2 line sad shayari | 450+ दो लाइन सद शायरी
2 line sad shayari – आप सभी के लिए 2 line sad shayari हम लेकर आए हैं
जैसा के आप सभी जानते हैं जब भी दिल टूटता हैं तो हमको ऐसे ही sad शायरीय पढ़ने ओर status पर लगाने का मन करता हैं
इन शयरियों को पढ़ के हमारे दिल को बहुत सुकून मिलता हैं इसलिए दोस्तो आज हम आप सभी को ये 2 line sad shayari शेयर कर रहे हैं ओर उम्मीद करते हैं आप सभी को ये बहुत पसंद आएगी
2 line sad shayari
ये भी उसकी मोहब्बत थी कि उसने अपने,
घर की सभी दीवारें छोड़कर मुझे चूना लगाया.!!
उन लम्हों का हिसाब नहीं चाहिए, जो तुम पर ख़र्च हुए…
बस वो वक़्त लौटा दो, जो तुम्हारे साथ बीता.
हम आपसे इश्क ही कुछ इस तरह करेंगे,
आप चाह कर भी हमसे जुदा न रहे सकोगे।
तेरे आगोश में दम तोड़ गई कितनी जवान नस्लें,
फिर किसने तेरा नाम मोहब्बत रख दिया.!!
अब की बार मिलोगे तो खूब रुलायेंगे तुम्हे.
सुना है तुम्हे रोने के बाद सीने से लिपट जाने की आदत है.
तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें,
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया।
किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम
चाहा था सिर्फ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम
अगर मैं हद से गुजर जाऊं तो मुझे माफ़ करना
अगर मैं तेरा हो जाऊं तो मुझे माफ़ करना.
हमे कहां मालुम था इश्क होता क्या है
बस एक तुम मिलें और जिन्दगी मुहब्बत बन गई
मेरी हर ख्वाइश में सिर्फ तुम होते हो ,
बस दर्द ये है कि सिर्फ ख्वाईशों में ही क्यों होते हो
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई.
सोच समझ कर किसी से दिल लगाना
क्यों की आसान नहीं होता उस इंसान को भूलना.
इश्क़ का दिया जलता हैं इस सीने में
तू मिले न मिले ये दिया जलती रहेगा हमेशा के लिए.
रोते-रोते थककर जैसे कोई बच्चा सो जाता है
हाल हमारे दिल का अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है.
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
लोग कहते है हर दर्द की एक हद होती है,
शायद उन्होंने मेरा हदों से गुजरना नहीं देखा।
2 line sad shayari hindi
जिसे हम भगवान की दुआ समझते थे
वो तो किसी पुराने जन्म का पाप निकला..
चेहरे से पता नहीं चलने देते वो बात अलग है
वरना बेचैन तो आज कल हर कोई है..
कर के चालाकी बना जो तो होशियार था,
कभी सोचा उस इंसान को तेरे पर कितना इतबार था..
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं ….
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।
उजड़ जाते हैं सिर से पाँव तक वो लोग ….
जो किसी बेपरवाह से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं !
मै फिर याद आऊंगा उस दिन
जब तेरे ही बच्चे कहेंगे मम्मी आपने कभी किसी से प्यार किया ???
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे…
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है….
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!
मुझे भी सिखा दो भूल जाने का हुनर..
मैं थक गया हूँ हर लम्हा हर सांस तुम्हें याद करते करते..!!
हम इंतज़ार करेंगे तेरा कयामत तक
खुदा करे की कयामत हो और तू आए.
आज मुझे चोट लगी तो खून लाल ही निकला,
मैने सोचा था यह भी मेरे महबूब की तरह बदल गया होगा??
हम तो इन्तेजार करते करते अब मर जायेंगे…
कोइ तो आये एेसा जिन्दगी में जो बेवफा ना हो..
पलट कर देखा ना करो इस तरह से जाने वालो को
जो दिल को तोड़ जाता है वो वापस नही आते !!
तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए
अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता..
फ़क़त एक चांद गवाह था मेरी बेगुनाही का,
और अदालत ने पेशी अमावस की रात मुकर्रर कर दी..!
मेरे दिल में ज्यादा देर तक रुकता नहीं कोई..
लोग कहते हैं मेरे दिल में साया है तेरा.
यह दर्द तो मिलना तय ही था,
हम रिश्ते जो निभा रहे थे..
2 line sad shayari in English
He gives the example of birds
Why don’t you tell me clearly to leave my city?
What if you don’t ask about my condition now?
Tomorrow you will ask each one what happened to him.
love is also like henna on hands
No matter how deep it is, it fades away.
We believe in unity even in love
He has kept only one person as his lover!!
This is a turning point in the story of love..!!
Those whom we keep in our hearts, break our hearts..!!
There were names on the houses, there were ranks with the names,
Searched a lot, but didn’t find any man..!!
The brightness of the innocent face often deceives everyone
A piece of shining glass is not called a diamond.
From whom there is no hope, often the same
People stick together in bad times.
I changed myself as much as I could..!
Now the one who has a complaint should change his way
If you wanted, you would have made my tomb in your own heart,
Seeing you, I have died a thousand times in one life.!!
Scattered desires, wet eyelids, and this loneliness,
How can I say that I got nothing in love?
Anyone can hurt
If you have the courage, try being someone’s sympathizer.
One day a wind of troubles will come,
She will tell who is her own and who is a stranger.
You can’t even imagine
How much do you think about you?
I hid so many sorrows for the sake of your happiness
If I cried every time, your city would have drowned.
No one stays in my heart for long.
People say that your shadow is in my heart.
This pain was bound to happen,
The relationship we were having.
very sad 2 line shayari hindi
टूट तो हम तब जाते है ,
जब हमारे दर्द की खबर गैरों से ली जाती ह !!
दर्द ने दिल से बात करके कहा,
जा बेमौत मर अब वो तेरा न रहा !!
ये प्यार का भी अलग दस्तूर है शाहब ,
एक तर्फे से शुरू हो के बेवफाई पर खत्म होती है !!
इकरार करनी है वो दिल दे अरमाँ,
दिल का यूँ उलझे रहना अब सहा नहीं जाता !!
कोशिश तो बहुत की मगर उनका साथ न मिला,
यादो में बनाना चाहता था जिनके लिए एक किला !!
हर रोज़ करते है तुम्हारे लौट आने की तमन्ना,
इसलिए दिन रात रहने लगे अब चौकन्ना !!
वफ़ा करके भी कुछ हासिल न हुआ,
फिर भी दिल देता है उनको हज़ारो दुआ !!
फुर्सत थी उनकी बातों में,
मेरा तो उनके बिना बिताए हर लम्हे की तड़प थी !!
ज़ाहिर है मेरे वक़्त का हर वो कतरा तेरे नाम,
जो हर दफा तेरे होने का एहसास जताते है !!
बदल जाते है लोग भी यहाँ,
ये भी क्या वक़्त से कम है !!
हमने छोड़ दिया अपनों को समझाना,
जबसे गैरो ने हमे अपना समझ लिया !!
थक जाता हूँ मैं इस भाग दौड़ की ज़िन्दगी से,
सुकून तो उनके एक दीदार से होता है !!
वक़्त वक़्त पे जिसका मिला था सहारा न रहा,
कटती थी ज़िन्दगी जिसके साथ अब वो गंवारा न रहा !!
रहने लगा हूँ बहुत अब इस ज़माने में अकेला,
जब से अपनों ने माना हमें सौतेला !!
अगर ज़ख्म के बदले में सुकून मिलता ,
तो मुझसे ज़्यादा खुशनसीब कोई ना होता।
वो खफा होते तो भी सह लेता ,
मगर वो बेवफा है ये कैसे सहू।
उसे फुर्सत ही फुर्सत थी
कमी तो नीयत की थी।
very sad 2 line shayari in english
If we break then we go
When the news of our pain is taken from strangers!!
Pain spoke to the heart and said,
Go die without death, now he is no longer yours!!
This is also a different custom of love, sir.
Starts with one side and ends with infidelity!!
I have to confess that my heart gives me desires,
It is not tolerable to keep the heart tangled like this!!
Tried a lot but didn’t get their support,
Wanted to make a fort in memories for whom!!
Every day I wish for your return,
That’s why they started staying alert day and night!!
Nothing was achieved even after being faithful,
Still, the heart gives him thousands of blessings!!
There was leisure in his words,
I yearned for every moment spent without them.
It is obvious that every drop of my time is in your name,
Every time shows the feeling of being yours!!
People change here too
Is this too short of time!!
We have stopped convincing our loved ones,
Ever since the Garo considered us as their own!!
I’m tired of this run-of-the-mill life,
There is peace in just one sight of him!!
The support I got from time to time is no more,
Life used to be spent with whom he is no longer a prodigal!!
I have started living alone in this world,
Ever since our people considered us as step-brothers!!
If instead of wounds there was peace,
So no one would have been more fortunate than me.
Even if he was angry, he would have tolerated it.
But he is unfaithful, how can I tolerate this?
he had free time
The lack was of intention.
zindagi sad shayari 2 line
सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम मैंने,
लेकिन सच तो यह है कि खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता!
जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी
अपने आप में खुश रहना, और किसी से कोई उम्मीद ना करना!
रिश्तों की फ़िक्र करना छोड़ दिया मैंने,
जिसे जितना साथ देना हैं, वो उतना ही निभाएगा
एक बाजी के सिवा क्या निकली,
ज़िंदगी भी तो इक जुआ निकली।
अदा हुआ न क़र्ज़ और वजूद ख़त्म हो गया,
मैं ज़िंदगी का देते देते सूद ख़त्म हो गया।
ज्यादा ख्वाहिशें तो नही ऐ जिंदगी तुझसे
बस जिंदगी का अगला लम्हा पिछले से बेहतरीन हो
तुझसे क्या शिकायत करें ऐ जिंदगी…
जो भी है सब तूने ही तो दिया है!
बहुत से सवालों के हमे जवाब नही चाहिए
सुकूँ चाहिए जिंदगी का हिसाब नही चाहिए
ऐ ज़िन्दगी ये तेरी खरोचें हैं मुझपर
या यु मुझे तराशने की कोशिश में है
जिस दिन आपने अपनी ज़िन्दगी को खुलकर जी लिया
वही दिन आपका है,बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं
क्या बेचकर हम खरीदे हैं फुर्सत… है जिंदगी…
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार में
जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए
जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए!
ज़िंदगी शायद इसी का नाम है,
दूरियाँ, मजबूरियाँ, तन्हाइयाँ।
सबक तो बहुत सिखाये तूने ए जिंदगी,
शुक्रिया तेरा कि किसी का दिल दुखाना नहीं सिखाया…
शुक्रिया ज़िन्दगी… अपनों ने भी साथ छोड़ दिया
पर तू आज भी मेरे साथ है
मुझे आजमाने के लिए तेरा शुक्रिया ज़िन्दगी,
मेरी काबिलियत निखरी है तेरी हर आजमाइश के बाद!!
तेरा लाख शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी…
हर राह, हर मोड़ पर साथ निभाया तूने
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।
धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी कितनी हसीन है किताबों को हटाकर देखो।
zindagi sad shayari 2 line hindi
बिखरे अरमान, भीगी पलकें और ये तन्हाई,
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं.
जख्म तो कोई भी दे सकता है,
हिम्मत है तो किसी का हमदर्द बन कर देखो..
एक दिन परेशानियों की एक हवा आएगी,
कौन अपना कौन पराया ये बता कर जाएगी..
तुम तो सोच भी नहीं सकते,
कितना सोचते है तुम्हारे बारे में..
ऐ जिन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते है,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते.
खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए,
कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना।
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िन्दगी, ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम हो।
फिसलती ही चली गई, एक पल, रुकी भी नहीं,
अब जा के महसूस हुआ, रेत के जैसी है जिंदगी
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे….।।
ज़िन्दगी आज फिर खफा है हमसे
खैर छोडिये… कहाँ पहेली दफा है
रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हो गयी है जिन्दगी की
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है
जिंदगी के किसी भी मोड पर.. अगर हम बुरे लगे……तो दोस्तों…..
जमाने को बताने से पहले… एक बार हमें जरुर बता देना..
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।
परछाइयाँ रह जाती , रह जाती निशानी है..!!
ज़िन्दगी और कुछ भी नही तेरी मेरी कहानी है..
ऐ ज़िन्दगी जा ढूढ़ कोई खो गया है मुझ से
अगर वो ना मिला तो तेरी भी जरुरत नही
कभी मेरे साथ चल के कभी मुझ को साथ लेकर
वो बदल गए अचानक मेरी ज़िन्दगी बदल के
जो गुज़ारी न जा सकी हम से,
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है।
कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी सेआज बड़ी तलब लगी है मुस्कुराने की
पर सच तो यह है किखुद के सिवा कोई अपना नहीं होता
new year sad Shayari 2 line
वो बात बात पे देता है परिन्दों की मिशाल
साफ साफ क्यों नही कहता की मेरा शहर छोड़ दो.
अब मेरे हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था.
मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है।
हम तो मोहब्बत में भी तौहीद के कायल है
एक ही सख्श को मह्बूम बना रक्खा है !!
मोहब्बत की कहानी में यह ज़रूर मोड़ आते है..!! ️
जिनको दिल में रखते है वही दिल तोड़ जाते है..!!
घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे,
बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला..!!
धोखा दे जाती है अक्सर मासूम चेहरे की चमक हर
चमकते काँच के टुकड़े को हीरा नहीं कहते.
जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती अक्सर वही
लोग बुरे वक़्त मे साथ निभा जाते हैं.
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को..!
अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले
तुम चाहती तो बना देती अपने ही दिल में मज़ार मेरा,
तुम्हे देख देख एक जिंदगी में हज़ार दफ़ा मरा हूं मैं.!!
सपने ऐसे देखो जो की सारी उम्र जी सको,
उनको पूरा करने में ऐसे लग जाओ
जैसे कल ही मरने वाले हो..
बचपन में खेल में कहते थे
काश हम जल्दी बड़े हो जाए,
बड़े हुए तो ज़िंदगी का खेल पता चला गया..
चल देखते है ज़िंदगी,
तेरी मुसीबते ज्यादा बड़ी है
और या फिर मेरा हौंसला..
दिल अब टूटा इस कदर है,
इंतजार जिसका था
अब वो ज़िंदगी में चाहिए भी नहीं..
दोनों के बीच बात ऐसे हुई,
जज़्बात हमसे बयां हुए नहीं,
दिल हमारा उसे पढ़ना आया नहीं..
दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई
2 line sad love shayari
बहुत आसान है इश्क़ में हार के खुदखुशी कर लेना
कितना मुश्किल है यहा जीना ये हमसे भी पूछ लेना
याद रखना भी बहुत हिम्मत का काम है
क्योंकि किसी को भुला देना आजकल बहुत आम है
फिजूल हैं सारी दलीलें और गवाह दीवानों की वकालत में
सुकून का कानून ही नही होता इश्क की अदालत में
मुझे छोड़ दे मेरे हाल पर तेरा क्या भरोसा है चारा-गर
ये तेरी नवाज़िश-ए-मुख़्तसर मिरा दर्द और बढ़ा न दे
जब करवट बदलते हुए तुम्हारी याद आती है
उस वक्त मोहब्बत हमे खूब तड़पाती है
क्या हुआ,जो हम लिपट गए तुझसे
तुम्हें इज़ाज़त है बदला तुम भी ले लो
किस हक़ से मांगू अपने हिस्से का वक्त तुमसे
क्यूंकि ना ये मेरा है और ना ही तुम मेरे हो
दब गई थी नींद कहीं करवटों के बीच
दर पर खड़े रहे कुछ ख्वाब रात भर
एहसासों की नमी बेहद ज़रूरी है हर रिश्ते में
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है
हुश्न और इश्क में क्या गजब की यारी
एक परिंदा है तो दूसरा शिकारी
क्या हो जायेगा तेरे रोने या न रोने से ऐ दिल
जब उसे कोई फर्क ही नही पड़ता तेरे होने या न होने से
न देख कर ये चेहरा अब दिल खोलते हैं
कभी कभी कुछ शीशे भी झूठ बोलते हैं
हँस हँस के जवाँ दिल के हम क्यूँ न चुनें टुकड़े
हर शख़्स की क़िस्मत में इनआ’म नहीं होता
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गई
फ़िर से आज जीने की वज़ह मिल गई
लोग कह्ते है की बीना महेनत कुछ पा नहि सकते
ना जाने ये गम पाने के लिये कौन सी महेनत करली हमने
2 line sad shayari in urdu
محبت میں ہار کر خودکشی کرنا بہت آسان ہے۔
ہم سے بھی پوچھو یہاں رہنا کتنا مشکل ہے۔
یاد رکھنے کے لیے بہت ہمت درکار ہوتی ہے۔
کیونکہ آج کل کسی کو بھول جانا بہت عام بات ہے۔
پاگلوں کے دفاع میں تمام دلیلیں اور گواہ بے سود ہیں۔
محبت کی عدالت میں امن کا قانون نہیں ہوتا
مجھے چھوڑو، میرے حال پر تمہارا ایمان کیا ہے؟
یہ آپ کی نوازش مختار میرا کا درد مزید نہ بڑھے۔
جب میں مڑتا ہوں تو مجھے آپ کی یاد آتی ہے۔
اس وقت محبت ہمیں بہت تکلیف دیتی ہے۔
کیا ہوا کہ ہم نے آپ کو گلے لگا لیا۔
آپ کو بھی بدلہ لینے کی اجازت ہے۔
میں کس حق سے تجھ سے اپنا حصہ مانگوں؟
کیونکہ نہ یہ میرا ہے نہ تم میرے ہو
نیند موڑ کے درمیان کہیں دفن تھی۔
کچھ خواب ساری رات دروازے پر کھڑے رہے۔
ہر رشتے میں جذبات کی نمی بہت ضروری ہوتی ہے۔
ریت خشک بھی ہو تو ہاتھوں سے پھسل جاتی ہے۔
حُسن اور عشق کی کتنی شاندار دوستی تھی۔
ایک پرندہ ہے، دوسرا شکاری ہے۔
روئے یا نہ روئے تو کیا ہوگا اے دل
جب اس سے کوئی فرق نہیں پڑتا کہ آپ وہاں ہیں یا نہیں۔
یہ چہرہ نہ دیکھ کر اب دل کھلتا ہے۔
کبھی کبھی آئینہ بھی جھوٹ بولتا ہے۔
کیوں نہ ہم ایک جوان دل کے ٹکڑوں کو مسکراہٹ کے ساتھ چن لیں۔
ہر شخص کی قسمت میں کوئی انعام نہیں ہوتا
مجھے آج آپ کی ایک جھلک ملی
آج پھر سے جینے کی وجہ مل گئی۔
لوگ کہتے ہیں کہ محنت کے بغیر کچھ حاصل نہیں ہو سکتا۔
نہ جانے ہم نے اس دکھ کو پانے کے لیے کیا محنت کی ہے۔
sad shayari 2 line english
It is very easy to commit suicide by losing love
Ask us too how difficult it is to live here
It takes a lot of courage to remember
because forgetting someone is very common nowadays
All the arguments and witnesses are futile in the defense of the crazy
There is no law of peace in the court of love
Leave me, what is your faith in my condition?
This your Nawazish-e-Mukhtsar Mira’s pain should not increase further
I miss you when I turn
At that time love hurts us a lot
What happened when we hugged you
You are allowed to take revenge too
By what right should I ask you for my share of the time
because neither it is mine nor you are mine
sleep was buried somewhere between the turns
Some dreams stood at the door all night
The moisture of feelings is very important in every relationship.
Even if the sand is dry, it slips from the hands
What a wonderful friendship between Hushn and Ishq
One is a bird, the other is a hunter
What will happen if you cry or don’t cry, O heart
when it doesn’t matter whether you are there or not
By not seeing this face, now the heart opens
sometimes even mirrors lie
Why don’t we choose pieces of a young heart with a smile
There is no reward in every person’s destiny
I got a glimpse of you today
Got a reason to live again today
People say that nothing can be achieved without hard work.
Don’t know what hard work we have done to get this sorrow
good night sad Shayari 2 line
हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में,
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं।
मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।
जो जले थे हमारे लिऐ, बुझ रहे हैं वो सारे दिये,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिये।
मैं उस रात के बाद कभी उठा ही नही
जिस रात तुमने कहा था सुबह होते ही मुझे भूल जाना।
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन हैं ये सोचने में रात गुज़र जाती हैं..।।।।
रात भर चलती रही उँगलियाँ मोबाईल पर,
किताब सीने पर रखकर सोये हुए एक जमाना हो गया।
अगर इन आँसुओ की कुछ कीमत होती,
तो कल रात वाला तकिया अरबों में बिकता।
धडकनो अब शोर ना करो गम की ऱात हैं,
चले जायेंगे इस दुनिया से बस कुछ दिन की बात हैं।
तुमने भी हमें बस एक दिए की तरह समझा था,
रात गहरी हुई तो जला दिया सुबह हुई तो बुझा दिया।
हमने तो सोचा था की अश्कों की किश्तें चुक गयी,
मगर कल रात एक तस्वीर ने फिर से तकाज़ा कर दिया।
ये रात उसका इंतज़ार और नींद का बोझ,
अगर मैं मोहब्बत ना करता तो कब का सो चुका होता।
कभी खुल कर हुआ करती थी वो दिन रात बातें,
अब हुआ क्या जो मेरी हर चीज खराब तुझे लगने लगी।
दम घुटता हैं अक्सर, वहाँ मोहब्बत का,
रिश्ते जहाँ रोज़, करवट बदल कर सोते हैं।
रोज़ ढलता हुआ सूरज यह कहता हैं मुझे,
आज उसको बेवफा हुए एक और दिन हो गया।
वो एक रात जला तो उसे चिराग कह दिया,
हम बरसो से जल रहे हैं कोई ख़िताब तो दे दे।
इसी क़र्ज़ को अदा करने के वास्ते हम सारी रात नहीं सोते
की शायद कोई जाग रहा हो इस दुनिया में मेरे लिए..।।
hindi shayari love sad 2 lines
रात एक ख़्वाब को, हक़ीकत होते देखा,
तुम्हें सोचा, तुम्हें देखा, तुम्हें चाहा, तुम्हें पाया।
उनके हाथो में मेहंदी लगाने का ये फायदा हुआ,
उनके चहरे से हम रात भर जुल्फे हटाते रहे..।।
जरा सी जगह छोड देना अपनी नींदों में,
क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो में हमारा बसेरा होगा।
सौदा कुछ ऐसा किया हैं तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से
या तो दोनों आते हैं या कोई नहीं आता ..।।
चाँद को बैठाकर पहरे पर, तारों को दिया निगरानी का काम,
कर गई ये रात सुहानी, मेरे प्यार भरे सपने अब आपके नाम।
लगता हैं इक बार फिर मोहब्बत हो ही जाएगी,
रात फिर खाव्ब में खुद को मरते देखा हैं..।।
छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खाम खां कहती हैं कि तुम मेरे करीब नही।
उफ़ ये गजब की रात और ये ठंडी हवा का आलम,
हम भी खूब सोते अगर उनकी बाहो में होते..।।
बस एक बार तुमसे बात हो जाए तो,
रात को दिल कहता है, “आज दिन अच्छा था”
अब तो इन आँखों से भी जलन होती हैं मुझे,
खुली हो तो ख्याल तेरे, बंद हो तो ख़्वाब तेरे।
नींद उड़ा कर मेरी कहते हैं वो कि सो जाओ कल बात करेंगे
अब वो ही हमें समझाए कि कल तक हम क्या करेंगे..।।
Sad Shayari 2 Line Heart touching
जीने का हुनर , कहा हर किसी को आता है
मगर मरना कैसे है , ये हर कोई जान जाता है।
रिश्ते तोड़ने से मोहब्बत कम नहीं होती ,
यहाँ तो इंसान दम तोड़ने के बाद भी
दिल में ज़िंदा रहता है।
अक्सर जो लोग मंज़िलों की राहों से भटक जाते है ,
फिर वो समझौतों की भीड़ में ही नज़र आते है।
ख्वाहिशों का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है ,
बेहतर की हम ज़रूरत की गली में मुड़ जाए।
मेरी खुशियों में दखल देती है ,
ये ज़िन्दगी क्यू ना अपनी ज़िन्दगी जीती है।
बेहिसाब खुशिया सामने थी मेरी ,
पल भर में ही आंधी-ऐ-ज़िन्दगी उड़ा ले गयी।
बाहर चला जाता हूँ अक्सर ,
जब सुकून नहीं मिलता घर पर।
ख्वाहिशे तो अधूरी ही रहा करती है ,
बेशक ज़िन्दगी मुकम्मल हो जाए।
हमे उम्मीद है की आपको हमारी “2 line sad shayari | 450+ दो लाइन सद शायरी” collection बहुत पसंद आई होगी अगर कोई सुझाव या सवाल है तो हमे comment कर सकते है.
Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे