Miss You Shayari || Miss You Shayari Hindi & English
Miss You Shayari Hindi & English – दोस्तो अगर आप किसी को बहुत ज्यादा याद miss कर रहे हैं तो आप उनके लिए आप इन शायरियों Miss You Shayari को अपने whatsapp के status में भी लगा सकते हैं ताकि जिनको आप याद कर रहे हैं वो आपका status देख कर ये जान सके कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए whatsapp के status मे “Miss You” का उपयोग करते हैं। Missing you भावनाओं को Image, video, quotes या shayari और यहां तक कि emojis के माध्यम से व्यक्त किया जाता है।
Miss You Shayari
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना, क्या होता है अकेलापन
मेरी हर सांसों में तू बसा है, मेरी हर ख़ुशी में तू बसा है
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरे ज़िन्दगी,
क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी तुझ पर समा है|
तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं,
गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं,
हम इर्द-गिर्द के मौसम से जब भी घबराये,
तेरे ख्याल की छांव में बैठ जाते हैं। I MISS YOU
इंतज़ार भी है उमीद भी है ☁️ वफ़ा भी है, बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं |Missing Y❤️u
कहने को तो हम बहुत दूर है तुमसे..पर सच्ची बताऊंतुमसे करीब कोई नहीं है मेरे..
“जनाजा उठा है, आज कसमों का मेरी,
एक कन्धा तो तेरे वादों का भी बनता है ।”
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
अगर रो कर भूलाएं
जाती यादें,
तो हंसकर कोई
गम ना छुपाता…
कैसे करूं मैं साबित… कि
तुम याद बहुत आते हो,
एहसास तुम समझते नहीं
और अदाएं हमें आती नहीं…
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
की हम तुम्हे कितना याद करते है !!
नींद आये न आये रातों को,,
मग़र,,उनकी याद,,बराबर आती रहती है।।
“कुछ दिन खामोश होकर देखना,
लोग सच में भूल जाते है ।”.
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेलापन
ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी में
जहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए ,
वहां तुम याद आ जाते हो।
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके… तो उन्हें बेहिसाब आते हैं…
बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है।
वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो।
गुजर रही है ये जिंदगी बड़े ही नाज़ुक दौर से ……!!!
मिलती नहीं तसल्ली तेरे सिवा किसी और से…..!!!
Miss You Shayari Hindi
“अजीब क़िस्सा है मेरी ज़िंदगी का भी दोस्तों चाहने वाले हज़ारों हैं,
दिल फिर भी मोहब्बत को तरसता है ।”
“गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ, या आवाज हूँ,
बस जो भी हूँ, मैं तुम बिन बहुत उदास हूँ ।”
उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था,
अलविदा आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतजार में
उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन,
दिल करता है के उम्र भर उसकी इंतज़ार करूँ….
“तुझ पर आकर खत्म हो गई सरहदें प्यार की,
इसलिये अब शायद किसी और पे प्यार आता नहीं ।”
“गज़ब की धुप है शहर में फिर भी पता नहीं,
लोगों के दिल यहां क्यों नहीं पिघलते ।”
“पानी की तरह एक दिन तेरी आँखों से बह जाएंगे
हम राख बन चुके होंगे और आप ढूँढ़ते रह जाएंगे ।”
“बस एक बार दर्दे दिल को खत्म कर दो ऐ मेरे मालिक,
वादा करते हैं फिर कभी मौहब्बत नहीं करेंगें ।”
“दिल में उसकी चाहत और लबों पे उसका नाम है,
वो वफ़ा करे ना करे जिन्दगी अब उसी के नाम है ।”
जब सारी दुनिया सोती है,
तेरी यादें मुझ पर हावी होती है।
सब कुछ है लेकिन
उसके बिना सुकून नहीं है!!
तुझे फुर्सत कहाँ है चाहत वालो से बात करने की
वो हम है जो हर रात तेरी खैरियत की दुआ माँग के सोते हैं यारा
ये ठंडी सी रात तेरी याद दिलाती हैं
मुझसे दूर है तू फिर भी तेरी आहट सुनाती हैं
नींद पिछली सदी से ज़ख्मी है
ख़्वाब अगली सदी के देखते हैं
आप हमसे दूर क्या हुए
आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी….
जब भी तेरी याद आती है, तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं..!
क्युकी मुझे पता है, तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी .!!
कोई मरता नहीं किसी के लिए, यह सच है..
कोई जीता है मर मर के किसी के लिए, यह भी सच
Miss You Shayari English
Friends, if you are missing someone very much, then for them you can also put these poets Miss You quotes in the status of your WhatsApp so that those whom you are missing can see your status to know that you are from them. How much do you love?
People use “Miss You” in the status of WhatsApp to express their feelings. Missing your feelings is expressed through images, videos, quotes, and even emojis.
“The thing is that you brought this out in me. How could I want it with anyone else?”
– JmStorm
“Missing someone and not being able to see them is the worst feeling ever.”
– Nathanael Richmond
“Remembering our loved ones is breathing life into their fading images, that we might once more see their faces and pass along a tearful “I miss you.”
– Richelle E. Goodrich
“And yet I want to be human; I want to be thinking of him because then I feel he is alive somewhere, if only in my head.”
– Sally Green
“You know someone is very special to you when days just don’t seem right without them.”
– John Cena
“If I had a single flower for every time I think about you, I could walk forever in my garden.”
– Claudia Adrienne Grandi
“No matter where you go you will always be in my heart.”
– Anthony T. Hincks
“I don’t know what they are called, the spaces between seconds – but I think of you always in those intervals.”
– Salvador Plascencia
I close my eyes and see you there. But when I open them and see nothing there, I realize how much miss you.
I miss you so much that I am jealous of the people that get the chance to see you every day.
There is not a single moment in any day that I do not find myself missing you.
I miss you a little too much, a little too often, and a little more each and every day.
I know that I love you because of how much miss you.
“Missing someone is a part of loving them. If you’re never apart, you’ll never really know how strong your love is.”
– Gustave Flaubert
I wonder if you miss me as much as miss you.
I miss your voice. miss your touch. miss your face. miss you.
Missing you is something that comes in waves. And tonight I am just drowning.
I thought that I could handle being apart from you, but I miss you too much.
Miss You Shayari 2023
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना, क्या होता है अकेलापन
मेरी हर सांसों में तू बसा है, मेरी हर ख़ुशी में तू बसा है
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरे ज़िन्दगी,
क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी तुझ पर समा है|
तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं,
गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं,
हम इर्द-गिर्द के मौसम से जब भी घबराये,
तेरे ख्याल की छांव में बैठ जाते हैं। I MISS YOU
इंतज़ार भी है उमीद भी है ☁️ वफ़ा भी है,बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं |Missing Y❤️u
कहने को तो हम बहुत दूर है तुमसे..पर सच्ची बताऊंतुमसे करीब कोई नहीं है मेरे..
तु बिलकुल चांद की तरह है!
ए सनम…
नूर भी उतना ही,
गुरुर भी उतना ही,
और दूर भी उतना ही… ????
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है.
कुछ अच्छा होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आते हैं,
जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है…
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!
बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है।
इंतज़ार भी है उमीद भी है वफ़ा भी है,
बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं..
“I Miss u”
गुरूर तो नहीं करता मगर इतना यक़ीन है…
अगर याद नहीं करोगे तो भूल भी नहीं पाओगे!
अगर रो कर भूलाएं
जाती यादें,
तो हंसकर कोई
गम ना छुपाता…
आप नजरों से दूर हो पर दिल से नहीं
आप ख्वाबों से दूर हो पर यादो से नही|
एक तेरी आवाज याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी
I MISS YOU
अभी तक YAAD कर रहा है ए पागल DiL , उसने तो तेरे बाद भी हजारो भुला दिए.
मान लिया है मैंने..
नहीं आता मुझे मुहब्बत जाताना..नादाँ तो तुम भी नहीं..
समझ ना सको शायरियोंमें जिक्र तुम्हारा…!!
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है।
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।
गम ने हंसने न दिया, जमाने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
याद उन्ही की आती है,
जिनसे दिल के तालुक हो……
हर किसी से मोहब्बत हो
ऐसा तो मुमकिन नहीं….!!
वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।
Miss You Shayari for School
आंखो में सुनेहरा सपना
दिल में बेशुमार प्यार
निकल पड़े जग जीतने
लेके माँ का नाम
स्कूल हमेशा मैं देर से पहुँचता था, अगर पता होता की स्कूल के दिन इतनी जल्दी निकल जाएंगे तो हर दिन समय से पहले पहुंच जाता।
स्कूल ऐसा भंडार है, जहा
आपको तरह तरह के दोस्त
और उनकी दोस्ती नसीब होती है |
पूरा बचपन स्कूल में गुजरा
और अब जवानी भी
कॉलेज में गुजारने की बारी हैं
मुझे पता हैं ये सब भी जरुरी हैं
पर क्या एक छात्र की यही ज़िन्दगानी हैं
स्कूल सिर्फ विद्या का घर नहीं होते वो हर बच्चे का दूसरा घर होता है।
समुंदर ना हो तो कस्ती किस काम की,
ये जिन्दी कुर्बान है, दोस्तों के लिया |
अगर दोस्ती नहीं तो जिंदिगी किस काम की |
स्कूल में पहले chapter पढाया जाता था
फिर टेस्ट लिया जाता था
क्या ख़ुशी जी स्कूल में
हर रोज दोस्तों के संग खेलता था
कहा फस गया मै college में
यहाँ तो सिर्फ दिलो से खेला जाता है
कन्धों पर बस्ता था पर वो कभी आज की ज़िम्मेदारियों की तरह बोझ नहीं लगा करता था।
क्या दिन थे वो
जब हम मैडम से बोलते थे
मैडम मैंने homework तो कर लिया था
लेकिन कॉपी घर पे भूल गया हु
पहले स्कूल के वक़्त आराम था इसलिए छुट्टी के दिनों में भागदौड़ किया करते थे, आज छुट्टी के मायने आराम करने तक ही रह गए हैं।
काश exam भी मोबाइल पे होने लग जाये
क्युकी writing से जादा तो टाइपिंग स्पीड है
मुँह मासूम सा किताबों के पीछे रहता था, पर उसे पढ़ने के लिए नहीं मास्टर जी से छुप कर बाते करने के लिए।
मनो ये ना मनो, जो हमे स्कूल सीखा जाती है,
वो कोई और कभी नहीं सीखा सकता |
यहाँ तो असल जिंदगी में सब उल्टा है
जिंदगी पहले ही test ले लेती है
फिर हमें उससे कुछ सिखने को मिलता है
वो पुराने दिन भी क्य दिन थे,
ना किसी की टेंशन ना किसी के डर |
काश वो स्कूल का बैग दुबारा थामने को मिल जाये
जिंदगी का ये बोझ उठाना बड़ा मुश्किल है
स्कूल का पहला दिन और आखिरी दिन एक जैसा था, दोनों बार आँखों में आंसू थे पर दोनों बार रोने की वजह अलग थी।
अगर कोई मुझसे कुछ मांगना को कहे,
तो मे वो पुराने स्कूल के दिन मांगूंगा |
वो दिन भी क्य दिन थे |
बचपने की वजह से स्कूल खराब लगता था, अगर तब दिमाग होता तो छुट्टी के दिन भी स्कूल चले जाते।
रोने की वजह न थी
न हसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
स्कूल की दोस्ती में एक बात ख़ास होती ,है इसमें पैसों की कोई अहमियत नहीं होती दोस्ती ही सबसे ज्यादा कीमती होती है।
स्कूल के वो आखिरी दिन जब सभी
अच्छे अच्छे कपडे पहनकर आते थे
उन्हें देख कर एक ही सवाल आता था
स्कूल dress में तो ये इतने सुन्दर नहीं लगते
याद आते है वो स्कूल के यार जो साथ मार खाने को भी रहते थे हमेशा तैयार।
कभी कभी स्कूल में ऐसा भी होता था
जब गलती से हम दुसरो की क्लास में
चले जाते थे
तो सभी ऐसे देखते थे जैसे कोई एलियन
उनकी क्लास में आ गया है
स्कूल की दोस्ती की सबसे बड़ी खासियत ये थी की यहां हैसियत नहीं बस मज़ाक और हसी देखी जाती थी।
जब जब ज़िन्दगी से हार मान जाता हु
स्कूल की यादो में खुद को छुपा लेता हु
बस एक दिन लौटा दो वो दोस्तों का साथ वो छोटी क्लास वो मैदान की घांस।
हम पाते भी हैं खोते भी हूँ,
थकते भी हैं, गिरते भी हैं ,
हारते भी हैं जीतते भी हैं
पर मंजिल उसी को मिलती हैं
जो कभी पीछे मुड़कर नहीं दे
Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Miss You Shayari || Miss You Shayari in Hindi || Miss You Shayari || Miss You Shayari 2021 || Miss You Shayari English पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करे