Fathers Day Status For Whatsapp Instagram and Facebook

Fathers Day Status For Whatsapp Instagram and Facebook

Fathers Day Status For Whatsapp Instagram and Facebook – दोस्तो आज हम एक ऐसे व्यक्ति की बात करने वाले हैं जोकि हमारी life के real hero’s होते हैं जी हैं आप मेरे कहने का मतलब तो समझ ही गए होंगे की मैं किनकि बाते कर रहा हु

जी हैं दोस्तो मैं पिता जी की बात कर रहा हु जोकि हमारे जीवन के real hero हैं हमारी खुशियो के लिए वो अपने सारे गम त्याग देते हैं हमारी छोटी सी खुशियो के लिए वो कुछ भी करते हैं वो व्यक्ति अपनी सारी खुशियो को मार के हमारे लिए जीता हैं कभी अपनी खवहिशों की परवा नही करता हैं ओर केवल हमारे लिए वो इंसान सिर्फ हमारे लिए जीता हैं

इसी लिए दोस्तो हम आप के लिए Fathers Day Status special ले कर आए हैं जो की आप सभी को  बहुत पसंद आने वाला हैं

 

Happy Father’s Day – Sunday, 20 June 2021

 

Fathers Day Status

 

मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है…
सब कहते हैं, सच कहते है…
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी
माँ बाप ज़िन्दगी के पेड़ की जड़ है

 

चंदा ने पूछा तारों से,
तारों ने पूछा हज़ारों से…
सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा

 

दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी
माँ बाप के बिना गरीब होता है

 

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में

 

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।

 

हर बेटी की सबसे बड़ी विश होती है कि
उसके पापा मुस्कराते रहे Happy Fathers Day

 

सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और
दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा Love you papa

 

मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर तुम जान
लुटाते हो पापा Love you dad

 

परमात्मा का दूसरा रूप पिता है
Happy Fathers Day

 

नादान थे बचपन में पापा जो आपका दिल
दुखाया करते थे  miss you dad

 

पिता बनना पिता होने से कहीं आसान है
Love you Dad

 

मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है
Happy Fathers Day

 

अब मैं कोई ज़िद नहीं करती पापा क्यूंकि आप जो नहीं आते
मेरी ज़िद पूरी करने और मुझे मनाने ????
miss you papa … love you alott

 

पापा आप मेरा वो गुरूर है जो कोई भी
कभी भी नहीं तोड़ सकता ???? Happy Fathers Day

 

मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए सब
कुछ सेहन कर जाते है मेरे पापा

 

हर लड़की का पहला प्यार उसके पापा

 

शौंक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं
अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते है

 

बाजार में सब कुछ मिलता है
बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता

 

हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!

 

तन्हाई में जब बीते लम्हो की याद आती हैं,
क्या कहे जिस्म से जान चली जाती हैं,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती हैं

 

न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,
पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं..

 

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.

 

नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं.

 

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है !

 

अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!!

 

हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हु मे पापा की,
ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा,

 

मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.

 

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है|

 

पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार

 

दुनिया की भीड़ में
सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा
मेरी तकदीर वो है..

 

पापा हैं मोहब्बत का नाम,
पापा को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,
आये जो बच्चों के काम

 

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.

Fathers Day Status 2021

 

मेरी परवरिश में मेरे पिता का हाथ सबसे ज्यादा है,
तभी आजतक मेरे अंदर अभी भी बचपन ज़िंदा है!

 

अपनी संतान के लिए पिता कुछ भी कर सकता है।

 

पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं जिसके गुस्से में प्यार होता हैं,
डांट में अपनापन होता होता हैं| आई लव यू डैडी

 

सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और दिखाए जा रहा था
और वो थे मेरे पापा Love you papa

 

मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर तुम जान लुटाते हो
पापा Love you dad

 

नादान थे बचपन में पापा जो आपका दिल दुखाया
करते थे I miss you dad ????

 

मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है
Happy Fathers Day

 

पापा आप मेरा वो गुरूर है
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता ????
Happy Fathers Day

 

पिता परमात्मा का दूसरा रूप है

 

पिता भी माँ की तरह सम्मान योग्य है

 

मेरी हिम्मत भी आप हो पापा और मेरी कमजोरी भी आप…
Thanks for being my daddy

 

मेरा हर दिन पिता का दिन होता है – डेनिस बैंक्स

 

एक पिता सौ स्कूल मास्टरों से बड़ा होता है – जार्ज हर्बर्ट

 

कद्र करो माँ बाप की, दुआओं में उनकी ताकत है।

 

जिस दिन लोग कहे बेटा बाप जैसा हैं,
वो मेरी ज़िन्दगी की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी

 

पिता बनना पिता होने से कहीं आसान है – केंट नेर्बुरन

 

एक पिता की निराशा बहुत ही घातक हथियार हो सकती है

 

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरे पिता की बदौलत हैं.

 

जिसका पिता अच्छा नहीं रहा हो,
उसे अच्छा पिता बनना चाहिए.

 

जब एक पिता पुत्र को देता है तो दोनों हँसते हैं;
जब एक पुत्र पिता को देता है तो दोनों रोते हैं

 

लोग कहते हैं मैं मेरे पिताजी का दूसरा रूप हूँ,
ये मेरे सोभाग्ये की बात हैं

 

उस वक्त एक बाप की हर तमन्ना पूरी हो जाती है,
जब बेटी ससुराल से मायके हंसते हुए आती है..!!

 

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ
उसका श्रेय सिर्फ मेरे पिता को जाता है.

 

एक बेहतर पिता नहीं बताता की कैसे जीना है,
बल्कि वह उस तरह से जीता है और दिखाता है कैसे जीना है।

 

बोझ कितना भी हो, लेकिन कभी ऊफ तक नहीं करता,
कंधा बाप का साहब… बड़ा मजबूत होता है!

 

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में ,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में

 

मैं बचपन में एक पिता के संरक्षण के जितना
किसी और ज़रुरत के बारे में नहीं सोच सकता -Sigmund Freud

 

मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ

 

एक बूढ़े होते हुए पिता के लिए उसकी
बेटी से अधिक प्रिय और कुछ भी नहीं

 

मार्ग, सत्य, और जीवन के बिना
कोई पिता तक नहीं जाता है!!

 

पिता के बिना जीवन अधूरा है

 

पिता का गुस्सा,
गुस्सा नहीं उनका प्यार होता है।

 

पिता वो हैं जो आपको गिरने से पहले थाम लेता हैं,
लेकिन आपको उपर उठाने की बजाय आपके कपड़ो से मिट्टी हटाता हैं
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है।

 

जेब खाली हो फिर भी मना नही करते देखा,
मैंने पापा से अमीर इंसान कभी नही देखा…!!!
Happy Fathers Day

 

एक हस्ती जो जान हैं मेरी,
मेरे पापा जो पहचान हैं मेरी.

 

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है।

 

भगवान का दूसरा रूप होते हैं पापा…!!!
Happy Fathers Day

 

बचपन में हमे हँसाने के लिए बच्चे बन जाते थे पापा…!!!
Happy Fathers Day

 

जब मैं सुबह उठा तो कोई बहुत थक कर भी
काम पर जा रहा था, वो थे पापा…

 

पूरी दुनिया में एक पिता ही होता हैं
जो यह चाहता है कि उनके बच्चे उनसे ज्यादा कामयाब हो.

 

पिता नीम के पेड़ जैसे होते हैं जिसके पत्ते भले
ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता हैं.

 

बाजार में बहुत कुछ मिलने लगा हैं
पर आज भी माँ बाप का प्यार नही मिलता हैं.

 

भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आँसू अपने हँसाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको।

 

Fathers Day Status in Hindi

 

नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ज़िद भी पूरी होती है अगर पिता का साथ होता है।

 

मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।

 

मेरी दुनिया में आज जो इतनी,
दौलत शोहरत और इज्जत है,
वो मेरे पापा के बदौलत है।

 

मुझे नहीं पता ऊपर वाले ने
तकदीर में क्या लिखा है,
जब मुस्कुराते है मेरे पापा मुझे देख कर
समझ जाता हूँ कि मेरी तकदीर बुलंद है।

 

दुनिया में लाखों चलते है साथ में,
लेकिन जो मेरे हर सुख दुख में,
साथ है वो मेरे पिता है।

 

मेरी हर ख्वाहिश कबूल होती है,
क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।

 

परिवार की हिम्मत
और विश्वास है,
उम्मीद और आस की
पहचान है मेरे पिता।

 

पापा को अपने आज क्या उपहार दू,
तोहफे दे फूलों के या गुलाबों का हार दू,
हमारी जिंदगी में जो है सबसे प्यारे,
उन पर तो अपनी जिंदगी ही वार दू।

 

मैं क्या छिपाऊ उनसे,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते है,
वो है पापा मेरे
जो मुझसे बेहतर मुझे जानते है।

 

सुबह मेरे उठने से पहले चले जाते,
मेरे सो जाने के बाद घर आते,
दिन रात काम कर के सारे जहां की
खुशियां घर लेकर आते जो, पिता है मेरे।

 

जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे है।

 

कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई,
जब तक पापा का हाथ मेरे सर पर है,
किसी और चीज की जरूरत महसूस नहीं हुई।

 

पापा भले ही आप हमें से दूर रहते हो,
लेकिन आपका प्यार और दुआ,
हर समय मेरे साथ चलती है,
लव यू पापा

 

पिताजी पर लिख पाऊं,
ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं,
मेरी जेब तो आज भी उनके
दिए सिक्कों से भरती है।

 

खूब कमा कर देख लिया मैंने,
लेकिन ख्वाइशें तो आज भी,
पापा की सैलरी से ही पूरी होती है।

 

दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।

 

खुद जलकर जो हर घर में रोशनी फैलाता है,
हर खुशी में दिखाई नहीं देता,
लेकिन खुशियां उसी की बदौलत आती है,
वो कोई और नही आप के पिता है।

 

उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।

 

बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपनी खुशियों को भूलाकर,
हर खुशी मेरे ऊपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते है।

 

जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले,
कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

 

मेहनत से कमाए हुए पैसे मेरी खुशियों के लिए,
युही बहा देने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

 

एक पिता और बेटे के बीच में बहुत गहरा प्यार होता है,
पिता जता नहीं पाता और बेटा समझ नहीं पाता,
जब तक समझते है तब तक बहुत देर हो जाती है।

 

गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
हर कदम पर साथ निभाना,
क्योंकि नहीं है दूसरा कोई
और दोस्त आपके जैसा पापा।

 

खुदा से भी बढ़कर है मेरे पिता मेरे लिए,
क्योंकि जब भी मैंने उसे कुछ मांगा है,
वो दूसरे दिन ही मुझे मिला है।

 

हीरो तो कोई भी बन सकता है,
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।

 

अपने सपनों को भूलाकर,
मेरे सपने साकार कर दिए,
अब बारी मेरी है मुझे भी
उनके सपने साकार करने है।
हैप्पी फादर्स डे

 

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

 

पापा का प्यार भी अजीब है,
डांट कर बुलाते भी वही,
हजारों सलाम है उनको,
कर दी फिदा पूरी जिंदगी,
जिन्होंने बच्चों के नाम।
हैप्पी फादर्स डे

 

मैं जिंदगी भर मन्नते मांगता रहा,
कभी मंदिर कभी मस्जिद जाता रहा,
बाद में पता चला ईश्वर तो,
मां बाप के रूप में मेरे घर बैठे है।

 

दुआ तो ईश्वर से मांगता हूं,
ना जाने कहां से पता चलता है पापा को
मेरी हर दुआ पूरी कर देते है।

 

यूं तो बहुत दूर चले गए है वो मुझसे,
लेकिन जब भी गिरता हूं कहीं पर,
तो पापा हाथ पकड़ कर,
साथ खड़े नजर आते है।

 

हां माना कि दूर है आज वो मुझसे,
लेकिन जब भी किसी मुसीबत में पड़ता हूं,
तो सर पर हाथ उन्हीं का नजर आता है।

 

जिस कदम पर मैं डगमगाया,
हाथ पकड़ कर कंधे पर उठा लिया,
पूरे जहां की खुशियां दे दी मुझे,
वो प्यारे पापा है मेरे।

 

तन्हाई में जब बीते लम्हों की याद आती है,
क्या कहें रूह भी साथ छोड़ जाती है,
यूँ तो पापा बहुत दूर चले गए हम से,
पर आँखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है।

 

आज उनकी दी गई विरासत पर खड़ा हूं मै,
दूर तो चले गए है वो मुझसे,
लेकिन उनकी नसीहत से ही आज में,
इस मुकाम पर खड़ा नजर आता हूं।

 

मां बाप पेड़ की तरह होते है,
जो अपनी पूरी जिंदगी,
हमारी खुशी के लिए जीते है,
आज वह बूढ़े हो गए तो क्या हुआ,
छाँव तो आज भी उनकी ही ठंडी होती है।

 

पिता उस ढाल की तरह है जो,
हमारे ऊपर उठने वाली,
हर तलवार को रोक लेते है।

 

खुशियों से भरा हर पल होता है,
जिंदगी का हर कल सुनहरा होता है,
मिलती है कामयाबी उनको,
जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।

 

Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Fathers Day Status || Fathers Day Status 2021 || Fathers Day Status For Whatsapp Instagram and Facebook पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment  करे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *