Hindi quotes about life Inspiring Quotes In Hindi

Hindi quotes about life | Inspiring Quotes In Hindi

Hindi quotes about life, best Hindi quotes about life दोस्तो आज हम life के बारे मे बात करेंगे क्योकि आज हम आप के लिए Hindi quotes about life ले कर आए हैं

दोस्तो life को जीने के लिए हमारे पास एक लक्ष्य होना बहुत जरूरी होता हैं बिना किसी लक्ष्य के जीने का कोई महत्व नही होता हैं

दोस्तो life को सही से जीने के लिए आप को एक लक्ष्य (aim) का होना बहुत जरूरी होता हैं हमको पता हैं की आप सभी का कोई न कोई लक्ष्य जरूर होगा ओर आप उस लक्ष्य को पाने के लिए पूरी कोसिस कर रहे होंगे ||

तो दोस्तो आज हम आप के लिए ऐसे ही Hindi quotes Inspiring Quotes In Hindi ले कर आए हैं जिसको पढ़ कर आप के अंदर जोश उत्पन्न होगा ओर लक्ष्य को पूरा करने मे मदद करेगा.

Inspiring Quotes In Hindi 2023

इस ज्ञान के खजाने में, हम आपके सामर्थ्य को सक्षम करने, आपकी आत्मा की ऊर्जा को जागृत करने और सफलता की ओर आपको मार्गदर्शन करने के लिए शक्तिशाली शब्दों का संकलन प्रस्तुत करते हैं।

intjar Karen valo ko sirf - Inspiring Quotes In Hindi 2023

इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है ! जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!

मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो ! कि सफलता शोर मचा दें !!

जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!

आप तब तक नहीं हार सकतें ! जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !!

kisi ko hara dena - Inspiring Quotes In Hindi 2023

किसी को हरा देना बहुत ही आसान है ! लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल !!

कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है ! लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं !!

खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो ! कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले !!

asnbav sabd ka - Inspiring Quotes In Hindi 2023

असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं ! बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं !!

इंतजार करना बंद करो ! क्योंकि सही समय कभी नहीं आता !!

मिसाल क़ायम करने के लिए ! अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो ! क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं !!

aasfalta ka mat - Inspiring Quotes In Hindi 2023

असफलता का मतलब हार नहीं है ! असफलता का मतलब है कि आपको अभी और मेहनत करनी है !!

जीवन में कभी भी हार मत मानो ! क्योंकि हारने से कुछ नहीं मिलता !

खुद पर विश्वास करो और अपने सपनों को पूरा करने के लिए लड़ो ! क्योंकि हारने वालों को कुछ नहीं मिलता !!

जीवन एक सफर है, और इस सफर का आनंद उठाना है ! क्योंकि जीवन एक बार ही मिलता है !!

khud ko badal - Inspiring Quotes In Hindi 2023

खुद को बदलो, दुनिया अपने आप बदल जाएगी ! क्योंकि तुम ही दुनिया का हिस्सा हो !!

जीवन में खुश रहो, क्योंकि खुशी ही जीवन का सबसे बड़ा खज़ाना है !!

अपने सपनों को पूरा करो, क्योंकि सपने ही जीवन को सार्थक बनाते हैं !!

जीवन में कुछ नया करो, क्योंकि नया ही जीवन को रोमांचक बनाता है !!

ek behtrin insan - Inspiring Quotes In Hindi 2023

एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान और कर्मो से ही पहचाना जाता है,
वरना अच्‍छी बातें तो दीवारों पे भी लिखी होती हैं

उस व्‍यक्ति को आलोचना करने का अधिकार है
जो सहायता करने की भावना रखता है।

समय दिखाई नहीं देता, पर बहुत कुछ दिखा जाता है।

कभी कभी आपको लोगों से उम्मीद छोड़ देनी पड़ती है,
इसलिए नहीं कि आप परवाह नहीं करते,
बल्कि इसलिए कि वे परवाह नहीं करते

na sandhsar na - hindi quotations on life (1)

बोलना तो सब जानते है,
मगर कब और क्‍या बोलना है,
यह बहुत ही कम लोग जानते हैं।

hindi quotation about life

दोस्तो hindi quotes about life की बात कर रहे हैं तो क्यो न quotation about life की भी बात कर ले दोस्तो हम सभी का एक लक्ष्य होता हैं ओर हम सभी उसको पाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं बस कुछ लोगो को अपना लक्ष्य जल्दी प्राप्त हो जाता हैं ओर कुछ को देर मे पर प्राप्त होता हैं दोस्तो इसी लिए तो जीवन का दूसरा नाम संघर्स हैं “hindi quotes about life” के जरिये हम आप को प्रेरित करना चाहते हैं ताकि आप कभी हार न माने ओर अपनी लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे

jindgi ek safar hai - hindi quotation about life

जिंदगी एक सफ़र है, 🛣️ हर मोड़ पर खुशियों के फूल बिखराएं। 🌼

संघर्षों से भरी है जिंदगी, ⚔️ मुस्कान के पीछे छुपा है सफलता। 😊🏆

जिंदगी एक पुस्तक है, 📖 हर दिन नया पन्ना खोलो। 🌞

सपनों को पूरा करो, ✨ जिंदगी रंगीन हो जाएगी। 🌈

jindgi aacchhi hai - hindi quotation about life

जिंदगी अच्छी है, 😊 सोच को पलट कर देखो। 👀

खुश रहो, और आगे बढ़ो, 😄 जिंदगी तुम्हारे साथ है। 🚀

समय की कदर करो, ⏳ जिंदगी दौड़ती जाएगी। 🏃‍♂️🏃‍♀️

जिंदगी में रिस्क लो, 🎲 बिना रिस्क के कुछ नहीं मिलेगा। 🤝

khud ko pryar kro - hindi quotation about life

खुद को प्यार करो, ❤️ जिंदगी खुशियों से भर जाएगी। 🌼

आपातकाल में मुस्कान रखो, 😊 जिंदगी हमेशा तरक्की करेगी। 🌟

संघर्ष और सफलता जुड़े हुए हैं, ⚡️ जिंदगी एक चुनौती है। 💪

जिंदगी एक दरबार है, 👑 हर किसी का कर्म परिणाम देता है। ⚖️

dristta se kam karu - hindi quotation about life

दृढ़ता से काम करो, 🏋️‍♀️ जिंदगी आपके कदम चौमुखी हो जाएगी। 💪

जिंदगी एक चुनौती है, 😌 स्वीकार करो और आगे बढ़ो। 👣

खुद के सपनों का पीछा करो, 🌠 जिंदगी एक अद्भुत सफर होगी। 🚀

संघर्षों को नाममात्र एक मोड़ मानो, ↪️ जिंदगी की दौड़ में आगे बढ़ो। 🏃‍♂️🏃‍♀️

jindgi chuti hai - hindi quotation about life

जिंदगी छोटी है, 🌟 हर पल को अपने अर्थ में जियो। ⌛️

संघर्ष से ही सफलता मिलती है, 💪🏆 जिंदगी का रंग बदल जाएगा। 🌈

जिंदगी एक अनुभव है, 🌻 हर क्षण का आनंद उठाएं। 🌞

खुश रहो, हंसो और जीवन का आनंद लो, 😄❤️ यही है जिंदगी की सच्ची कहानी। 🌼📖

samjhdar wakti khud - hindi quotation about life

समझदार व्यक्ति खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से जीवन की सच्चाई परख लिया करता है

ज़ीन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता हे,
ओर आसान करने के लिए समझना पड़ता है।

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है

जीतने का मजा तब ही आता है,
जब सभी आपके..हारने का इंतजार कर रहे हो!

jab tum paida hui the - hindi quotation about life

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था|
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर
पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं|
हम वो सब कर सकते है,
जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा|

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं
क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|

saflta hamara - hindi quotation about life

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|

अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो
पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|

अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है
तो आप एक और गलती कर बैठते है|
आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है
जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है|

ये ज़िन्दगी जो आप अभी जी रहे हैं,
बहुत से लोगों के लिए ये अभी भी सपना हैं

ye jindgi jo - hindi quotation about life

ये ज़िन्दगी जो आप अभी जी रहे हैं,
बहुत से लोगों के लिए ये अभी भी सपना हैं

आप कभी किसी के लिये ऑंसू मत बहाना,
क्‍योंकि वो आपके काबिल नहीं होगा !!
और जो आपके काबिल होगा वो तो आपको कभी रोने ही नहीं देगा

इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते हैं
क्योंकि जिनके पास खुद इज्जत नहीं वो
किसी और को क्या इज्जत देंगे

दुसरो की मदत करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो,
तो वही सेवा है बाकी सब दिखाबा है।

ish duniya me pahli - hindi quotation about life

इस दुनिया में पहली बार तुम्हारे रोने पर दुनिया खुश हुई थी,
कुछ ऐसे दुनिया से जाना कि तब सारी दुनिया रोए और तुम हँसते हँसते जाओ।

अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से
आपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं।

आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने बनाये रास्तों को चुने।

dushru ke banaye - hindi quotation about life

दूसरों के बनाये रास्तों पर चलकर आप सुरक्षित भले रह लें,
पर मंज़िल पाने के लिए रास्ते खुद बनाना सीखें।

hindi quotes about life and love

दोस्तों हम आप के विचारो में एक positive energy लाना चाह रहे हैं क्योकि हम चाहते हैं की आप ने जीवन में कभी भी निराश न हो सके || हम कभी भी कोई काम करते हैं या कोसिस करते हैं, और सफल होते हैं तो हम आत्मविश्वास बढ़ जाता हैं और अगर, असफल हुए तो हम बहुत जल्दी निरास हो जाते हैं और फिर सोचते हैं की ये काम हमसे नही हो पायेगा…

हम ऐसे ही आप के आत्मविश्वास को बढ़ना चाहते हैं इन hindi quotes about life शायरियो के माध्यम से, ये शायरिया आप के आत्मविश्वास बढ़ जाता हैं

jyada kuch to nhi - hindi quotation about life

ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं,
मोहब्बत के बारे में,
बस तुम सामने आते हो तो,
तलाश ख़तम हो जाती है

रब से आपकी खुशिया मांगते है,
दुआओ में आपकी हँसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

न किसी का दिल चाहिए,
न किसी की जान चाहिए,
जो मुझे समझ सके,
बस ऐसा एक इंसान चाहिए।

जब तक प्यार में पागलपन ना हो
तब तक वो प्यार नहीं है.

jindgi me ye mayne - hindi quotation about life

ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता कि आपने ज़िन्दगी को कितना जिया,
बल्कि मायने ये रखता है कि आप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे

जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो,
दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी।

हमे अपने जीवन में उस काम को करना चाहिए,
जो हमे बहुत पसन्द हो और हम उस काम को करने की इच्छा रखते हो,
फिर हमे जीवन भर काम करने की जरूरत नही पड़ती।

हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।

ye aaine jo tumhe - hindi quotation about life

ये आईने जो तुम्हे कम पसन्द करते हैं,
इन्हें मालूम है तुम्हे हम पसन्द करतें हैं।

इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।

अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात
उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|

आँखों में सपने हैं,
क़दमों में इरादा है;
खुद को मंजिल तक पहुंचाने का
मेरा मुझसे वादा है!

anchuye khavabo - hindi quotation about life

अनछुए ख़्वाबों को आज
अपनी पनाहों में ले लूँ;
कहीं उन्हें छू भी न पाऊं
और ज़िंदगी की शाम ढल जाए.
..

कुछ इस तरह
सौदा किया ज़िंदगी से हमने;
जितना बढ़ा दर्द,
उतना ही जोश दुगुना होता रहा!

फ़ितूर तो तबाह करते हैं
इख़्लास ही होगा जो दिल आबाद कर गया ।

आशाओं में रवानी है,
आगे बढ़ने की ठानी है!
कौन सोचे जो बीत गया,
वो तो एक गुजरी कहानी है!

hijab kuch yesha - hindi quotation about life

हिसाब कुछ ऐसा है कि
जितने अमीर होते जाओगे
खुशी उतनी महंगी होती जाएगी..

सूरज की अगन है,
तपन ही तपन है;
मन को शीतलता दे रही
दिल की लगन है!

