Mom Dad Quotes in Hindi [माता पिता के लिए Special शायरी़ 2023]
Mom Dad Quotes in Hindi:- दोस्तों आज हम दो ऐसे इंसानों की बात करने जा रहे हैं जो की हमारे लिए भगवान के सामान हैं || जी हैं आप ने सही पढ़ा वो इन्सान भगवान के सामान हैं || जिनको हम लोग माता पिता बोलते हैं || दोस्तों आप सभी को पता होगा की माँ और बाप हमारे जीवन का महत्वपूर्ण पहेलु हैं जिनकी वजह से हम और आप इस दुनिया में हैं || इनके बिना हमारा कोई सतीत्व नही हैं || ये दोनों हमारे जीवन में भगवान से भी बढ़ कर हैं तो इसलिए आज हम आप सभी के लिए कुछ ऐसे ही Mom Dad Quotes Hindi ले कर आये हैं
i love my mom and dad quotes
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों
और खाने वाले पाँच…
तब मुझे भूख नहीं है
ऐसा कहने वाली सिर्फ माँ होती है!!
हे भगवान,
बस इतना काबील बनाना मुझे की,
जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उन्हें,
बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ…
जिस के होने से मैं खुदको मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं।
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं।
My Life Is My Mom Dad Shayari
मेरी ज़िंदगी का आधार हो तुम, मेरी माँ, मेरे पिता, अनमोल हो तुम। ❤️👪
आँखों का तारा, हृदय का साथी, माँ-बाप की ममता, अद्भुत होती है। ❤️🌟
माँ की दुलारी, पिता का सहारा, जीवन की राह में हमेशा हो आप संग हमारा। ❤️🙏
माँ की ममता, पिता का आदर, हमेशा रहे यह संयोग अद्वितीय और अनमोल। ❤️💖
जन्नत सा एक आशियाना होते हो आप, मेरे प्यारे माँ-बाप, अनमोल होते हो आप। ❤️🏡
आपकी ममता, आपका स्नेह, मेरी दुनिया में सबसे अद्वितीय रत्न। ❤️🌹
पिता का हाथ, माँ का आँचल, मेरी ख़ुशियों का सबसे मधुर संग्रह। ❤️👐
माँ की ममता बेजोड़ होती है, पिता का प्यार अनुपम होता है। ❤️🤗
माँ के प्यार का कोई मोल नहीं, पिता के आदर की कोई महत्ता नहीं। ❤️💓
जीवन की राहों में हमेशा हो आप साथ, माँ के प्यार और पिता का स्नेह हमेशा बरकरार रहे आपके हृदय में। ❤️🌈
आपकी देखभाल, आपका सहारा, जीवन के हर मोड़ पर बने हमारे सिकारा। ❤️👨👩👧👦
माँ-बाप की मोहब्बत ने सँवारा है हमें, उनका संघर्ष है जीवन के सारे रंग दिये हैं। ❤️🎨
माँ की ममता, पिता का स्नेह, हमेशा हो जीवन में खुशियों का बहाव। ❤️😊
माँ-बाप की ख़ुशियों में हमेशा खोया हूँ, उनकी ख़्वाहिशों को साकार करना चाहता हूँ। ❤️🌺
माँ के प्यार के समुद्र में डूबा हुआ हूँ, पिता के आदर के पर्वतों पर चढ़ा हुआ हूँ। ❤️⛰️
जब भी मैं उदास होता हूँ, माँ-बाप की गोद में आराम पाता हूँ। ❤️😌
माँ का आँचल, पिता का सहारा, हमेशा रहेगा यह संयोग प्यारा। ❤️🙏
तुम मेरी ज़िंदगी के सबसे बड़े खज़ाने हो, माँ, पिता, यही मेरा तराना है। ❤️💖
माँ-बाप की दुआओं का असर है जीवन में, आपका प्यार ही मेरी सच्ची पहचान है। ❤️🙏
आपकी ममता, आपका स्नेह, मेरी दुनिया में सबसे अनमोल देह। ❤️👪
माँ-बाप की जिंदगी गुजर जाती है,
बेटे की लाईफ बनाने में,
और बेटा Status लिखता है।
My wife is my life!
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता है,
पत्नी को प्यार करता है, लेकिन माँ को पूजता है !
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये..
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी…
mom and dad quotes from daughter
दोस्तों आज हम आपसे बेहद खूबसूरत और दिल को छू जाने वाले समूह के साथ Mom Dad Quotes Hindi शेयर कर रहे हैं
दोस्तों आप सभी ने भी अपने जीवन में कभी ना कभी ये बात जरूर सुनी होगी की भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकता हैं, इसलिए भगवान ने इंसान का ख्याल रखने के लिए माता-पिता को बनाया हैं।
हमारे वेद, शास्त्र और ग्रंथों में भी माता पिता को भगवान का रूप बताया गया हैं। माता-पिता का हर इंसान के जीवन में सबसे बड़ा योगदान होता हैं। पिता के धैर्य एवं माँ की ममता की तुलना संसार का कोई भी प्राणी नही कर सकता।
माता-पिता ही ऐसे शख्स हैं जो हमारे जीवन की हर छोटी – बड़ी जरूरतों का ध्यान रखने वाले और खूबसूरत इंसान होते हैं। हमारे जीवन में माता-पिता की भूमिका हमेशा अलग होती हैं और जीवन में शामिल दूसरे लोगों से अनमोल होते हैं। इसलिए दोस्तों कभी उनको दुखी नही करना चाहिए और जितना ज्यादा से ज्यादा हो उनको प्यार करना चाहिये ||
फूल कभी बार बार नहीं खिलते…
जीवन कभी बार बार नहीं मिलता…
मिलने को तो बहुत से लोग मिल जाते है…
लेकिन हज़ारो गलतियों को माफ़ करने वाले…
माँ बाप नहीं मिलते !!
वों माँ ही है, जिसकी
ख़ुशी हमारी मुस्कान से है
और दुःख हमारी पीड़ा से
मेरे पिता का एहसास सूरज की
भांति हैं, जो गर्म जरुर होता हैं
लेकिन अगर ना हो तो
अँधेरा छा जाता हैं
जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप
की आँखों में आँसू आते है….
याद रखना उस दिन तुम्हारा ….
किया सारा धर्म कर्म
आँसुओ में बह जाते है
पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते है
घर मैं वो लोग, जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई
स्थान नहीं होता है
इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी,
खिदमत करो माँ-बाप की जन्नत भी मिलेगी
पता नहीं क्या जादू है
मेरी माँ के पैरों में जितना झुकता हूँ
उतना ही ऊपर जाता हूँ।
shayari on parents in Hindi
चाहे कितने भी करो पूजा पाठ,
करो तीर्थ या परोपकार अगर माँ बाप
को ठुकरा दिया तो सब जायेगा बेकार .
माता पिता का साथ, उनका विस्वास,
जीवन का सच शुख है,
उनके चरणो में शीश झुके हमेशा,
यही हमारा परम-धर्म है।
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसीका जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे
love u mom dad status
मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है…
सब कहते हैं, सच कहते है…
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी
चंदा ने पूछा तारों से,
तारों ने पूछा हज़ारों से…
सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा
अपनों के दरमियां सियासत फ़िजूल है
मक़सद न हो कोई, तो बग़ावत फ़िजूल है
रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हों तो, सारी इबादत फ़िजूल है
मेरे बच्चे तुझे…………………और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी है !!
Mom Dad Shayari in Hindi 2 Line
माँ-बाप की दुआओं का असर है यह, जीवन की हर चाह का पूरा है यह। ❤️🙏
जिस ख़्वाब की तलाश मैं हूँ, वहां माँ-बाप की मुस्कान मिलती है। ❤️😊
दुनिया के हर रंग में माँ है, पिता की गोद में शांति मिलती है। ❤️🌈
जब माँ की गोद में लेट जाते हैं, सारे दुःख और चिंता भूल जाते हैं। ❤️🛌
माँ की दुलारी, पिता का सहारा, इनके बिना कुछ भी नहीं हमारा। ❤️👐
माँ की ममता, पिता का स्नेह, ये हैं जीवन के सबसे महत्वपूर्ण रंग। ❤️💖
जब भी माँ की आँखें देखता हूँ, ज़िंदगी में आनंद का संग होता है। ❤️😍
माँ-बाप का स्नेह अनमोल है, इसे पाकर ही जीने का आदेश है। ❤️🙌
प्यार और आदर का आद्य स्थान है, माँ-बाप की गोद, जहां सुकून मिलता है। ❤️🌹
माँ-बाप की ख़ुशियों का संग्रह हैं हम, इनके बिना जीवन अधूरा हैं हम। ❤️👨👩👧👦
माँ की आँखों में बसा है स्नेह, पिता के दिल में है दुलार अपार। ❤️😌
माँ की ममता अनमोल है, पिता के प्यार में है विश्वास है। ❤️🙏
जिनकी हस्ती पर हमें गर्व है, वो हैं मेरे प्यारे माँ-बाप साथ हैं। ❤️💓
माँ की गोद में आराम है, पिता के साथ जीवन का संग है। ❤️🌟
माँ का आँचल, पिता का हाथ, जीवन के सफ़र में हमेशा साथ। ❤️🤝
जब माँ-बाप की मुस्कान देखते हैं, दुनिया के हर गम से अलग हो जाते हैं। ❤️😃
माँ के प्यार का कोई मोल नहीं, पिता के आदर की कोई महत्ता नहीं। ❤️🌻
माँ की ममता, पिता का स्नेह, ये हैं जीवन की सच्ची महेमानी। ❤️👪
जिन्दगी के हर रंग में चमकते हो तुम, मेरे प्यारे माँ-बाप, होते हो अद्वितीय संग। ❤️🌈
जब माँ की हंसी और पिता का प्यार हो, जीवन बन जाता है सुरमई त्योहार। ❤️😍
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारेFacebook pageको like करे. अगर आपको Mom Dad Quotes in Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्
Heartily thank you❤🌹
It’s my pleasure Siddharth