Status Instagram in Hindi | Status for Instagram bio | Instagram quotes
Instagram status for love
love एक ऐसी feeling हैं जिसको आप महसूस कर सकते हैं और जाता सकते हैं दोस्तों प्यार जताने के बहुत से तरीके होते हैं
आज एक तरीका बताएँगे प्यार दिखने और जातने का , हम कुछ ऐसे प्यारी शायरी आप को शेयर कर रहे हैं जिनको आप अपने status के द्वारा इन शायरियो का उपयोग कर के, प्यार दिखा और जता सकते हैं
#सिगरेट???? वाले से उधार????
और #खुबसूरत_लड़कियों????
से प्यार❤,,,,
जितना भी #रोको हो ही जाता है????.
सच बताओ क्या तुमने उन्हे सारी बाते बता डाली..
अरे कुछ तो पर्दा रखती यां वो बी बात बता डाली..
गम ने हंसने ना दिया,
जमाने ने रोने ना दिया,
नींद आई तो तेरी याद ने,
सोने न दिया।
जो आपके लिए रोता हो ना,
उसे कभी मत छोड़ना ,
क्यूंकि नसीब वालों को ही ऐसे चाहने वाले मिलते हैं।
अगर दिल ♥️ में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती।
कोई मिले इस तरह कि फिर जुदा न हो,
समझे मेरा मिजाज और कभी नाराज़ न हो,
अपने एहसास से बाँट ले सारी तन्हाई मेरी,
इतनी मोहाब्बत दे जो पहले किसी ने किसी की न हो।
तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है।
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मै गले लगाऊँ और कहू…सब कुछ।
ये किसका ख्याल कौन सी खुशबू सता रहीं हैं दिल को,
ये जो करार दिल में है… कहीं ये मोहोब्बत तो नहीं।
एक शख्श इस तरह मेरे दिल में उतर गया
जैसे वो जानता था..मेरे दिल के सारे रास्ते
बुझ गया है तेरे हुस्न का हुक्का ऐ सनम
हम हैं कि फिर भी गुड़गुड़ाएँ जा रहे हैं।
नाम एक दिन मे नहीं बनता लेकीन
एक दिन जरूर बन जाता है..!
रिश्ते मोती की तरह होते हैं,
अगर कोई मोती टूट कर गिर भी जाएं
तो उसे झुककर उठा लेना चाहिए।
काश सबके पास एक ऐसा इंसान हो,
जो हर अच्छे बुरे वक़्त में दिल से उनका साथ दे |
बस एक गलत फहमी की वजह से,
अपना रिश्ता न ख़तम किया करो|
बहुत किस्मत वालों को नसीब होता है सच्चा प्यार
तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल है,
तेरी दिल हर ख़ुशी और हर गम मुझे कबूल है |
जान सको तो जान लो,
मेरी जान तुम हो तो जिंदिगी है,
तुम नहीं तो सांसे भी है बेजान|
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा…
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था|
Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Status Instagram in Hindi || Status Instagram in Hindi 2021 पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment
It is really awesome
It is really awesome wow
It is really awesome wow nice that is really nice
Rating 10/10