Positive Thoughts in Hindi

Positive Thoughts in Hindi

Positive Thoughts in Hindi दोस्तो आज हम आप सभी के लिए motivational thoughts ले कर आए हैं

दोस्तो आज के समय मे कोई भी काम करते हैं या करने की कोशिश करते हैं ओर वह काम अगर पूरा नही हो पाता हैं तो हम निरास हो जाते हैं ओर हमको लगता हैं की ये काम हमसे नही हो पाएगा

 

हम सभी के अन्दर अभी भी आत्मविश्वास की कमी हैं इसीलिए हम बहुत जल्दी उम्मीद हार जाते हैं पर अब ऐसा नही होगा क्योकि आज हम आप सभी के लिए Positive Thoughts in Hindi लेकर  आए  हैं जिससे आप  आप को motivate कर    सके ||

Positive Thoughts in Hindi – आपकी प्रशंसा आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ आपके सामाजिक कौशल और रचनात्मकता को बढ़ा सकती है। यदि आप एक सकारात्मक संदेश के प्राप्त होने पर खुद को पाते हैं, तो यह आपके आत्मसम्मान को बढ़ा सकता है।

 

Positive Thoughts in Hindi

 

हमेशा ध्यान में रखिये की आपका सफल होना
संकल्प इसी भी और संकल्प से महत्वपूर्ण हैं।

 

साख बनाने में बीस साल लगते हैं
और उसे गंवाने में बस पांच मिनट,
अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करेंगे।

 

ज़्यादातर लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते,
क्योकि वो दूसरो की बातो पर ज्यादा ध्यान देते है।

 

अच्छे कर्म ही लोगो को दूसरो से
अलग और मूल्यवान बनाते है।

 

लालच भरे हुए रास्ते अक्सर फिसलन भरे होते है,
जो लोगो का अस्तित्व तक मिटा देते है।

 

हर दिन जिन्दगी से कुछ नया सीखने की कोशिश करो।

 

जो लोग खतरा उठाने का साहस रखते है,
उन्ही का भविष्य दूसरो से ज्यादा अच्छा होता है।

 

सचमुच में हमारा कोई दुश्मन नहीं होता है,
हम खुद समय समय पर अपने दुश्मन बनकर अपना नुक्सान कर जाते है।

 

सफल लोग कभी भी बिस्तर पर आराम नहीं करते,
बल्कि उनके लिए उनका काम ही आराम होता है।

 

गुलामी की तरह जीवन जीना,
जीवन का अपमान है।

 

जिंदगी में लोग अक्सर दूसरो की नक़ल करते है,
इसलिए वो लोग असफल हो जाते है।

 

“मुश्किलों में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
बल्कि मुश्किलों का डटकर सामना करना चाहिए।

 

पढाई की उम्र में समय को ख़राब करने वाले लोग,
अक्सर बाद में पछताते है।

 

अच्छी जिन्दगी बिताने के लिए हमें
वर्तमान को अच्छे तरीके से बिताना पड़ता है।

 

लगातार मेहनत करने से ही हमारी जिन्दगी सफलता की और बढ़ती है।

 

“कमजोर लोग हमेशा बहाने बनाते रहते है
और मेहनती लोग सफल हो जाते है।

 

अगर आपके अन्दर हुनर है,
तो आपसे आपका काम कोई नहीं छीन सकता।

 

किसी भी चीज़ को सीखना हमेशा कठिन काम होता है।

 

हमेशा लम्बी असफलता के बाद बड़ी सफलता मिलती है।

 

सपनो को पूरा करने के लिए काबिल बनना पड़ता है,
वरना सपने हमारी जिन्दगी बर्बाद कर देते है।

 

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोये थे,
जब्कि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था।
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत
पर पूरी दुनिया रोये और तुम जश्न मनाओ।

 

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं।
हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है
और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा।

 

कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है॥

 

हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता॥

 

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो॥

 

सफर में मुसीबत आए तो हिम्मत बढ़ जाती है,
कोई रास्ता रोके तो जुर्रत बढ़ जाती है।
अगर बिकने का इरादा हो तो कम हो जाते है दाम अक्सर,
ना बिकने की ठान ली हो तो कीमत बढ़ जाती है॥

 

ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता।
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त,
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता॥

 

जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया।
है मुश्किल क्या आसान क्या,
जब ठान लिया तो ठान लिया॥

 

दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता।
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता॥

 

सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी हो मन में वह सपने मत तोड़ना।
कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किले आपको,
बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना॥

 

जब टूटने लगे हौसले तो यह याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते।
ढूंढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते॥

 

खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है।
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार कर जीत जाने का मजा ही कुछ और है॥

 

क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा।
बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,
कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा॥

 

मिले ना मिले यह तो किस्मत की बात है।
हम कोशिश ही ना करें ये तो गलत बात है॥

 

बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।।

 

कितनी भी पकड़ लो
यह फिसलता जरूर है।
यह वक्त है साहब
बदलता जरूर है॥

 

एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी,
तकलीफों में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी॥

 

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती।
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती॥

 

भगवान की नजर में वह इंसान बड़ा नहीं जो करोड़ रुपए कमाता है,
बल्कि वो इंसान बड़ा है जो करोड़ों का दिल जीतता है।

 

जो लोग अपनी प्रशंसा के भूखे होते हैं,
वे साबित करते हैं कि उनमें योग्यता नहीं है।

 

खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी,
लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी और सफलता दोनों मिलेगी।

 

कमजोर वक्त होता है व्यक्ति नहीं।

 

जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती,
अक्सर वही कमाल करते है।

 

किसी का आज देखकर उसका कल डिसाइड मत करना।

 

मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।

 

जीवन का ही दूसरा नाम संघर्ष है।

 

मुश्किल वक्त में कुछ लोग खुद टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।

 

यदि सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो सूरज की तरह जलना भी होगा।

 

यह जिंदगी है साहब !
बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे ?

 

महानता कभी ना गिरने में नहीं
हर बार गिरकर उठ जाने में है।

 

जीतने का असली मजा तभी है,
जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।

 

सफल होने के लिए सबसे पहले
हमें खुद पर भरोसा करना होगा।

 

तारीफ खुद की करना फिजूल है,
खुशबू खुद ही बता देती है कौन सा फूल है।

Positive Thoughts in Hindi 2021

 

यह “Positive Thoughts in Hindi” उद्धरण संग्रह आपको एक सकारात्मक मानसिकता बनाए रखने और अपने दैनिक जीवन में एक नया दृष्टिकोण प्राप्त करने में मदद करेगा।

क्या आप जानते हैं कि आप केवल सकारात्मक सोच के साथ कुछ भी करने में सफल होने की संभावना बढ़ा सकते हैं? अपने जीवन को पूरा करने और खुश रहने के लिए, आपको आशावादी रहना होगा और सकारात्मक सोच विकसित करनी होगी। वास्तव में, अधिकांश मनोवैज्ञानिक अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक सोच रखने की सलाह देते हैं।

 

ज़िंदगी में हमेशा उनसे दूर रहना,
जो आप में वो कमी बताएँ,
जो आप में है ही नहीं !!”

 

अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको
जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है

 

जरुरी नहीं आप हर फील्ड में अच्छे हो
लेकिन कोई तो फील्ड ऐसी होगी जिसमें आप सबके बाप हो।

 

जिनमें अकेले चलने का होंसला होता हैं,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं।”

 

जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से
नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है

 

अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती क्यूँकि
हर सवेरे मेरा Passion ही मुझे जगा देता है।

 

दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है
और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।

 

“आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।”

 

“ये क्या सोचेंगे? वो क्या सोचेंगे? दुनिया क्या सोचेगी?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच,
जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी”

 

“यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है।”

 

“इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये!!”

 

“सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है
जिस मछली में जान होती है वह अपना रास्ता खुद बनाती है।”

 

“ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।”

 

“भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,
क्यूंकि आज नहीं तो और कभी,
करेंगे लोग गौर कभी, लगे रहो बस रुकना मत,
आयेगा तुम्हारा दौर कभी।” —

 

“किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।”

 

“मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे।”

 

“समझदार इंसान वो नहीं होता जो ईंट का जवाब पत्‍थर से देता है,
समझदार इंसान वो होता है जो फेंकी हुई र्ईंट से आशियॉं बना लेता है।”

 

“जिससे कोई उम्मीद नही होती
अक्सर वही लोग कमाल करते हैं!”

 

“मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता!!”

 

“कम्फर्ट जोन से बाहर निकालिए,
आप तभी आगे बढ़ सकते है जब
आप कुछ नया आज़माने को तैयार है।”

 

“उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है
इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है”

 

“जीवन मे सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करनें में है,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते।”

 

“जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उसने
कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।”

 

“अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है
पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है.”

 

“पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते ठीक उसी तरह
परेशानी और कठिनाई सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते।”

 

“कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है।”

 

“ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए
गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलता।”

 

“बुरी आदतें अगर वक्त पर नहीं बदली जाए तो
वह आदतें आपका वक्त बदल देती हैं|”

 

“सफल लोग कोई और नहीं होते वो
बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं|”

 

“खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये,
जो कि अगर नाली में भी गिर जाए तो भी
उसकी क़ीमत कम नहीं होती है।”

 

“असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे,
सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में ।”

 

“अपनों पर भी उतना ही विश्वास रखो जितना दवाइयों पर
रखते होबेशक थोड़े कड़वे होंगे पर आपके फ़ायदे के लिए होंगे।”

 

“अगर आप रेत पर अपने कदमो के निशान छोड़ना चाहते है तो ..
एक ही उपाय है – अपने कदम पीछे मत खिचिए”

 

“जो मनुष्य अपने क्रोध ख़ुद के ऊपर झेल जाता है
वो दूसरों के क्रोध से बच जाता है”

 

“अगर लोग आप पर पत्थर फेंके तो आप
उस पत्थर को मील का पत्थर बना दीजिए।”

 

“उन्नति की क्षमता रखने वालों पर समय-समय पर आपत्ति आती है।”

Latest Positive Thoughts in Hindi

 

“यदि आप दृढ संकल्प और पूर्णता के साथ काम
करेंगे तो सफलता ज़रूर मिलेगी.”

 

“तहज़ीब सीखा दी मुझे एक छोटे से मकान नेे
दरवाज़े पर लिखा था थोड़ा झुककर चलिये।”

 

“सपने धूमिल है तो क्या हुआ कभी तो सच्चे होंगे,
वक्त बुरें है तो क्या हुआ कभी तो अच्छे होंगे।”

 

“सच्चाई और अच्छाई की तलाश में पूरी दुनियाँ घूम ले,
अगर वो हमारे अंदर नही है तो कहीं नहीं है।”

 

“अगर इस दुनियाँ में खुश रहना है
तो खुद से दोस्ती करना सीख लो।”

 

“अगर आप 1000 बार भी असफ़ल हुए है
तो एक बार और प्रयास करें।”

 

“बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है,
लेकिन भविष्य आपके हाथ मे है।”

 

“जब तक आप कोई काम कर नहीं लेते है
तब तक ये असंभव ही लगता है।”

 

“आप समुद्र को किनारे बैठकर पानी की लहरों
को देखते हुए नहीं पार कर सकते।”

 

“एक सफल व्यक्ति हमेशा कुछ अच्छा हासिल करने के लिए प्रेरित होता है
ना कि किसी को पराजित करने के लिए।”

 

“आपकी समस्याएं आपको रुकने का संकेत नही देती
बल्कि वो लक्ष्य के रास्ते का मार्गदर्शक होती है।”

 

“अगर आप कल गिर गए थे तो आज उठिये और आगे बढिये।”

 

“सारी दुनियाँ कहती है कि हार मान लो लेकिन दिल कहता है
कि एक बार और कोशिश करो, तुम ये जरूर कर सकते हो”

 

“अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें।”

 

“आप जो आज करते है वो आपका कल निर्धारित करता है।”

 

“मैं अक्सर तस्वीरों को सफ़ेद छोड़ देती हूँ,
शायद इन्हें रंगों का इंतज़ार है।” — ज्योत्सना गाँधी

 

“हम कई बार असफ़ल हो सकते है
लेकिन हार नहीं सकते।”

 

“सफल होने के लिए सबसे पहले हमें खुद पर भरोसा करना होगा।”

 

“हर बन्द रास्ते के बाद एक नया रास्ता खुलता है।”

 

“जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते है,
वो ही अक्सर मंज़िल तक पहुँच पाते है।”

 

“एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।”

 

“लोग जो अपनी जिन्दगी का नियंत्रण अपने हाथो में नहीं
लेते उनका नियंत्रण समय के हाथो में चला जाता है”

 

“अगर आप सोचते है कि आप इसे कर सकते है
तो निश्चित रूप से आप इसे कर सकते है।”

 

“आप उस व्यक्ति को कभी नहीं हरा सकते
जो कभी हार नहीं मानता हो।”

 

“सबकुछ मिला है हमको लेकिन सब्र नहीं है,
बरसों की सोचते है और पल की ख़बर नही है।”

 

“चोट ख़ाकर ही कोई व्यक्ति महान होता है,
चोट ख़ाकर ही पत्थर बैठा मन्दिर में भगवान होता है।”

 

“ज़िंदगी में हर मौक़े का फ़ायदा उठाओ,
मगर किसी की मज़बूरी और भरोसे का नहीं।”

 

“अपने लक्ष्य को निर्धारित करना इसे
हासिल करनें का पहला क़दम है।”

 

“जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।”

 

“भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता है,
ये वो दौलत है जो कि पाया जाता है कमाया नहीं जाता।”

 

“अगर आप कल गिर गए थे तो आज उठिये और आगे बढिये।”

 

“लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन यह भी सत्य है
कि उनमें से अधिकाँश यह नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें।”

 

“अपनापन छलके आंखों में ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखों में।”

 

“लक्ष्य वो है जो आपके लिए सही है इसके लिए अपना
शत प्रतिशत दीजिये और कल के बीज बो दीजिये”― Kiran Bedi

 

“आगे बढ़ने के लिए हमे खुद को चीजों
का चुनाव करना पड़ता है” — Kiran Bedi

 

“जहां आप की अहमियत समझी ना जाए वहां
जाना बंद कर दो चाहे वह किसी का घर हो या किसी का दिल।”

 

“जितने का मज़ा तभी आता है जब
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।”

 

“जिंदगी एक बार मिलती है यह बात बिल्कुल गलत है
मौत एक बार मिलती है जिंदगी हर रोज मिलती है।”

 

“हर सफलता की शुरुआत
“मैं कर सकता हूँ।” से होती है।”

 

“अगर आप किसी चीज़ के सपने देख सकते है
तो आप उसे हासिल भी कर सकते है।”

 

“हँसते रहा करो दोस्तों चिंता करने
के लिए बुढापा तो आएगा ही।”

 

“घड़ी को देखो मत, बल्कि वो करो
जो घड़ी करती है, बस चलते रहो।”

 

“हमेशा अपने हौसलें आसमान में
और पैर को ज़मीन पर रखो।”

 

“अलमारी से निकले बचपन के खिलौने मुझे
उदास देखकर बोले तुम्हे ही शौक था बड़े होने का।”

 

“अगर आप किसी की सफ़लता से खुश नहीं होते
तो आप कभी सफ़ल नही हो सकते।”

 

“दूसरों को देखने के बज़ाय आप खुद वो काम करने की
कोशिश करें, जिससे कि दूसरे आप को देखें।”

 

“थोड़ा सा छुप- छूप कर अपने लिए भी जी लिया करो,
कोई नहीं कहेगा थक गए हो आराम कर लो।”

 

“डर से जीतने का एक है तरीका है, इसे ख़त्म कर दो।”

 

“हँसी के बिना बिताया हुआ दिन बर्बाद हुआ दिन है।”

 

“किसी को हराना बेहद आसान है
लेकिन किसी से जितना बेहद कठिन काम है।”

 

“आपका सबसे बड़ा शिक्षक
आपकी आखिरी गलती है।”

 

“ज्यादा नहीं बस इतने साफल हो जाओ की अपने
माता-पिता की हर ख़्वाहिश पूरी कर सको।”

 

“सपने सच हो इसके लिए उन्हें देखना जरूरी है।”

 

“लाखो किलोमीटर की यात्रा एक
कदम से ही शुरू होती है”

 

“देख लेना ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल का स्वाद क़िस्मत
से मिले फल के स्वाद से ज़्यादा मीठा लगेगा।” — ज्योत्सना गाँधी

 

“अपने उद्देश्य में ईमानदारी से लगे रहना
ही सफ़लता का सबसे बड़ा रहस्य है।”

 

“मैदान में हारा हुआ व्यक्ति तो जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ व्यक्ति कभीं नहीं जीत सकता।”

 

“दुनियाँ की सबसे ख़तरनाक नदी है भावना,
सब इसमें बह जाते है”

 

Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Positive Thoughts in Hindi || Positive Thoughts in Hindi पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करके

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *