य करने से पहले अधिक सोचते हैं। “
शिक्षा कहीं से भी मिले ग्रहण कर लेना चाहिए ,
शिक्षा निष्प्राण वस्तुओं से भी मिल सकती है। “
किसी भी समस्या को सोच – सोच कर बड़ा बनाया जा सकता है
और उसको अपने मेहनत और कार्यों के द्वारा छोटा। “
” सफलता उन्हीं को नसीब होती है
जो कार्य के प्रति समर्पण का भाव रखते हैं। “
” आपके वह शब्द ही व्यर्थ हैं ,
जो किसी के हृदय को ना छू सके। “
” लोग चाहे कितने ही द्वार बंद कर दे
शिक्षा पाने की ललक द्वार ढूंढ ही लेती है। “
झांकना है तो अपने गिरेबान में झांकों ,
दूसरों के जीवन में झांकने से क्या हासिल होगा। “
किसी के हाथों की कठपुतली बनने की झलक
उसी व्यक्ति में मिलती है
जो जल्दी क्रोधित होते हैं। “
नेतृत्व करने वाले का उद्देश्य
मार्ग दिखाना होना चाहिए ,
ना कि शासन करना। “
अहंकार और संस्कार में फर्क है
पहला दूसरे को झुका कर खुश होता है
दूसरा स्वयं झुक कर खुश होता है। “
जो व्यक्ति जीतने से पूर्व जीत और हार ने से पूर्व हार
स्वीकार कर लेता है ,
वह सदैव कष्ट ही पाता है। “तकलीफ देने वाले को भले ही भुला दो
तकलीफ में साथ देने वाले को कभी मत भूलना। “
मूर्खों की तारीफ से भली बुद्धिमान की डांट है। “
”अच्छे लोग , अच्छी किताब की भांति होते हैं ,
जिन्हें समझने के लिए पढ़ना पड़ता है। “”भाग्य तभी साथ देता है
जब मेहनत और लगन का सहारा हो। “
” भाई के बिना रावण हारा
भाई के साथ राम जीते
समय कैसा भी हो, भाई का साथ ना छोड़े। “
महान व्यक्तियों द्वारा कहे गए अनमोल वचन
” अगर कोई बड़ा है तो ,इसका अर्थ यह नहीं कि आप छोटे हैं। “
” सफलता के मार्ग तक वही पहुंचते हैं
जो खतरों के राह से गुजरते हैं। “” आलस में पड़ा व्यक्ति, कभी सफल नहीं हो सकता। “
सफलता चाहिए तो जिद्दी बनों क्योंकि
जिद्दी आदमी ही इतिहास रचता है।
आपकी जिद्द ही आपको सफल बनाएगी।
जो व्यक्ति हज़ारों ठोकरें खाने के लिए तैयार है
वह एक महान व्यक्ति बनने के लिए भी तैयार है
जीवन में एक बात सदैव याद रखियेगा कि
गलती उन्ही से होती है जो प्रयास करते हैं।
जो लोग बैठ कर बातें बनाते हैं
सिर्फ वही लोग असफल नहीं होते।
कान के कच्चे , और शंकाग्रस्त लोग
सच्चे सुख में भी , दुख भोगते हैं। ।
उपलब्धि तथा आलोचना , एक – दूसरे के पूरक हैं
उपलब्धि तभी मिलती है , जब आलोचना होती है। ।
दूसरों की ऊंची उड़ान देखकर जलने वाले लोग
स्वयं अपनी उड़ान को भूल जाते हैं
मिलती है मंजिल तब , जब मिलकर चलते हैं लोग। ।
मुफ्त में मिली चीजों का आदर करना चाहिए।
वर्ना हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का भी मूल्य देना पड़ता है। ।
अनमोल वचन जीवन में सफलता के लिए
कार्य की सफलता आपकी खुशी पर निर्भर करती है
खुश होकर कार्य करने पर सफलता अवश्य मिलती है। ।
आंखों की भांति पास होकर भी क्या फायदा
जो एक – दूसरे को देख भी ना सके। ।
क्रोध , आंधी की भांति , सब कुछ तहस-नहस कर देता है
इसके शांत होने के बाद ही , नुकसान का आभास होता है। ।
लक्ष्य को प्राप्त करना है तो ,
असंतोष के भाव को जागृत रखें
जिस प्रकार हजारों की संख्या में बछड़ा अपने मां को ढूंढ लेता है
इसी प्रकार आपके द्वारा किया गया कर्म आपको ढूंढ लेगा।
अच्छे कर्म करते रहिए ,
कर्म से डरे , ईश्वर से नहीं। ।
खुशी वह व्यक्ति ही महसूस कर सकता है
जिसने दुख को करीब से देखा हो। ।
बड़े बनकर बातों को , याद रखने से क्या हासिल
कभी छोटे बनकर , बातों को भूलना भी सीखो। ।
गिरकर हार मानने वालों , अभी तुम्हारी हार नहीं
कर्म कुदाली मार सामने , मानव हो अवतार नहीं। ।
धीरज की नाव , दुखों के समुंद्र को
पार कराने का एकमात्र साधन है। ।
जीवन के वृक्ष से , दो फल अवश्य प्राप्त करें
एक मधुर वाणी , दूसरा धर्म का संगत। ।
मधुर बोल बोलना जितना सरल है
इसका फल उससे ज्यादा भी सरल है। ।
शाम की तरह थक कर , ढल मत जाइए
प्रभात किरणों , की भांति निकलते रहिए
रुक जाओगे , कभी चल ना सकोगे
यह जीवन है , फिर कभी दौड़ न सकोगे।।
Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Anmol Vachan in Hindi || Anmol Vachan || Anmol Vachan in Hindi 2021 || Anmol Vachan for everyone || Anmol Vachan for girls || Anmol Vachan in Hindi for boys पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करके