Sad shayari for girlfriend:- दोस्तों आज हम आप के लिए कुछ नए और महत्वपूर्ण और सबसे हट के sad shayari in hindi for girlfriend के लिए लेकर आये हैं
दोस्तों हम आप के लिए ऐसे ही दर्द भरे बहुत सी नये शायरिया लाते रहते हैं
ये दर्द भरी शायरी आप अपने प्रेमिका को भेज सकते हैं अगर वो आप का दिल तोड़ दे या आप से नाराज़ हो जाये ||
आप इन शायरियो को आपने whatsaap status में लगा सकते हैं अपनी प्रेमिका के लिए ||
sad shayari in hindi for girlfriend 120 words
हमने प्यार नही इश्क़ नही इबादत की है,
रस्मों से रिवाजों से बग़ावत की है,
माँगा था हमने जिसे अपनी दुआओं मे,
उसी ने मुझसे जुदा होने की चाहत की है!!
जख्म तुम देते रहे, हम दवा करते रहे,
आह हम भरते रहे, तुम सितम करते रहे,
मेरा दावा है की, दीवाना रहेगा बन के,
उसकी आँखों से अगर आँख मिला दे कोई!!
उन्हे चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है!!
ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुख दिल टूटने पर नही भरोसा टूटने पर होता है,
क्योंकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है, लफ़्ज़ों को जोड़ने से पहले
मिलता हूँ टूट कर तो जुड़ता हूँ शान से
में खुश मिजाज़ शक्स भी और दिल जला भी
सोचता हूं जब तेरे बारे में, तेरी तस्वीर नजर आती है।
करता हूं तुझे भूलने की कोशिश, लेकिन कमबख्त तेरी याद आती है।।
तुम्हारी याद में ताजमहल तो क्या,
सारा जहां छोड़ जाएंगे,
आज हम पर हंस लो,
कल तुम्हें रोता छोड़ जाएंगे।
heart touching sad shayari in hindi for girlfriend
हम आप के लिए कुछ दिल को छू लेने वाली, दर्द से भरी शायरिया आप को शेयर कर रहे हैं ||
ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ
वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं
वोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहीं
कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं
मोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं
खुदा करे की प्यार में किसी का दिल ना टूटे,
जैसे रूठा मेरा सनम किसी ओर का ना रूठे,
यारो अगर प्यार करो तो इस कदर निभाना कि,
साँस छूटे पर हाथ कभी ना छूटे.
हुश्न और इश्क में क्या गजब की यारी है
एक परिंदा है तो दूसरा शिकारी है
एक कोशिश भी नहीं की उसने मुझे रोकने की
शायद उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था
जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें।
हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।
मर गए हम मगर खुली रही आँखे हमरी।
क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही।
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही।
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है।
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
sad shayari in hindi for girlfriend 140 words
हम जा रहे हैँ वहाँ, जहाँ दिल की हो कदर !
बैठे रहना तुम, अपनी अदाएँ सम्भालकर !!
हम जा रहे हैँ वहाँ, जहाँ दिल की हो कदर !
बैठे रहना तुम, अपनी अदाएँ सम्भालकर !!
फेर लेते हैं नज़र, दिल से भुला देते हैं,
क्या यूँ ही लोग वाफ़ाओं का सिला देते हैं,
वादा किया था फिर भी ना आए मज़ार पर,
हमने तो जान दी थी इसी ऐतबार पर!
लिखूं कुछ आज यह वक़्त का तक़ाज़ा है,
मेरे दिल का दर्द अभी ताज़ा ताज़ा है,
गिर पड़ते हैं मेरे आँसू मेरे ही काग़ज़ पर
लगता है कलम में स्याही का दर्द ज़्यादा है!!
भुला कर तुझको मै संभल तो गया हूं,
लेकिन अंदर से अभी भी टूटा हुआ हूं,
मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद,
लेकिन दिल से अभी भी रूठा हुआ हूं।
कभी जो कहते थे तुम्हे कभी ना रोने देंगे,
आंसू भरी आंख लेकर तुझे कभी सोने देंगे,
आखिर वहीं हमारी आंख का आंसू बन गए,
जो कहते थे तुमको कभी खोने ना देंगे।
मेरी राहों से ज़ुदा हो गईं राहें उनकी
आज बदली नज़र आती हैं निगाहें उनकी
जिनसे इस दिल ने सहारों की तमन्ना की थी
सूखे गुलाब की पत्तियों की तरह हम है शायद ……
आहिस्ता आहिस्ता गिर रहे है आप की किताबों से …!!
हम जा रहे हैँ वहाँ, जहाँ दिल की हो कदर !
बैठे रहना तुम, अपनी अदाएँ सम्भालकर !!
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Sad shayari in hindi for girlfriend शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|