Shayari 2 line in Hindi (दो लाईन शायरी) 2 line status
Shayari 2 line in hindi:- शायरी सभी को पढ़ना चाहिए शायरियां पढ़ने से कभी कभी रोते हुए चेहरे पे भी मुस्कान ला देती हैं और रूठे हुए को मना भी लेती हैं । और अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो शायरी आपके लिए और भी जरूरी हो जाती हैं, क्योकि प्यार में मन मुटाव अक्सर बहुत ही ज्यादा हुआ करते हैं।
औैर इस मन मुटाव के लिए शायरियां बहुत ही कारगार शाबित हुआ करती हैं । इसके लिए हम यहां पर आपको hindi shayari two line दे रहे हैं जिनको आप जरूर पढ़े। और अपने चाहने वालों या अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।
Shayari 2 line in Hindi
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क़ है इसकी दवा कहीं बिकती नहीं।
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
लोग तलाशते है कि कोई… फिकरमंद हो,
वरना कौन ठीक होता है यूँ हाल पूछने से।
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है।
दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं।
पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र,
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं।
सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं,
चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग।
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
कद बढ़ा नहीं करते, ऐड़ियां उठाने से
ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से।
नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म,
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से,
दूर क्या हुए… कलम ने क़हर मचा दिया।
2 line love shayari
प्यार शब्द ऐसा हो जो सभी ने सुना हैं सभी ने किया भी होगा कभी न कभी किसी न किसी के साथ और उन्ही से प्यार भरी कुछ बाते करने के लिेए हम आपको यंहा पर Two line hindi shayari on love दे रहे है जिन्हे आप अपने चाहने वालो के साथ जरूर शेयर करे।
मैं अपनी चाहतों का हिस्सा जो लेने बैठ जाऊं,
तो सिर्फ मेरा याद करना भी ना लौटा सकोगे..
वह जो लाखों में एक होता है न,
बस मेरे लिए आप वही हो…
लोग कहते हैं मोहब्बत इतनी करो की दिल सवार हो जाये ,
हम कहते हैं की मोहब्बत इतनी करो की बेवफा को भी प्यार हो जाये..
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा ..
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना ,
अब हम लोगों से नहीं , लोग हमसे मोहब्बत करते। ..
कौन कहता है के दूरी से मिट जाती है मौहब्बत,
मिलने वाले तो ख्यालों मे भी मिला करते हैं ।
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी…
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये, जो मेरा हर नखरा उठा ले।
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,…..
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी।
पढ़ रहा हूँ मै इश्क़ की किताब ऐ दोस्तों……
ग़र बन गया वकील तो बेवफाओं की खैर नही।
Two line hindi sad shayari
कुछ शायरियां हम उनके लिए भी दे रहे हैं जिनका प्यार में अक्सर दिल टूट जाया करता हैं और वो उदास हो जाया करते हैं और अपनी उदासी को जाहिर भी नही कर पाते हैं तो आप सभी के लिए हम कुछ चुने हुए 2 line hindi sad shayari दे रहे है जिनको आप सभी एक बार जरूर पढ़े। और ये शायरियां उनको जरूर भेजे जिनसे आप sad है, अगर आप उनके साथ इस शायरियां को शेयर करते हैं तो जरूर आप की Life पहले कि तरह Happy हो जायेगी।
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती हैं कि अब रोया नहीं जाता।
अब छोड़ दिया है “इश्क़” का “स्कूल” हमने भी
हमसे अब “मोहब्बत” की “फीस” अदा नही होती !
मेरी ख़ुशी के लम्हें इस कद्र छोटे हैं यारों…
गुज़र जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहलें
देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी।
याद आयेगी हमारी तो
बीते कल की किताब पलट लेना,
यूँ ही किसी पन्ने पर
मुस्कराते हुए हम मिल जायेंगे।
खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका,
मोहब्बत चार दिन कि थी तो शौक कितने दिन का होगा।
जब मिलो किसीसे तो ज़रा दूर का रिश्ता रखना
बहुत तड़पते हैं अक्सर यह सीने से लगाने वाले।।
एक उम्र है जो मुझे बितानी है उसके बगैर
और एक रात है जो मुझसे कटती नहीं .
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये।
अब कहाँ जरुरत है हाथों में पत्थर उठाने की,
तोड़ने वाले तो दिल जुबां से ही तोड़ दिया करते है।
दर्द देने का तुझे भी शौक़ था बहोत,
और देख हमने भी सहने की इन्तेहा कर दी !!
2 lines shayari on eyes
बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनकी आँखे इतनी ज्याद खूबसूरत होती हैं कि हम तारीफ किये बिना रह नही पाते हैं । आप जिनसे मोहब्बत करते हैं अगर उनकी आँखे भी खूबसूरत तो होगी ही और अगर आप उनकी आँखो की तारीफ शायरियों से करना चाहते हैं तो उसके लिए हम बहुत ही अच्छी अच्छी शायरियां आपको 2 lines shayari on eyes दे रहे हैं जिनको आप एक बार जरूर पढ़े और उनको भेजे जिनकी आँखे खूबसूरत हो।
कैद खानें हैं… बिन सलाखों के,
कुछ यूँ चर्चे हैं तुम्हारी आँखों के।
क्या हुआ जो नही कर सकता तेरा दीदार मैं,
दोनो आंखों ने भी तो एक दूसरे को नही देखा।
दीवाने हैं तेरे, इस बात से इंकार नहीं,कैसे कहें कि हमें तुमसे प्यार नहीं,
कुछ तो कसूर है तेरी इन आँखों का,हम अकेले तो गुनहगार नहीं।
वो बोलते रहे… हम सुनते रहे…
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे।
आँखों पर तेरी निगाहों ने दस्तख़त क्या किए,
हमने साँसों की वसीयत तुम्हारे नाम कर दी।
बेचैन तड़प रही है रूह मेरी, थोड़ी देर आराम होने दो।
आँखें झुका दो ज़रा सी अपनी, फिर ज़रा सी शाम होने दो।
इस दौड़ती भागती ज़िन्दगी में, थोड़ा सा और जी जाता हूँ।
जब झांकता हूँ उसकी आँखों में, और अपना चेहरा पाता हूँ।
जा ही रहा था मैं दुनिया छोड़ कर, अचानक से जी गया,
तेरी आँखों से बह कर एक कतरा, मेरे सीने में जो पिघल गया।
वो कहने लगी, नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच ?मैंने मुस्करा के कहा,
तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था इश्क हज़ारों के बीच..
अब समझ पाया कि खो क्यों गयी दुनिया से मासूमियत,
ख़ुदा ने मासूमियत का सारा खज़ाना उनकी आँखों मे जो लुटा दिया।
पर्दे की ओट से शर्माती, खिड़की से झाँका दिन रात करती है।
बड़ी पगली है मेरी दिलरुबा, अब भी आँखों से ही बात करती है।
ख़ुदा के लिए बंद ना करना पलकें अपनी,
तेरी आँखों से जलते हैं चिराग़ महफ़िल के।
कोई दीवाना दौड़ के लिपट न जाये कहीं,
आँखों में आँखें डालकर देखा न कीजिए।
यूँ ही गुजर जाती है शाम अंजुमन में,
कुछ तेरी आँखों के बहाने कुछ तेरी बातो के बहाने…
ये आईने नही दे सकते तुम्हे तुम्हारी खूबसूरती की सच्ची ख़बर,
कभी मेरी इन आँखों में झांक कर देखो की कितनी हसीन हो…
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Shayari 2 line in Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|
Very nice shayari