Sad shayari for girlfriend रूठी गर्लफ्रेंड के लिए
Sad shayari for girlfriend:- दोस्तों आज हम आप के लिए कुछ नए और महत्वपूर्ण और सबसे हट के sad shayari in hindi for girlfriend के लिए लेकर आये हैं
दोस्तों हम आप के लिए ऐसे ही दर्द भरे बहुत सी नये शायरिया लाते रहते हैं
ये दर्द भरी शायरी आप अपने प्रेमिका को भेज सकते हैं अगर वो आप का दिल तोड़ दे या आप से नाराज़ हो जाये ||
आप इन शायरियो को आपने whatsaap status में लगा सकते हैं अपनी प्रेमिका के लिए ||
Latest collection Sad Shayari for Girlfriend 2023
मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी।
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
गम में हसने वालों को कभी रुलाया नहीं जाता
लेहरो से पानी को हटाया नहीं जाता
होने वाले हो जाते है खुदी दिल से
अपने किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता
वो खुश है पर शायद हम से नहीं
वो नाराज़ है पर शायद हम से नहीं
वो कहता है उसके दिल में मोहब्बत नहीं
मोहब्बत तो है पर शायद हमसे नहीं
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।
दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था,
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं।
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
हैं मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं,
हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं।
बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।
एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।
अपना लडना भी मोहब्बत है तुझे एल्म नही
चिल्लाती तुम रहे और मेरा गला बैठ गया..
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।
उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो,
किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं।
उदास हूँ किसी की बेवफाई पर
वफाकही तो कर गए हो खुश रहो
सुनो कोई टूट रहा है तुम्हे एहसास दिलाते दिलाते,
सीख भी जाओ किसी की चाहत की कदर करना।
दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था,
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं।
तुम तो डर गये हमारी एक ही कसम से,
हमे तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लूटा है।
अगर नींद आ जाये तो, सो भी लिया करो,
रातों को जागने से, मोहब्बत लौटा नहीं करती।
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।
हमने तुम्हें उस दिन से और भी ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ तुम हमारे होना नही चाहते।
तुम्हारे बाद न तकमील हो सकी अपनी,
तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे।
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे।
Sad Shayari for girlfriend in Hindi
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तेहा,
तो हम तुमसे नहीं, तुम हमसे मोहब्बत करते।
कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर,
एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था…
रहता तो नशा तेरी यादों का ही है,
कोई पूछे तो कह देता हूँ पी राखी है।
मत पूछ मुझे………, क्या गम है!
तेरे वादे पे ज़िंदा हूँ, क्या कम है!!
वो सोचती होगी बड़े चैन से सो रहा हूँ मैं,
उसे क्या पता ओढ़ के चादर रो रहा हूँ मैं।
मुझे जिस चिराग से प्यार था…
मेरा सब कुछ उसी ने जला दिया…
निकाल दिया उसने हमें अपनी जिंदगी से, भीगे कागज़ की तरह,
न लिखने के काबिल छोड़ा न जलने के।
हम तो नरम पत्तों की शाख़ हुआ करते थे,
छीले इतने गए कि “खंज़र ” हो गए…
वजह तक पूछने का मौका ही ना मिला,
बस लम्हे गुजरते गए और हम अजनबी होते गए।
निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला की…
हर वह शख्स अकेला है, जिसने मोहब्बत की है!
अब मोहब्बत नहीं रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नहीं मज़ाक किया करते है।
पलकों की हद तोड़ के, दामन पे आ गिरा,
एक आसूं मेरे सब्र की, तोहीन कर गया।
अच्छा है आँसुओं का रंग नहीं होता,
वरना सुबह के तकिये रात का हाल बयां कर देते।
टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में!!
टूट कर चाहना और फिर टूट जाना,
बात छोटी है मगर जान निकल जाती है।
हर दर्द का इलाज़ मिलता था जिस बाज़ार में,
मोहब्बत का नाम लिया तो दवाख़ाने बन्द हो गये!!
अभी एक टूटा तारा देखा, बिलकुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क न पड़ा, बिलकुल तेरे जैसा था।
छोड़कर अपनी यादों की निशानियां मेरे दिल में,
वो भी चले गये वक्त की तरह।
सजा ये है की बंजर जमीन हूँ मैं,
और जुल्म ये है की बारिशों से इश्क़ हो गया।
तरस आता है मुझे अपनी, मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती हैं कि अब, रोया नहीं जाता।
फ़रियाद कर रही है तरसी हुई निगाहें,
किसी को देखे एक अरसा हो गया।
न ज़ख्म भरे, न शराब सहारा हुई,
न वो वापस लोटी, न मोहब्बत दोबारा हुई..
sad Shayari in Hindi for girlfriend 120 words
हमने प्यार नही इश्क़ नही इबादत की है,
रस्मों से रिवाजों से बग़ावत की है,
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं मे,
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है!!
जख्म तुम देते रहे, हम दवा करते रहे,
आह हम भरते रहे, तुम सितम करते रहे,
मेरा दावा है की, दीवाना रहेगा बन के,
उसकी आँखों से अगर आँख मिला दे कोई!!
उन्हे चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है!!
ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुख दिल टूटने पर नही भरोसा टूटने पर होता है,
क्योंकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है, लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले
मिलता हूँ टूट कर तो जुड़ता हूँ शान से
में खुश मिजाज़ शक्स भी और दिल जला भी
सोचता हूं जब तेरे बारे में, तेरी तस्वीर नजर आती है।
करता हूं तुझे भूलने की कोशिश, लेकिन कमबख्त तेरी याद आती है।।
तुम्हारी याद में ताजमहल तो क्या,
सारा जहां छोड़ जाएंगे,
आज हम पर हंस लो,
कल तुम्हें रोता छोड़ जाएंगे।
Heart-touching sad shayari in Hindi for girlfriend
हम आप के लिए कुछ दिल को छू लेने वाली, दर्द से भरी शायरिया आप को शेयर कर रहे हैं ||
ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ
वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं
वोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहीं
कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं
मोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं
खुदा करे की प्यार में किसी का दिल ना टूटे,
जैसे रूठा मेरा सनम किसी ओर का ना रूठे,
यारो अगर प्यार करो तो इस कदर निभाना कि,
साँस छूटे पर हाथ कभी ना छूटे.
हुश्न और इश्क में क्या गजब की यारी है
एक परिंदा है तो दूसरा शिकारी है
एक कोशिश भी नहीं की उसने मुझे रोकने की
शायद उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी।
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही।
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही।
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है।
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
sad Shayari in Hindi for girlfriend 140 words
हम जा रहे हैँ वहाँ, जहाँ दिल की हो कदर !
बैठे रहना तुम, अपनी अदाएँ सम्भालकर !!
हम जा रहे हैँ वहाँ, जहाँ दिल की हो कदर !
बैठे रहना तुम, अपनी अदाएँ सम्भालकर !!
फेर लेते हैं नज़र, दिल से भुला देते हैं,
क्या यूँ ही लोग वाफ़ाओं का सिला देते हैं,
वादा किया था फिर भी ना आए मज़ार पर,
हमने तो जान दी थी इसी ऐतबार पर!
लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तक़ाज़ा है,
मेरे दिल का दर्द अभी ताज़ा ताज़ा है,
गिर पड़ते हैं मेरे आँसू मेरे ही काग़ज़ पर
लगता है कलम में स्याही का दर्द ज़्यादा है!!
भुला कर तुझको मै संभल तो गया हूं,
लेकिन अंदर से अभी भी टूटा हुआ हूं,
मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद,
लेकिन दिल से अभी भी रूठा हुआ हूं।
कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे,
आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी सोने देंगे,
आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए,
जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे।
मेरी राहों से ज़ुदा हो गईं राहें उनकी
आज बदली नज़र आती हैं निगाहें उनकी
जिनसे इस दिल ने सहारों की तमन्ना की थी
सूखे गुलाब की पत्तियों की तरह हम है शायद ……
आहिस्ता आहिस्ता गिर रहे है आप की किताबों से …!!
हम जा रहे हैँ वहाँ, जहाँ दिल की हो कदर !
बैठे रहना तुम, अपनी अदाएँ सम्भालकर !!
Sad shayari for girlfriend in hindi
हर पल साथ निभाने का वादा था उनका
बीच सफर में साथ छोड़ दिया
क्या इरादा था उनका
अब इश्क़ करने का भुगता ख़ाम्याज़ा जा रहा है
आज फ़िर किसी आशिक़ का
जनाज़ा जा रहा है
जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है
पर अपना कौन है यह तो सिर्फ
वक्त बताता है
शक नहीं फिक्र करते हैं तुम किसी
और के ना हो जाओ इस
बात से डरते हैं
दिल तो बेशक मैंने तुम्हारे हवाले
किया था पर तुमने इसे तोड़कर
हमें दर्द दे दिया
अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके
से नहीं जियोगे तो लोग अपने तरीके
तुम पर थोप देंगे
ज़नाज़ा इसलिए भारी था उस गरीब का
वो अपने सारे अरमान साथ
लेकर गया था
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Sad shayari in hindi for girlfriend || Sad shayari for girlfriend || Sad shayari for girlfriend 2023 || Latest Sad shayari for girlfriend शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|