Happy status in Hindi | जिन्दगी में खुश रहना स्टेटस
Happy status in hindi:- जिन्दगी में खुश रहना कितना जरूरी होता है ये तो आप सब को पता ही होगा, बहुत से बिमारियों का ईलाज सिर्फ जीवन में खुश रहने से ही ठीक हो जाया करता हैं। अगर आप अपने जीवन में खुश रहते है तो आप दूसरो को भी खुश रख सकते हैं और दोस्तो हम सब को अपने जीवन में एक दूसरे को खुशियाँ बाटते रहना चाहिए जिससे कि एक खुशहाल महौल बना रहे। इस लिए हम आपको ऐसे ही कुछ चुनिन्दा खुशी के स्टेटस (khushi shayari status) दे रहे है, जिनको आप अपने दोस्तो मित्रो के शाथ भी जरूर शेयर करे। और सभी के जीवन में खुशियां बाटे।
Happy status in Hindi
हमेशा उन्ही के करीब मत रहिए जो आपको
खुश रखते है,
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए,
जो आपके बिना खुश नही रहते है ।
“जिंदगी आप को हमेशा एक नया मौका देती है,
सरल शब्दो में उसे कल कहते है।”
वक्त बनाने वाले को जरा सा वक्त दे कर देखो,
वो आपका वक्त बदल देगा।
“ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है”
“जिंदगी की किताब में धैर्य का कवर होना जरुरी है,
क्यूँ की हर पन्ने को बांधकर रखता है।”
“जिंदगी में सभी का प्यार पाने का एक आसान तरीका है..
हमेशा नासमझ बने रहो…!”
” मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये जमाना बोला कि,
तेरी संजीदगी बताती है तुझे हँसने का शोक था कभी…”
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी..
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है ..
“जो आसानी से मिल जाता है,
वो हमेशा तक नही रहता,
जो हमेशा तक रहता है,
वो आसानी से नही मिलता…!”
Khushi status in Hindi
एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान की मिठास से बेहतर माना जाता है,
वरना अच्छी बातें तो दिबारों पर भी लिखी होती हैं।
हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से मजबूर हैं,
तोड़ने बाले को भी महकने की सजा देते हैं।
कुछ रिश्ते दिल से जुड़ जाते हैं,
हर रिश्ता जरूरी नही खून का ही हो।
हमारा वो लम्हा बहुत खूबसूरत होता है,
जब आप हमारे करीब होते हैं।
अपने माँ बाप का दिल जीत लो सब कुछ जीत जाओगे,
वरना इस जहां में सब कुछ जीत कर भी हार जाओगे।
शब्द तो दिल से निकलते है,
दिमाग से तो मतलब निकलते है
दुःख भोगने वाला तो आगे सुखी हो सकता है,
लेकिन दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता !!
“आप अपना भविष्य तो नही बदल सकते,
लेकिन अपनी आदतें तो बदल सकते है,
और बदली हुई आदते आपका भविष्य बदल देगी।”
“ज़िन्दगी लम्बी नहीं बड़ी होनी चाहिए।
“हाथ मे टच फोन सिर्फ स्टेटस के लिए अच्छा है,
सब के टच में रहो ज़िन्दगी के लिए ज्यादा अच्छा है।”
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारेFacebook pageको like करे. अगर आपको Happy status in Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्