Yaad Shayari | Miss | Yaad Shayari in Hindi
Yaad Shayari in Hindi – दोस्तों आज की शायरिया यादो से भरी हैं ये शायरिया उनके लिए हैं जो किसी को बहुत याद कर रहे हैं और अपने दिल की बाते उन तक पहुंचने के लिए बहुत ही अच्छी Yaad Shayari in hindi शायरिया हैं
जब हमें किसी से भावनात्मक लगाव होता है, तो हम अक्सर उसे प्यार या करीबी दोस्त की तरह याद करते हैं। हम हमेशा उसे याद करते हैं जो हमारे दिल के बहुत करीब है। अगर वह समझता है, तो हम उसे बहुत याद करते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम ये शायरिया आप सभी के लिए लाये हैं
Yaad Shayari in Hindi
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना, क्या होता है अकेलापन
मेरी हर सांसों में तू बसा है, मेरी हर ख़ुशी में तू बसा है
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरे ज़िन्दगी,
क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी तुझ पर समा है|
तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं,
गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं,
हम इर्द-गिर्द के मौसम से जब भी घबराये,
तेरे ख्याल की छांव में बैठ जाते हैं। I MISS YOU
इंतज़ार भी है उमीद भी है ☁️ वफ़ा भी है, बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं |Missing Y❤️u
कहने को तो हम बहुत दूर है तुमसे..पर सच्ची बताऊंतुमसे करीब कोई नहीं है मेरे..
“जनाजा उठा है, आज कसमों का मेरी,
एक कन्धा तो तेरे वादों का भी बनता है ।”
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
अगर रो कर भूलाएं
जाती यादें,
तो हंसकर कोई
गम ना छुपाता…
कैसे करूं मैं साबित… कि
तुम याद बहुत आते हो,
एहसास तुम समझते नहीं
और अदाएं हमें आती नहीं…
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
की हम तुम्हे कितना याद करते है !!
नींद आये न आये रातों को,,
मग़र,,उनकी याद,,बराबर आती रहती है।।
“कुछ दिन खामोश होकर देखना,
लोग सच में भूल जाते है ।”.
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेलापन
ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी में
जहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए ,
वहां तुम याद आ जाते हो।
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके… तो उन्हें बेहिसाब आते हैं…
बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है।
वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो।
गुजर रही है ये जिंदगी बड़े ही नाज़ुक दौर से ……!!!
मिलती नहीं तसल्ली तेरे सिवा किसी और से…..!!!
Yaad Shayari For Girlsfriend
अजीब क़िस्सा है मेरी ज़िंदगी का भी दोस्तों चाहने वाले हज़ारों हैं,
दिल फिर भी मोहब्बत को तरसता है ।”
“गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ, या आवाज हूँ,
बस जो भी हूँ, मैं तुम बिन बहुत उदास हूँ ।”
उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था,
अलविदा आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतजार में
उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन,
दिल करता है के उम्र भर उसकी इंतज़ार करूँ….
“तुझ पर आकर खत्म हो गई सरहदें प्यार की,
इसलिये अब शायद किसी और पे प्यार आता नहीं ।”
“गज़ब की धुप है शहर में फिर भी पता नहीं,
लोगों के दिल यहां क्यों नहीं पिघलते ।”
“पानी की तरह एक दिन तेरी आँखों से बह जाएंगे
हम राख बन चुके होंगे और आप ढूँढ़ते रह जाएंगे ।”
“बस एक बार दर्दे दिल को खत्म कर दो ऐ मेरे मालिक,
वादा करते हैं फिर कभी मौहब्बत नहीं करेंगें ।”
“दिल में उसकी चाहत और लबों पे उसका नाम है,
वो वफ़ा करे ना करे जिन्दगी अब उसी के नाम है ।”
जब सारी दुनिया सोती है,
तेरी यादें मुझ पर हावी होती है।
सब कुछ है लेकिन
उसके बिना सुकून नहीं है!!
तुझे फुर्सत कहाँ है चाहत वालो से बात करने की
वो हम है जो हर रात तेरी खैरियत की दुआ माँग के सोते हैं यारा
ये ठंडी सी रात तेरी याद दिलाती हैं
मुझसे दूर है तू फिर भी तेरी आहट सुनाती हैं
नींद पिछली सदी से ज़ख्मी है
ख़्वाब अगली सदी के देखते हैं
आप हमसे दूर क्या हुए
आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी….
जब भी तेरी याद आती है, तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं..!
क्युकी मुझे पता है, तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी .!!
कोई मरता नहीं किसी के लिए, यह सच है..
कोई जीता है मर मर के किसी के लिए, यह भी सच
Yaad Shayari for Boyfriends
गुजर रही है ये जिंदगी बड़े ही नाज़ुक दौर से ……!!!
मिलती नहीं तसल्ली तेरे सिवा किसी और से…..!!!
ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी में
जहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए ,
वहां तुम याद आ जाते हो।
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके… तो उन्हें बेहिसाब आते हैं…
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
की हम तुम्हे कितना याद करते है..
“I Miss U Sooo Much”
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेलापन
मेरी हर सांसों में तू बसा है, मेरी हर ख़ुशी में तू बसा है
कुछ भी नहीं तेरे बिना मेरे ज़िन्दगी,
क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी तुझ पर समा है|
तपिश से बच कर घटाओं में बैठ जाते हैं,
गए हुए की सदाओं में बैठ जाते हैं,
हम इर्द-गिर्द के मौसम से जब भी घबराये,
तेरे ख्याल की छांव में बैठ जाते हैं। I MISS YOU
इंतज़ार भी है उमीद भी है ☁️ वफ़ा भी है,
बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं |Missing Y❤️u
कहने को तो हम बहुत दूर है तुमसे..
पर सच्ची बताऊंतुमसे करीब कोई नहीं है मेरे..
तु बिलकुल चांद की तरह है!
ए सनम…
नूर भी उतना ही,
गुरुर भी उतना ही,
और दूर भी उतना ही… ????
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है.
कुछ अच्छा होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आते हैं,
जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है…
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना !!
बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है।
इंतज़ार भी है उमीद भी है वफ़ा भी है,
बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं..
“I Miss u”
गुरूर तो नहीं करता मगर इतना यक़ीन है…
अगर याद नहीं करोगे तो भूल भी नहीं पाओगे!
अगर रो कर भूलाएं
जाती यादें,
तो हंसकर कोई
गम ना छुपाता…
आप नजरों से दूर हो पर दिल से नहीं
आप ख्वाबों से दूर हो पर यादो से नही|
एक तेरी आवाज याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी
I MISS YOU
अभी तक YAAD कर रहा है ए पागल DiL
उसने तो तेरे बाद भी हजारो भुला दिए.
मान लिया है मैंने..
नहीं आता मुझे मुहब्बत जाताना..नादाँ तो तुम भी नहीं..
समझ ना सको शायरियोंमें जिक्र तुम्हारा…!!
प्यार का रिश्ता भी कितना अजीब होता है।
मिल जाये तो बातें लंबी और बिछड़ जायें तो यादें लंबी।
गम ने हंसने न दिया, जमाने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया! थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
याद उन्ही की आती है,
जिनसे दिल के तालुक हो……
हर किसी से मोहब्बत हो
ऐसा तो मुमकिन नहीं….!!
वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।
miss you friends status
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं,
पर तेरी पुरानी यादें दिल,
को बेहद अच्छी लगती हैं..
“I Miss You”
सोचता हूँ की कुछ और भी सोचूं…
मगर टूट जाते हैं ऐसे सब ख्याल…
तेरी याद के बाद!
वो मुझसे पूछती है की ख्वाब किस-किस के देखते हो,
बेखबर जानती ही नहीं की यादें उसकी सोने कहाँ देती है ।
सब कुछ है लेकिन तेरे बिना ज़िन्दगी ही नहीं है
तुम्हारी याद के साए मेरे दिल के अँधेरे में,
बहुत तकलीफ देते हैं मुझे जीने नहीं देते,
अकेली राह में हमराह कोई मिल तो जाता है,
मगर कुछ दर्द हैं जो दिल बहलने नहीं देते। ????????
आप हमसे दूर क्या हुए आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी….Missing Y❤️u
बीता हुआ कल जा रहा है उसकी याद में ही खुश हुँ,
आने वाले कल का पता नही इंतजार में ही खुश हूँ..!!
मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर जाते हैं,
रोज तो वह मरते हैं जो खुद से ज्यादा, किसी और को चाहते हैं…
कैसे करूँ मैं साबित…कि तुम याद बहुत आते हो…
एहसास तुम समझते नही…और अदाएं हमे आती नहीं…
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।
कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना,
उफ़्फ़्, बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना..
“I Miss U Sooo Much”
खुदा करे सलामत रहे वो शख्स…
जिसे हम दिल से याद करते हैं!
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर ।
हम किसी का हक़दार तो नहीं थे ,
पर तेरी याद मेरी दिल की आज हक़दार बन गये|
कसम से तेरे बिना अधूरी है ज़िन्दगी मेरी !
Yaad Shayari 2023
चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है,
साथ एक हसीन सी मुलाकात रह जाती है,
सच है कि जिंदगी कभी रूकती नहीं,
वक़्त निकल जाता है और याद रह जाती है।???? ????
मेरी आँखों में आँसू नहीं, बस कुछ नमी है,
वजह तू नहीं, तेरी ये कमी है.
याददाश़्त का कमज़ोर होना उतनी भी बुरी बात नहीं…
बड़े बेचैन रहते है…वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है..!
तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें!
कैसे करूँ मैं साबित…कि तुम याद बहुत आते हो…
एहसास तुम समझते नही…और अदाएं हमे आती नहीं…
तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है।
तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है,
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे ..
“आई मिस यू”
जिन्हे फुर्सत नहीं मिलती हमें याद करने की…
उन्हें कह दो… उन की याद में फुर्सत से बैठे हैं!
कुछ दिन खामोश होकर देखना, लोग सच में भूल जाते है ।
कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं,
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं,
कल कोई और मिले हमें न भुलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं|
हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना,
यार ज़िन्दगी तो बीत जायेगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना.????
I MISS YOU
दिन भी ठीक से नहीं ✖गुजरता औररात भी बडी तड़पाती है,क्या❔
करू यार तेरी☝ याद ही जो इतनी आती है.
सिर्फ यादों का एक सिलसिला रह गया है…
खुदा जाने उनसे मेरा क्या रिश्ता रह गया है
हर नई चीज अच्छी होती है पर
तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद अच्छी लगती है…
Miss You Jaan
ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी में
जहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए ,
वहां तुम याद आ जाते हो।
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो।
मेरी ज़िंदगी तो है,
पर उसका मतलब कुछ नही,
पूरा हो कर भी अधूरा है सब,
संग मेरे तू जो नही..
“आई मिस यू”
आज शिद्दत से दिल चाह रहा है…
बंद आंखें खोलूं तो सामने तुम हो!
Miss You Jaan!!!
अखबार तो रोज़ आता है घर में, बस अपनों की ख़बर नहीं आती।
मेरे याद आए ना आए तुझे,
पर कसम से
मुझे तेरी याद बहुत सताती है |
अहसास मिटा,तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी,
सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी। ????
Miss You
बंद आँखों में मेरी चले आते हो तुम अपनों की तरह,
आँख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनो की तरह !
Missing You All The Time !
बंद कर दिए हैं हमने तो दरवाजे इश्क के,
पर कमबख़्त तेरी यादें तो दरारों से ही चली आई..
दिल का हाल बताना नही आता,
किसी को ऐसे तडपाना नही आता,
सुन ना चाहते है एक बार आवाज आपकी,
मगर बात करने का बहाना नही आता…!!
जब भी तेरी याद आती है तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं,
क्युकी मुझे पता है तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी .!!
दिल की हालत किसी से कही नहीं जाती,
हमसे उनकी चाहत छुपाई नहीं जाती,
बस एक याद बची है उनके चले जाने के बाद,
वो याद भी दिल से मिटायी नहीं जाती।
ज़िन्दगी तो बड़ी सस्ती है,
साहब बस जीने के तरीके बहुत महंगे है..
तुम याद नहीं करते तो हम गिला क्यों करें…
ख़ामोशी भी तो इक अदा है…
मोहबत निभाने की!
कभी तो हिसाब करो हमारा भी, इतनी मोहब्बत भला कौन देता है उधार में ।
????♂️ चल रही है ये ज़िन्दगी बड़े ही नाज़ुक दौर से,
मिलती नहीं तसल्ली तेरे????????♀️ सिवा किसी और से|
तू देख सकता काश रात के पहरे में मुझको,
कितनी बेदर्दी से तेरी याद मेरी नींद चुरा लेती है। ????????
कोई मरता नहीं किसी के लिए, यह सच है,
कोई जीता है मर मर के किसी के लिए, यह भी सच है.
सुना है कि तुम रातों को देर तक जागते हो,
यादों के मारे हो या मोहब्बत में हारे हो.
बंद आंखों में मेरी चले आते हो तुम, अपनों की तरह,
आंख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनों की तरह!!
I Miss You
तेरा मिलना,, मेरे लिए ख्वाब सही,,
पर तुझे भूलूँ मैं,,ऐसा कोई लम्हा मेरे पास नहीं..
ये तो ज़मीन की फितरत है की,
वो हर चीज़ को मिटा देती हे वरना,
तेरी याद में गिरने वाले आंसुओं का,
अलग समंदर होता।
पलको पर रूका है समन्दर खुमार का,
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का..
कुछ याद कर के आँख से आँसू गिर पड़े…
मुद्दत के बाद गुजरे जो उस गली से हम!
दुनियाँ भर की यादें हम से मिलने आती है,
शाम ढले इस सूने घर में मेला सा लगता है ।
दूर हैं आपसे तोह कोई गम नहीं,
दूर रहके भूलने वाले हम नहीं,
रोज़ मुलाक़ात न हो तोह क्या हुआ,
आपकी याद आपकी मुलाक़ात से कम नहीं|
नींद तो ठीक ठाक आईं पर जैसे ही आँखें खुली,
फिर वहीं जिन्दगी और फिर वहीं, पगली याद आईं. ????
कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना… उफ़्फ़् !
बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना !!miss u
जब भी तन्हाई में जी लेने की बात आई
तुमसे हर एक मुलाकात मुझे याद आई….!
काश उस जाते हुए वक्त को रोक सकते,
आपके साथ गुजरा हर लम्हा जोड़ सकते,
ना जाने कितनी यादें जो आपने दी हमें,
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते!!
I Miss You So Much
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त,
वरना तुझ को याद करने की खता हम बार-बार न करते!
प्यार करो तो मुस्कुरा के,
किसी को धोखा न देना अपना बना के,
कर लो याद जब तक हम जिंदा हैं,
वर्ना ये मत कहना,
छोड़ गये दिल में यादे बसा के।.
पानी की तरह एक दिन तेरी आँखों से बह जाएंगे,
हम राख बन चुके होंगे और आप ढूँढ़ते रह जाएंगे..
इश्क़ में हिसाब-किताब कौन करे
वो जब भी याद आते हैं… बेहिसाब आते हैं!
Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Yaad Shayari in Hindi|| Yaad Shayari Hindi || Instagram status || Yaad Shayari in Hindi 2021 || Yaad Shayari || Yaad Shayari 2021 पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करे