Toote Dil shayari ( दिल शायरी) Toote Dil Ki Shayari
Dil Shayari:- दिल तो सभी के पास होता ही हैं कभी खुश होता हैं तो कभी दुखी रहता हैं। और जीवन में बहुत से ऐसे पल आते होगे जब आप का भी दिल खुसनुमा होता होगा तब आप अपने दिल की बाते सभी से बताना चाहते होगें । और अगर आप किसी से प्यार करते होगें तो उससे अपनी दिल कि बात जरूर बताना चाहेगें चाहें आप खुश हो या दुखी हों । तो इसी लिए हम यहां पर अपना साइट के माध्यम से आपको कुछ दिल के करीब छू जानी वाली दिल की शायरियां (dil ki shayari) दे रहे हैं जिनको आप एक बार पढ़े। और अपनी दिल कि बात उन तक भेजे जिनसे आप अपनी दिल की बात शेयर करना चाहते हैं।
Dil Love Shayari
कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है।
उसके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी।
ना जाने कौन सी दौलत हैं कुछ लोगों के लफ़्जों में,
बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
एक सास भी पूरी नहीं होती तेरे ख्यालों के बिना,.
तुमने यह कैसे सोचा कि हम जिंदगी गुजार देंगे तुम्हारे तेरे बिना..
तेरे इश्क का स्वाद भी कुछ हवा जैसा ही है!
कम्बखत सिर्फ महसूस होता है कि छूके गुजरा है!!
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो।
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो।
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको।
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
हमसे भी पूछ लो कभी हाल-ए-दिल हमारा,
कभी हम भी कह सकें की दुआ है आपकी।
ऐसा नहीं था की दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
बस इतना समझ लो की
हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी….
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे |
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।
ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती ।
एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु ।
मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।।
बात बात मे जो रुठ जाते हैं।
अनजाने मे उनसे हाथ छूठ जाते है।
कहते है बड़े कमजोर होते हैं प्यार के रिश्ते।
इसमे हँसते हँसते दिल टूट जते हैं।
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही।
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही।
हम ओर क्या दे आपको प्यार के सिवा।
चाँद ओर तारे तो ला सकते नही।
Shayari Dil se
दिल भी वही है धड़कन भी वही हैं
बस सुनने वाले की नीयत बदल गई है
दिल मेरा भी कम खुबसुरत तो न था”””
मगर मरने वाले हर बार सूरत पे ही मरे.
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है
हम तन्हाई में बैठे रोते है
लोगो ने हमे महफ़िल में हस्ते हुए देखा है
उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नहीं
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू,
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में।
चलो दिल की अदला-बदली कर लें,
तड़प क्या होती है समझ जाओगे।
इश्तेहार दे दो कि ये दिल खाली है,
वो जो आया था किरायेदार निकला।
ले गया छीन के कौन आज तेरा सब्र-ओ-करार,
बेक़रारी तुझे ऐ दिल कभी ऐसी तो न थी।
मानिंद-ए-शमां यूँ तो जले हैं तमाम उम्र,
लेकिन हमारे दिल के अँधेरे न कम हुए।
Shayari on Dil ki Baat
अगर तुम वही देखते हो जो रौशनी जाहिर करती है
और वही सुनते हो जिस का एलान आवाज़ करती है
तो दर हकीकत न तुम देखते हो और न ही सुनते हो
दुश्मन बने दुनियां तो इतना याद रखना भाईयों
तेरे यार जिंदा है तो तेरे हतियार जिंदा है
कोई भी गुनाह लज्ज़त के लिए मत करो
क्यूँ के लज्ज़त ख़तम हो जाती है गुनाह बाकी रह जाता है
कोई भी नेकी तकलीफ के खातीर मत छोड़ो
क्यूँ के तकलीफ ख़तम हो जाती है और नेकी रह जाती है
रिश्ते कभी भी कुदरती मौत नहीं मरते
इनको हमेशा इंसान कतल करता है
नफरत से नजर से गलत फ्हेमी से
आप के अन्दर एक बहुत ही खुबसूरत इंसान वो भी है
जो तब बाहेर निकलता है जब आप नख लोगो के साथ होते है
वक़्त सब को मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए
लेकिन ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए
सब से बुरा वक़्त वो है जब तुम्हारे गुस्से के खौफ से
तुम्हारे माँ बाप अपनी ज़रूरत और नशिहत करना छोड़ दे
कुछ लोग उस वक़्त ऐतबार तोड़ जाते है
जब हम इन की वफादारी की मिशले दे रहे होते है
कफ़न भी किया चीज़ है जिसने बनाया इसने बेच दिया
जिस ने कह्रिदा इसने इस्तेमाल ही नहीं किया
और जिसने इस्तेमाल किया इसे मालूम ही नहीं
Shayari Dil ko chune wali
तेरे लहजे में लाख मिठास सही मगर
जहर लगता है तेरा औरों से बात करना |
लगा कर आग सीने में चले हो कहा तुम
अभी तो राख उडने दो तमाशा और भी होगा
आज पूछे न कोई सब्र के मानी हम से
आज हम आखरी मंजिल पे खड़े है साहेब
खुद को मसरूफ समझते हो जरा एक बात भी सुन लो
जिस दिन हम हुए मसरूफ तुम्हें सिकवा बहुत होगा
हर आदमी अपना अपना दरख़्त अलग अलग उगाना चाहता है
यही वजह है के इंसानियत का बाग़ तैयार नहीं होता
मिलना है तो आ जीत ले मैदान में मुझ को
हम अपने काबिले से बगावत नहीं करते
हैरत से तक रहा है जहाँ वफ़ा मुझे
तुमने बना दिया है मोहब्बत में किया किया मुझे
हम रात के पिछले पैर गए मस्जिद में उसे मागने
मगर वो तो पहले ही सजदे में थे था किसी और के लिए
Toota Dil shayari in hindi
अगर आप प्यार किसी से करते हैं तो कभी न कभी आपका दिल जरूर दुखी हो जाता होगा और प्यार में अक्सर दिल टूटता रहता हैं। ये प्यार का रिश्ता ही ऐसा होता हैं खूबसूरत की इसमें जितना खुशी मिलती हैं कभी कभी उससे कई ज्यादा दर्द भी दे जाता हैं। इस लिए हम आपको यहां पर कुछ टूटे दिल की शायरियां (Toote dil ki shayeri) दे रहे हैं जिन्हे आप जरूर पढ़े और जिनसे आप प्यार करते हैं उन तक अपने दिल की बात को भेजे।
नाराज़ क्यों होते हो चले जाएंगे तुम्हारी ज़िन्दगी से दूर
जरा टूटे दुए दिल के टुकड़े उठा लेने दो
Zakhmi Dil Shayari, टूटे दिल की शायरी
कभी उनके नाम के पहले हर बार आते थे
पर अब आलम ये हैं कि उनके सपनो में भी नहीं आते
ये क्या सितम है,क्यूं रात भर सिसकता है
वो कौन है जो “दियों” में जला रहा है मुझे
अंदर से तो कब के मर चुके है हम,
ए मौत तू भी आजा लोग सबूत मांगते है
जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं !
तब दिल के दर्द आंसु बनकर बाहर आते हैं
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है
ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो
दर्द की तुम शिद्दत,
दर्द तो दर्द होता हैं, थोड़ा क्या और ज्यादा क्या।????
दिल टूटा है सम्भलने में कुछ वक्त तो लगेगा,
हर चीज़ इश्क़ तो नहीं कि एक पल में हो जाये।
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता ….
तू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होता ….
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है ….
इक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता ..
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Dil shayari शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|