Gulzar Shayari In Hindi Gulzar Shayari In Hindi On Life गुलजार की शायरियां

Gulzar Shayari In Hindi | Gulzar Shayari In Hindi On Life | गुलजार की शायरियां

Gulzar Shayari In Hindi:- Gulzar जी की शायरियां विश्व प्रसिध्द हैं ये आप सभी जानते होगें कि वह कितने बड़े शायर थे । और उनकी Shayari कि आज भी मिसाल दा जाती हैं। अगर अगर हम शायरी की बात करते हैं तो Gulzar जी का नाम सबसे पहले आता हैं । तो अगर आप शायरियों का शौक रखते हैं तो आपको Gulzar की शायरियों को जरूर पढ़ना चाहिेए ।

इसी लिए आज हम आपके लिए अपने Website के माध्यम से आप तक Gulzar की शायरियों को दे रहें हैं जिनको पढ़ने के बाद आप जरूर बहुत ही प्रेरित होने वाले हैं तो आप इस शायरियों को जरूर पढेे।

Love Shayari in Hindi – प्यार की शायरी 2023

हम यहां पर आपको Gulzar जी की कई प्रकार की शायरिया देगें जैसे कि Gulzar shayari In Hindi 2 Lines और Gulzar Shayari In Hindi On Life और Gulzar Shayari In Hindi On Love आप इन Shayari को जरूर पढ़े।

kuch alg karna ho - Gulzar Shayari In Hindi Gulzar Shayari In Hindi On Life गुलजार की शायरियां
kuch alg karna ho – Gulzar Shayari In Hindi Gulzar Shayari In Hindi On Life गुलजार की शायरियां

कुछ अलग करना हो तो
भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं
मगर पहचान छिन लेती हैं

अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरंत समझ में नहीं आते हैं,
उन्हें पढना पड़ता हैं

सुनो…
जब कभी देख लुं तुमको
तो मुझे महसूस होता है कि
दुनिया खूबसूरत है

me diya hu meri - Gulzar Shayari In Hindi Gulzar Shayari In Hindi On Life गुलजार की शायरियां
me diya hu meri – Gulzar Shayari In Hindi Gulzar Shayari In Hindi On Life गुलजार की शायरियां

मैं दिया हूँ
मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं

घर में अपनों से उतना ही रूठो
कि आपकी बात और दूसरों की इज्जत,
दोनों बरक़रार रह सके

उसी का ईमाँ बदल गया है कभी जो मेरा ख़ुदा रहा था
वो एक दिन एक अजनबी को मेरी कहानी सुना रहा था
वो उम्र कम कर रहा था मेरी मैं साल अपने बढ़ा रहा था

Gulzar shayari In Hindi 2 Lines

bahut Andar tak - Gulzar shayari In Hindi 2 Lines
bahut Andar tak – Gulzar shayari In Hindi 2 Lines

बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं

तकलीफ़ ख़ुद की कम हो गयी,
जब अपनों से उम्मीद कम हो गईं

tujhe pahchanuga kaise - Gulzar shayari In Hindi 2 Lines
tujhe pahchanuga kaise – Gulzar shayari In Hindi 2 Lines

तुझे पहचानूंगा कैसे? तुझे देखा ही नहीं
ढूँढा करता हूं तुम्हें अपने चेहरे में ही कहीं

लोग कहते हैं मेरी आँखें मेरी माँ सी हैं
यूं तो लबरेज़ हैं पानी से मगर प्यासी हैं

कान में छेद है पैदायशी आया होगा
तूने मन्नत के लिये कान छिदाया होगा

samne datu ka vakfa - Gulzar shayari In Hindi 2 Lines
samne datu ka vakfa – Gulzar shayari In Hindi 2 Lines

सामने दाँतों का वक़्फा है तेरे भी होगा
एक चक्कर तेरे पाँव के तले भी होगा

जाने किस जल्दी में थी जन्म दिया, दौड़ गयी
क्या खुदा देख लिया था कि मुझे छोड़ गयी

शाम से आँख में नमी सी है
आज फिर आप की कमी सी है

wakt Rehta nhi - Gulzar shayari In Hindi 2 Lines
wakt Rehta nhi – Gulzar shayari In Hindi 2 Lines

वक़्त रहता नहीं कहीं थमकर
इस की आदत भी आदमी सी है

वो ख़त के पुर्ज़े उड़ा रहा था ख़त का रुख़ दिखा रहा था
कुछ और भी हो गया नुमायाँ मैं अपना लिक्खा मिटा रहा था

बताऊँ कैसे वो बहता दरिया जब आ रहा था तो जा रहा था
धुआँ धुआँ हो गई थी आँखें चराग़ को जब बुझा रहा था

mundera se jhuk ke Chand - Gulzar shayari In Hindi 2 Lines
mundera se jhuk ke Chand – Gulzar shayari In Hindi 2 Lines

मुंडेर से झुक के चाँद कल भी पड़ोसियों को जगा रहा था
ख़ुदा की शायद रज़ा हो इसमें तुम्हारा जो फ़ैसला रहा था

आप के बाद हर घड़ी हम ने
आप के साथ ही गुज़ारी है.

रात को दे दो चाँदनी की रिदा
दिन की चादर अभी उतारी है.

shhakh par koi - Gulzar shayari In Hindi 2 Lines
shhakh par koi – Gulzar shayari In Hindi 2 Lines

शाख़ पर कोई क़हक़हा तो खिले
कैसी चुप सी चमन में तारी है.

कल का हर वाक़िआ’ तुम्हारा था
आज की दास्ताँ हमारी है

Gulzar Shayari In Hindi On Life

शाम से आँख में नमी सी है, आज फिर आप की कमी सी है.
दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले, नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है

milta tu bahut kuch - Gulzar Shayari In Hindi On Life
milta tu bahut kuch – Gulzar Shayari In Hindi On Life

मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
​बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका।

मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता,
हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।

आइना देख कर तसल्ली हुई,
हम को इस घर में जानता है कोई।

wakt Retha nhi kahi - Gulzar Shayari In Hindi On Life
wakt Retha nhi kahi – Gulzar Shayari In Hindi On Life

वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इस की भी आदमी सी है।

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा।

हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में,
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया।

aap ke bad har dadi hum - Gulzar Shayari In Hindi On Life
aap ke bad har dadi hum – Gulzar Shayari In Hindi On Life

आप के बाद हर घड़ी हम ने,
आप के साथ ही गुज़ारी है।

फिर वहीं लौट के जाना होगा,
यार ने कैसी रिहाई दी है।

कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती हैं मगर पहचान छिन लेती हैं।

bahut Andar tak jala - Gulzar Shayari In Hindi On Life
bahut Andar tak jala – Gulzar Shayari In Hindi On Life

बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायते जो बया नहीं होती।

मैंने दबी आवाज़ में पूछा? मुहब्बत करने लगी हो?
नज़रें झुका कर वो बोली! बहुत।

कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना।

me diya hu - Gulzar Shayari In Hindi On Life
me diya hu – Gulzar Shayari In Hindi On Life

मैं दिया हूँ! मेरी दुश्मनी तो सिर्फ अँधेरे से हैं,
हवा तो बेवजह ही मेरे खिलाफ हैं।

उसने कागज की कई कश्तिया पानी उतारी और,
ये कह के बहा दी कि समन्दर में मिलेंगे।

कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता।

vo chij jise dil - Gulzar Shayari In Hindi On Life
vo chij jise dil – Gulzar Shayari In Hindi On Life

वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं

तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं

कभी तो चौक के देखे वो हमारी तरफ़,
किसी की आँखों में हमको भी वो इंतजार दिखे

kese kare hum khud ko - Gulzar Shayari In Hindi On Life
kese kare hum khud ko – Gulzar Shayari In Hindi On Life

कैसे करें हम ख़ुद को
तेरे प्यार के काबिल,
जब हम बदलते हैं,
तो तुम शर्ते बदल देते हो

किसी पर मर जाने से होती हैं मोहब्बत,
इश्क जिंदा लोगों के बस का नहीं

तन्हाई की दीवारों पर
घुटन का पर्दा झूल रहा हैं,
बेबसी की छत के नीचे,
कोई किसी को भूल रहा हैं

sher ki to umr - Gulzar Shayari In Hindi On Life
sher ki to umr – Gulzar Shayari In Hindi On Life

शोर की तो उम्र होती हैं
ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं

वक्त रहता नहीं कही भी टिक कर,
आदत इसकी भी इंसान जैसी हैं

हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते

dil agar hai to dard bhi - Gulzar Shayari In Hindi On Life
dil agar hai to dard bhi – Gulzar Shayari In Hindi On Life

दिल अगर हैं तो दर्द भी होंगा,
इसका शायद कोई हल नहीं है

आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ऐतबार किया
तेरी राहो में बारहा रुक कर
हम ने अपना ही इंतज़ार किया
अब ना मांगेंगे जिंदगी या रब
ये गुनाह हम ने एक बार किया

हमे उम्मीद है की आपको हमारा hindi shayari collection की ये Gulzar Shayari In Hindi | Gulzar Shayari In Hindi On Life | गुलजार की शायरियां पसंद आई होगी. आप हमे facebook में भी follow कर सकते है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *