Hindi Shero Shayari | Hindi Shero Shayari on Love | हिन्दी शायरी
Hindi Shero shayari:- लगभग सभी व्यक्ति को शेरो शायरी करने का शौक होता ही हैं । और होना भी चाहिए अगर आप शेरो शायरी करते हैं और आप की शायरी करने की Timing अच्छी है तो आप अपने सामाज में एक बहुत ही जगह बना लेते हैं
आप हर एक व्यक्ति के लिए बहुत ही Special हो जाते है। अगर आपको हिन्दी शेरो शायरी ( Hindi Shero shayari ) नही भी आती हैं तो आपको चिन्ता करने की बिल्कुल भी जरूरत नही हैं ।
क्योकि हम आपको Best Hindi Shero shayari देगें जनको आप एक बार जरूर पढ़े । ये सभी हिन्दी शायरियां आपको बहुत ही पसंद आने वाली हैं । आप इनको अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।
फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।
समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता।
फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।
समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता।
बुलंदी का नशा सिमतों का जादू तोड़ देती है,
हवा उड़ते हुए पंछी के बाज़ू तोड़ देती है,
सियासी भेड़ियों थोड़ी बहुत गैरत ज़रूरी है,
तवायफ तक किसी मौके पे घुंघरू तोड़ देती है।
लड़ें, झगड़ें, भिड़ें, काटें, कटें, शमशीर हो जाएँ,
बटें, बाँटें, चुभे इक दुसरे को, तीर हो जाएँ,
मुसलसल कत्ल-ओ-गारत की नई तस्वीर हो जाएँ,
सियासत चाहती है हम और तुम कश्मीर हो जाएँ।
इन से उम्मीद न रख हैं ये सियासत वाले,
ये किसी से भी मोहब्बत नहीं करने वाले।
Hindi shero shayari Romantic
जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।
वक्त कहता है कि फिर नहीं आऊंगा,
तेरी आँखों को अब न रुलाऊंगा।
जीना है तो इस पल को जी ले,
शायद मैं कल तक न रुक पाऊंगा।
ना जाने कितनी अनकही बातें,
कितनी हसरतें साथ ले जाएगें
लोग झूठ कहते हैं कि
खाली हाथ आए थे और खाली हाथ जाएगें।
जो मांगू वो दे दिया कर ऐ-जिंदगी …
कभी तो तू मेरी माँ जैसी बन जा !!
तू ही बता दे जरिया कोई और जीने का,
शौक़ आदत में बदल रहा है पीने का !
मेरी महोब्बत का अन्दाजा कभी मत लगाना …
हिसाब हम लेंगे नहीं और चुका तुम पाओगे नहीं !!
ये ना समझना कि खुशियों के ही तलबगार हैं हम…
तुम अगर अश्क भी बेचो तो, उसके भी खरीददार हैं हम…!!
क्या लाज़वाब था तेरा छोड़ के जाना…
भरी भरी आंखों से मुस्कुराये थे हम !!
कैसे लिखोगे मोहब्बत की किताब…
तुम तो करने लगे पल-पल का हिसाब !
मुस्कुराने की आदत भी कितनी महंगी पड़ी हमें…
छोड़ गया वो ये सोच कर कि हम जुदाई में भी खुश हैं !
hindi shero shayari love
Hindi shero shayari love:- ये तो आप सभी जानते ही होगें दोस्तों प्यार का जो एहसास होता हैं वह दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता हैं जो किसी शब्दों के द्वारा नही बताया जा सकता हैं प्यार की कोई कीमत नही होती हैं
प्यार वह अनमोल रत्न है जिसको ख़रीदा नही जा सकता हैं प्यार ही है जो हमारे साथ जीवन पर्यन्त तक साथ रहता हैं। इन Hindi shero shayari love को जरुर पढ़े।
आहटों से कह दो कि आहटें ना करें,,
मेरा महबूब सो रहा है मेरी पलकों में !!
तुम से मिल कर इमली मीठी लगती है….
तुम से बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है !!
हर वक़्त उसी के ख्यालों में खोए रहते हैं…
और उसे शिकायत है कि मुझे खुद से फुर्सत नहीं मिलती !!
थोड़ा मैं , थोड़ी तुम, और थोड़ी सी मोहब्बत
बस इतना काफी है, जीने के लिये…
तुम से बेहतर तो नहीं हैं…..ये नजारे, लेकिन…..
तुम जरा आँख से निकलो, तो…. इन्हें भी देखूं !!!
कुछ फासले तुम भी तो मिटाओ जान..
हम तुम तक आये, तो कहाँ तक आये !!
कोई प्यार से जरा सी फूंक मार दे, तो मैं बुझ जाऊं..!!!
नफरत से तो तूफान भी… हार गए मुझे बुझाने में ।।
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी
क्यूँ नहीं लेता हमारी तू ख़बर ऐ बे-ख़बर
क्या तिरे आशिक़ हुए थे दर्द-ओ-ग़म खाने को हम
तुम ज़रा हाथ मेरा थाम के देखो तो सही,
लोग जल जायेंगे महफ़िल मै चिरागो की तरह!!
Hindi shero shayari In Hindi
हुस्न को चांद जवानी को कमल कहते हैं
देखने वाले तुझे शोक गजल कहते हैं
उफ ये संगेमरमर सा तराशा हुआ शफाक बदन
देखने वाले तुझे ताजमहल कहते हैं !
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए हर जवान सरहद पर खड़ा है।
हाथ जोड़कर नमन जो करते, मत समझो कमजोर हैं हम
उठाओ कथायें इतिहास की तो छाये हुए हर ओर हैं हम।
सच्चाई की राह पर चलते, नहीं मन में कोई बुरी भावना
उन्नत हो ये देश हमारा, अपनी तो बस यही कामना।
हर रोज नया दिन, हर रोज नया पर्व है,
विविधताओं से भरे इस देश पर मुझे गर्व है।
उत्तर में है खड़ा हिमालय, दक्षिण में सागर मचल रहा,
पूरब से सूरज निकला देखो, पश्चिम प्रगति में बदल रहा।
न तीर से न तलवार से हम समझाएं पहले प्यार से हम,
जो टकराता है फिर भी हमसे, मिटा दें उसको पहले वार से हम।
सारा संसार ये जानता है हमारी जो भी पहचान है,
संस्कृत से संस्कृति हमारी हिंदी से हिन्दुस्तान है।
hindi shero shayari on love
तेरे मिलने से कुछ ऐसी ……..
बात_हो_गयी
कुछ भी न था मेरे पास……
जिंदगी_से_मुलाकात_हो_गयी…????
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है!
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है!
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है!
???? तेरा मेरा रिश्ता इतना खास हो जाये
,कि तू दूर रहकर भी मेरे पास हो जाये
मन से मन का तार जुड़े कुछ इस तरह*
कि दर्द हमें हो और अहसास तुम्हे हो जाए..”
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है,
इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है।
प्यार हो जाता है करता कौन हैं ?
हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान..
लेकिन पता तो चले कि..
हम से प्यार करता कौन हैं
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।
तेरी आवाज़ सुनने को तरसे है मन मेरा,
तेरी एक झलक पाने को बेकरार है मन मेरा,
अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा तेरे साथ गुजारु,
हर पल बस यही चाहता है मन मेरा!!
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी…
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे
कौन कहता है,
कि प्यार बर्बाद करता है,
अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल जाये,
तो यह संसार याद करता है।
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
Hindi shero shayari in hindi
धड़कने मेरी धड़कती हैं,
साँसे उनमे आ जाती हैं,
कभी ख़ुश अगर जो हो जाऊँ मैं,
चेहरे पर मुस्कराहट उनके आ जाती हैं
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
हमारी बाहों में आने की,
सज़ा भी जान लो ऐ सनम,
ज़िन्दगी भर हमारी आगोश से,
तुम आज़ाद नहीं हो सकोगे
इश्क में तन्हाई भी होती है,
इश्क में बेवफाई भी होती है,
तू थाम कर तो देख हाथ मेरा, तो पता चलेगा,
की इश्क में सच्चाई भी होती है|
कर दे नजरी कारम मुझ पर,
मै तुझपे आइतबार कर दू,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
की दीवानगी की हद को पार कर दू|
आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझ बाँहों मैं लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तुद कर हदे में आज सारी,
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ|
hindi shero shayari on life
ज़िंदगी है थोड़ा आहिस्ता चल,
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल,
एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर,
कौन है किस राह पर आहिस्ता चल!
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!!
कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला हैं ये “ज़िंदगी” का..
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा कर के रोया!! ??
ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कच्चा है,
जितना समय गुज़र गया.. अच्छा है,
अपना घरौंदा ख़ुशी से चहके सदा,
हम बड़े हो गए पर दिल तो बच्चा है।
जिंदगी के राज है तो राज रहने दो,
अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो! ?
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Hindi Shero Shayari शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|