[New 51*] Miss You Shayari Hindi for Whatsapp | तेरी याद शायरी |
[New 51*] Miss You Shayari Hindi for Whatsapp | तेरी याद शायरी |:- याद तो हमे उन सबकी आती हैं जिनसे हम कभी न कभी कही न कही मिले जरुर हुए होते हैं |
और उनकी यादें तो सबसे ज्यादा आती हैं जिनसे हमारा दिल का रिश्ता हो जाता हैं आप समझ ही गए होगें कि मैं किनकी बात कर रहा हूँ।
तो अगर आप किसी को Miss कर रहे हैं तो आपके ही लिए हम कुछ बहुत ही चुने हुए Miss You Shayari Hindi for Whatsapp शायरियां दे रहे हैं जिन्हे आप एक बार जरूर पढ़े, और उनको भी भेजे जिन्हे आप Miss कर रहे हो।
I Miss you status in hindi
आप अगर किसी को बहुत ज्यादा याद (miss) कर रहे हैं तो आप उनके लिए आप इन शायरियों को अपने whatsapp के status में भी लगा सकते हैं ताकि जिनको आप याद कर रहे हैं वो आपका status देख कर ये जान सके कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
मिलते रहिए, हाल-चाल पूछते रहिए,
ना जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाएँ।
“जनाजा उठा है, आज कसमों का मेरी,
एक कन्धा तो तेरे वादों का भी बनता है ।”
अखबार तो रोज़ आता है घर में,
बस अपनों की ख़बर नहीं आती.
अगर रो कर भूलाएं
जाती यादें,
तो हंसकर कोई
गम ना छुपाता…
कैसे करूं मैं साबित… कि
तुम याद बहुत आते हो,
एहसास तुम समझते नहीं
और अदाएं हमें आती नहीं…
काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाये,
की हम तुम्हे कितना याद करते है !!
नींद आये न आये रातों को,,
मग़र,,उनकी याद,,बराबर आती रहती है।।
“कुछ दिन खामोश होकर देखना,
लोग सच में भूल जाते है ।”.
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेलापन
ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी में
जहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए ,
वहां तुम याद आ जाते हो।
कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्व़ाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके… तो उन्हें बेहिसाब आते हैं…
बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है।
वो क्या जाने, यादों की कीमत,
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो,
यादों के सहारे जिया करते हैं।
सुनो तुम अपनी यादो को समझा लो जरा
मुझे तंग करती हैं एक कर्जदार की तरह।
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो।
गुजर रही है ये जिंदगी बड़े ही नाज़ुक दौर से ……!!!
मिलती नहीं तसल्ली तेरे सिवा किसी और से…..!!!
Miss u friend status in hindi
दोस्त होते हैं ऐसे कि उनको हर कोई Miss करता हैं और सबसे ज्यादा अपने उन दोस्तो को जिनके साथ हमारा बचपन गुजरा हुआ रहता हैं |
और उसके बाद School Friends ,college friends को भी हम सभी बहुत ही ज्यादा Miss किया करते हैं तो आपके उन सभी दोस्तो के लिए कुछ लाईन दे रहे हैं जिनको आप अपने उन दोस्तो के साथ जरुर शेयर करे जिन्हे आप सबसे ज्यादा याद करते हैं।
“अजीब क़िस्सा है मेरी ज़िंदगी का भी दोस्तों चाहने वाले हज़ारों हैं,
दिल फिर भी मोहब्बत को तरसता है ।”
“गम हूँ, दर्द हूँ, साज हूँ, या आवाज हूँ,
बस जो भी हूँ, मैं तुम बिन बहुत उदास हूँ ।”
उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था,
अलविदा आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतजार में
उसकी मोहब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं लेकिन,
दिल करता है के उम्र भर उसकी इंतज़ार करूँ….
Miss you status for Girlfriend in hindi
Girlfriend सभी की होती ही हैं और लड़ाई झगड़े भी अक्सर होते ही रहते हैं और कभी कभी इतनी ज्यादा लड़ाई हो जाती हैं कि अपने प्यार से कई दिनो तक बात भी नही हो पाती हैं|
तो आप इस समय अपनी Girlfriend को बहुत Miss करते ही होगे । इसलिए हम आपको कुछ आपकी Girlfriend के लिए Miss u status दे रहे हैं, जिन्हे आप अपनी Girlfriend के साथ जरूर शेयर करे,और अपने प्यार को जाहिर करे कि आप अपनी girlfriend से कितना प्यार करते हैं।
“तुझ पर आकर खत्म हो गई सरहदें प्यार की,
इसलिये अब शायद किसी और पे प्यार आता नहीं ।”
“गज़ब की धुप है शहर में फिर भी पता नहीं,
लोगों के दिल यहां क्यों नहीं पिघलते ।”
“पानी की तरह एक दिन तेरी आँखों से बह जाएंगे
हम राख बन चुके होंगे और आप ढूँढ़ते रह जाएंगे ।”
“बस एक बार दर्दे दिल को खत्म कर दो ऐ मेरे मालिक,
वादा करते हैं फिर कभी मौहब्बत नहीं करेंगें ।”
“दिल में उसकी चाहत और लबों पे उसका नाम है,
वो वफ़ा करे ना करे जिन्दगी अब उसी के नाम है ।”
जब सारी दुनिया सोती है,
तेरी यादें मुझ पर हावी होती है।
सब कुछ है लेकिन
उसके बिना सुकून नहीं है!!
तुझे फुर्सत कहाँ है चाहत वालो से बात करने की
वो हम है जो हर रात तेरी खैरियत की दुआ माँग के सोते हैं यारा
ये ठंडी सी रात तेरी याद दिलाती हैं
मुझसे दूर है तू फिर भी तेरी आहट सुनाती हैं
नींद पिछली सदी से ज़ख्मी है
ख़्वाब अगली सदी के देखते हैं
आप हमसे दूर क्या हुए
आपकी यादें हमारे क़रीब आने लगी….
जब भी तेरी याद आती है, तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं..!
क्युकी मुझे पता है, तू कही नही मिले तो यहा जरुर मिलेगी .!!
कोई मरता नहीं किसी के लिए, यह सच है..
कोई जीता है मर मर के किसी के लिए, यह भी सच है.
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको [New 51*] Miss You Shayari Hindi for Whatsapp शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|