Loving quotes in Hindi | Best Romantic Quotes
Loving quotes in Hindi:-हैलो मेरे प्यारे दोस्तो आज हम आप के लिए कुछ प्यारभरी शयरियों ”Loving quotes in Hindi” से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो की आप ने इससे पहेले नही पढ़ा होगा ||
हम आज आप को प्यार से भरी, बहुत सी शायरीया देने वाले हैं जोकि आप किसी को भी भेज सकते हैं जैसे- girlfriends, wife, husband, father, mother, friends, sister आदि को |
दोस्तो प्यार दिखने ओर जताने के बहुत से तरीके हैं पर प्यार को आप शब्दो मे व्यक्त करने के लिए सबसे अच्छा माध्यम शायरी हैं तो आज की सभी शायरीय प्यार से related हैं
इस शयरियों को पढे ओर आप जिनसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं उनको जरूर भेजे।
loving quotes in Hindi for GF
दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो,
लेकिन एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो.
जब तक प्यार में पागलपन ना हो
तब तक वो प्यार नहीं है.
हम आदर्श प्रेम का निर्माण करने कि बजाये
आदर्श प्रेमी को खोजने में अपना समय बर्वाद कर देते हैं
ज़िंदगी में हर साँसे मीठी लगने लगी,
जब तुमने कहा हम आप के दिल में रहते हैं
ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं,
मोहब्बत के बारे में,
बस तुम सामने आते हो तो,
तलाश ख़तम हो जाती है
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे
तू बन जा मेरी कि इस कदर चाहूंगा तुझे
कि लोग दुआ करेंगे तुझसा नसीब पाने के लिए
मुझे आदत नहीं
यूँ हर किसी पे मर मिटने की
पर तुझे देखकर दिल ने
सोचने तक की मोहलत ना दी
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे
जिस दिन तुझे देखा तो मुझे
यकीन भी हो गया
ना चाँद की चाहत
ना सितारों की फरमाइश
हर जन्म में तू मिले
मेरी बस यही ख्वाहिश
मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए
जो लोग झुक जाएँ मोहब्बत में तो समझ लेना
वो मोहब्बत के साथ साथ इज्जत भी बहुत देते हैं
ना दिन ना रात कुछ ख्याल नहीं रहता है
सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है
तेरा हाथ पकड़कर बेपरवाह चलना
तेरा मुझपर छोटी छोटी बातों पर गुस्सा करना
अच्छा लगता है मुझे
तुझसे न मिलूं तो कहीं दिल नही लगता है
तेरे इश्क़ का नशा कुछ इस कदर हुआ है
loving quotes in Hindi for Husband
फ़िज़ा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है।
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
प्यार करने के लिए शायद आपको पूरी दुनिया की जरूरत नहीं है।
आपको सिर्फ एक व्यक्ति की ज़रूरत है
जो आपको और आप उसे पूरे दिल से प्यार करे
ये कौन कहता है कि तेरी याद से बेखबर हूँ मैं,
मेरी आँखों से पूछ लें मेरी रातें कैसे गुज़रती है!!
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है
लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है.
दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बोहोत बुरी है.
अगर आप सौ दिन जीते है,
तो में केवल निन्यानवे दिन ही जीना चाहता हूँ,
ताकि मुझे कभी भी आपके बिना न रहना पड़े!
दिल तो हर किसी के पास होता है,
लेकिन सब दिलवाले नही होते!!
loving quotes in Hindi for wife
Jab se aye ho tum meri jindgi mein,
Hume khushi bepanha mili hai,
Tumse pa kar mohabbat had se jada
Hume jeene ki wajha mili hai.
तेरे नाम से हमने इतनी मोहब्बत कर रखी है
की गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर मुस्कुरा जाता हूँ!
Bepanaha mohabbat tum se milkar hoi,
Is mere dil ko khushi tum se mil kar hoi,
Paya sab kuch duniya mein maine
Pr jeene mein khushi tumse mile kar hoi.
Pyar usse iss qadar karta chala jaaun,
Wo zakhm de aur main bharta chala jau
Usski zid hai ki wo mujhe maar hi dale,
To meri b zid hai ki uspe marta chala jaau
Mere jine ke liye tera armaan hi kafi hain,
Dil ke kalam se likhi ye dastaan hi kafi hain
Tir-e-talwaar ki tujhe kya zarurat-e-nazneen
Qatl karne ke liye teri muskaan hi kafi hain.
कोई भी लड़की दिल की बुरी नहीं होती
उसकी भी मजबूरी होती है
जिसे लोग धोखा कहते है
जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया।
फ़िदा हु उसकी चाल पर चाहे तमाचे लगे गाल पर…
बोल देता हूं सारे जहाँ से.. नजर नही डालना मेरी जान पर।
love quotes in Hindi for her
वो खुद पर गरूर करते है तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं..
जिन्हे हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते..!!
पसीना उम्रभर का उसकी गोद में सूख जायेगा’
हमसफ़र क्या चीज है ये बुढ़ापे में समझ आयेगा
प्यार करके कोई जताए ये जरूरी तो नही,
याद करके कोई बताये ये जरूरी तो नही,
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है,
आँख में आंसू आये ये जरूरी तो नही..
इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये,
वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये
अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या है,
तो इसकी वज़ह सिर्फ तुम हो
तू मुझें मिले या ना मिले,
मेरी तो बस यही दुआ है कि तुझें ज़माने की हर ख़ुशी मिले।
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ||
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है ||
जिस शाम बरसते है तेरी याद के बादल,
उस वक्त कोई भी हिजर का तारा नहीं होता ||
यु ही मेरे पहलु मैं चले आते हैं अक्सर,
वो दर्द जिन्हे मैने कभी पुकारा नहीं होता |
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Loving quotes in Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|