Smile Status Hindi || Smile Status in Hindi
Smile Status Hindi || Smile Status in Hindi दोस्तो आज हम आप के लिए Smile Status Hindi लेकर आए हैं
दोस्तो ये Smile Quotes Status Hindi हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी होता हैं हमको हमेशा जीवन मे हसते मुसकुरते रहना चाहिए क्योकि life एक बार मिलती हैं इसको हमेशा खुशी खुशी जीना चाहिए
आप सभी जानते जीवन मे पहले से ही इतनी मुसीबते होती हैं ओर हर रोज नयी नयी मुसीबते आती रहती हैं इसलिए हमको इसका हस्ते हुये सामना करना चाहिए ||
Smile Status Hindi
जिंदगी भी सुहानी सी लगने लगती हैं,
जब चेहरे पर मुस्कान निकल आती हैं।
मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है
उदास के लिए दिन का प्रकाश हैं।
परिस्तिस्थि चाहे अच्छी हो या बेकार
बस चेहरे से कभी न जाये मुस्कान।
आपके आंसुओ से इस दुनिया को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला,
इसलिए जितना हो सके हँसते रहे।
केवल मुस्कुराते रहना ही जिंदगी
को सबसे ज्यादा प्यारा होता हैं।
चाहे एक पल के लिए ही सही पर किसी
और के चेहरे की मुस्कान जरूर बनो।
जिंदगी का क्या पता साहब आज हैं कल नहीं,
इसलिए मुस्कुराते रहिये और मुस्कुराहट बाटते रहिये।
मुस्कुराते रहना मुझे बहुत पसंद हैं,
जिंदगी में किसी चीज से नफरत हो
या ना हो पर दुखी रहने से मुझे सख्त नफरत हैं।
शांति की शुरुआत एक मुस्कान के साथ होती है।
मुस्कान सबसे अनमोल होती हैं,
इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जाती।
हर काम की शुरुवात एक प्यारी सी मुस्कान के साथ शुरू करो,
और फिर देखो वो काम कैसे सफल होता हैं।
हमेशा मुस्कुराते रहिये और अपनी
जिंदगी में सुखो को प्राप्त करते रहिये।
जिंदगी जीना आसान हो जाता है,
जब हम परेशानियां ढूंढ़ने से ज्यादा
खुश रहने की वजह ढूंढ़ते रहते हैं।
आओ हमेशा एक-दूसरे से मुस्कान के साथ मिलें,
क्योंकि मुस्कान ही प्रेम की शुरुआत है।
हर वक्त मुस्कुराते रहिये इससे आप अपने
सारे गमो को आसानी से भुला सकते हैं।
जरा मुस्कुराकर तो देखो साहब,
दुनिया हँसती हुई नजर ना आये तो कहना।
अपनी मुस्कान दुनिया के साथ बांटो,
ये दोस्ती और शांति का प्रतीक है।
रिश्तों में और भी ज्यादा निखार आने लगता हैं,
जब सभी एक दूसरे से हस्ते हुए बात करते है।
यदि आपके पास बस एक ही मुस्कान है,
तो इसे अपने प्रियजनों को दें।
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी,
हम तो खुद अपनी खुशिया दूसरो पर लुटाकर जीते है।
हो सकता हैं की आपके चेहरे की मुस्कराहट किसी के
खुश होने की वजह बन जाये इसलिए मुस्कुराते रहिये।
आँसू बहाने से दर्द खत्म नहीं होते,
बल्कि मुस्कुराने से दर्द खत्म होते हैं।
हमेशा उन्ही के करीब मत रहिए जो आपको खुश रखते है,
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए, जो आपके बिना खुश नही रहते है।
यदि आप खुद को मुस्कुराने के लिए मजबूर करेंगे,
तो कुछ ही पलों में आप खुद को खुश महसूस करने लगेंगे।
मुस्कान को तभी रोको जब वो किसी को चोट पहुँचा सकती हो,
नहीं तो, खिलखिला कर हँसो। – वेरा नज़रिअन
जिंदगी में अगर मुस्कुराते रहोगे तो मुश्किल
से मुश्किल काम भी आसानी से कर पाओगे।
सुंदर दिखने के लिए Makeup की जरुरत नहीं,
बस चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान ही काफी हैं।
मुस्कराता हुआ चेहरा कभी भी Out Of Fashion
नही होता, इसलिए मुस्कुराते रहो।
हस्ती हुई जिंदगी में दुःख कब आकर गुजर जाते हैं,
इसका पता मुश्किल ही लग पाता हैं।
जिंदगी में सबसे अनमोल केवल एक हँसी हैं।
हमेशा मुस्कुराते रहना भी किसी कला से कम नहीं हैं।
आईने के सामने मुस्कुरायें.
ऐसा रोज सुबह करें और आप अपने जीवन
में एक बड़ा परिवर्तन देखना शुरू कर देंगे। – योको ओनो
खुशबु आ रही है, कही से ताजे गुलाब की शायद
खिडकी खुली रह गयी होगी उनके मकान की।
Attitude होने से कुछ नही होता,
Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले।
महिलाओं के शस्त्रागार में मुस्कान से बढ़कर कोई हथियार नहीं है,
जिसके आगे पुरुष इतना असहाय पड़ जाएं।
मैं कल मुस्कुरा रहा था मैं आज मुस्कुरा रहा हूँ,
और मैं कल भी मुस्कुराऊंगा। महज इसलिए क्योंकि
ये ज़िन्दगी किसी भी चीज के लिए रोने के लिए बहुत छोटी है।
नन्हें से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनियाँ की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास,
इन होठों पे सदा मुस्कान वही रखना।
एक मुस्कान मुसीबत से निकलने का सबसे
अच्छा तरीका है, तब भी जब ये बनावटी हो।
यूं तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की
तुम्हें देखा तो लगा, एक बार और देख लूं।शांति की शुरुआत एक मुस्कान के साथ होती है।
आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।
मेरा पहला प्यार मेरी माँ,
और मेरा आख़िरी प्यार मेरे बच्चो की माँ।
आप अपनी मुस्कान को गुमा नहीं बैठे हैं,
यह तो आप की नाक के ठीक नीचे है।
आप भूल गए कि वह यहाँ थी,
बस इसी तरह हँसते रहिये।
अच्छा लगता हैं, तेरा नाम मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ।
चलिए हम हमेशा एक दुसरे से मुस्कान के साथ मिलें,
क्योंकि मुस्कान प्रेम की शुरुआत है।
मैं ज़हर तो पी लूँ शौक से तेरी खातिर पर शर्त ये है,
कि तुम सामने बैठ कर स्माइल के साथ साँसों को टुटता देखो।
हंसने की इच्छा ना हो,
तो भी हंसना पड़ता है,
कोई जब पूछे कैसे हो?
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।
हमेशा खुश रहो, आपके होंठो की हसी
हमें जिन्दा रहने की वजह देती है।
ए-खुदा, बस इतनी इनायत बक्शना तू मेरे नाम को,
केजिसके भी लबो पे उभरे, मुस्कराहट के साथ उभरे।
थोड़ी Si Smile थोड़ी Si Khushi,
थोड़ा sa Pyaar किसी को दे दो,
तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान,
और प्यारा इंसान कहे लायेगा।
तू अचानक मिल गई तो कैसे पहचानुंगा मैं,
ऐ खुशी तू अपनी एक तस्वीर भेज दे।
मुस्कराहट वो हीरा है, जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो,
और जब तक यह हीरा आपके पास है,
आपको सुंदर दिखने के लिये,
किसी और चीज की जरुरत नहीं है।
Smile Status Hindi 2023
वो कहती है, लड़ने से प्यार बढ़ता है,
फिर क्या, झापटी नाखी।
अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है,
तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते हैं।
जिस किसी के चेहरे पे निरंतर मुस्कान रहती है,
वह एक ऐसी कठोरता छुपाये रहता है
जो लगभग भयावह होती है।
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना।
वो पगली बोली तू Smile नही करता क्या?
मैं बोला अरे पगली जब मेरी StyLe देखकर ही
लङकियाँ बेहोश हो जाती हैं, अगर SmiLe दूँगा तो मर ही जाएँगी।
इसलिए मत रो की सब ख़त्म हो गया,
मुस्कुराओ कि ऐसा हुआ।
जब भी आप मुस्कुराये अपने दिल से,
समझो दुआ कबुल है हमारी।
हमेशा उन्ही के करीब मत रहिए जो आपको खुश रखते है,
बल्कि कभी उनके भी करीब जाइए जो आपके बिना खुश नही रहते है।
जी करता है मुफ्त में ही उसे अपनी जान भी दे दूँ
इतने मासूम खरीददार से क्या लेन देन करना।
क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी,
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है।
आज लोग इज्जत से भाई कहकर बुलाते हैं,
फिर भी वो सुकुन नही मिलता जो वो प्यार से पागल कहती थी।
अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने,
फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे हैं।
आप मुस्कान के साथ बहुत आगे तक जा सकते हैं,
आप मुस्कान और बन्दूक के साथ कहीं आगे तक जा सकते हैं।
Status तो लोग बहोत सारे Post करते है,
लेकिन status ऐसा पोस्ट करो की लड़की
क्या लड़की का बाप भी Impress हो जाए।
एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़तम कर लेते है,
इससे तो अच्छा है, की प्यार और मुस्कान से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दें।
जो होती हो किसी दर पे दुआ कबूल यकीं मानो
उस दर पे मेरी जुबां पे सिर्फ तुम्हारा जिक्र होगा।
छोटे से दिल में अरमान कोई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना,
अच्छे नही लगते जब रहते हो उदास,
इन होंठों पे सदा यूही मुस्कान रखना।
जी करता है, मुफ्त में ही उसे अपनी जान भी दे दूँ
इतने मासूम खरीददार से क्या लेन देन करना।
सदा मुस्कुराते रहिये मुस्कुराने से आधे दुःख दूर हो जाते है,
उदासी को छोडो मुस्कुराहट को अपनाओ।
मुस्कुरा के देखो तो सारा जहाँ रंगीन है,
वर्ना भीगी पलकों से तो आईना भी धुंधला दिखता है।
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा तू क़ीमत बता मुस्कुराने की।
हिंदी भी अजीब भाषा है,
घडी बिगड़ जाये तो कहते है,
बंद है! और लड़की बिगड़ जाये तो कहते है, चालू है।
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है,
जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता,
और पाने वाला निहाल हो जाता है।
मुस्कराता हुआ चेहरा कभी भी आउट ऑफ़
फैशन नही होता, इसलिए मुस्कारते रहो।
कभी-कभी आपकी ख़ुशी आपके मुस्कान का कारण होती,
लेकिन कभी-कभी आपकी मुस्कान आपके ख़ुशी का स्रोत हो सकती है।
मुस्कुराने और भूल जाने में बस एक क्षण लगता है,
फिर भी जिसे इसकी ज़रुरत हो उसके लिए ये जीवन भर बनी रहती है।
जरा मुस्कुरा के देखो,
दुनिया हँसती नजर आएगी।
मुकम्मल सी लगती है,
मेरी शायरी लफ्ज जब मेरे होते हैं,
मुस्कराहट और जिक्र तेरा।
चाहे उनसे कितना भी झगड़ा क्यों ना हुआ हो
लेकिन उसका एक SMS आते ही साला
Dil Garden Garden हो जाता हे।
दुनिया एक दर्पण की तरह है,
आप इस पर क्रोधित होइए और यह आप पर
क्रोधित होगी। आप मुस्कुराइए और यह भी मुस्कुराएगी।
देखते है अब किस की जान जायेगी,
उसने मेरी और मेने उसकी कसम खाई हैं।
बार बार पूछने से जवाब बदल थोड़ी जायेगा,
