happy ganesh chaturthi 2020

happy ganesh chaturthi || happy ganesh chaturthi 2020 || गणेश चतुर्थी

Happy Ganesh Chaturthi, happy ganesh chaturthi 2020 दोस्तों आज हम आप के लिए बहुत ही खास और अपने हिन्दू रीती रिवाजो से जुड़े कुछ शायरिया और status आप लोगो से share करने जा रहे हैं तो दोस्तों आज हम गणेश भगवान की बात करेंगे

आप सभी बहुत अच्छे से जानते ही होंगे की गणेश जी कोन हैं इनका हम्हारे जीवन में क्या महत्व हैं हम आज के समय में कोई भी काम करते हैं तो सबसे पहेले भगवान का ही नाम लेते हैं || कोई काम करने या कुछ नया सामान खरीदने पर हम इनकी पूजा करते हैं क्योकि हम सभी कुछ भी नया अपने जीवन में करते हैं या कुछ खरीदते हैं तो सबसे पहेले भगवान को समर्पित करते हैं क्योकि हम सभी जानते हैं की इनके द्वारा किया गया काम हमेशा सफल होता हैं

 

Ganesh Chaturth kyo manate hain || गणेश चतुर्थी क्यों मानते हैं ?

गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था।गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है। कई प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस प्रतिमा का 10 दिन तक पूजन किया जाता है.

 

happy ganesh chaturthi wishes

हम आप के लिए happy ganesh chaturthi 2020 के latest शायरिया  लेकर आये हैं  जोकि आप को बहुत पसंद आने वाले क्योकि की आप इस ganesh chaturthi में बहुत ज्यादा धूम मचने वाले हैं  क्योकि हम आप को ऐसी ganesh chaturthi shayari in hindi देने वाले हैं की आप अपने आप को रो न पाओगे इन शायरियो को आपने मोबाइल के status पे लगने पर .

 

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं

 

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

 

गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं

 

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया

 

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो

 

“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”

 

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति

 

पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना।
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

 

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।

 

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत

 

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।।
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे।|

 

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।

 

सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।

 

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

 

आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।

 

एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार,
पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ।

 

पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों से सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

 

आपका सुख गणेश के पेट के जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी जिंदगी गणेश की के सुंड जितनी बड़ी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।

 

(भगवान् गणेश का अर्थ)
G – Get (जाओ)
A – Always (हमेशा)
N – New (नया)
E – Energy (ऊर्जा)
S – Spirit (आत्मा)
H – Happiness (खुशी)
A – At All Times (हर समय)

 

ganesh chaturthi status || ganesh chaturthi status 2020

latest ganesh chaturthi status भी हम को शेयर कर रहे हैं || दोस्तों ये ganesh chaturthi 2019 में भी बहुत लोगो ने इन शायरियो को पसंद किया था और हमको उम्मीद हैं आप को भी बहुत पसंद आएगी क्योकि ये शायरी उस समय की ट्रेंडिंग में थी || और हम आप को 2020 की latest शायरिया भी शेयर कर रहे हैं || आप इन status को अपने whatsapp, facebook और instagram पे भी लगा सकते हैं

 

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम्हारे बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी !
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी !!

 

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है !
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है !!

 

एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार !
पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ !!

 

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो !
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी को आप अपनो के पास रहे !!

 

गणराया तुझ्या येण्याने
सुख, समृध्दी, शांती, आरोग्य लाभले
सर्व संकटाचे निवारण झाले
तुझ्या आशिर्वादाने यश लाभले
असाच आशीर्वाद राहू दे…
गणेशचतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा !

 

पग में उनके फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको उनसे मिले !
कभी न हो दुखों से सामना,
स्वीकार करो गणेश चतुर्थी की शुभकामना !!

 

रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा !
जब भी आए कोई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला !!

 

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई बधाई के साथ !
अब आँखें खोलो देखो मैसेज,
आया है गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओ के साथ !!

 

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता !
तुझमें ज्ञान-सागर अपार,
प्रभु कर दे मेरी नैया पार !!

 

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप पर अपनों का प्यार बरसे !
गणेश जी से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं ख़ुशी आपके लिए तरसे !!

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है !
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है !!

 

ढोल-ताशों का जोर है,
भजन में भक्त भाई-विभोर है !
चारो ओर नजर घुमाओ.
गणपति बप्पा मोरया का ही शोर है !!

 

गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियां आपके संपूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
और गंश जी आपको सुख संपत्ति भरपूर दे।।।

 

चलो खुशियों का जाम हो जाए,
ले के बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए !
खुशियां बांट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए !!
हैप्पी गणेश चतुर्थी

 

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम। हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

 

रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला। हैप्पी गणेश चतुर्थी।

 

चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए।
खुशिया बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

 

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।

 

ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं,
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें।

 

सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi

 

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना। गणपति बाप्पा मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi

 

आपले आनंद, जन्मा जन्मासह ..
आपली जाहिरात, प्रत्येकाच्या जीभशी बोला.
कोणत्याही अडचण आहे तेव्हा, माझे मित्र गणेश तुमच्या बरोबर आहे ..
आनंदी गणेश चतुर्थी

 

आपका और खुशियों का, जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो

 

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे,
अरज सुन मेरी रिध सिध को लेकर करो
भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

 

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।।
आप ख़ुशी के लिए नहीं, ख़ुशी आप के लिए तरसे।।

 

अँधेरा हुआ दूर रात के साथ, नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आंख्ने खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं

 

शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे,
अरज सुन मेरी , रिद्धि सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी,

 

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।।

 

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।।

 

भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम..
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।।

 

प्यार क्या है ये खुद किये, बिना कोई समझता नही,
वैसे ही मुंबई मतलब क्या ये गणपति बप्पा?
के आये बिना समझता नही।।
गणेश चतुर्थी स्टेटस

 

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।।

 

जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं..
जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं..
जब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं..
ऐसा देवो देव को प्रणाम.. जय हो..
गणपति बाप्पा की.

 

आते बड़े धूम से गणपति जी, जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी.
हैप्पी गणेश चतुर्थी

 

बाप्पा के पप्पा की सेवा बहोत कर ली, अब बाप्पा स्वयं आ रहे है,
गणपति का रूप निराला है, चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जब भी आयी मुझे मुसीबत, उसे गजानंद महाराज ने संभाला है..

 

ये मेरे गणपति बाप्पा का त्योहार है ।
वक्रतुण्ड महाकाय को, अपने भक्तों से प्यार है ।
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है

 

सुख हो आपका गणेशजी के पेट जितना बड़ा,
दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा,
Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी,
बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे,
गणेश चतुर्थी की शुभकामना

 

आया रे आया गणेशा आया , गजानन आया और रिद्धि सिद्धि लाया,
तूने ही बांधी हम सबकी दोरिया , गणपती बाप मोरिया।।

 

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है…
जो भी जाता है, गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है..

ganesh chaturthi images

आप सभी के लिए ganesh chaturthi images ले कर आगये हैं हम लोग दोस्तों इन images में आप भगवान गणेश जी के अद्भुत रूप देख सकते हैं इन images में आप भगवान गणेश जी के बहुत से अवतारों को देख सकते हैं हम आज ganesh chaturthi images hd 2020 आप अभी के लिए शेयर कर रहे हैं

 

गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला भला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं

 

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

 

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी

 

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं

 

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।

 

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है…
हैपी गणेश चतुर्थी

 

Ganesh chaturthi quotes

 

Wishing you a Happy Vinayak Chaturthi.
May the grace of God keep enlightening y
our lives and bless you always.

 

I pray to Lord Ganesha t
hat may you have a prosperous and long life.
Happy Ganesh Chaturthi!

 

Om Gan Ganapatay Namo Namah!
Shri Siddhivinayak Namo Namah!
Asta Vinayak Namo Namah!
Ganapati Bappa Moraiya!

 

Today was the day
Lord Ganesh came to earth and destroyed evil with love.
Happy Ganesh Chaturthi!

 

May Lord Ganesha always remove obstacles from your life.
Happy Ganesha Chaturthi!

May Lord Ganesha keep enlightening your lives and bless you always.
Wishing you a Happy Vinayak Chaturthi!

May Lord Ganesha destroy all your worries,
sorrows and tensions. Happy Ganesh Chaturthi!

 

I pray that Ganesha bestows you with happiness,
wisdom, good health and prosperity!

 

May Lord Ganpati always be by your side
in every test of your life. Happy Ganesh Chaturthi!

 

On this occasion of Ganesh Chaturthi,
I wish Lord Ganpati visits your home with
bags full of happiness, prosperity, and peace.

 

May Lord Ganesh bring you good luck
and prosperity! Happy Vinayaka Chaturthi!

 

May Lord Ganesha bestow you power,
destroy your sorrow and enhance
happiness in your life.
Happy Ganesh Chaturthi!!

 

Wishing you a Happy
Vinayak Chaturthi.

 

May the grace of God keep enlighteningyour lives and bless you always.

 

Shree Vakratunda mahakaya Suryakoti Samaprabha

 

Nirvighnam Kuru Me Deva Sarva-Kaaryeshu Sarvada

 

Om Gan Ganapatay Namo Namah!
Shri Siddhivinayak Namo Namah!
Asta Vinayak Namo Namah!
Ganapati Bappa Moraiya!

I wish u Happy Ganesh Chaturthi and I pray to God for your prosperous life.

 

 May you find all the delights of life,

 May your all dreams come true.

 

Happy Ganesh Chaturthi

 

Ganpati Bappa Morya!

 

May Lord Ganesha bless you
with all the happiness & success.

 

I was told that Ganesha sat between Lakshmi and Saraswati My quest to attain the blessings of both goddesses explains my physique ― Ashwin Sanghi

He is worshiped with red flowers. Unfailing, merciful, the origin of the worlds, He appears at the beginning of creation, alone, beyond Nature, beyond the Cosmic Person. He who meditates on His form becomes great among the yogis – Ganapati Upanishad

The significance of riding on a mouse is the complete conquest over egoism. The holding of the ankusha represents His rule of the world. It is the emblem of divine Royalty – Swami Sivananda

I look at Lord Ganesha at least 2000 times in a day. He helps me soar in the sky like an eagle- Astrologer Bejan Daruwala

If you take home a stone and worship it in full faith, over a course of time you are bound to see the image of Ganesha.

 

नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Happy Ganesh Chaturthi, happy ganesh chaturthi 2020 शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करके भी जरूर बतायें कि आपको इनमें से अच्छा sad status कौन सा लगा, धन्यवाद्|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *