20 Best Love Status in Hindi | Best Love Status For GF & BF
best love status in hindi :- दोस्तो सभी अपने प्यार के लिए कुछ न कुछ करना चाहते हैं कई बार ऐसा भी होता कि आप अपना बातो को अपने जुबान से नही कह पाते हैं कि आप अपने पार्टनर (girlfriend या boyfriend) से कितना प्यार करते हैं उसके लिए आप अपने पार्टनर को message करते हैं या फिर status भी लगाते हैं फिर उसके लिए आपको कुछ खूबसूरत प्यार भरे love status की भी जरूरत पड़ती हैं तो अब चिन्ता करने की कोई बात नही हैं क्योकि हम यहा पर आपको कुछ चुनें हुए best love status in Hindi में दे रहे जिसको आप अपने पार्टनर को भेज सकते हैं।
Love Status in Hindi
तुम दूर होकर ♥️ भी इतने अच्छे लगते हो, ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते।
अच्छा लगता है ???? जब कोई कहता है, कोई बात नहीं, मै हूं ना तुम्हारे साथ।
आप आसमान में तकते रह गए…..
हमने चाँद खिड़कियों पर देखा है..कुछ तो सोचा होगा कायनात ने तेरे- मेरे रिश्ते पर, वरना इतनी बड़ी ???? दुनिया में ???? तुझसे ही बात क्यों होती
बादशाह थे मिज़ाज़ के जब से उसको देखा फ़कीर बन गए ????????
तुम्हारे दिल का पासवर्ड चाहिए… वो क्या है ना मोहब्बत install करनी है ????????
ना खूबसूरत… ना अमीर… ना शातिर बनाया था, मेरे रब्ब ने तो मुझे तेरे खातिर बनाया था????????
उससे बस इतना ही रिश्ता है कि अगर तकलीफ उसे हो तो रात भर नींद मुझे नहीं आती ???? ❤️ ????
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं, मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये ज़रूरी है ????????
लोग आँखों में आँखें डाल कर इश्क़ का इज़हार करते है, हमारी तो पलकें ही झुक जाती है तुम्हारा नाम सुनकर ???? ❤️ ????
तू मेरा वो सपना है,जिसे मैं हर हाल में पूरा करना चाहता हूँ
दूरियों से ही तो पता चलता है की,नज़दीकियाँ कितनी खास होती है|
अब हम तुझे नहीं बल्कि,बस तेरी सलामती चाहते है |
इंतजार तो प्यार में बस वही कर सकता हैं जिसने प्यार दिल से किया हो जिस्म से नहीं|
जैसे हो वैसे ही रहिये क्योंकि Original की कीमत Copy से अधिक होती हैं
इश्क वो नही जो तुझे मेरा कर दे इश्क वो हैं जो तुझे किसी और का ना होने दे
इतना तो किसी ने चाहा भी न होगा तुम्हे जितना मैने सिर्फ सोचा हैं तुम्हे
साथ छोड़ने वालो को सिर्फ बहाना चाहिए जो निभाना चाहते हैं वो मोत की दहलीज तक साथ नही छोड़ते
आप समुन्दर की बात करते हो लोग आखो में डूब जाते हैं
प्यार वो नही जो कोई कर रहा है प्यार वो है जो कोई निभा रहा हैं
जीते हैं तेरा नाम लेकर , मरने के बाद क्या अंजाम होगा , कफ़न उठा के देख लेना मेरा , होठों???? पे तेरा ही नाम , होगा . . .
यही आपको यह Love Status पसंद आया हो तो इसे आप Facebook, Instagram, Whats app या अन्य किसी social media platform में शेयर कर सकते है|