Latest 40 Shayari in Hindi Lover
Latest 40 Shayari Hindi Lover:- आज हम आप के लिए Latest 40 Shayari Hindi Lover ले कर आये हैं || दोस्तों ये 40 शायरिया आप के बहुत काम की हैं || ये शायरिया आप के प्रेमी और प्रेमिका के लिए हैं || दोस्तों अगर आप की प्रेमिका/प्रेमी आप से नाराज और गुस्सा हैं तो हमारा दावा हैं की इन शायरिया को पढने के बाद नाराज़गी कम और प्यार बढ़ जायेगा||
Latest 40 Shayari Hindi Lover
इन शायरियो की मदद से अपने दिल की बात को आसनी से अपनी प्रेमिका/प्रेमी को बता सकते हैं || तो इससे आपके प्रियतम को आपके प्यार की गहराइयों को समझने में और आसानी होती है। इसीलिए अगर आप किसी को अपने प्यार के बारे में बताना चाहते है तो आप अपनी भावनाओं और मन के विचारों को शायरियों के साथ ज़ाहिर करनें की कोशिश करें इससे आपको अपने दिल की बात उन तक पहुँचाने में आसानी होगी साथ ही आपकी बात सीधे उनके दिल मे दस्तक देगी।
कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है,
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ,
मुझे हर बार होती है॥
कमाल की चीज है ये मोहब्बत,
अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है.
वो अपना हो न हो…दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है,मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।
किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे
पर ऐतबार भी इतना करना की शक न रहे
वफ़ा इतना करना की बेवफाई न रहे
और दुवा इतना करना की जुदाई न रहे
love in hindi quotes
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है
ये जो तेरे बगैर खालीपन_लगता है ना.
प्यार की भाषा में उसे ही मोहब्बत कहते है।
कभी कभी दिल वो देख लेता है
जिस से आंखे नहीं देख पाती
प्यार वो है जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी ना हो
फिर भी इंतज़ार उसी का हो
Hum sath sath hai shayari
दिल लगाओ तो जुदा होने की हिम्मत भी रखना,
क्युकी जिंदगी में तकदीर के साथ सौदे नही होते.
एक चाहत थी,तेरे साथ जीने की,
वरना, मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी.
जो कोई समझ न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिस्ते बनाकर यूँ ही,
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम।
उदास ना होना हम आपके साथ हैं;
नज़र से दूर सही पर दिल के पास हैं;
पलकों को बंद करके दिल से याद करना;
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास हैं।
चले तो हम साथ साथ ही थे
न जाने कौनसे मोड़ पर अलग हो गये,
वहां तुम खो गए, यहाँ हम,
न जाने मंज़िल कैसे पीछे छोड़ गए!
आपका साथ है दिल का साहिल,
आपका प्यार है दिल की मंजिल,
आप रहे मेरी हर ख़ुशी में शामिल,
आप मिल जाओ इस दिल को और नहीं कुछ करना हासिल
Hindi shayari romantic
दोस्तों आज हमारे पास आपके लिए कुछ नया है। यहाँ हमारे Latest 40 Shayari Hindi रोमांटिक शायरी का अच्छा संग्रह है। ये रोमांटिक शायरी आपके दिमाग में और ज्यादा प्यार भर देगी और आपको यह नया रोमांटिक शायरी संग्रह पसंद आएगा। ज्यादातर जोड़े अपने प्रियजन के साथ रोमांस करना पसंद करते थे और वह प्यार करने वाले के सामने अपने रोमांटिक मूड को व्यक्त करने के लिए रोमांटिक शायरी का उपयोग करते थे। ये शायरी आपको रोमांस करने में मदद करेगी और आपका साथी रोमांटिक शायरी संग्रह पढ़कर पूरी तरह से प्रभावित करेगा।
उनकी यादो को प्यार करते है
लाखो जनम उन पर निसार करते है
अगर राह में मिले वो आपसे
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है
उस नज़र की तरफ मत देखो
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो
जो आपका इंतज़ार करती है
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो
ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है,
मैं हूं , तुम हो, और कुछ की जरूरत क्या है
बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद उसे तमीज सिखा दो
दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर जाती है
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारेFacebook pageको like करे. अगर आपको Latest 40 Shayari in Hindi Loverशायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्