Happy Birthday Wishes Status Shayari in Hindi
Happy Birthday Wishes Status Shayari in Hindi:– दोस्तों आज हम आप के लिए Happy Birthday Wishes Status Shayari in Hindi में लेकर आये हैं हैं
आप सभी को पता हैं आज कल का दौर status का हैं सभी लोग आज के समय में birthday wish, whatsapp के status के द्वारा ही करते है|
हम सभी भी आज के दौर को देखते हुए आप सभी के लिए कुछ ऐसे ही quine और नये happy birthday status लेकर आये ||
Happy Birthday Wishes Status
फूलो की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर…
ऐ दोस्त, #हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका ।।
जन्मदिन की शुभकामनाएं।
लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा,
कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा,
अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ,
वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा ।।
जन्मदिन की बधाई
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक ।
सजती रहे खुशियों की महफ़िल, हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे, की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे.
जन्मदिन मुबारक
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे यह आशीर्वाद है हमारा।
जन्मदिन मुबारक!!
तुम्हारे जन्मदिन पर ये प्रार्थना हैं हमारी,
जितने दिन रहेगा सूरज, उतनी उम्र हो तुम्हारी।
जन्मदिन मुबारक!!
आ तेरी उम्र में लिख दूँ चाँद-सितारों से,
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से…
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आउ,
सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से…
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा,
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा…
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे,
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा…
जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें
चाँद ने रौशनी लेकर आया
बुलबुलने गीत गाया
हम सबने हसके बोला
मुबारक हो आप का जन्म दिन आया
जन्म दिन है आप का करते है हम ये दुवा
एक बार जो मिलजाए हम
होंगेना फिर जुड़ा
साथ देंगे जिंदगी भर का ये है हमारा वादा
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ,
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये,
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
जन्मदिन मुबारक हो।
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा, तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन Yaara,
मेरे भी ना नज़र लगे तुझे, कभी उदास ना हो तेरे यह चेहरा जो बड़ा है Pyara.,
Happy Birthday Too You
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,
वह खुशियां आपके क़दमों में हो,
ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,
जो सोचा आपने सपनों में हो!
जन्मदिन की बधाई
birthday wishes in hindi for brother
कुछ birthday wishes और status हम आप के brothers के लिए लेकर आये हैं
ये birthday शायरी आप अपने छोटे और बड़े भाई के लिए भी status में लगा सकते हैं
latest शायरी status हैं आप इसको अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी इस्तमाल कर सकते हैं
happy birthday wishes in hindi for friend के लिए भी आप इसको प्रयोग कर सकते हैं
मेरे दोस्त भी हो तुम,
मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हमसफर भी हो तुम ।
मेरे लिये हर पल रहते हो फिक्रमंद,
खुशनसीबी है मेरी कि, तुम-सा भाई मिला मुझे ।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये…
जिंदगी का जो सबक तुमने मुझे सिखाया, वह किताबों में भी न था ।
माँ और पापा के बाद तुम्ही थे जिसने हर सफर पर मेरा हाथ थामे रखा ।
मेरी जिंदगी में तुम्हारे जैसा दूसरा कोई नहीं ।
आपके जन्मदिन पर दुआ है मेरी कि सलामत रहो तुम सारी जिंदगी…
हेप्पी बर्थडे भैया
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनना,
आज हैं जन्मदिन भाई तुम्हारा,
तो लाना बड़ा सा केक,
एक साथ मनायेगे खुशियों का दिन ये हमारा..
ऐसी क्या दुआ दूँ भाई, जो आपके लम्हों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे..!
जन्मदिन मुबारक हो भाई
हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो.
जन्मदिन की तो पार्टी होनी चाहिए,
Wish तो Morning की भी होती है.
सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहा के सारे नज़रों की कसम,
आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा मेरे प्यारे भाई,
जन्मदिन मुबारक हो…
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रूठना कभी मनना,
आज हैं जन्मदिन भाई तुम्हारा,
तो लाना बड़ा सा केक,
एक साथ मनायेगे खुशियों का दिन ये हमारा…
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह!!
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
उपर वाला हज़ार खुशिया दे आपको.
Happy Birthday
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे.
Attitude birthday status in hindi
हम आप के लिए attitude birthday status in hindi में भी ले कर आये हैं
आप birthday wish attitude के साथ भी कर सकते हैं
आप अपने attitude को दिखा सकते हैं अपने status में , अपने दोस्तों को attitude के साथ wish करके|
ये रंग लाए मेरी मन्नते
पूरी हो तेरी सब हसरते,
सारे जहाँ की ख़ुशी हो तेरी,
अब तो यही आरजू है मेरी.
Happy Birthday Bhai…
Life का हर Goal हो आपका Clear,
तुम Success पाओ Without any Fear,
हर पल जियो Without any Tear,
Enjoy your day my Bhai,
HAPPY BIRTHDAY MERE BHAI
आपकी दुआओं ने वास्तव में मेरे जन्मदिन को और अधिक विशेष बना दिया… धन्यवाद…
I hope कि आज का दिन एक बहेतर साल की शुरुआत लेकर आया है
Happy Birthday to Me
I am not old.
I’m Classic
आपके होंठो से मुस्कान कहीं जाए ना,
आपके पलकों पे आँसू कभी आये ना,
हर ख्वाब पूरा हो आपका,
और जो पूरा न वो ख्वाब कभी आये ना।
Happy Birthday
खुद भी नाचेंगे
तुमको भी नचाएंगे
बड़ी धुम धाम से
तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो
आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें
जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
Birthday wishes 2 Line shayari
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा।
जन्मदिन की तो पार्टी होनी चाहिए,
Wish तो Morning की भी होती है।
खुशी से बीते आपका हर दिन, हर रात सुहानी हो,
आपके जन्मदिन पर हर ख़ुशी बस आपकी ही दीवानी हो,
हैप्पी बर्थडे।
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Happy Birthday Wishes Status Shayari in Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|