अँधेरा पंख पसार रहा है
पर मेरी भी एक ज़िद्द है;
अपने भीतर की रौशनी लिए
चलूँगी जहाँ तक हद्द है!

मझधार से वापस मुड़ना काफी मुश्किल होता है
तो किसी का बिखर कर जुड़ना काफी मुश्किल होता है
घाव तो बहुत आसानी से भर जाते है, लेकिन…
फिर से बेख़ौफ़ गगन में उड़ना काफी मुश्किल होता है|

dup hai kismat me - hindi quotation about life

धुप हैं किस्मत में लेकिन,
छाया भी कही तो होगी
जहाँ मंजिले होगी अपनी
कोई तो ऐसी ज़मीं होगी

नाम हमेशा उसी का होती है जो काम करता है,
बेकार लोगो की ज़िन्दगी तो दूसरों की बुराइयां और
खामियां ढूंढ़ने में ही खत्म हो जाता है

जब आपको मनचाही चीज मिल जाये तो,
उसे छोड़ कर उससे भी अच्छी चीज को ढूंढ़ने में मत लगिए

कुछ सबक सीखना ही है तो वक़्त से सीखो,
जो कभी अपने आप को बदलते नहीं थकता

_mujhe samjhne ki koshish - hindi quotation about life

मुझे समझने की कोशिश मत करो,
क्योकि में तुम्हारी समझ के बाहर हूँ

ज़िन्दगी भर गुस्सा करने का हक़ है तुझे,
ये मत भूलना नाराज़गी में कभी के बहुत प्यार करते है तुझे

सुकून सा मिलता है मुझे, तुझे देख कर,
जब बिना मेरे कुछ कहे भी,
तेरे चेहरे पे मुस्कान आ जाती है

बहुत प्यार आता है मुझे तुम पर,
जब बिना मेरे कुछ कहे तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो

_yahsas nhi tujhe es - hindi quotation about life

एहसास नहीं तुझे इस बात का, के तुझे कितना प्यार करते है हम,
तुझसे मिलते ही ऐसा लगता है के, रोज़ थोड़ा सा तुझमे जुड़ते है हम

अजीब सा शौक है निगाह-इ-इश्क़ का,
जब तुम्हे देखती है तो तुम्हे ही देखती रहती है

हर लम्हा आस-पास होते है वो लोग,
दिल के जो सबसे पास होते है जो लोग

कैसा अजीब सा है ये इश्क़ का सिलसिला,
महोब्बते अमर हो जाती है और आशिक़ टूट जाते है

lakho pryar ke - hindi quotation about life

लाखो प्यार के लम्हों को जो एक पल में भूला देता है,
इतना गहरा होता है गलत फहमी का एक डंक

मुस्कुराने की आदत डाल लीजिये हुज़ूर,
रूठना तो हसीनाओ का काम होता है

आज कल बीड़ी सुलगाते हुए आदमी और सेल्फी लेती
हुई लड़की का मुंह एक जैसा ही लगता है

तुम्हे खुश करने वाले इंसान तो बहुत मिले होंगे,
पर कभी उसे मत छोड़ना जो तुम्हारे बिना खुश न रहे

pyar ka matlab - hindi quotation about life

प्यार का मतलब कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड होना नहीं,
बल्कि ऐसा कोई स्पेशल जो आपकी और आप उसकी फ़िक्र करे

किसे था प्यार करने का शौंक यहाँ,
तुम नज़दीक आते गए और प्यार होता गया

bas ek hi khvahisjh - hindi quotation about life

बस एक ही ख्वाहिश है के खुद से ज्यादा चाहु तुझे,
और तमाम उम्र मेरी वफ़ा याद रहे तुझे

hindi quotations on life

हम आपको कुछ ऐसे शायरिया शेयर कर रहे हैं जो की आप के जीवन में इनकी बहुत बड़ी भूमिका रहेगी, ये quotes आप के जीवन में कुछ बदलाव लायेगा || इन शायरियो को पढ़ कर एक नया जोश का प्रवाह सा मशुस करेंगे और अपने जीवन में कुछ करने की चाहत सी जाएगी ||

hindi quotes about life  इन शायरी की मदद से हम आप के आत्मविश्वास को बढ़ना चाहते हैं आप के विचारो में नया बदलव का मकसद हैं

_abhi to fish baj ki - hindi quotations on life

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है

अगर आप सही हो
तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा

लोग क्या कहेंगे
यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया ?

जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो
आनंद में वचन मत दीजिये
क्रोध में उत्तर मर दीजिये
दुःख में निर्णय मत लीजिये

_Kitna bhi pakdo - hindi quotations on life

कितना भी पकड़ो फिसलता जरूर है
ये वक्त है साहब बदलता जरूर है

अजीब सी दुनिया है अजीब से ठिकाने हैं,
यहां लोग मिलते कम है झांकते ज्यादा है…

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।

जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है
तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है

_jivan ka sabse - hindi quotations on life

जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे
चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे.

मुझे मौत का भय नहीं है;
मैं तो बस उस वक़्त वहां होना नहीं चाहता.

इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो,
जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकलती जा रही है|

खुद से बहस करोगे तो सारे सवालों के मिल जाएंगे,
अगर दूसरों से बहस करोगे तो नए सवाल खड़े हो जाएंगे

_jara muskrana bhi - hindi quotations on life

जरा मुस्कुराना भी सिखा दे जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था|

खुशियों कहीं बाहर से नहीं आती है
बल्कि हमारे अंदर से ही आती है|

दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं ,
जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती

पता नहीं क्यों, लोग रिश्ते छोड़ देते हैं लेकिन जिद नहीं ।

jindgi jine ke - hindi quotations on life

जिंदगी जिने के लिए नजरो की नहि,
नजारोंकी जरुरत होति है

एक सफल व्यक्ति वह है जो औरो द्वारा अपने
ऊपर फेंके गए ईंटों से एक मजबूत नीव बना सके।

आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने बनाये रास्तों को चुने।

अगर हम ठान लें, तो कुछ भी करना असंभव नहीं है।

agar aap kuch - hindi quotations on life

अगर आप कुछ सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।

सफल होकर हमें दुनिया जानती है और
असफल होकर हम दुनिया को जान जाते हैं।

मैं आपको सफलता का सूत्र नहीं दे सकता,
लेकिन मैं आपको विफलता का सूत्र दे सकता हूं,
जो हर किसी को खुश करने की कोशिश करता है।

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है

kamftr Jon se - hindi quotations on life

कम्फर्ट जोन से बाहर निकालिए,
आप तभी आगे बढ़ सकते है
जब आप कुछ नया आज़माने को तैयार है।

ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता तो
अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे
हुए अपनों का कभी पता न चलता।

खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये,
जो कि अगर नाली में भी गिर जाए तो
भी उसकी क़ीमत कम नहीं होती है।

जिन्दगी वैसी नहीं है जैसी आप इसके लिए कामना करते हैं,
यह तो वैसी बन जाती है जैसा आप इसे बनाते हैं।

asflta or saflta - hindi quotations on life

असफलता और सफलता दोनों ही अवस्थाओं में लोग तुम्हारी बातें करेंगे,
सफल होने पर प्रेरणा के रूप में और असफल होने पर सीख के रूप में ।

जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसी चीज में लगाने में है
जो जीवन के बाद भी उपस्थित रहे।

भूतकाल के बारे में मत सोचिये,
भविष्य के बारे में सपने मत देखिये,
अपने दिमाग को वर्तमान क्षण पर ही केन्द्रित रखिये

यदि आप सही है तो, आपको गुस्सा होने की जरूरत नहीं.
और यदि आप गलत है तो, आपको गुस्सा होने का कोई हक नहीं।

aapki kismat - hindi quotations on life

आपकी किस्मत आपको मौका देगी,
मगर आपकी मेहनत सबको चौका देगी

खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नही है,
क्यूंकि हम गम में भी नवाब की तरह जीते है

सब ने पैसा तो बहुत कमा लिया
पर उस पैसे का क्या मोल है !!
अपनो का प्यार और अपनो से रिश्ता
इन पैसोँ से कही अधिक अनमोल है

na sandhsar na - hindi quotations on life

ना संघर्ष, ना तकलीफ…
तो क्या मज़ा है जीने में
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में !

नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Hindi quotes about life शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *