Hindi shayari dosti ke liye
Hindi shayari dosti ke liye:- दोस्तों दोस्त सभी के होते हैं और कुछ दोस्त तो ऐसे होते हैं जो हमारे दिल के बहुत ही करीब होते हैं जिनसे हम अपनी दिल की सारी बाते दिल खोल कर उनके साथ शेयर करते हैं. सायरी दोस्त के लिए आपको जरूर पसंद आयेगी.
कभी कभी जब वह हमसे दूर जाते है तो हमें बहुत ही ज्यादा दुख होता हैं तो इस लिए हम आपको dard bhari dosti shayari और anjani dosti shayari प्यार से भरे हुए dost se bichadne ki shayari देगें जिनके द्वारा आप अपने दोस्त को बता सकते हैं कि आप उससे कितना प्यार करते हैं.
लोग कहते हैं जमीं पर किसी को ख़ुदा नही मिलता,
शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता.
आपको कितना दुख हैं उसके बिछड़ने का उस गम का अहसास करवा सकेंगे, तो उसके लिए हम आपको यहा कुछ दोस्ती से जुड़े हुए खूबसूरत dost ke liye shayari 2023 शायरियां दे रहे हैं जिनको अगर आप अपने दोस्तो के साथ सायरी दोस्त के लिए शेयर करेगें तो उनको जरूर पसंद आयेंगी।
खुशबू में एहसास होता है,
दोस्ती का रिश्ता कुछ ख़ास होता है,
हर बात जुबान से कहना मुमकिन नही,
इसलिए तो दोस्ती का नाम विशवास होता है!!
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
Hindi shayari dosti ke liye
फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब,
वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।
कभी किसी के जज्बातों का मजाक ना बनाना
ना जाने कौन सा दर्द लेकर कोई जी रहा है
उन लम्हों की हवा में एक शाम हमारा हो,
उगते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब सोचे हम अपने दोस्तों के बारे में,
उन नामों में बस एक नाम तुम्हारा हो।
जिंदगी में कुछ दोस्त अपने बन जाते हैं,
कुछ दिल में तो कुछ आँखों में बस जाते हैं,
कुछ दोस्त धीरे से अलग भी हो जाते हैं,
पर हम जो हैं सबको दिल से चाहते हैं।
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है।
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती।
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों कि सौगात है,
किसी अपने का ज़िन्दगी भर का साथ है,
ये दिलो का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।
रिश्ते तो बहुत निभाते हैं हम,
लेकिन दोस्ती में रस्म निभाए जाते हैं,
जब हार कर थक जाते हैं हम,
तो बस दोस्त को ही बुलाते हैं हम।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझे
आप जैसे दोस्त से मिला दिया..!
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
गुलाब की महक को चुराया नहीं जाता,
सूरज की रोशनी को छुपाया नहीं जाता,
दूरियां चाहे कितनी भी हो दोस्तों में,
लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जाता ।
तेरी दोस्ती मे जिंदगी में तूफान मचायेंगे,
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजाएंगें,
अगर तेरी दोस्ती जिंदगी भर साथ दे,
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड आएंगे।
Beautiful dosti shayari hindi
लोग दौलत देखते है, हम इज्जत देखते है।
लोग मंजिल देखते है,
हम सफर देखते है। लोग दोस्ती बनाते है,
और हम उसे निभाते है।
आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’
ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे है,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे है,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हम से भी अच्छे है।
दोस्ती का तोफ़ा हर किसी को नहीं मिलता
ये वो फूल है जो हर बाघ में नहीं खिलता
इस फूल को कभी टूटने मत देना क्यू के
टूटा हुवा फूल किसी के काम नहीं आता..!
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी जाए हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी नादान होती है।
मांगी खुशियां तो जिंदगी दे दी,
अंधेरों ने भी हमें रोशनी दे दी,
रब से पूछा मेरे लिए क्या हसीन तोहफा है,
जवाब में उसने आपकी दोस्ती दे दी ।
तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद,
हम एक तारे में नजर आया करेंगे,
तुम हर पल कोई दुआ मांग लेना,
और हम हर पल टूट जाया करेंगे।
ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी,
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी,
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या,
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी।
जीने की उसने हमें नयी अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
Emotional friendship shayari in hindi
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।
आंसू बहें तो एहसास होता है,
दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है,
उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी,
आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है।
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना हीं दोस्ती नहीं होती।
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है।
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों कि सौगात है,
किसी अपने का ज़िन्दगी भर का साथ है,
ये दिलो का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।
एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती,
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती,
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है,
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती।
लाख बंदिशे लगा ले दुनिया हम पर,
मगर हम दिल पर काबू नहीं कर पाएंगे,
वो लम्हा आखिरी होगा ज़िन्दगी का हमारा,
जिस दिन हम यार तुझ को भूल जायेंगे।
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे,
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए,
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे।
Funny friendship shayari
नफ़रत न करना कभी हमसे, हम यह सह नहीं पायेंगे,
बस एक बार कह देना कि जरूरत नही तुम जैसे दोस्तों की,
आपकी कसम आपको पीटने आपके घर तक चले आयेंगे.
उसने मेहंदी लगा राखी थी,
हमने उसकी डोली उठा रखी थी,
हमको पता था की वो बेवफा निकलेगी,
इसीलिए हमने उसकी बेहेन व् पता रखी थी.
आधी रात को हम दोस्तों की सोई आत्मा को जगाते हैं,
और उनके जागने के बाद, हम ख़ुद सो जाते हैं.
ऐ दोस्त, उदासियों की वजह तो बहुत हैं जिन्दगी में,
पर बेवजह ख़ुश रहने का मजा ही कुछ और हैं.
लोग कहते हैं जमीं पर किसी को ख़ुदा नही मिलता,
शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता.
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से;
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से;
तू लाख खफा सही पर एक बार तो देख;
कितना कचरा जमा है तेरे न आने से!
ग़ालिब बैंक लूटने गया और एक shayeri
फ़रमाया. तक़दीर में है जो वही मिलेगा….
तक़दीर में है जो वही मिलेगा….. Hands-up
भूतनी वालो कोई अपनी जगह से नहीं हिलेगा.
Dosti Shayari in Hindi:- दोस्तों आज हम आप के लिए Dosti Shayari ले आये हैं || दोस्तों, दोस्ती एक ऐसा शब्द हैं जिसको हम लिख कर व्यग्त नही कर सकते हैं ||
दोस्ती एक ऐसी feeling हैं जिसको आप feel करे तो उसके आगे girlfriend और relatives नही कोई माने नही रखता हैं || अगर हम दोस्ती की बात करे तो हमारे जीवन का ये बहुत महत्वपूर्ण पहेलु हैं ||
Dosti Shayari in Hindi
हम सभी लोग जानते हैं की हम जीवन में आधे से ज्यादा समय दोस्तों के साथ की बिताते हैं जितना हम अपने बारे में जानते हैं उससे कंही ज्यादा हमको हमारा दोस्त हमको जनता हैं ||
हम सभी जानते हैं की एक अच्छा और सच्चा दोस्तों हमारे जीवन में कितना जरुरी हैं|| हम अपनी जो बाते और समस्याए अपनी घर वालो से नही बता सकते हैं उन बातो को हम अपने दोस्तों से शेयर करते हैं ||
वो हमेसा आपकी मदद के लिए तैयार रहते हैं || इसीलिए आज हम आज कुछ ऐसी ही महत्वपूर्ण और अच्छे दोस्तों के लिए dosti shayari best ले कर आये हैं इन शायरियो को आप अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे हैं अपनी कुछ दोस्ती के पुराने लम्हे को याद करे ||
dosti shayari hindi
खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया..
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया..
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती…..
वजन होता है…लेकिन बोझ नही होती…..
हर वक़्त फ़िजाओं में,
“महसूस करोगे तुम !
मेरे दोस्त
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,
जो महकेंगे ज़मानों तक !!
दोस्ती वो नहीं जो जान देती है
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
दोस्ती से कीमती कोइ जागीर नहीं होती,
दोस्ती से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,
दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती !!
फर्क तो अपनी सोच मे है जनाब,
वर्ना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का, जिस ने मुझे
आप जैसे दोस्त से मिला दिया..!
तकदीर लिखने वाले एक एहसान करदे,
मेरे दोस्त की तकदीर मैं एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी दर्द उनको,
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे.
ज़िन्दगी गुज़र जाए पर दोस्ती कम ना हों।
याद हमें रखना चाहें पास हम ना हों।
कयामत तक चकता रहे ये प्यारा सा सफर।
दुआ करे कि कभी ये रिश्ता खतम ना हो।
तारों में अकेले चांद जगमगाता है।
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है।
काटों से मत घबराना मेरे दोस्त।
क्योंकि काटों में भी गुलाब मुस्कुराता है।
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है।
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों कि सौगात है,
किसी अपने का ज़िन्दगी भर का साथ है,
ये दिलो का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है।
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।
दोस्तों, एक दोस्त वो चाहे तो आप का भविष्य अच्छा और बुरा बना सकता हैं || इसलिए हम सभी को बहुत अच्छे दोस्त बनाने चाहिए क्योकि अच्छे दोस्त वही होते हैं जो आपको कभी भी गलत रास्तो पे नही जाने देगा और न ही आपको कुछ गलत करने देगा ||
ऐसे ही दोस्तों के लिए Dosti Shayari in Hindi ले कर आये हैं हम आप के लिए ||
Status For Best Dosti Shayari
आधी रात को हम दोस्तों की सोई आत्मा को जगाते हैं,
और उनके जागने के बाद, हम ख़ुद सो जाते हैं.
ऐ दोस्त, हर ख़ुशी तेरी तरफ़ मोड़ दूँ,
तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूँ,
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूँ,
इतना काफी हैं या दो-चार झूठ और बूल दूँ.
मरी हँसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,
ऐ ख़ुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में “नागिन डांस”कौन करेगा.
आप मुस्कुराते भी खूब हो फिर आप दूसरा शर्माते भी खूब
हो दिल तो चाहता है आपको दावात पे बुलाऊ
मगर सुना है आप खाते भी खूब हो
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं।
दिल के सभी हालात मुझे कहने दो,
बहते हैं अश्क़ तो इन्हे बहने दो,
बेवफ़ाई शामिल ना करो दोस्ती की राहो में,
कम से कम दोस्ती को तो दोस्ती रहने दो!!
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं,
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में |
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक मेरा पागल दोस्त !!
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Hindi shayari dosti ke liye शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|
One Comment