Cute Shayari Hindi || Cute Shayari in Hindi
Cute Shayari Hindi || Cute Shayari in Hindi दोस्तो आज हम आप के लिए Cute Shayari Hindi लेकर आए cute लोगो के लिए तो दोस्तो आप के जिनते भी cute person हैं आप ये शायरी उन सभी को जरूर एक बार भेजे।
जीवन के बारे में गहरी प्यारी कहावत हमें उस जीवन की सराहना करने में मदद कर सकती है जो अभी हमारे पास है। यह हमारे जीवन को अर्थ और प्रेरणा दे सकता है। ये गहरे अर्थपूर्ण उद्धरण उन लोगों के लिए उपयुक्त हैं जो अपने जीवन में कुछ प्रेरणा खोज रहे हैं, खासकर जब वे नीचे महसूस कर रहे हों।
जीवन के अर्थ को समझना कभी-कभी बहुत कठिन और डरावना होता है, लेकिन अपने आस-पास के लोगों के साथ बातचीत, देखभाल और साझा करने से, जिन्हें आप प्यार करते हैं, आप जीवन को अधिक अर्थ दे सकते हैं।
Cute Shayari Hindi
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान,
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !!
बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो.
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!
न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
प्यार खुद चल करआता है,
जब कोई किसीका नसीब ✍होता है !
सब तुझे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये,
मै तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये
अगर मुझे #समझना चाहते हो,
तो बस #अपना समझो !!
ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं,
तेरी मेरी कहानी है..!!
मिलना है तुम से, खोने से पहले,
कहना है तुम से, रूठने से पहले,
रूठना है तुम से, जाने से पहले,
और जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले.
मोहब्बत तो सिर्फ नाम से बदनाम है
वरना तकलीफ तो ज़िन्दगी ही ज़्यादा देती है
अगर सिर्फ आंसू बहाने से तेरी याद मिट जाती
तो तेरी कसम एक दिन दिल खोल के रो लेते
तुझसे दूर जाने का कोई इरादा न था
पर रुकते आखिर कैसे जब तू ही हमारा ना था
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं आज सारी
आपन तुझे बना लेना चाहता हूँ
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं “फराज”
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर
एक ना एक दिन कहीं ढून्ढ ही लूंगा तुझ को
ठोकरें ज़हर तो नहीं , के मैं खा ना सकू
शक तो था के मोहब्बत में नुकसान होगा
यक़ीन ना था के सारा हमारा ही होगा
अगर अब हुई तो बस दिल लगी होगी
मोहब्बत तो बस वही थी जो मैंने उससे की
वो बात करते हैं हमसे दूर जाने की
हम कोशिश करते हैं उन्हें अपना बनाना की
हर घडी इच्छा रहती है उन्हें बुलाने की
फिर वो क्यों कोशिश करते हैं हमे रुलाने की
आ कि तुझ बिन इस तरह ऐ दोस्त घबराता हूँ मैं
जैसे हर शय में किसी शय की कमी पाता हूँ मैं
इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा
हर दिल दीवाना है तुम्हारा
लोग कहते हैं चाँद का टुकड़ा हो तुम
लेकिन हम कहते हैं चाँद टुकड़ा है तुम्हारा
खुद की रहमत सारे संसार पर बरसे
मेरे हिस्से की रहमत मेरे यार पर बरसे
ऐ खुद मुझे कर देना पानी
अगर मेरा यार कभी प्यास से तरसे
यादो’ में रोज़ आ जाते हो
कभी पास भी मेरे आओ तो
ये दुनिया मुझको नहीं भाती
अपनी ही दुनिया मेँ ले जाओ तो I
यादों में रोज आ जाते हो
कभी पास भी मेरे आओ तो
ये दुनिया मुझको नहीं’ भाती
अपनी ही दुनिया में ले जाओ तो ।
यह मेरे वस की बात नहीं
मेरी किस्मत में ही खोना है
हँसना तो कब के भूल चुके
अब सारी उम्र बस रोना है ।
जो कुछ भी मेरे पास में था
सब नाम आपके कर ही दिया
अब अपनी ये तक़्दीर रही
बदले में भले है गम. ही लिया
ना भूले गैरो’ को भी कभी
फिर आप तो दिल में रहने हो
हमने तो आपको रब माना
भले आप बेगाना कहते हो |
हम याद तुम्हें ही करते रहे
क्या याद कभी हम आए भी
तुम अपने सँग तो रहे सदा
सपनो मे. कभी तुम आए भी
हमें याद तुम्हारी आती है
क्या तुमको भी हम याद रहे
जो हमसे सबने बोलै हैं
क्या बोल वो सबने तुमसे कहे
जब भी मैं तन्हा कभी बैठा
तेरी यादो के संग बहता गया
तुम गैर. समझते रहे मुझे
मैं तुमको अपना कहता गया ।
और कोई बजह नहीं है जीने र्का हमारे
आपकी मुहब्बत मे ही जी रहा हूँ मै
आपकी बातों ने दिया है हौसला तभी तो
दुनिया के दिए हर जख़्म को सी रहा हूँ मै|
जिन्दगी तू ही बता तुमने हमको क्या दिया
वर्ना पूछ हमसे तूने छीन हमसे क्या लिया
हमको ही तेरे सितम है सहने की आदत शायद
ज़हर तूने जो दिया हमने भी हँस के पिया I
मै कैसे करुँ तारीफ़ तेरी
अल्फ़ाज़ नहीं मिलते मुझको
उफ़ ! चाल तेरी माशा आल्हा
अन्दाज़ नहीं मिलते मुझको |
मत पूछ मेरा दीवानापन
तुझे प्यार की देवी कहता हूँ
मेरे दिल में बसे हो तुम ही तुम ही
भले तन से दूर मै रहता हूँ |
हम भी यह वादा करते है
तुम्हें दिलं में अपने बसायेंगे
खुशियाँ ही खुशियाँ देंगे तुम्हे
ना कभी भी तुमको रुलाएंगे ।
तेरे दिल मे रहना चाहता हूँ
मैं कैसे रहूँ यह बता मुझको
भले सच ना हो ऐ मेरे समय
कोई तो क्या दिखा मुझको।
यूँ गैर. सी बातें मत कर तू
मैं भी तो तेरा अपना ही हूँ
यूँ मुझको बिखरने मत्त दे खुदा
मै भी तो किसी का सपना हूँ।
दोष हमारा भी इसमे कोई नहीं
आपकी सादगी पे दिल आ ही गया
सीरत आपकी के सदा से दीवाने है हम
दोस्त ‘ सचीन’ को भी एक भा ही गया
सही ना जाए तुझसे दूरी
मिलन बताओ कब होगा
आकाश जमीं सब मिल जायेंगे
मिलन हमारा जब होगा ।
रिश्ता बनाकर निभाता हू मै
भले खुद को लाख रूलाता हूँ मै
अपने किए मुझें याद नहीं है
अहिंसा औरों के नहीं भुलाता हूँ मैं
जिस दिन मौत का पहलू पकडा
सबको सुकूँ मिल जाएगा
आवाज भाने कुछ अपने देगे
“सचिन” ये फिर नहीं आएगा।
मैं तुझसे माँगू और क्या
बिना माँगे ही सब दे दिया
मै मरते-मरते जी ही उठा
तुमने जब मुझको अपना कह दिया ।
तेरा साथ जो मुझको नसीब हुआ
मैं भी जिन्दगी के करीब हुआ
ये जहाँ ही सारा बदल गया
मेरे साथ भी ये अजीब हूआ।
रिश्ता एक बार जो बन जाए
हर हाल निभाना पड़ता है
दिल रीता भी हो महफिल में
फिर भी मुस्काना पड़ता है ।
मैं जब भी अकेला होता हूँ
तेरी यादें साथ निभाती हैं
कैसे न कहूँ इनको अपना
मेरे दिल को ये बहलाती हैं ।
एक खाव्ब जो देखा था हमने
सोचा था कि सच हो जाएगा
गर जानते जुर्रत न करते
कि इतना हमें तड़ पाएगा |
Cute Shayari Hindi 2023
कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते
आसमान पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में
वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते
जब से तेरी चाहत अपनी ज़िन्दगी बना ली है हम ने उदास रहने की आदत बना ली है
हर दिन हर रात गुजरती है तेरी याद में तेरी याद हमने अपनी इबादत बना ली है
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं
जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं
सज़ा ना दे मुझको बेकसूर हूँ मैं थाम ले मुझको गमों से चूर हूँ मैं
तेरी दूरी ने कर दिया पागल सा मुझे और लोग कहते हैं दीवाना हूँ मैं
बेताब सा रहते हैं तेरी याद में अक्सर रात भर नहीं सोते हैं तेरी याद में अक्सर
जिस्म में दर्द का बहाना बना के हम टूट के रोते हैं तेरी याद में अक्सर
फिज़ा में महकती शाम हो तुम प्यार में झलकता ज़ाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की लम्हें तो अपने आप मिल जाते हैं
कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों को याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना
क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है
कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है
इन आंखो मे आंसू आये न होते अगर वो पीछे मुडकर मुस्कुराये न होते
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा कि काश वो हमारी ज़िन्दगी मे आये न होते
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है खबर ये आसमाँ के अखबार की है
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है
अब भी हसीन सपने आँखों में पल रहे हैं पलकें हैं बंद फिर भी आँसू निकल रहे हैं
नींदें कहाँ से आएँ बिस्तर पे करवटें ही वहाँ तुम बदल रहे हो यहाँ हम बदल रहे हैं
सारी उम्र आंखो मे एक सपना याद रहा सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा
ना जाने क्या बात थी उनमे और हममे सारी महफ़िल भुल गये बस वह चेहरा याद रहा
जादू है उसकी हर एक बात मे याद बहुत आती है दिन और रात मे
कल जब देखा था मैने सपना रात मे तब भी उसका ही हाथ था मेरे हाथ मे
राह तकते है हम उनके इंतज़ार में साँसे भरते हैं उनके एक दीदार में
रात न कटती है न होता है सवेरा जबसे दिल के हर कोने में हुआ है आपका बसेरा
कब उनकी आँखो से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
तुम बनके दोस्त ऐसे आए ज़िंदगी मे के हम ये ज़माना ही भूल गये
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी पर हम तो तुम्हे भूलना ही भूल गये.
सर्दी के मौसम का मजा अलग सा है रात मे रजाई का मजा अलग सा है
धुंध ने आकर छिपा लिया सितारों को आपकी जुदाई का ऐहसास अब अलग सा है
याद करते है तुम्हे तनहाई में दिल डूबा है गमो की गहराई में
हमें मत धुन्ड़ना दुनिया की भीड़ में हम मिलेंगे तुम्हे तुम्हारी परछाई में
Latest Cute Shayari Hindi
हज़ार गम मेरी फितरत नही बदल सकते
क्या करू मुझे आदत
मुस्कुराने की है
आँखें बंद करके चलाना
खंजर मुझपे
कही तुम मुस्कुरा दिए तो
हम बिना खंजर ही मर जायेगे
ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल
मुस्कान चाहिए
उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे
होश उड़ा दिए
हम होश में आ ही रहे थे की
वो फिर मुस्कुरा दिए
चाहत की हसरत पूरी हो न हो
मुस्कुराहट को ज़िंदा रखना ज़रूरी है
धडकनों को कुछ तो काबू में कर
ऐ दिल
अभी तो पलकें झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका
अपनी हँसी पे काबू रखो मोहतरमा
तुम्हारी हँसी देख देख कर
कोई दीवाना होता जा रहा है
ना पैसा लगता है, न कोई खर्चा लगता है
मुस्कुराया कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है
आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया
कोमा से जागे मरीज़ को परमानेंट सुला दिया
स्माइल एक ऐसी चीज़ है
जो आपके पास नहीं होने
के बाद भी आप
चाहे जितनी दूसरों को दे सकते हो
वो जो मुस्कुरा दे तो
उदासियाँ भी कहती है
माशाल्लाह..!!
उन्हें बहुत पसंद थी
मुस्कराहट मेरी
ले गए वो अपने साथ
जाते जाते
लोग कहते है की वक़्त
किसी का ग़ुलाम नहीं होता
फिर क्यों तेरी मुस्कराहट
पर ये थम सा जाता है
उदास लोगों की मुस्कराहट
सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है
हँसते दिलों में गम भी हैं
मुस्कुराती आँखें नाम भी है
दुआ करते है आपकी मुस्कराहट कभी न रुके
क्यूंकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी हैं
क्या पता मोहब्बत ही हो
जाएगी
हमे तो बस तेरा मुस्कुराना
अच्छा लगा था
अगवा कर लिया है सूरज को
बादलों ने
फिरौती में तुम्हारी मुस्कान
मांग रहे है
मासूमों का बचपन छीन कर खड़ी
मुस्कुराती है
अब समझ आया जिम्मेदरियो, तुम इतनी
बेशरम क्यों कहलाती हो
मुस्कुराऊं कभी तो लगता है
जैसे होठों पर कर्ज रखा है
एक छोटी सी मुस्कुराहट से शुरू हुआ प्यार
हज़ार आँसू बहाने पर भी
खत्म नहीं होता
जाने किस गम को छुपाने की
तमन्ना है उसे
आज हर बात पर
हँसते हुए देखा उसको
शब्दों के इत्तेफाक में
यूं बदलाव करके देख
तू देख कर न मुस्कुरा
बस मुस्कुरा के देख
किसी की मुस्कुराहट की वजह
बनना सीखो
दर्द की वजह तो हर कोई
बन जाता है
आपका हँसता हुआ चेहरा
किसी की ज़िन्दगी को
और भी खूबसूरत बना
सकता है
Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Cute Shayari Hindi || Cute Shayari in Hindi पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करके