Dard Shayari in Hindi

Dard Shayari in Hindi | 50+Painful Shayari दर्द भरी शायरियां

Dard Shayari in Hindi:- दोस्तो जिस किसी ने भी सच्चे दिल से प्यार किया हैं वह कभी न कभी दर्द भी देखा होगा और इस रोग का दर्द असहनीय होता हैं ये आप सभी जानते ही होगें अगर प्यार किया होगा तो अगर नही किया तो आगे जरूर किसी न किसी के साथ करेगें ही।

दोस्तो प्यार जितना ज्यादा खूबसूरत होता हैं कई बार उतना ही ज्यादा तकलीफ भी दे जाता हैं प्यार सभी को किसी न किसी के साथ हो ही जाता हैं न चाहते हुए भी आप  किसी पसंद करने लग जाते हैं फिर धीरे धीरे उसकी सारी बाते आपको अच्छी लगने लग जाती हैं जैसे उसका बोलना, उसका हसना, सब कुछ और फिर ये जब आपसे कभी दूर हो जाते हैं तो दिल टूट ही जाता हैं जिसका इलाज दवा से भी नही होता हैं ।

पर हम नही चाहते कि यह किसी के साथ भी हो आपका प्यार हमेंशा आपके साथ ही रहे । और अगर आपका दिल टूटा हैं तो उसके लिए हम कुछ Dard Shayari in Hindi में दे रहे हैं जिसको आप जरूर पढ़े और अपनें प्यार के साथ जरूर share करे उनको आप बता सके कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं कि आप उनके बिना नही रह सकते।

Sad Shayari in Hindi – दुःख भरी शायरी 2023

Dard Shayari in Hindi 2023

kisi ka dil isna bhi - Dard Shayari in Hindi 2023
kisi ka dil isna bhi – Dard Shayari in Hindi 2023

किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि…
वो खुदा के सामने तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े”

हालात कह रहे है अब वो याद नही करेंगे
ओर उम्मीद कह रही है थोड़ा और इंतजार कर।

“नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों ना हो,
पर तुझे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते”

mujhe tujh se nhi nhi - Dard Shayari in Hindi 2023
mujhe tujh se nhi nhi – Dard Shayari in Hindi 2023

“मुझे तुझ से नही नही तेरे अंदर बैठे रब से मोहब्बत है,
तुम तो बस एक ज़रिया हो मेरे इबादत का”

“जिंदगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं,
जिनको सिर्फ चाहा जा सकता है पाया नही..
क्यूँ के वो किसी ओर की किस्मत में होते है।”

“बुरा तो तब लगता है, जब हम एक ही इंसान से,
बात करना चाहते हो और वो हमे इग्नोर करता है।”

kon kehta hai ki sirf - Dard Shayari in Hindi 2023
kon kehta hai ki sirf – Dard Shayari in Hindi 2023

“कौन कहता है कि सिर्फ नफरतों मे ही दर्द होता है,
कभी कभी बेंपनाह मुहब्बत भी बहुत दर्द देती है।”

“दिल टूटा है संभलने मे कुछ, वक़्त तो लगेगा साहब,
हर चीज इश्क़ तो नहीं, की एक पल में हो जाए।”

“अजीब सी थी वो, मुझे बदल कर खुद बदल गई”

pyar Kiya tujhko dilojan - Dard Shayari in Hindi 2023
pyar Kiya tujhko dilojan – Dard Shayari in Hindi 2023

“प्यार किया तुझको दिलोजान से,
इस दिल में तुमको इस कदर बसा लिया,
भुला ना पाया है ये दिल तुझको आज तक,
लेकिन तुमने तो इसे दुख के आंसू रुला दिया।”

“अब मेरे हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था”

“हमें देख कर जब उसने मुँह मोड़ लिया,
एक तसल्ली हो गयी चलो पहचानते तो हैं।”

“मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही
पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की।”

jhuki hui palko se unka - Dard Shayari in Hindi 2023
jhuki hui palko se unka – Dard Shayari in Hindi 2023

“झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतज़ार किया,
वो जान ही न पाई जजबात मेरे,
जिसे दुनियाँ में मैंने सबसे ज्यादा प्यार किया.”

Bewafai Dard Bharti Shayari|बेवफाई – दर्द भरी शायरियां

dil ko chhune vali - Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई - दर्द भरी शायरियां
dil ko chhune vali – Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई – दर्द भरी शायरियां

दिल को छूने वाली थी वो बातें तेरी, अब दिल टूटा है और रह गई है ख़ली ज़िंदगी। 😔💔

वफ़ा की उम्मीद ने छोड़ दिया है दिल को, बेवफ़ाई ने की है बड़ी तबाही दिल की। 😔😢

बेवफ़ाई की वजह से आंखों में आंसू हैं, दिल में छुपे दर्द को कैसे बयां करूँ। 😔💧

jindgi ke safar me akele - Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई - दर्द भरी शायरियां
jindgi ke safar me akele – Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई – दर्द भरी शायरियां

ज़िन्दगी के सफ़र में अकेले राही हैं हम, तेरी बेवफ़ाई ने हमको तोड़ दिया दिल के कारीगर। 😔🚶‍♂️

वो वफ़ा का ज़माना बेवफ़ा निकला, दिल टूटा और सारे ख़्वाब जल गए। 😔💔

तू ज़ख़्म दे जाए और हम भर दे, बेवफ़ाई का सिला तूने मिल दिया। 😔💔

Teri dosti ke vade bafa - Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई - दर्द भरी शायरियां
Teri dosti ke vade bafa – Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई – दर्द भरी शायरियां

तेरी दोस्ती के वादे वफ़ा रहे नहीं, हमने समझा था ज़िंदगी भर साथ रहेंगे। 😔😞

दिल टूटा है तेरे इंतज़ार में, बेवफ़ाई की सज़ा भुगत रहे हैं हम। 😔💔

ख़ुद को बेवफ़ा कहने की है हिम्मत नहीं, पर दिल जानता है कि तू वफ़ादार नहीं। 😔🙏

Jane kish gali me chipi hai - Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई - दर्द भरी शायरियां
Jane kish gali me chipi hai – Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई – दर्द भरी शायरियां

जाने किस गली में छिपी है वो वफ़ा, हमने तो खो दिया है उसके लिए सारी दुनिया। 😔🌌

बेवफ़ाई की सज़ा से डरते हैं हम, कहाँ जाएँ वो जिसने किया है दिल का चुराया। 😔💔

तेरे प्यार का वादा था जिंदगी भर का, पर बेवफ़ाई ने हमें छोड़ दिया दरियादिल। 😔💔

vada karke bhi nibhane vale - Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई - दर्द भरी शायरियां
vada karke bhi nibhane vale – Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई – दर्द भरी शायरियां

वादा करके भी निभाने वाले कहाँ होते हैं, दिल टूटता है और वादे को तोड़ दिया जाता है। 😔😢

वफ़ा की राह में दिल टूट जाए, ऐसे बेवफ़ा दोस्त की अब ज़रूरत नहीं। 😔💔

वफ़ा और बेवफ़ा, दोनों की क़ीमत है अलग, बस फ़र्क है एक नज़र की दूसरे को दिल की। 😔💔

tere bevafai ka iljam - Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई - दर्द भरी शायरियां
tere bevafai ka iljam – Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई – दर्द भरी शायरियां

तेरे बेवफ़ाई का इल्ज़ाम हम पे आया है, हम तेरी चाहत को खो कर, तुझसे मोहब्बत कर बैठे हैं। 😔💔

दर्द भरी है तेरे वफ़ाओं की कहानी, ख़ुद को समझते थे हम ख़ुदा, बेवफ़ा निकली तू। 😔💔

वफ़ादारी की राह में दिल हमारा टूट गया, तेरी बेवफ़ाई का सबक हमको सिखा गया। 😔💔

jis pal dil tot jaye - Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई - दर्द भरी शायरियां
jis pal dil tot jaye – Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई – दर्द भरी शायरियां

जिस पल दिल टूट जाए, वो पल बेवफ़ाई का है, ये इश्क़ हमें ख़ुदा बना देता है। 😔💔

तेरी बेवफ़ाई ने किया हमको बेख़बर, अब तुझसे मोहब्बत करने की हम में हिम्मत नहीं। 😔💔

“मैं क्यों पुकारू उन्हें की लौट आओ
क्या उन्हें खबर नही है के
उनके सिवा कोई नही है मेरा।”

jitna badal skate the - Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई - दर्द भरी शायरियां
jitna badal skate the – Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई – दर्द भरी शायरियां

“जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को..!
अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले

“अब तो हर रोज आपसे मिलने को जी करता है
कुछ सुनने और सुनाने को जी करता है और
आपके मनाने का अंदाज कुछ ऐसा है की
एक बार फिर से रूठ जाने को जी करता है”

“निकाल दिया उसने अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज की तरह,
ना लिखने के काबिल छोडा ना जलाने के”

kitne ajib hai jamane ke log - Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई - दर्द भरी शायरियां
kitne ajib hai jamane ke log – Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई – दर्द भरी शायरियां

“कितने अजीब है जमाने के लोग खिलौना छोड़ कर जज्बातों से खेलते है।”

“ये जो तुम्हारी याद है ना बस, यही एक मेरी जायदाद है…!!!”

“दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया,
जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,
मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया”

koski panah m tujhe gujaye - Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई - दर्द भरी शायरियां
koski panah m tujhe gujaye – Bewafai Dard Bharti Shayariबेवफाई – दर्द भरी शायरियां

“किसकी पनाह म तुझे गुजारे ए ज़िन्दगी,
अब तो रास्तों ने भी कह दिया है, घर क्यों नहीं जाते।”

“ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है
साथ कभी कभी,
कुछ मजबूरियां मुहब्बत से
भी ज्यादा गहरी होती है।”

 

Dard Shayari in Hindi

ab isse bada Kar gunah - Dard Shayari in Hindi
ab isse bada Kar gunah – Dard Shayari in Hindi

अब इससे बढ़ कर गुनाह-ए-आशिकी क्या होगी,
जब रिहाई का वक्त आया, तो पिंजरे से मुहब्बत हो चुकी थी।

चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते है
बच के रहना इन हुसन वालों से यारो
इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं

ye shyari kuch or nhi - Dard Shayari in Hindi
ye shyari kuch or nhi – Dard Shayari in Hindi

ये शायरी कुछ और नहीं
बेइंतहा इश्क है,
तड़प उनकी उठती है
और दर्द लफ्जों में उतर आता है।

दर्द की दास्तान अभी बाकी है,
मोहब्बत का इम्तेहान अभी बाकी है,
दिल करे तो ज़ख्म देने आ जाना,
दिल ही टूटा है जान अभी बाकी है।

bekhbar ho Gaye kuch log - Dard Shayari in Hindi
bekhbar ho Gaye kuch log – Dard Shayari in Hindi

बेखबर हो गए कुछ लोग
जो हमारी जरूरत तक महसूस नही करते
कभी बहुत बाते किया करते थे हमसे
अब खैरियत तक पूछा नही करते

गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है।

Best Sad SMS in Hindi

tumne kya sucha ki tumhere sivaykin - Best Sad SMS in Hindi
tumne kya sucha ki tumhere sivaykin – Best Sad SMS in Hindi

तुमने क्या सोचा कि तुम्हारे सिवायकीन करो मेरा लाख कोशिशें
कर चुका हूँ मैं
ना सीने की धड़कन रुकती हैं,
न तुम्हारी याद

कोई नही मुझे चाहने वाला,
पगली छोड़ कर तो देख, मौत तैयार खड़ी है
मुझे अपने सीने लगाने के लिए

मुद्दतों बाद उसे खुश देखकर
ये एहसास हुआ
काश के उसे हमने बहुत पहले ही
छोड़ दिया होता

kisi ne mujhe se kaha bahut khubsurat - Best Sad SMS in Hindi
kisi ne mujhe se kaha bahut khubsurat – Best Sad SMS in Hindi

किसी ने मुझ से कहा बहुत खूबसूरत
लिखते हो यार,
मैनें कहा खुबसूरत मैं नहू वो है जिसके
लिए हम लिखा करते हैं

कुछ तो तरस खाओ मुझ पर
मुझे बस इतना बता दो,
तुम्हे अब भी मेरी जरूरत हैं..
या मैं अब बस तुम्हारी जरूरत हूँ

kisi ne mujhe se kaha bahut khubsurat - Best Sad SMS in Hindi (1)
kisi ne mujhe se kaha bahut khubsurat – Best Sad SMS in Hindi (1)

एक उमर बीत चली हैं
तुझे चाहते हुए
तू आज भी बेखबर हैं..
कल की तरह।

Very Sad Love Shayari in Hindi

dil kahta hai mohabbbat nhi - Very Sad Love Shayari in Hindi
dil kahta hai mohabbbat nhi – Very Sad Love Shayari in Hindi

दिल कहता है मोहब्बत नहीं क़यामत है ये,
फिर दिल की दीवार पर तेरा चेहरा क्यूँ है,
और भी ज़ख्म हैं तेरे ज़ख्मों के सिवा,
तेरे ही ज़ख्म का दाग इतना गहरा क्यूँ है।

तरस गए हैं एक झलक पाने के लिए,
बेगाने हो गए हैं सारे ज़माने के लिए,
तुझे किस्मत में नहीं लिखा खुदा ने शायद,
वर्ना क्या-क्या न किया तुझे पाने के लिए।

यह कह कर मेरा दुश्मन मुझे हँसता छोड़ गया,
कि तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।

jhuti hasi se jakhm or batta - Very Sad Love Shayari in Hindi
jhuti hasi se jakhm or batta – Very Sad Love Shayari in Hindi

झूठी हँसी से जख्म
औॅर बढ़ता चला गया,
इससे बेहतर था
खुलकर रो लिए होते।

रोती हुई आँखें कभी
झूठ नही बोलती
क्युकि आँसू तभी आते हैं
जब कोई अपना दर्द देता हैं..

Dard Bhari Shayari in Hindi

tum meri lash par rune mat - Dard Bhari Shayari in Hindi
tum meri lash par rune mat – Dard Bhari Shayari in Hindi

तुम मेरी लाश पर रोने मत आना
मुझसे बहुत प्यार था ये
जताने मत आना
दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हुँ
जब सो जाऊँ फिर जगाने मत आना

जन्हें मिल जाते हो हर मोड़ पर
नए नए हमसफर
वो हम जैसे चाहने वालों की कीमत
कभी नही पहचान सकते

vo to apna dard ru ru kar - Dard Bhari Shayari in Hindi
vo to apna dard ru ru kar – Dard Bhari Shayari in Hindi

वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।

For more Related Sad Shayari:-

Sad Shayari in Hindi

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

अगर तुम्हारे पास है वक़्त ही नहीं
क्या करूँ मैं अपने हालात बताकर
ये मेरी मोहब्बत एक तरफ़ा ही है
क्या करूँ मैं अपने जज़्बात बताकर

कैसे मानूं उसे इश्क़ है मुझसे
खुश देखा है मैंने उसे मुझसे जुदा होकर
बहुत मुश्किल होता है खुदको समेटना
देखना तुम भी कभी खुद में तबाह होकर

क्यों मिलाया उससे जिसका हो नहीं सकता
जिसका हूँ उसका मुझे होना नहीं था
ऐ खुदा तूने ये कैसा मेल मिलाया
जो है मेरा, मेरा होना नहीं था

मत सताओ मुझे तुम ज़माने की तरह
मुझे बस तुम्हारा सहारा चाहिए
ये दिल मेरा एक डूबती कश्ती है
इस कश्ती को तुम्हारा किनारा चाहिए

क्यों तुम्हें अब मुझसे मोहब्बत नहीं है
क्या तुम्हें अब मेरी ज़रुरत नहीं है
धोखे ही थे शायद वादे तेरे
मुझे भी अब तेरी चाहत नहीं है

कश्ती का डूब जाना ही अच्छा था
किनारे ने और बदनाम कर दिया
पुरानी गलतियां भूलने की कोशिश थी
नए इश्क़ ने और बर्बाद कर दिया

खाली मैं अंदर से टूटा हुआ
क़िस्मत से और खुद से रूठ हुआ
रूहानी ज़ख्म हैं दिखते नहीं
मैं यादों से ज़ख्मों को सीता हुआ

Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Dard Shayari in Hindi || Dard Shayari in Hindi 2021 || Latest Dard Shayari in Hindi  || New Dard Shayari in Hindi पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करे

Similar Posts

One Comment

  1. नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों ना हो,
    पर तुझे छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *