Instagram status | Quotes | shayari || Instagram status in Hindi
Instagram status दोस्तो आज आप सभी के लिए Instagram status | Quotes | shayari | ओर images भी ले कर आए हैं आज के इस समय मे ज्यादा से ज्यादा लोग Instagram status पे अपनी बाते, अपनी खुशी ओर दुख भी share करते हैं
हम सभी जानते हैं कि Instagram एक सोशल मीडिया है जो सबसे अच्छा अनुप्रयोग है जहां आप अपने विचारों को सेल्फी फोटो या चित्रों के साथ साझा कर सकते हैं जो आपके जीवन के दृष्टिकोण को व्यक्त कर सकते हैं। Instagram उन लोगों के लिए एक मंच है जो अपनी तस्वीरों को क्लिक करना पसंद करते हैं जिन्हें वे अपने Instagram प्रोफाइल पर share कर सकते हैं और अपने अनुयायियों को अपनी तस्वीरें दिखा सकते हैं।
- Alone Status || Alone Status in Hindi
- Happiness Status || Happiness Status in Hindi
- Short Status for Whatsapp & FB | 2 Line Status
- Emotional status || Emotional status Hindi and English
- 150+ Lonely Whatsapp Status in Hindi | 51+ Heart touching Alone Shayari
Instagram status in Hindi
मुझसे नफरत करो, इसमें तुम्हारा नुकसान है…
मैं सीख नहीं पा रहा हूं, मीठे झूठ बोलने का हुनर
इस कड़वे सच ने न जाने मुझसे कितने लोग छीन लिये…
सच्चा व्यक्ति ना तो आस्तिक होता है और ना तो नास्तिक होता है
बल्कि वो हर वक्त वास्तविक होता है…
अच्छे लोगों को दुःखी मत किजिये
क्योंकि वो एक पारे की तरह होते है
जब आप उन पर चोट करते है
तो वे टूटते नहीं है,
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते है…
एक सुकून कि तलास में न जाने कितनी बेचैनियां पाल ली,
और लोग कहते है, हम बड़े हो गये
हमने जिंदगी संभाल ली….
जीवन क्या है…
बस मोबाईल से बचाया हुआ थोड़ा बहोत समय… 😂
हर बार हम पर इल्ज़ाम लगा देते हो मोहब्बत का!
♡कभी खुद से भी पूछा है? इतने हसीन क्यों हो♡
शतरंज में #वज़ीर और ज़िंदगी में #ज़मीर
अगर मर जाए तो #खेल_ख़त्म समझिए
खामोशियाँ ही बेहतर हैं, शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं…!!
एक और जिन्दगी मांग लो खुदा से,
ये वाली तो ऑफिस में ही कट जानी है 😛
अपने #खिलाफ बातों को अक्सर मैं #ख़ामोशी से सुनता हूँ क्योकि
जवाब देने का हक़, मैंने #वक़्त को दे रखा है…
कौन कहता है आईना #झूठ नहीं बोलता,
वह सिर्फ होठो की #मुस्कान देखता है,
#दिल का #दर्द नहीं !!
मेरे कड़वे अल्फ़ाज़ चुभ गए तुम्हे… साफ दिल नही नज़र आया..
किसी ने सही कहा है, जो कुछ नहीं करते, वो बहुत कुछ कर सकते हैं।
मैं #वक्त के साथ अपने #शौक बदलता हुँ, दोस्त नहीं
उसने पुछा ज़्हिंदगी किस ने बरबाद की, हम ने ऊँगली उठाई और अपने ही दिल पैर रख दी.
जिसका कोई नहीं, उसका Google हैं यारो 🙂
Instagram status for Love
तेरे पास नहीं, तेरे साथ हूँ ,
बस जीने के लिए इतना ही काफी है ।
प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है
असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है |
वे मुझे संवारते जा रहे थे और हम उनके रंग में रंगने लगे ।
तुझसे प्यार मुझे कुछ ऐसा, तू जहर दे मेरे लिए अमृत जैसे लगे..!!
बाहों में उनके मैं खोने लगा,
प्यार हमको बेपनाह होने लगा ।
कभी कभी दिल वो देख लेता है
जिस से आंखे नहीं देख पाती
तुझे इतने दिन tolerate किया अब मन करता है
लाइफटाइम तू भी मुझे Tolerate कर ।
तेरा भरोसा मुझपे, मैं इसे कभी टूटने न दूँगी,
चाहे कितनी भी मुसीबत आए,
मैं तेरा साथ कभी छूटने न दूंगी
लाइफ में कोई ऐसा भी होना चाहिए
जिस से हम अपनी सारी बातें शेयर कर सके!
तेरे लिए सब कुछ करने का मन करता है,
तू बता मुझपे तू कितना मरता है?
पुरानी कुछ यादें ऐसी बरसी हम पर की थम के रह,
आज मुहब्बत के चक्कर में सुकून गिरवी रखना पड़ा,,,
तू बन जा मेरी कि इस कदर चाहूंगा तुझे
कि लोग दुआ करेंगे तुझसा नसीब पाने के लिए..
सबसे उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया,
इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ
तेरे संग खुश रहने लगी हूँ, जो किसी से न कही तुझसे
कहने लगी हूँ ,
आँखे बंद करके तेरे संग चल दू भरोसा इतना
करने लगी हूँ ।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे यकीन भी हो गया…
अब खुद को तेरे सामने खोलने का दिल करता है,
तुझसे मोहोब्बत है 24 घंटे यही बोलने का मन करता है ।
इतनी नज़दीकिया न बढाओ की ज़रा सी दुरी से रिश्ते बदल जाये
और इतने दूर भी न रहो कि रिश्ता बन ही न पाए ।
बड़ी गरज से चाहा है तुझे बड़ी दुआओं से पाया है तुझे
तुझे भूलने की सोचूं भी तो कैसे किस्मत की लकीरों से
चुराया तुझे…!!
प्यार की सबसे अच्छी बात अगर चल गई तो ज़िंदगी कट
जाती है नहीं चली तो शायरी सवार जाती है…!!!
पुरानी कुछ यादें ऐसी बरसी हम पर,
की थम के रह गई ज़िन्दगी..!!!
कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे…!
वो मझे ये बोल कर चली गई की कुछ करते है नहीं,
इतने सालों में भी उसे पता ना चला की मैं बेपरवाह हूँ लापरवाह नहीं,,,
कभी कभी लोग अपने आप से रूठ जाते है
किसी और को मनाते-मनाते…!!!
अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह
हम से भी ज़्यादा करता है
लोगों के नियत तो इबादत में भी साफ़ नहीं होते,
मैं मुहब्बत में कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहा था,,,
कुछ लोग साथ रह के भी वो नहीं सीखा पाते,
जो उसने छोड़ के सीखा दिया…!!
प्यार तो दिल से होना चाहिये…. किस्मत का क्या है…
वो तो कभी भी बदल सकती है….!
आग जो लगी थी, वो कम ना है तुझे भूलने का गम ना है
ऐसे तो बहुत कुछ दिया ज़माने ने, पर आपके बिना हम – हम न है
चेहरा जो मैंने ख्याबों में देखा था उस जैसी लगाती हो
तुम इंसानों के बीच होते हुए भी परी जैसी लगती हो..!!
कई बार ली है तुमने तलाशियाँ मेरे दिल की
बताओ कभी कुछ और मिला है तुम्हारे सिवा!!
जान ही चाहिए था ना तो मांग लेते,
हम ख़ुशी ख़ुशी दे देते आपको,
ऐसे भी हम रोज थोड़ा थोड़ा धुयें में उड़ा देते है,,,
Instagram status for Bearkup
रस्मों रिवाज की जो परवाह करते हैं
प्यार में वो लोग गुनाह करते हैं
इश्क वो जुनून है जिसमें दीवाने
अपनी खुशी से खुद को तबाह करते हैं
आदत नई हमे पीठ पीछे वार करने की
दो शब्द काम बोलते है पर सामने बोलते है
उम्र छोटी है तो क्या, ज़िंदगी का हरेक मंज़र देखा है
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं, बगल में खंजर देखा
कल क्या खूब इश्क़ से मैने बदला लिया
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे ज़ला दिया
जिंदगी की हक़ीकत सिर्फ इतनी होती है
जब जागता है इंसान तो किस्मत सोती है
इंसान जिस पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझता है
वो अमानत अक्सर किसी और की होती है
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है
क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है
ये मत पूछ के एहसास की शिद्दत क्या थी
धूप ऐसी थी के साए को भी जलते देखा
बस तेरी यादों से ही है तारीफ मेरी
वर्ना ये सारा जहान तो मुझे अजनबी सा लगता है
प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह, जो झुक जाए
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए
इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा
तेरे पास भी कम नहीं, मेरे पास भी बहुत हैं
ये परेशानियाँ आजकल फुरसत में बहुत हैं
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना
हीरों की बस्ती में हमने कांच ही कांच बटोरे हैं
कितने लिखे फ़साने फिर भी सारे कागज़ कोरे है
तुम लाख छुपाओ सीने में एहसास हमारी चाहत का
दिल जब भी तुम्हारा धड़का है आवाज यहां तक आई है
तू ज़ुल्म कहॉं तक ढायेगा देखें किस हद तक जायेगा
हॉं झूठ फ़ना होगा इक दिन और सच का अलम लहरायेगा
जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया
हम सीख न पाये ‘फरेब’ और दिल बच्चा ही रह गया
मुस्करा कर देखो तो सारा जहा रंगीन है
वर्ना भीगी पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है
उदासी, शाम, तन्हाई, यादे, बेचैनी
मुझे सब सौंपकर सुरज उतर जाता है पानी मे
सौ दर्द हैं महोब्बत में बस एक राहत हो तुम
नफ़रतें बहुत हैं जहाँ में बस एक चाहत हो तुम
एक तेरा नाम लेते ही
मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं
मेरी जान में जान आ जाती है
वक़्त के मोड़ पे ये कैसा वक़्त आया है
ज़ख़्म दिल का ज़ुबाँ पर आया है
न रोते थे कभी काँटों की चुभन से
आज न जाने क्यों फूलों की खुशबू से रोना आया है
शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को;
कोशिशें की बहुत मगर भुला न पाए तेरे एक नाम को
हमारी कद्र उनको होगी तन्हाईयो में एक दिन,
अभी तो बहुत लोग हैं उनके पास दिल्लगी करने को.
मुझ पर अपना इश्क यूँ ही उधार रहने दे
बड़ा हसीन है ये कर्ज मुझे अपना कर्जदार रहने दे
Instagram status for Miss u
तुम्हारा दिल मिरे दिल के बराबर हो नहीं सकता
वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता
मैंने सोचा था समझोगे तुम मेरे हालात
लेकिन तुमनें तो ख़्यालात ही बदल दिए
कोई खबर नही उनकों,क्या हम पर गुज़री है
अकेले तन्हा तन्हा रातेंदर्द बन कर सीने से उतरी है
एक खता हुई है हमसें, जो तेरा दीदार कर लिया
दुसरा तो गुनाह ही हो गया, जो तुमसें ही प्यार कर लिया
कितनी आसानी से कह दिया तुमने
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं !
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !
हर धड़कन में एक राज़ होता है;
बात को बताने का भी एक अंदाज़ होता है,
जब तक ना लगे ठोकर बेवाफ़ाई की,
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की,
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए|
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ!
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ!
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ!!
मुझ को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस–पास उस की आहट नहीं रही.
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही ,
बस कोई था,
जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था !!
समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे.
यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आसू खोना फ़िज़ूल है
रोना है, तो उनके लिये जो हम पे निसार है,
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है!!
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है.
Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Instagram status Shayari || Instagram status in Hindi || Instagram status || Instagram status 2023 || Instagram status hindi पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करे