बता तो दिया ज़िन्दगी हो तुम।
बेझिझक मुस्कुराओ जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।
चलिए एक काम करते हैं,
जब मुस्कुराना मुश्किल हो तब हम एक दुसरे से मुस्कुराते हुए मिलें।
एक दुसरे पर मुस्कुराओ,
अपने परिवार में एक-दुसरे के लिए समय निकालो।
कुछ लड़कियाँ अपनी विदाई पर ऐसे दहाड़े मारकर रोती हैं,
कि समझ में नही आता इनको दूल्हा मिल रहा है,
या इनसे छीना जा रहा है।
कैसे कह दु मिला नही नसीब से कुछ मुजको।
मैंने ही जब भी मांगा तेरी खुशी मांगी तुम्हे नही मांगा।
यु मत चल पगली हसते हसते,
नही तो मेरे दोस्त बडे नालायक है,
कह दे भाभी नमशते् ।
आप Smile नही करोंगी तो,
मेरी Smile बुरा मान जाएँगी।
विज्ञान सोचना सिखाता है,
लेकिन प्रेम मुस्कुराना सिखाता है।
Latest Smile Status Hindi
मैं तुम्हारे चेहरे पे मुस्कान और
आँखों में दुःख से मोहित हो गया हूँ।
लड़की चाहिए तेरे जैसी नखरेवाली वरना बहुत मिलती हे,
सामने से स्माइल मारने वाली।
एक पल के लिए ही सही,
किसी और के चेहरे की मुस्कान बनो।
यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना मानो
जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे।
अगर आप तब मुस्कुराते हैं जब आप अकेले हैं,
तब आप वास्तव में मुस्कुरा रहे होते हैं।
मुस्कान को तभी रोको जब वो किसी को चोट
पहुंचा सकती हो, नहीं तो खिलखिला कर हंसो।
खामोश बैठे हैं, तो लोग कहते हैं,
उदासी अच्छी नहीं, और ज़रा सा हंस लें
तो लोग मुस्कुराने की वजह पूछ लेते है।
बात करने से ही बात बनती है,
स्माइल ना करने से, बातें बन जाती है।
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गये,
तुम्हे भी नहीं पता चला कि कब हम तेरे हो गये।
मैं जब किसी गरीब को हँसते हुए देखता हूँ,
तो यकीन आ जाता है, की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं है।
जब आपको वो एक सही इंसान मिलता है,
जो हमेशा आपको ख़ुश रखता है, ख़ुश देखना चाहता है,
उन्हें कभी जाने मत देना। वो बिना कुछ आपसे माँगे सब कुछ दे देगा।
दुनिया की भिड मे रब से एक दुआ है,
हमारी जिस मे मांगी हर खुशी तुम्हारी।
आप अपनी मुस्कान बस कुछ ही देर तक बनाये रह सकते हैं,
उसके बाद बस दांत रह जाते हैं।
तुम पाओगे कि जीवन तब भी सार्थक है,
अगर तुम सिर्फ मुस्कुरा सको।
वेा तेा हमे आज भी देख कर मुशकुराते है,
वेा तेा उनके बंचे कमीने है जेा हमे मामा मामा बुलाते है।
टूटा हुवा विश्वास छूटा हुवा बचपन दोबारा नहीं लौटेंगे।
होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने में तू रुक जाये
तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही।
सब कुछ है लेकिन तेरे मुस्कान नही,
बिन तेरे मुस्कान के कोई साज नही।
जिन्दगी मे सबसे बडा घनवान इंसान वो होता हे,
जो दुसारो को अपनी SMILE देकार उसका दिल जीत लेता हे,
बस हर पल हँसते रहो।
अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी,
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था।
Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Smile Status Hindi || Smile Status Hindi || Smile Status Hindi पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करके