Heart Touching Shayari Hindi | Hindi Love Quotes | Girlfriends & Boyfriends
Heart Touching Shayari Hindi :- आज हम आपको दिल को छू जाने वाली (Heart touching shayari Hindi ) शायरियां देने वाले हैं जो आपको जरूर बहुत ही पसंद आयेगी। अक्सर प्यार करने वाले Couples को अपने प्यार को इजहार करने के लिए ऐसी shayari कि जरूरत रहती हैं ।
आप सभी इंटरनेट में इधर उधर इस शायरियों कि तलाश करते ही रहते होगें पर अब आपको कही भी जाने की जरूरत नही हैं क्योकि आप बहुत ही सही जगह पर आये हैं । हमने आप सभी के लिए ही अपनी इस वेबसाइट को बनाया हैं ।
हम आपको यहां पर best heart touching shayari in hindi देगें जिन्हे आप जरूर पढ़े। और heart touching shayari hindi images अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।
ये नामुमकिन है कोई मिल जाए तुम जैसा,
पर इतना आसान ये भी नहीं,
तुम ढूंढ लो हम जैसा।
इस दिल मे प्यार था कितना,
वो जान लेते तो क्या बात होती,
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,
वो भी माँग लेते तो क्या बात होती !
रिश्तो की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है,
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए,
क्योंकी हर रिश्ता एक नाज़ुक समझौता होता है.
ख्वाहिश तो थी मिलने की
पर कभी कोशिश नहीं की,
सोचा जब खुदा माना है उसको
तो बिन देखे ही पूजेंगे।
एक सुकून कि तालाश मे,
ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं…
और लोग कहते हैं,
हम बड़े हो गये और ज़िन्दगी संभाल ली…
रिवाज तो यही है दुनिया का,
मिल जाना और बिछड़ जाना…
पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है,
ना मिलती हो ना बिछड़ती हो !
जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है,
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये,
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।
तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है !!
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है,
आप खुश रहें.. मेरा क्या है..
मैं तो आइना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है! ?
कदर कर लो उनकी जो तुमसे,
बिना मतलब की चाहत करते है,
दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है! ✍
Heart touching shayari Hindi on love
Heart touching shayari hindi on love:-शायरी हमेशा से अपने प्यार को इजहार करने क बहुत ही अच्छा माध्यम रहा हैं। अगर आपने भी किसी से प्यार किया है तो आपको भी शायरियों कि जरूरत कभी न कभी पड़ी होगी।
आपने भी अपने प्यार के एहसास को बताने के लिए अक्सर heart touching shayari hindi की तालाश करते ही रहते होगें पर अब आपको ऐसा बिल्कुल भी करने की जरूरत नही हैं क्योकि हम ऐसे ही शायरियां प्रतिदिन आप सभी के लिए अपनी वेबसाइट के द्वारा आप सभी तक पहुचाते रहते हैं। अगर आपको ऐसे ही प्रतिदिन Pyar bhari shayari की तालाश रहती हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर प्रतिदिन visit कर सकते हैं।
जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए,
जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए,
सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की गर
इंसान को इंसान में इंसान नजर आए….।।
सड़क कितनी भी साफ हो
“धुल” तो हो ही जाती है..!!
इंसान कितना भी अच्छा हो
“भूल” तो हो ही जाती है !!!
मैं अपनी ‘ज़िंदगी’ मे हर किसी को
‘अहमियत’ देता हूँ, क्योंकि
जो ‘अच्छे’ होंगे वो ‘साथ’ देंगे…
और जो ‘बुरे’ होंगे वो ‘सबक’ देंगे…!!
बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते
इनको तू बेकार न कर ,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार ना कर….!!
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो……….,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो…….,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना ….!
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो
Wajood mein tere hum utar jaye,
Bas tujhe hi dekhte or dekhte chale jaye,
Jab mile ankhon se ankhe to waqt thehar jaye
Fir chahe ye zindagi tujhe dekhte dekhte guzar jaye.
Most Romantic True Love Shayari For Gf Bf
Aankhon se aankhen mila kar yun sharmaya na karo,
Dil ki gehraiyon main bas utar jaya karo,
Jab ki hai tumne bhi humse sachi mohabbat
Tu yun khamosh rhe kar chupaya na karo.
Best Romantic Hindi Shayari On True Love
Kisi sath mein wo sath nhi,
Jo sath mein tere sath paya hai,
Yakeen hai mujhe mere khuda par
Use tujhe sirf mere liye hi banaya hai.
Heart touching 2 line shayari
heart touching 2 line shayari:- हम आपको यहां पर heart touching Two line shayari देगें जिससे कि आप जिनसे प्यार करते हैं उनको कम शब्दो में अपनी बातो को समझा सके ।
हम आपके लिए इन सभी शायरी को बहुत ही चुन कर लाए हैं आप इन सभ शायरी को जरूर पढ़े। और उनके साथ जरूर शेयर करे जिनको आप अपने दिल से चाहते हैं ।
अगर आप इन शाय़रियों को आप उनके साथ शेयर करते हैं तो उनके दिल में प्यार आपके लिए और भी बढ़ जायेगा। इस लिए आप इन सभी शायरियों को जरूर शेयर करे।
हम तो बने ही थे तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो महज़ बहाना बन गया।
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया।
झूठी मोहब्बत.. वफा के वादे.. साथ निभाने की कसमें..,
कितना कुछ करते हैं लोग.. सिर्फ वक्त गुजारने के लिए
जहर से ज्यादा # खतरनाक होती है
मोहब्बत साला एक बार जो चख ले न तो वे मर मर के जीता है
लगता है मैं भूल चुका हूँ मुस्कुराने का हुनर.
कोशिश जब भी करता हूँ आँसू निकल आते हैं..!
मुझे जिस चिराग से प्यार था… *
*मेरा सब कुछ उसी ने जला दिया.
बुरे वक्त में ही सबके असली रंग दिखते हैं
दिन के उजाले में तो पानी भी चांदी लगता है…!!
तुम्हे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नहीं
तुम्हे शायद ज़माने ने बहुत सताया है.. !
समंदर बड़ा होकर भी अपनी हद में रहता है,
इन्सान छोटा होकर भी अपनी हद भूल जाता है
जो कभी लिपट जाया करती थी बादलों के गरजने पर…
वो आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है
वो मुस्कान थी कहीं खो गयी,
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश।
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सकून से सोया करते थे।
गुमनामी का अँधेरा कुछ इस तरह छा गया है,
कि दास्ताँ बन के जीना भी हमें रास आ गया है।
मयखाने से पूछा आज इतना सन्नाटा क्यों है,
बोला साहब लहू का दौर है शराब कौन पीता है।
आसमाँ इतनी बुलंदी पे जो इतराता है,
भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है।
सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था! ?
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है।
हुआ सवेरा तो हम उनके नाम तक भूल गए
जो बुझ गए रात में चरागों की लौ बढ़ाते हुए।
दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ,
हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया।
मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला,
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला।
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं।
heart touching shayari Hindi for friends
heart touching shayari for friends:- दोस्त तो हमेशा हमारे दिलो में होते हैं हम सब के पास कोई न कोई एक ऐसा Friend जरूर होता है जिससे हम आपनी दिल की बातो को शेयर करते हैं वो दोस्त हमारे सभी अच्छी और बुरी सभी बातो को जानता हैं दोस्त हमारे हमेशा हमारे दिल के करीब होते है । इस लिए हम आपको अपना वेबसाइट के द्वारा heart touching shayari for friends दे रहे हैं जिनको आप जरूर पढ़े और अपने उन दोस्तो के साथ शेयर करे। जिनसे आप बहुत ही प्यार करते हैं और उनसे कभी भी दूर नही जाना चाहते हैं।
नोट इकट्ठे करने के बजाय दोस्त इकट्ठे किए हैं हमने,
इसलिए आज पुराने भी चल रहे हैं!
कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते,
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं..
“अगर दोस्त सही रास्ता ना दिखाएं
तो दोस्ती दुश्मनी से खतरनाक होती है!”
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।
कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
जिंदगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
कि उस दोस्ती की डोर जिंदगी भर ना टूटे।
आंसू बहें तो एहसास होता है,
दोस्ती के बिना जीवन कितना उदास होता है,
उम्र हो आपकी चाँद जितनी लंबी,
आप जैसा दोस्त कहाँ हर किसी के पास होता है।
एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती,
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है,
दोस्ती कर लेना हीं दोस्ती नहीं होती।
गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे ,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे।
नींद नहीं आती जब तू उदास होता है,
अच्छा नहीं लगता जब तू नाराज़ होता है,
शायद ये सच्ची दोस्ती ही है हमारे बीच की,
दिल खुश होता है जब तू पास होता है।
दोस्ती की हवा लगने दो मुझे,
किसी का अच्छा दोस्त बनने दो मुझे,
प्यार में तो मुझे भी दर्द ही मिला,
अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने दो मुझे।
अगर विश्वास है तो दोस्ती है,
दोस्ती है तो प्यार है,
प्यार है तो ज़िन्दगी भी अच्छी है,
ये सब मिलता है अगर दोस्ती सच्ची है।
दोस्ती में तुम्हारा जहां बदल देंगे,
जोश से तुम्हारा हर अरमान भर देंगे,
तुम मेरी दोस्ती पे यकीन रखना ए दोस्त,
तेरी दोस्ती के वास्ते हर काम आसान कर देंगे
दोस्ती की तलाश मेरी तुम पर खत्म हुई,
दोस्त तुम सा मिला किस्मत थी मेरी,
दोस्त साथ रहना तू ज़िन्दगी भर,
क्योंकि तेरे साथ से ही ज़िन्दगी बदलेगी मेरी।
खुदा ने अगर ये सिलसिला बनाया ना होता,
एक दोस्त को दूसरे दोस्त से मिलाया ना होता,
कितनी बेजान हो जाती ये ज़िंदगी,
अगर आप जैसा दोस्त मैने पाया ना होता!!
दोस्त को दोस्ती का तोहफा नहीं देते,
दिल को जज़्बात का तोहफा नहीं देते,
देना होता तो हम आप को चाँद ला कर दे देते,
मगर चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते!!
शाम की तन्हाई में खो ना जाना,
किसी की मस्ती में डूब ना जाना,
मिलेगी ज़रूर कल मंज़िल तुम्हे,
अपनी मांज़िल को पाकर इस दोस्त को भूल ना जाना!!आसमान हम से नाराज़ है,
तारो का गुस्सा बेहिसाब है,
वो सब हम से जलते है, क्यू के,
चाँद से बेहतर दोस्त हमारे पास है!!
ना ज़िंदगी के लिए, ना दोस्ती के लिए,
वक़्त रुकता नहीं किसी के लिए,
कदम दो कदम तो सभी चलते हैं,
साथ चलता नहीं कोई ज़िंदगी भर के लिए!!
उम्मीद ऐसी हो जो ज़ीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मज़बूर करे,
महक कम ना हो कभी अपनी दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे!!
इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है,
इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है,
इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है।
heart touching love shayari
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा…
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ लफ्जों की नहीं है,
तेरे रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…!
नज़रे तुम्हें देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर,
हर पल याद तुम्हारी आये तो सांसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पुछकर नहीं आते पर
सपने तेरे ही आये तो हमारा क्या कसूर
दुःख अपना हमको बताना नहीं आता,
पर तुमको भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता,
एक बार तो गले लगाकर पूछते ,
कैसे दिल का एक एक दर्द बाहर नहीं आता..
तंग आ चुके हैं कश्मकश-ए-ज़िन्दगी से हम,
ठुकरा ना दें जहाँ को कहीं बेदिली से हम,
आज आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांगी हमने,
दूसरों को खुश करते करते खूब रोये हैं हम..
चाहे हज़ार शिकवे हो उनसे,
चाहे हो कई दिनों की बेरुखी ,
बस उनकी एक झलक और छोटी सी हंसी,
फिर बस भुला देते है हम वो सब ख़ुशी ख़ुशी।।
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका ,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से..
Hasrat Hain Sirf Tumhey Paaney Ki,
Aur Koi Khawahish Nahi Is Deewane Ki,
Shikwa Mujhe Tumse Nahi Khuda Se Hai,
Kya Zarurat Thi Tumhe Itna Khubsurat Bnane KiItna Khoobsurat Chehara Hai Tumhara
Har Dil Diwana Hai Tumhara
Log Kehate Hai Chand Ka Tukda Ho Tum
Lekin Ham Kehate Hai Chand Tukda Hai Tumhara..Aarzoo Hai Ki Unki Har Nazar Dekha Karein,
Woh Hi Apne Saamne Hon Hum Jidhar Dekha Karein,
Ek Taraf So Saari Duniya, Ek Taraf Soorat Teri,
Hum Tujhe Duniya Se Hokar Bekhabar Dekha Karein.Akela Sa Mehsoos Karo Jab Tanhaai Mein,
Yaad Meri Aaye Jab Judaai Mein,
Mehsoos Karna Tumhare Hi Paas Hoon Main,
Jab Chaahe Mujhe Dekh Lena Apni Parchai MeinTumko Mil Jaayega Mujhse Behtar
Mujhko Mil Jaaye Tumse Behtar.
Par Kabhi Kabhi Lagta Hai Aise
Hum Ek Doosre Ko Mil Jaate Th Hota Sabse Behtar…
heart touching shayari of a love
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे|
कितना प्यार है उनसे काश वो ये जान लें,
वो ही है ज़िंदगी मेरी ये बात मान लें,
उनको देने को नहीं कुछ पास हमारे,
बस एक जान है हमारी जब चाहे मांग लें|
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना..
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे।
ज़िंदगी तेरे बिना अब कटती नहीं है,
तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही,
तुम बसे हो मेरी निगाहो में,
आँखो से तेरी सूरत हटती नही|
सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं|
परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं..!!
मैने बहुत से ईन्सान देखे हैं, जिनके बदन पर लिबास नही होता,
और बहुत से लिबास देखे हैं, जिनके अंदर ईन्सान नही होता।
कोई हालात नहीं समझता, कोई जज़्बात नहीं समझता,
ये तो बस अपनी अपनी समझ की बात है…,
कोई कोरा कागज़ भी पढ़ लेता है तो कोई पूरी किताब नहीं समझता!
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों
जो जलेगा, उसी दिये में तो उजाला होगा…।
न किसी का फेंका हुआ मिले,
न किसी से छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में, लिखा हुआ मिले,
ना मिला ये भी, तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का, किया हुआ मिले.
हाथ में उसको कलम का आना अच्छा लगता है
उसको भी स्कूल को जाना अच्छा लगता है
बड़ा कर दिया मजबूरी ने वक्त से पहले वरना
सर पर किसको बोझ उठाना अच्छा लगता है !!
रिमझिम तो है मगर सावन गायब है,
बच्चे तो हैं मगर बचपन गायब है..!!
क्या हो गयी है तासीर ज़माने की यारों
अपने तो हैं मगर अपनापन गायब है !
वक़्त की हो धूप या तेज़ हो आँधियाँ,
कुछ क़दमों के निशाँ कभी नहीं खोते,
जिन्हें याद करके मुस्कुरा दें ये आँखें,
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते..!!
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Heart touching shayari Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|