Sad status In Hindi | Sad Status for whatsapp | Boys & Girls
Sad status In Hindi:- दोस्तों पूरी दुनिया में आपने कोई भी व्यक्ति कभी ऐसा नही देखा जो कि कभी भी दुखी न हुआ हो सभी व्यक्ति किसी न किसी वजहों से परेशान होते हैं । आज के समय में दोस्तो whatsapp का समय है सभी अपने जज्बातों को whatsapp में status लगा कर बयां करते हैं और उसके लिए जो हम status दे रहे हैं वह आपके लिए बहुत ही usefull होनें वाली हैं तो दोस्तो आप इन whatsapp status massage को आप अपने प्यार को दिखा सकते हैं।
आज के समय से सबसे ज्यादा sad व्यक्ति दिल के टूटने से हो रहा हैं कभी किसी के girlfriend ने दिल को तोड़ दिया तो कभी boyfriend नें जिनसे दूरियाँ बढ़ने लग जाती हैं पर हम आपके लिए कुछ ऐसी Dard Bhara status जो very sad status in hindi में दे रहे हैं जिससे कि आप अपने दुख को अपने प्यार के सामने हमारे शायरियों के द्वारा बता पायेगें।
Sad status In Hindi
बस एक आखरी रस्म चल रही है हमारे दरमियाँ,,
!! एक दूसरे को याद तो करते हैं, पर बात नहीं करते
जिंदगी हे सफर का सिल सिला,
कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया,
जिन्हे माँगा था दिन रत दुआओ मे,
वो बिना मांगे किसी और को मिल गया.
हाथ क्या जुल्फ़ो मे भी रंगो को समेट कर रखती थी वो..
गिरगट से भी ज्यादा रंग बदलने वाली..
वो मुझे जल्द ही भुल जाएगा
मै दुशमन थोडा हुँ जो उसे याद रहुँगा..
*कुछ लोग आये थे*
*मेरा गम बटाने*
*मुझे खुश देखा*,
*तो नाराज होकर चल दिये* .
मोम और बत्ती का प्यार भी कितना हसीन होता है
जलती तो बत्ती है पर गम में मोम रोता है
दरिया के किनारे बैठी सोच रही थी ये आँखे,
और कितना वक्त लगेगा ख्वाबो को बहाने में!!
चलो हम गलत थे ये मान लेते है..
ऎ जिंदगी..
पर एक बात बता.. क्या वो शख्स सही था
जो बदल गया इतना.. करीब आने के बाद..
माना मोहब्बत में होता नहीं जब्र ,
मगर बिन तेरे इस दिल को भी कहाँ है सब्र
सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं…
जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो.
मेरी गलती बस यही थी के मैंने हर
किसी को खुद से ज़्यादा जरुरी समझा
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से
जिंदगी जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी
Katil Status in Hindi |कातिल स्टेटस इन हिंदी
ज़िन्दगी ने दिया है ये गहरा दर्द, अब मुस्कान के पीछे छुपा रहा हूँ। 😔💔
चाहते थे तुम्हें पास से देखना, लेकिन तुम दूर चले गए मेरे हाथ से। 😢👋
वो ज़िन्दगी का एक रंग था हमारा, पर अब वही रंग रह गया अधूरा। 😔🎨
कितनी आसानी से तोड़ दिया उम्मीदों का धागा, अब तन्हा होकर बिखर रहा हूँ सारा। 😞🧶
छूट गई वो ख़ुशियाँ, रह गए अब सिर्फ़ ग़म, ज़िंदगी ने ख़ींच लिया है मुझे इस अजनबी की ओर। 😔😔
अब शब्दों की ज़रूरत नहीं है, ये दिल तूट चुका है, बस ख़ामोश रहना है। 😔💔
कुछ नहीं बदला, बस हम बदल गए, ख़यालों में बस ज़ख़्म हैं जम गए। 😔💔
जब से तेरा ख़्याल आया है, दर्द बनकर ज़िंदगी में बस चाया है। 😔🌙
तेरे जाने से इक पल भी नहीं था सुकून, दिल में छाई हुई तन्हाई ने ले ली ज़िंदगी की ख़ून। 😔💔
अब तेरी यादों में जी रहा हूँ, ख़ुद को दिल से भटकते हुए पा रहा हूँ। 😔💭
अकेलापन ने अपने आगे रख दिए हैं हमें, अब दर्द की राहों पर ही चलते हैं हम। 😔🚶♂️
तेरी यादों में बिताया हर लम्हा है दर्दनाक, इक ख़ुशी के बादलों ने सब कोहरा छा जाया है। 😔☁️
ज़िंदगी के सफ़र में हर पल है आंसू, अपनों की मोहब्बत से मिली है ज़िंदगी की रौशनी से सिर्फ उम्मीद नहीं। 😔💔
अधूरे हुए सपने, टूटे हुए ख़्वाब, एक ख़ाली दुनिया में उम्मीदें बाँटते हैं। 😔😢
ख़्वाबों की दुनिया से ज़्यादा असलियत थी वो, अब तन्हा रातों में उन्हीं की यादें हैं बस। 😔🌙
रास्ते अब ख़ाली हैं, ये दिल उदास है, खोये हुए ख़्वाबों की ख़ाक यहाँ बिखरी है। 😔💔
चले गए हो तुम, पूरी दुनिया लगती है अधूरी, बिन तुम्हारे ज़िंदगी की कहानी बनती है रुकी हुई। 😔🌷
दर्द भरी रातों में चंदन की खुशबू खो गई, अब दिल के ज़ख़्मों का सिर्फ़ एहसास खो गया। 😔💔
ज़िंदगी ने दिया है ये अजनबी महसूस, खो गए हैं ख़ुद को, अपने ही पास में। 😔😞
चले जाने की आहट सुनकर रो लिया है, अब ख़ुद को अकेले होने का इंजार कर रहा हूँ। 😔💔
जिंदगी से सिकवा नहीं की उसने गम का आदी
बना दिया गिला तो उनसे है जिन्होंने रौशनी की
उम्मीद दिखा के दीया ही बुझा दिया
किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है,
किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।
जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।
Sad Status for WhatsApp
Sad status for whatsapp:- दोस्तों आप status तो भेजते ही होंगे कभी whats app पर तो कभी facebook पर और कभी कभी sad भी हो जाते होगें तो आपको उसके लिए कुछ sad status की आपको जरूरत पड़ती होगी पर दोस्तों ये जरुरत आपकी यहा पर पूरी हो जियेगी आपको हम कुछ चुने हुए sad status सेयर कर रहे हैं जो आपको ज़रूर पसंद आयेगें।
मोहब्बत तो दिल से की थी
दिमाग उसने लगा लिया
दिल’, तोड दिया मेरा उसने
और इल्जाम मुझपर लगा दिया.
हाँ तुम्हें भूल जाने की कोशिश करूँगी मैं,
तुमसे भी हो सके तो
ना आना ख्याल में मेरे.
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ.
जान जब प्यारी थी,
तब दुश्मन बहुत थे,
अब मरने का शौक है तो,
कोई कातिल नहीं मिलता !
एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे ए ख़ुदा,
ये दिल वाला “दिल” सिर्फ तकलीफ देता है.
बाहो मे भरकर पूछा था उन्होंने,
कौन सा रंग लगाउँ तुम्हें,
हमने भी कह दिया,
मुझे सिर्फ़ तुम्हारे ‘प्यार’ का रंग पसंद है.
ये जो मेरे हालात है,
एक दिन सुधर जाएंगे,
लेकिन तब तक कई लोग,
मेरे दिल से उतर जाएंगे.
दिल टूटने पर भी जो आपसे शिकायत तक ना करे
उससे ज्यादा मोहब्बत कोई,
और आपको नहीं कर सकता.
शर्त ए मोहब्बत ये नहीं
हर वक़्त तेरा जिक्र हो
खामोश धड़कनो में भी
तुम ही हो
थोड़ा तो आसुओं के साथ,
बाहर निकल ए दर्द, ,
इतना भी क्यूँ जिद्दी बना बैठा है सीने में.
सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं पाते.
मैं कितने भी रंगों में रंग जाऊ ,
एक तेरा रंग ना लगे तो “जिंदगी” बेरंग सी लगती है.
हालात ने तोड़ दिया हमें,
कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी,
जंजीर हुआ करते थे.
समझ नहीँ पाता की टूँट कर बिखर जाऊँ,
या मर जाऊँ
जब वो मेरे काँधे पर रोते है,
किसी और की मोहब्बत मेँ.
