Ek shayari dosti ke Naam
Ek shayari dosti ke Naam- दोस्तों, जैसा के आप जानते ही होंगे की आज के समय में एक अच्छा और सच्चा दोस्त मिलना कितना मुस्किल हैं || और आप ये भी जानते ही होंगे की दोस्ती से बढ़ कर कोई चीज़ नही होती हैं और हम सब लोग ये जानते हैं की एक अच्छा दोस्त हमारे जीवन में कितनी अहमियत रखता हैं और हर परिस्थिति में वो आप का साथ देता हैं वही अच्छा दोस्त हैं लेकिन आज के समय में आप को दोस्त तो बहुत मिलेंगे लेकिन आपके बुरी परिस्थिति में आप का साथ नही देंगे ||
और जब तक उनको आप से कोई न कोई लाभ होगा तब तक वो आप के साथ रहेंगे | और फिर बाद साथ छोड़ कर चले जाते हैं| तो दोस्तों आप ऐसे दोस्त, कभी न बनाये | हमेशा दोस्त ऐसे होने चाहिए वो आप का साथ कभी न छोड़े आप के हर परिस्थिति में वो आप के साथ रहे और आप को अच्छे और बुरे की पहचान बताये जोकि अच्छे और सच्चे दोस्त की पहचान होती हैं || तो आज हम आप के लिए ek shayari dosti ke naam लेकर आया हूँ || ये शायरी आप के अच्छे दोस्तों के लिए इनको जरुर भेजे.
shayari dosti ki yaad
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझे
आप जैसे दोस्त से मिला दिया
हम तो बिछडे थे तुमको अपना अहसास दिलाने के लिए
मगर तुमने तो मेरे बिना ही जीना सीख लिया
रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,
लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,
जब हार कर थक जाते हैं हम,
तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम।
एक प्यारा सा दिल जो कभी नफरत नही करता
एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नही पड़ती
एक प्यारा सा एहसास| जो कभी दुःख नही देता
और एक प्यारा सा रिश्ता जो कभी खत्म नही होता…
दोस्ती कुछ ऐसा नहीं है जो आप स्कूल में
सीख सकते हैं. लेकिन यदि आपने दोस्ती का मतलब
नहीं सीखा है तो वास्तविकता में आपने कुछ भी
नहीं सीखा.
तारों में अकेले चांद जगमगाता है।
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है।
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त।
क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।
Ek shayari dosti ke Naam
कुछ नए status हम आप के लिए लाये हैं आप के अच्छे दोस्तों के लिए जोकि आप का कभी साथ नही छोड़ेंगे नही|| ऐसे की प्यारे दोस्तों के लिए ek shayari dosti ke naam और कुछ प्यारे status shayari जो की आप के दोस्त को जरुर पसंद आएगी
नींद नहीं आती जब तू उदास होता है,
अच्छा नहीं लगता जब तू नाराज़ होता है,
शायद ये सच्ची दोस्ती ही है हमारे बीच की,
दिल खुश होता है जब तू पास होता है।
दोस्ती की हवा लगने दो मुझे,
किसी का अच्छा दोस्त बनने दो मुझे,
प्यार में तो मुझे भी दर्द ही मिला,
अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने दो मुझे।
अगर विश्वास है तो दोस्ती है,
दोस्ती है तो प्यार है,
प्यार है तो ज़िन्दगी भी अच्छी है,
ये सब मिलता है अगर दोस्ती सच्ची है।
आकाश के तारों में खो गया है एक तारा।
लगता है प्यार उन तारों में एक सितारा।
जो दोस्त इस समय पढ़ रहा है Messenge हमारा।
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।
प्रॉमिस न करो अगर तुम पूरा कर न सको,
चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको।
भीतर भीतर कुछ बिखर गया ऐ यार
खून ऐ जिगर आँखों में उतर गया ऐ यार
तो दोस्ती को समझा बस दिल्लगी ऐ यार
में दोस्ती को समझा मेरी ज़िन्दगी ऐ यार
मुझे रहने दे ऐ दोस्त पास अपने,
नजरों से यूँ अपनी तू दूर न कर,
बस एक जिंदगी ही बाकि है मेरे पास,
इसको भी जुदा करने को मजबूर न कर।
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारेFacebook pageको like करे. अगर आपको Ek shayari dosti ke Naam शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्