Romantic quotes in Hindi | Top 25+ love quotes in hindi
Romantic quotes in Hindi:- Romance, प्यार, मोहब्बत इन नामों को सुनकर ही एक अलग सा एहसास होता हैं एक अलग ही खुशी मिलती हैं दोस्तो प्यार है ही ऐसा अनुभव जिसको हम जीवन भर याद रखते हैं
अगर हम भूलाना चाहे भी तो नही भुला पाते हैं। दोस्तो आप सब ने भी Romance तो किया ही होगा नही किया तो आगे जरूर करेगें और Romance के साथ साथ आपके पास कुछ Romantic बाते भी होनी चाहिए जिससे कि आप जिससे प्यार करते हैं उसके दिलो में और भी एक खास जगह बना पायें।
उसके लिए हम आपको नीचे कुछ love quotes in hindi with images दे रहे है जिनको आप एक बार जरूर पढ़े। और अगर आप Romantic quotes अपने Boy friend को भेज रहे हैं तो उसके लिए love quotes in hindi for him और साथ साथ Girlfriend को भेजना हैं तो love quotes in hindi for her भी दे रहे हैं जो आपको जरुर पसंद आयेगें।
Love Quotes in Hindi for Him
हम तो बे वजह इश्क किया करते हैं,क्योंकि वजह से तो साजिसे होती है।
काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ
दुनिया मे पैर भिगोये बिना समुद्र तो पर किया जा सकता है , पर आँखे भिगोये बिना प्यार नही किया जा सकता।
किसी को चाहकर छोड़ देना तो आसान है, लेकिन किसी को छोड़कर भी चाहो तो पता चलेगा मोहब्बत किसे कहते है।
एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया, तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूँ।
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
Romantic quotes in Hindi
ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं।
इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा, जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।
मेरा दिल बहुत नाज़ुक है इस पर कभी वार न करना,और इस दिल से कभी खिलबाड़ न करना।
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.
मुहब्बत साथ हो जरूरी नहीं..पर मुहब्बत जिन्दगी भर हो ये बहुत जरूरी है…
सुनो जाना आज़ादी के दिन भी मुझे, उम्र क़ैद तेरी मोहब्बत की करदो ना
हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश रखे लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए
मेरी ख्वाहिशें हजारों है..लेकिन जरुरत सिर्फ तुम.
दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नही होते!!
तेरे नाम से हमने इतनी मोहब्बत कर रखी है की गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर मुस्कुरा जाता हूँ!!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये, बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिये!!
गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों से होती है, दिल तो वो भी चुरा लेते हैं जो पलकें नहीं उठाते!!
Related Shayari:-
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Romantic quotes in Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|