True Love Shayari || True Love Shayari Hindi and English
True Love Shayari – दोस्तो आज हम True Love Shayari ले कर हैं आप सभी True Lover के लिए हैं ये ये शायरीय आप को बहुत पसंद आने वाली हैं क्योकि 2023 की ये latest शायरीय हैं
जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं, तो उन भावनाओं को शब्दों के माध्यम से व्यक्त करना कठिन हो सकता है। वास्तव में, असली प्यार आपको घुटनों में कमजोरी और बोलने में असमर्थ महसूस कर सकता है। शायद यह सबसे अच्छा प्रकार का प्रेम है – जहां दूसरा व्यक्ति आपको पूरी तरह से प्यार में पड़ जाता है, जिसे आप ठीक से सोच नहीं पा रहे हैं। हालांकि यह एक समस्या भी बन सकती है।
True Love Shayari
तेरे पास नहीं, तेरे साथ हूँ ,
बस जीने के लिए इतना ही काफी है ।
प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है
असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है |
वे मुझे संवारते जा रहे थे और हम उनके रंग में रंगने लगे ।
तुझसे प्यार मुझे कुछ ऐसा, तू जहर दे मेरे लिए अमृत जैसे लगे..!!
बाहों में उनके मैं खोने लगा,
प्यार हमको बेपनाह होने लगा ।
कभी कभी दिल वो देख लेता है
जिस से आंखे नहीं देख पाती
तुझे इतने दिन tolerate किया अब मन करता है
लाइफटाइम तू भी मुझे Tolerate कर ।
तेरा भरोसा मुझपे, मैं इसे कभी टूटने न दूँगी,
चाहे कितनी भी मुसीबत आए,
मैं तेरा साथ कभी छूटने न दूंगी
लाइफ में कोई ऐसा भी होना चाहिए
जिस से हम अपनी सारी बातें शेयर कर सके!
तेरे लिए सब कुछ करने का मन करता है,
तू बता मुझपे तू कितना मरता है?
पुरानी कुछ यादें ऐसी बरसी हम पर की थम के रह,
आज मुहब्बत के चक्कर में सुकून गिरवी रखना पड़ा,,,
तू बन जा मेरी कि इस कदर चाहूंगा तुझे
कि लोग दुआ करेंगे तुझसा नसीब पाने के लिए..
सबसे उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया,
इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ
तेरे संग खुश रहने लगी हूँ, जो किसी से न कही तुझसे
कहने लगी हूँ ,
आँखे बंद करके तेरे संग चल दू भरोसा इतना
करने लगी हूँ ।
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे यकीन भी हो गया…
अब खुद को तेरे सामने खोलने का दिल करता है,
तुझसे मोहोब्बत है 24 घंटे यही बोलने का मन करता है ।
इतनी नज़दीकिया न बढाओ की ज़रा सी दुरी से रिश्ते बदल जाये
और इतने दूर भी न रहो कि रिश्ता बन ही न पाए ।
बड़ी गरज से चाहा है तुझे बड़ी दुआओं से पाया है तुझे
तुझे भूलने की सोचूं भी तो कैसे किस्मत की लकीरों से
चुराया तुझे…!!
प्यार की सबसे अच्छी बात अगर चल गई तो ज़िंदगी कट
जाती है नहीं चली तो शायरी सवार जाती है…!!!
पुरानी कुछ यादें ऐसी बरसी हम पर,
की थम के रह गई ज़िन्दगी..!!!
कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे…!
वो मझे ये बोल कर चली गई की कुछ करते है नहीं,
इतने सालों में भी उसे पता ना चला की मैं बेपरवाह हूँ लापरवाह नहीं,,,
कभी कभी लोग अपने आप से रूठ जाते है
किसी और को मनाते-मनाते…!!!
अच्छा लगता है जब कोई हमारी परवाह
हम से भी ज़्यादा करता है
लोगों के नियत तो इबादत में भी साफ़ नहीं होते,
मैं मुहब्बत में कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहा था,,,
कुछ लोग साथ रह के भी वो नहीं सीखा पाते,
जो उसने छोड़ के सीखा दिया…!!
प्यार तो दिल से होना चाहिये…. किस्मत का क्या है…
वो तो कभी भी बदल सकती है….!
आग जो लगी थी, वो कम ना है तुझे भूलने का गम ना है
ऐसे तो बहुत कुछ दिया ज़माने ने, पर आपके बिना हम – हम न है
चेहरा जो मैंने ख्याबों में देखा था उस जैसी लगाती हो
तुम इंसानों के बीच होते हुए भी परी जैसी लगती हो..!!
कई बार ली है तुमने तलाशियाँ मेरे दिल की
बताओ कभी कुछ और मिला है तुम्हारे सिवा!!
जान ही चाहिए था ना तो मांग लेते,
हम ख़ुशी ख़ुशी दे देते आपको,
ऐसे भी हम रोज थोड़ा थोड़ा धुयें में उड़ा देते है,,,
True Love Shayari in hindi
मुश्किल भी तुम हो, हल भी तुम हो ,
होती है जो सीने में , वो हलचल भी तुम हो ..!!❤????????????????????????????
मैं कुछ खास तो नहीं हूँ दुनिया में,
लेकिन मेरे जैसे लोग कम है !!
होता नहीँ सबके पास ये हुनर भी …
लफ़्जों से बना लेते हैं लोग दिल में घर भी !!
छोटी छोटीखुशिया…
छोटे छोटे गम…
☆खुशहोगे तुम…
तो खुशहोगे हम…
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,????
साँसों मे छुपी ये हयात तेरी हे,????
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,????
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी है..????????
ज़िंदगी को जीते हैं हम Smile से,
और लोग जलते हैं हमारी Style से,
आशियाने बनें भी तो कहाँ जनाब…
जमीनें महँगी हो चली हैं और दिल में लोग जगह नहीं देते..!!
कुछ लोगों ने मुझसे कहा…
“बहुत बदल गया है तु”
मैने भी मुस्कुराकर कहा…
“लोगों के हिसाब से जिना छोड़ दिया है मैने.”
तेरी यादो के लम्हे उन पुराने गानो की तरह
जिनको कितना भी दोहराऊ हर बार नये ही लगते हे..
वक़्त वक़्त की बात है,
आज आपका है तो उड़ लीजिये |
कल हमारा होगा तो उड़ा देंगे।
यु उतर आया था कोई …दिल के विराने में …
जैसे दर्द की राह पर …राहगार मिल गया हो
*आज वक़्त ⌚️आपका हैं, तो इसका
मतलब ये नहीं के *कल भी तुम्हारा होगा,
ख्वाहिशे मेरी अधुरी ही सही पर..
कोशिशे मै पूरी करता हुं….!!
तुम दिल मे रहो इतना ही बहुत है•••
मुलाकात की हमे इतनी भी जरूरत नही•••
ज्यादा ख्वाहिशें नही ऐ ज़िंदगी तुझसे,
बस़ ज़िंदगी का अगला लम्हा पिछले से बेहरतीन हो..
आज का दिन जीओ ,
क्या पता कल हो ना हो.
धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है….
अगर कोई #एक_बार तुम्हारा #मेसेज✉ Ignore कर दे
तो उसे ☝…….#Ignore करने का #दूसरा_मौका✌ देना ही मत.
ना कर इतना प्यार इस बेवफा जिन्दगी से ऐ मेरे दोस्त,
एक दिन तेरा सौदा ये मौत से कर आएगी..!!!❤
अजीब तरह से गुजर रही
है जिंन्दगी,
[सोचा कुछ] [किया कुछ] [हुआ कुछ] [मिला कुछ]…
है इशक तो बातो में नजर आना चाहिये
आँखो के रास्ते दिल में उतर जाना चाहिये !
दिल का तो #सिर्फ नाम लिया #जाता है वरना ये #दुनिया तो सिर्फ #तीन #चीज़ों से ही #चलती है
#पैसा #Ego ओर #Attitude
तेरी ओर जाती हर हवा से कहते थे हम…
जरा तुमसे कह दें कि तुम्हें बहुत याद करते हैं हम…
जो लोग मेरी पीठ पीछे मेरी बुराई करते है उन्हें मैं बहुत पसंद करता हूँ,
क्योंकि ये वो लोग है जो निःशुल्क मेरा प्रचार करते है
ज़िन्दगी का सफर इतना सुहाना होना चाहिये
सितम हो फिर भी दिल शायराना होना चाहिये !
❤️प्यार इज़्ज़त और मेहनत,,
छोटे शब्द हैं,,पर ये जिसे भी मिल जायें, ज़िंदगी सफल हो जाती हैं,
उसको चाहा तो मोहब्बत की तकलीफ नजर आई !
वरना इस मोहब्बत की बस तारीफ़ सुना करते थे..!!
लिख तू कुछ ऐसा..
ऐ दिल..
जिसे पढ़ वो रोए भी ना..
और रात भर सोए भी ना..!!
बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योंकि
दुनिया अब दिल से नी दिमाग से रिश्ते निभाती है
मिला था जिनकी मोहब्बत का सहारा
वही मुकर गये दिल लेकर हमारा!!
दोस्तों,,,किसी के ❤️ दिल में रहना सीखो,,
क्यूँकि दिमाग़ में तो सिर्फ़ दुश्मन रहते हैं,,
फ़र्क है हमारे और तुम्हारे “दर्द” की “तासीर” में…!!
तुम्हारी “आँखे” रोती है हमारा “दिल” रोता है…!!
कभी मतलब के लिए, तो कभी बस दिल्लगी के लिए,
हर कोई मोहब्बत ढूँढ़ रहा है यहाँ अपनी ज़िन्दगी के लिए..
फिर जलकर उनका दिल, राख हुआ है ..
फिर नज़रों ने उनकी हमें, मुस्कुराते देखा होगा ..
ज़रा सी मोहब्बत क्या पी ली,
जिंदगी अब तक लडखडा रही है…!!
कैसे करे इंतजार तेरे लौट आने का,
अभी दिल को यकीन नहीं हुआ है तेरे चले जाने का!!
बेहद गुस्सा करती हो आजकल….
नफरत करने लगी हो या मोहब्बत ज्यादा हो गयी..
ख्वाहिश तो न थी किसी से दिल लगाने की…
पर किस्मत में दर्द लिखा था…तो मोहब्बत कैसे न होती…!!!
True Love Shayari hindi
हर किसी के हाथ से बिक जाने को तैयार नहीं है,
ये मेरा दिल है दिल ,तेरे शहर का अखबार नहीं है !!❤
उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
की उनका दिल धड़कता है मेरे सीने में..!!
अजीब सा मौसम है आज ये मन बड़ा शांत हुआ है,
ऐसा लगता है दिल का मौहब्बत में देहान्त हुआ है !!
ऐ दिल❤️ तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है..!!
पता नहीं कितने बचेंगे हम…
जब..हम में से तुम….घटाए जाओगे…
जग रूठे तो कहांँ #_परवाह है मुझे…..
मगर मर #_जाऊंगी मै जो आंख तुने फेरी…!!!!
जिस्म फ़िर भी, थक हार कर सो जाता है;
दिल का भी, कोई बिस्तर होना चाहिये….
आज भी वही चाहत है मेरी, तुझे पाने की…
काश वो वक्त लौट आये, और मै पा लूँ तुझे…
उनके रूठने का तो मत पूछिये जनाब..
वो तो इस बात पे भी रूठे हैं कि मनाया नहीँ हमने……..✍
मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है….
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है….
*हर चीज़ ले लेते हो दिल पर*
*बस मुझे छोड़ कर*
नजर अंदाज जितना करना है कर लो,
अन्दाजा उस दिन का भी कर लो जब हम नजर नहीं आयेगे..
True Love Shayari English
We love the things we love for what they are.”
– Robert Frost
It’s better to be unhappy alone than unhappy with someone.”
– Marilyn Monroe
The greater your capacity to love, the greater your capacity to feel the pain.”
– Jennifer Aniston
Hearts will never be practical until they are made unbreakable.”
– The Wizard of Oz
It was a million tiny little things that, when you added them all up, they meant we were supposed to be together… and I knew it.”
Don’t forget I’m just a girl, standing in front of a boy, asking him to love her.”
– Notting Hill
You don’t marry someone you can live with – you marry the person who you cannot live without.”
– Unknown
Love is just a word, but you bring it definition.”
– Eminem
Pleasure of love lasts but a moment. Pain of love lasts a lifetime.”
– Bette Davis
Men are a luxury. Not a necessity.”
True Love Shayari
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
मेरी यादों में तुम हो या मुझ में ही तुम हो,
मेरे ख़यालों में तुम हो या ख़याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के बार बार ये पूछे,
मेरी जान में तुम हो या मेरी जान ही तुम हो!!
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है,
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।
खुशबू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे!!
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते,
ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।
कितना अधूरा सा लगता हैं
जब चाँद हो, और तारे ना हो,
उसी तरह जब ज़िंदगी हो और
उस में तुम ना हो..!
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं..
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.
उन्हे चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है!!
मुझे किसी से मोहब्बत नही सिवा तेरे,
मुझे किसी की ज़रूरत नही सिवा तेरे,
मेरी नज़र को थी तलाश जिस की बरसों से,
किसी के पास वो सूरत नही सिवा तेरे,
जो मेरे दिल और मेरी ज़िंदगी से खेल सके,
किसी को इतनी इजाज़त नही सिवा तेरे!!
जैसे वक़्त थम सा गया है तेरे जाने के बाद,
जैसे मुस्कुराहट खो सी गयी है मेरी तेरे जाने के बाद,
तू गयी मेरा सब कुछ ले गयी, मगर फिर भी क्यू,
रोज याद आती है तेरी तेरे जाने के बाद!!
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।
True Love Shayari 2023
तुम दूर होकर ♥️ भी इतने अच्छे लगते हो, ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते।
अच्छा लगता है ???? जब कोई कहता है, कोई बात नहीं, मै हूं ना तुम्हारे साथ।
आप आसमान में तकते रह गए…..
हमने चाँद खिड़कियों पर देखा है..
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने तेरे- मेरे रिश्ते पर, वरना इतनी बड़ी ???? दुनिया में ???? तुझसे ही बात क्यों होती
बादशाह थे मिज़ाज़ के जब से उसको देखा फ़कीर बन गए ????????
तुम्हारे दिल का पासवर्ड चाहिए… वो क्या है ना मोहब्बत install करनी है ????????
उससे बस इतना ही रिश्ता है कि अगर तकलीफ उसे हो तो रात भर नींद मुझे नहीं आती ???? ❤️ ????
मोहब्बत साथ हो ये ज़रूरी नहीं, मोहब्बत ज़िन्दगी भर हो ये ज़रूरी है ????????
लोग आँखों में आँखें डाल कर इश्क़ का इज़हार करते है, हमारी तो पलकें ही झुक जाती है तुम्हारा नाम सुनकर ???? ❤️ ????
तू मेरा वो सपना है,जिसे मैं हर हाल में पूरा करना चाहता हूँ
दूरियों से ही तो पता चलता है की,नज़दीकियाँ कितनी खास होती है|
अब हम तुझे नहीं बल्कि,बस तेरी सलामती चाहते है |
इंतजार तो प्यार में बस वही कर सकता हैं जिसने प्यार दिल से किया हो जिस्म से नहीं|
जैसे हो वैसे ही रहिये क्योंकि Original की कीमत Copy से अधिक होती हैं
इश्क वो नही जो तुझे मेरा कर दे इश्क वो हैं जो तुझे किसी और का ना होने दे
इतना तो किसी ने चाहा भी न होगा तुम्हे जितना मैने सिर्फ सोचा हैं तुम्हे
साथ छोड़ने वालो को सिर्फ बहाना चाहिए जो निभाना चाहते हैं वो मोत की दहलीज तक साथ नही छोड़ते
आप समुन्दर की बात करते हो लोग आखो में डूब जाते हैं
प्यार वो नही जो कोई कर रहा है प्यार वो है जो कोई निभा रहा हैं
जीते हैं तेरा नाम लेकर , मरने के बाद क्या अंजाम होगा , कफ़न उठा के देख लेना मेरा , होठों???? पे तेरा ही नाम , होगा . . .
Latest True Love Shayari
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान,
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !!
बदल जाती है ज़िंदगी की हक़ीक़त,
जब तुम मुस्कुराकर कहते हो तुम बहुत प्यारे हो.
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!
न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
प्यार खुद चल करआता है,
जब कोई किसीका नसीब ✍होता है !
सब तुझे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये,
मै तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये
अगर मुझे #समझना चाहते हो,
तो बस #अपना समझो !!
ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं,
तेरी मेरी कहानी है..!!
मिलना है तुम से, खोने से पहले,
कहना है तुम से, रूठने से पहले,
रूठना है तुम से, जाने से पहले,
और जीना है तुम्हारे साथ मरने से पहले.
मोहब्बत तो सिर्फ नाम से बदनाम है
वरना तकलीफ तो ज़िन्दगी ही ज़्यादा देती है
अगर सिर्फ आंसू बहाने से तेरी याद मिट जाती
तो तेरी कसम एक दिन दिल खोल के रो लेते
तुझसे दूर जाने का कोई इरादा न था
पर रुकते आखिर कैसे जब तू ही हमारा ना था
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं आज सारी
आपन तुझे बना लेना चाहता हूँ
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं “फराज”
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर
एक ना एक दिन कहीं ढून्ढ ही लूंगा तुझ को
ठोकरें ज़हर तो नहीं , के मैं खा ना सकू
शक तो था के मोहब्बत में नुकसान होगा
यक़ीन ना था के सारा हमारा ही होगा
अगर अब हुई तो बस दिल लगी होगी
मोहब्बत तो बस वही थी जो मैंने उससे की
वो बात करते हैं हमसे दूर जाने की
हम कोशिश करते हैं उन्हें अपना बनाना की
हर घडी इच्छा रहती है उन्हें बुलाने की
फिर वो क्यों कोशिश करते हैं हमे रुलाने की
आ कि तुझ बिन इस तरह ऐ दोस्त घबराता हूँ मैं
जैसे हर शय में किसी शय की कमी पाता हूँ मैं
इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा
हर दिल दीवाना है तुम्हारा
लोग कहते हैं चाँद का टुकड़ा हो तुम
लेकिन हम कहते हैं चाँद टुकड़ा है तुम्हारा
खुद की रहमत सारे संसार पर बरसे
मेरे हिस्से की रहमत मेरे यार पर बरसे
ऐ खुद मुझे कर देना पानी
अगर मेरा यार कभी प्यास से तरसे
यादो’ में रोज़ आ जाते हो
कभी पास भी मेरे आओ तो
ये दुनिया मुझको नहीं भाती
अपनी ही दुनिया मेँ ले जाओ तो I
यादों में रोज आ जाते हो
कभी पास भी मेरे आओ तो
ये दुनिया मुझको नहीं’ भाती
अपनी ही दुनिया में ले जाओ तो ।
यह मेरे वस की बात नहीं
मेरी किस्मत में ही खोना है
हँसना तो कब के भूल चुके
अब सारी उम्र बस रोना है ।
जो कुछ भी मेरे पास में था
सब नाम आपके कर ही दिया
अब अपनी ये तक़्दीर रही
बदले में भले है गम. ही लिया
ना भूले गैरो’ को भी कभी
फिर आप तो दिल में रहने हो
हमने तो आपको रब माना
भले आप बेगाना कहते हो |
हम याद तुम्हें ही करते रहे
क्या याद कभी हम आए भी
तुम अपने सँग तो रहे सदा
सपनो मे. कभी तुम आए भी
हमें याद तुम्हारी आती है
क्या तुमको भी हम याद रहे
जो हमसे सबने बोलै हैं
क्या बोल वो सबने तुमसे कहे
जब भी मैं तन्हा कभी बैठा
तेरी यादो के संग बहता गया
तुम गैर. समझते रहे मुझे
मैं तुमको अपना कहता गया ।
और कोई बजह नहीं है जीने र्का हमारे
आपकी मुहब्बत मे ही जी रहा हूँ मै
आपकी बातों ने दिया है हौसला तभी तो
दुनिया के दिए हर जख़्म को सी रहा हूँ मै|
जिन्दगी तू ही बता तुमने हमको क्या दिया
वर्ना पूछ हमसे तूने छीन हमसे क्या लिया
हमको ही तेरे सितम है सहने की आदत शायद
ज़हर तूने जो दिया हमने भी हँस के पिया I
मै कैसे करुँ तारीफ़ तेरी
अल्फ़ाज़ नहीं मिलते मुझको
उफ़ ! चाल तेरी माशा आल्हा
अन्दाज़ नहीं मिलते मुझको |
मत पूछ मेरा दीवानापन
तुझे प्यार की देवी कहता हूँ
मेरे दिल में बसे हो तुम ही तुम ही
भले तन से दूर मै रहता हूँ |
हम भी यह वादा करते है
तुम्हें दिलं में अपने बसायेंगे
खुशियाँ ही खुशियाँ देंगे तुम्हे
ना कभी भी तुमको रुलाएंगे ।
तेरे दिल मे रहना चाहता हूँ
मैं कैसे रहूँ यह बता मुझको
भले सच ना हो ऐ मेरे समय
कोई तो क्या दिखा मुझको।
यूँ गैर. सी बातें मत कर तू
मैं भी तो तेरा अपना ही हूँ
यूँ मुझको बिखरने मत्त दे खुदा
मै भी तो किसी का सपना हूँ।
दोष हमारा भी इसमे कोई नहीं
आपकी सादगी पे दिल आ ही गया
सीरत आपकी के सदा से दीवाने है हम
दोस्त ‘ सचीन’ को भी एक भा ही गया
सही ना जाए तुझसे दूरी
मिलन बताओ कब होगा
आकाश जमीं सब मिल जायेंगे
मिलन हमारा जब होगा ।
रिश्ता बनाकर निभाता हू मै
भले खुद को लाख रूलाता हूँ मै
अपने किए मुझें याद नहीं है
अहिंसा औरों के नहीं भुलाता हूँ मैं
Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको True Love Shayari || True Love Shayari Hindi || True Love Shayari || True Love Shayari 2023 || True Love Shayari english || latest True Love Shayari पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करे