Sad status in love
Sad status in love:- दोस्तो प्यार जितना अच्छा होता हैं दुख भी उतना ही ज्यादा होता हैं। जितना गहरा आपका प्यार होगा आपको तकलीफ भी उतना ही ज्यादा मिलती हैं।
आपको भी कभी न कभी किसी न किसी से तो प्यार हुआ ही होगा । और आपका सच्चा प्यार कभी भी आपको आसानी से नही मिल पाता हैं। और इस लिए ही प्यार में हर कोई अक्सर sad हो जाता हैं।
तो इस लिए दोस्तो हम आपको कुछ ऐसे ही Sad status in love दे रहे हैं जिनको आप जरूर पढ़े और उनके साथ शेयर करे । जिनसे आप प्यार करते हैं। उनको आप महसूस कराइऐ कि आप उनके बिना नही रह पायेगे।
वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए.
चलो हम गलत थे ये मान लेते है ऎ जिंदगी,
पर एक बात बता, क्या वो शख्स सही था ,
जो बदल गया इतना करीब आने के बाद !
ठोकरें खाकर भी ना संभले तो,
मुसाफिर का नसीब
राह के पत्थर तो,
अपना फ़र्ज़ अदा करते हैं.
मेरे साथ बैठ कर “वक़्त” भी रोया एक दिन
बोला बंदा तू ठीक है मैं ही खराब चल रहा था
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत,’ पर नही.
जख्मी हो गईं नींदे मेरी,
ख्वाबों पर ऐसा वार किया
जिस्म, तो सलामत रह गया,
मेरी रूह को तूने मार दिया.
तुम्हें अपनी गलती कैसे कहूँ ,
तुम तो वो सबक हो जो ,
मुझे प्यार में मिला. !
Sad Status for Boys |लडको के लिए मायूशी शायरी
दर्द की तलाश में घूमता हूँ, ख़ुद को खो चुका हूँ। 😔💔
रास्ते बदले, दर्द बदले, दिल अजनबी हो गया है। 😞🚶♂️
दुनिया में ख़ुश रहने की ताकत नहीं है, दिल अब टूटने की ख़्वाहिश नहीं है। 😔😢
खो दिया है अपना अहसास, इंसानीयत खो चुका हूँ। 😔💔
आंखों में छूपे दर्द को कैसे बयां करूं, इन शब्दों से मैं अजनबी हो गया हूँ। 😔🌙
रूठ गया हूँ ख़ुद से, ख़ुश रहने की कोशिश में, ज़िंदगी का रंग उजड़ गया है आँखों में। 😔🌸
आंसू बहा लेते हैं दिल के गहराई से, ये दर्द छुपाने की कोशिश है बस। 😔💧
ख़ुश रहने का बहाना नहीं है, इंसान अकेलापन में टूट रहा है। 😔💔
दिल बेचारा रोता है, हँसना चाहता है, मगर नहीं होता है। 😔😢
रूह कांप जाती है जब, दिल के अंदर का दर्द बयां होता है। 😔💔
दर्द की वजह से ये आँखें नम हो गईं, दिल के दर्द का कोई हिसाब नहीं है। 😔😞
ख़ुद को ढूँढ़ते हुए खो गया हूँ, ये ज़िंदगी भी कहीं अजनबी हो गई है। 😔💔
दर्द की राहों में बस टहल रहा हूँ, ज़िंदगी से रिश्ता तोड़ रहा हूँ। 😔🚶♂️
अजनबी बनकर रह गया हूँ यहाँ, ज़िंदगी की राहों में खो गया हूँ। 😔🌍
ख़्वाबों की दुनिया से अलग हो गए, अब अकेलापन की आँधी में रो गए। 😔😢
बदलता है रंग, बदलता है मौसम, पर दर्द अजनबी की तरह हमेशा साथ रहता है। 😔💔
रास्ते भटक रहे हैं, ख़ुद को खोजते हुए, ख़ो चुके हैं अपने ज़माने के हुनर को। 😔🌿
अपनों से दूर होने का दर्द है इंसान में, ये ज़िंदगी अकेलेपन की ख़ातिर बहुत महंगी है। 😔💔
दर्द से रिश्ता बना है, ख़ुशियों का रंग उड़ा है। 😔💔
अब तन्हाई से बातें कर रहा हूँ, दर्द भरी ज़िंदगी से जुदा हो रहा हूँ। 😔💔
अफ़सोस होता है उस पल,
जब अपनी पसंद कोई ओर चुरा लेता है,
ख्वाब हम देखते है,’ और हक़ीक़त
कोई और बना लेता है.
एक ज़ख्म नही,
यहाँ तो सारा वजूद ही ज़ख्मी है , !
दर्द भी हैरान है कि उठूँ तो कहाँ से उठूँ .
दिखावा करने से मोहब्बत नहीं बढ़ती,
मोहब्बत तो वो भी करते है
जो इज़हार नहीं करते.
कभी शब्दो में तलाश न करना वज़ूद मेरा
मैं उतना लिख नहीं पाता
जितना “महसूस” करता हूँ !
हम भी किसी की दिल की हवालात में कैद थे
फिर उसने गैरों के जमानत पर हमें रिहा कर दिया.
उससे बात हुए अब काफी वक्त गुजर चुका है
अब तो लगता है जी जाएंगे उसके बगैर भी हम
रोकने की कोशिश तो बहुत की पलकों ने मगर
इश्क में पागल थे आँसू,
ख़ुदकुशी करते चले गए.
जो कहते थे
तुझसे बिछड़ने के बाद वीरान हो जाएगी ज़िन्दगी
आज पूरे शहर में उन्हीं का
घर सबसे रोशन मिला. !
एम्बुलेंस सा हो गया है ‘ये जिस्म’
सारा दिन, घायल ‘दिल’ को लिये फिरता है.
तुम हो की कुछ कहते नहीं
और एक तुम्हारी यादें है
जो चुप बैठती नहीं.
किसी का दिल दुखाना
समुद्र में फेंके गए पत्थर के समान है
वो पत्थर अंदर कितना गहरा जायेगा
इसका अंदाजा लगाना ‘मुश्किल’ होता है
उठाकर फूल को उसने
बड़ी नजाकत से मसल दिया
इशारो इशारो में कह दिया की
हम दिल का भी ये हाल करते है !!
Sad status about life
Sad status about life:- दोस्तों आपकी जिंदगी से जुड़े हुए सभी प्रकार की शायरी आपको यहां पर मिलेगी जैसे sad hindi shayari, sad love status, sad status image, sad quotes in hindi, sad status in hindi दोस्तों अगर आप आपकी Gf नें आपका दिल को तोड़ा हैं तो आप के लिए sad status in hindi for girlfriend भी हम दे रहें जिसे आप भेज सकते हैं।
इसी तरह के कुछ शायरी जैसे sad sms in hindi, latest new sad status, sad love status with images, sad status image hd अगर आप hindi में status चाहते हैं तो आपके लिए sad status in hindi भी मिल जायेगा।
हम आपके लिए इसी तरह best sad status और sad status in hindi for life आपके लिए लाते रहेंगें।
समझदार व्यक्ति खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से जीवन की सच्चाई परख लिया करता है
ज़ीन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता हे,
ओर आसान करने के लिए समझना पड़ता है।
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है
जीतने का मजा तब ही आता है,
जब सभी आपके..हारने का इंतजार कर रहे हो!
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था|
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर
पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं|
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा|
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|
अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है
तो आप एक और गलती कर बैठते है|
आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है
जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है|
ये ज़िन्दगी जो आप अभी जी रहे हैं,
बहुत से लोगों के लिए ये अभी भी सपना हैं
ये ज़िन्दगी जो आप अभी जी रहे हैं,
बहुत से लोगों के लिए ये अभी भी सपना हैं
आप कभी किसी के लिये ऑंसू मत बहाना,
क्योंकि वो आपके काबिल नहीं होगा !!
और जो आपके काबिल होगा वो तो आपको कभी रोने ही नहीं देगा
इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते हैं
क्योंकि जिनके पास खुद इज्जत नहीं वो
किसी और को क्या इज्जत देंगे
दुसरो की मदत करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो,
तो वही सेवा है बाकी सब दिखाबा है।
इस दुनिया में पहली बार तुम्हारे रोने पर दुनिया खुश हुई थी,
कुछ ऐसे दुनिया से जाना कि तब सारी दुनिया रोए और तुम हँसते हँसते जाओ।
अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से
आपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं।
आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने बनाये रास्तों को चुने।
दूसरों के बनाये रास्तों पर चलकर आप सुरक्षित भले रह लें,
पर मंज़िल पाने के लिए रास्ते खुद बनाना सीखें।
ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं,
मोहब्बत के बारे में,
बस तुम सामने आते हो तो,
तलाश ख़तम हो जाती है
रब से आपकी खुशिया मांगते है,
दुआओ में आपकी हँसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
न किसी का दिल चाहिए,
न किसी की जान चाहिए,
जो मुझे समझ सके,
बस ऐसा एक इंसान चाहिए।
जब तक प्यार में पागलपन ना हो
तब तक वो प्यार नहीं है.
ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे
जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो,
दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी।
हमे अपने जीवन में उस काम को करना चाहिए,
जो हमे बहुत पसन्द हो और हम उस काम को करने की इच्छा रखते हो,
फिर हमे जीवन भर काम करने की जरूरत नही पड़ती।
Sad Whatsapp Status in Hindi for Girls
उदासी बिखरती है चेहरे पर, ज़िंदगी की कठिनाइयों को छुपाती है। 😔💔
खुद को खो चुकी हूँ यहाँ, अकेलापन की गहराई में डूबती हूँ। 😔🌊
रूठ गई हूँ अपनी तक़दीर से, ख़ुदा को ढूँढ़ रही हूँ अपने अंदर। 😔🌌
अधूरी कहानी बन गई हूँ मैं, ख़ुद को समेटती हूँ ख़्वाबों की राहों में। 😔💭
ज़िंदगी ने दिया है ये दर्द, अब मुस्कान के पीछे छुपा रही हूँ। 😔💔
दिल के दर्द को कैसे बयां करें, आँखों में आंसू छुपा रही हूँ। 😔💧
खुद को खोने का अहसास है ये, ख़ुशियों की दुनिया से दूर ज़िंदा रही हूँ। 😔🌸
अब खुद को ढूँढ़ रही हूँ ख़ुद में, ख़ो चुकी हूँ अपने अंदरीयों को। 😔💔
दर्द की राहों में ख़ो गई हूँ, अब अकेलापन के संग मरती हूँ। 😔🚶♀️
रूठ गई हूँ ख़ुद से यहाँ, ख़ुदा को ढूँढ़ रही हूँ ख़ुद को। 😔🌿
अपने आशियाने में अकेली हूँ, दर्द भरी रातों में चिल्लाती हूँ। 😔🌙
तन्हाई की आग में जलती हूँ, दिल के गहरे दर्द से झलकती हूँ। 😔🔥
ख़्वाबों के शहर में खो गई हूँ, आंखों के दरिया में बह जाती हूँ। 😔🌊
उदास हो रही हूँ रोज़-रोज़, दर्द के बादल अपने ऊपर छा जाते हैं। 😔☁️
रूठी हुई हूँ ख़ुद से यहाँ, अकेलापन में डूबती हुई रहती हूँ। 😔🌷
ख़ुद को खो गई हूँ इस ज़िंदगी में, अब तन्हाई की जंग जीतती हुई हूँ। 😔🏹
आंखों में छुपी है ये तन्हाई, ख़ुद को खो बैठी हूँ इस दुनिया में। 😔🌌
ख़ुद को ढूँढ़ती हूँ, पास में होकर, ख़ो चुकी हूँ अपने ही सपनों को। 😔💭
दिल की गहराइयों में उदासी है, ख़ुद को ढूँढ़ती हुई खो गई हूँ। 😔💔
आंसू बहा रही हूँ दिल की आवाज़ से, ख़ुद को खो चुकी हूँ इस दुनिया में। 😔💧
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,
इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं।
इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात
उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|
आँखों में सपने हैं,
क़दमों में इरादा है;
खुद को मंजिल तक पहुंचाने का
मेरा मुझसे वादा है!
अनछुए ख़्वाबों को आज
अपनी पनाहों में ले लूँ;
कहीं उन्हें छू भी न पाऊं
और ज़िंदगी की शाम ढल जाए…
कुछ इस तरह
सौदा किया ज़िंदगी से हमने;
जितना बढ़ा दर्द,
उतना ही जोश दुगुना होता रहा!
फ़ितूर तो तबाह करते हैं
इख़्लास ही होगा जो दिल आबाद कर गया ।
Sad Status for Girls
Sad status for Girls:- दोस्तो प्यार सभी को होता हैं और प्यार में अक्सर दिल टूटते जुड़ते रहते हैं और प्यार में Girl और boyfriend में अक्सर fight भी होती रहती हैं नही नही वो वाली fight नही अगर आपनें प्यार किया होगा तो आपको जरुर ये पता ही होगा |ये अनुभव कितना खूबसूरत होता हैं और इसमें रूठना मनाना चलता रहता हैं और अगर आपकी girlfriend आपसे रूठ गई हैं तो आपको हम कुछ खास शायरी दे रहे हैं जिनको आप अपनी gf को जरूर भेजें।
क्या हुआ जो बादलो ने बरसना छोड़ दिया
हम तो आज भी आँसुओं से भिगे हुए हैं।
ये दुनिया है ‘जनाब’ यहाँ ‘मिट्टी’ में मिलाने के लिए
लोग “कन्धों” पर उठा लेते हैं
आज भी यही सोच कर सिगरेट पी लेता हू
कि कभी तो जलेगी सीने में रखी तस्वीर उसकी
इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,
हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने।
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं ….
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।
लिखना था की खुश हूँ तेरे बिना पर
आंसू ही गिर पड़े आँखों से लिखने से पहले।
किसी को प्यार करो तो इतना करों
की उसे जब भी प्यार मिलें… तो तुम याद आओ
एक खेल रत्न उसको भी दे दो ,
बड़ा अच्छा खेलती है वो दिल से
दिल से खेलना तो हमे भी आता है…
लेकिन जिस खैल मे खिलौना टुट जाए वो खेल हमे पसंद नही..
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी
बच्चों की तरह फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन….?
आज उसने मुझे ये कह कर छोड़
दिया कि तुम मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी भूल हो
sad status for Boys
sad status for Boys:- Boys अक्सर किसी न किसी बातो को लेकर sad रहा करते हैं क्योकि उनके मन में एक नही कई बाते अक्सर चलती ही रहती हैं। जिनस वो परेशान ही रहते हैं उनके ऊपर कई तरह की जिम्मेदारियां होती हैं।
जिनसे वो sad रहते हैं। फिर वह चाहें अपने घर कि परेशानियां हो या अपने भविष्य को लेकर । वो हर समय कुछ न कुछ सोचते ही रहते हैं। और boys को प्यार भी हो जाता हैं तो उसमें भी वह उदास रहते हैं अपने relationship को लेकर के ।
इस लिए हम Boys के लिए कुछ चुने हुए status दे रहे हैं जिन्हे आप जरूर पढ़े और शेयर भी जरूर करे।
“समय” न लगाओ तय करने में,
कि आप को क्या करना है…? वरना “समय”
तय कर लेगा कि, आप को क्या करना है…!
जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक
आसान तरीका है.. हमेशा नासमझ बने रहो…!
जीवन में अनुभवों से सीखकर खुद को बदलने
की जरूरत होती है। अगर हम बदलना बंद कर देते
हैं तो एक ही जगह रुक जाते हैं। जो बदलता है वही आगे बढ़ता है।
जिंदगी में बड़ी सिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
की पर्दा गिरने के बाद भी तालिया बजती रहे..!
तेरी मुहब्बत भी उस खुदा के करम की तरह है,
जो जरूरत मंद है, बस उसी को ना मिली।
टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग मिटटी की दीवारों की तरह,
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से प्यार करते हैं।
चलो मान लिया मुझे मोहब्बत करनी नही आती,
लेकिन ज़रा ये तो बताओ तुम्हें दिल तोड़ना किसने सिखाया।
मैं क्यूँ कुछ सोच कर अपना दिल छोटा करूँ,
वो उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औकात थी।
सोचते थे नहीं रह पाएँगे तेरे बगैर,
पर देखो.. तुमने ये भी सिखा दिया।
कभी इसका दिल रखा और कभी उसका दिल रखा,
इसी कशमकश में भूल गए खुद का दिल कहाँ रखा।
तूफान भी आना जरुरी है जिंदगी में,
पता तो चलता है की कौन हाथ थामे रहता है.. और कौन छोड़ देता है..!
हाथ मे टच फोन सिर्फ स्टेटस के लिए अच्छा है,
सब के टच में रहो ज़िन्दगी के लिए ज्यादा अच्छा है।
क्यो डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यो सोचे कि बुरा होगा,
बढ़ते रहे मंजिलो की ओर हम,
कुछ न भी मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा।
आप अपना भविष्य तो नही बदल सकते,
लेकिन अपनी आदतें तो बदल सकते है,
और बदली हुई आदते आपका भविष्य बदल देगी।
जिंदगी कब और कैसे बदल रही है,
सब समझ आ रहा है, पर न कुछ कर पा रहा हु,
और न ही कुछ कह पा रहा हु…
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Sad status In Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करके भी जरूर बतायें कि आपको इनमें से अच्छा sad status कौन सा लगा, धन्यवाद्|
*कुछ लोग आये थे*
*मेरा गम बटाने*
*मुझे खुश देखा*,
*तो नाराज होकर चल दिये* .
लव शायरी बहुत अच्छी पिक
बस एक आखरी रस्म चल रही है हमारे दरमियाँ,,
!! एक दूसरे को याद तो करते हैं, पर बात नहीं करते
Hindi shayri intersting futifull
Hindi shayri. Intresting
Hindi sahari very nice