Hindi shayari comedy | Best Funny Shayari Collection for whatsapp
Best Funny Shayari for Whatsapp Hindi shayari comedy:- हसना और हसाना हमारे जीवन और हमारे सेहत के लिए कितना आवश्यक होता हैं ये आप सभी को पता ही होगा।
हसने से हमारी शरीर कितना सेहतमंद रहती हैं ये तो वैज्ञानिको द्वारा भी साबित किया ही जा चुका हैं।
और जैसा कि आज के समय में मनोरंजन का सबसे बड़ा माध्यम Social Media बन चुका हैं तो इसी लिए हम आपके लिए कुछ अलग Whatsapp Hindi shayari comedy दे रहे है जिसे आप एक बार जरूर से पढ़े ये सभी आपको जरूर पसंद आयेगी और अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।
Funny shayari in hindi
अगर आप अपने जीवन में कुछ करना चाहते है तो आप हर छोटी छोटी जिचो में आपको खुश रहना सीखना होगा || और लोगो को खुशिया बाटनी चाहिए ||
तो दोस्तों आज हम आप के लिए कुछ ऐसी ही Funny shayaris ले कर आये हैं || जिनको पढ़ के आप अपनी हस्सी रोक नही पाएंगे और आप इनको सभी को Whatsapp Hindi shayari comedy शेयर भी कर सकते हैं।
काश प्यार का इन्शुरन्स हो जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता.
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना,
बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता।
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।
ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है,
तो किसी के लिए प्यार का एहसास है,
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है,
क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ है।
अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।
न जाने कब कोई अपना रुठ जाये
न जाने कबकोई अश्क आँखों से छूटजाये
कुछ पल हमारे साथभी मुस्कुरा लिया करो ऐ दोस्त
न जाने कब तुम्हारे दांत टूटजाये
पति – मुझे अजीब सी बीमारी हुई है
मेरी बीवी जब बोलती है तो मुझे सुनाई नहीं देता
हकीम – माशाल्लाह ये बीमारी नहीं
ये तुम पर खुदा की रहमत
टीचर इतने दिनों से कहां थे
पप्पू सर बर्ड फ्लू हो गया था।
टीचर लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है, तुम्हें कैसे हुआ
पप्पू गुस्से में आपने इंसान समझा ही कब है रोजाना मुर्गा बनाते हो
ए गुलाब अपनी खुशबू को
मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे,
यह सर्दी के मौसम में
अक्सर नहाया नहीं करते।
आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कपकपए से लगते हो,
चेहरा आपका खिलखिलाये सा लगता है,
हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो।
Status comedy
आप इन comedy shayaris को अपने whatsapp के status में भी लगा सकते हैं । जिसे पढ़कर आपको जनने वाले अपनी हसी को नही रोक पायेगें।
दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ …..
और phone की 100 % battery की ख़ुशी एक तरफ …..
कुछ लडकिया तो इतनी सुन्दर होती है कि
मैं मन ही मन में खुद को रिजेक्ट कर लेता हु।
जब दुसरो को ट्रेन में बैठाने जाओ तो पूरा डब्बा ही हसीनाओ से भरा रहता है …
साला जिस दिन खुद बैठने जाओ सब 60+ वाले खुसड़ भरे मिलते है…..
कालेज की गलियो में अजीब खेल होता है,
क्लास के बहाने दिलो का मेल होता है,
नोट्स की जगह लव होता है,
इस लिए तो पप्पू हर साल फेल होता है।
दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे ,
वाह वाह दिल चीर के दिखाऊ तो दर्द ढूंढ न पाओगे ,
क्योंकि दर्द तो मेरे दांत में हैं।
इंसान का दिमाग 24 घण्टे काम करता है …
वो सिर्फ 2 बार ही बंद होता है …
पहला exam के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय।
आज के इस घुटन भरे माहोल में सिर्फ कस्टमर केयर वाली ही है
जो गरीब से गरीब आदमी से भी इज़्ज़त से बात
करके VIP वाली feeling देती है।
सबको शादी जरूर
करनी चाहिए..
जिन्दगी में खुशियाँ ही
सब कुछ नही होती.
New funny shayari
हम आपके लिए कुछ नई funny shayari भी दे रहे हैं जो कि बिलकुल भी ऩई हैं जिनको आप अपने जानने वालों के पास जरूर भेजे। जिससे कि वो भी हसने पर मजबूर हो जाये।
हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है,
लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है,
हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में,
साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पड़के आया है।
उसी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत हो गयी ग़ालिब,
जब बाल कटवाने के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया।
काफ़िले हमेशा उनके पीछे ही चलते हैं,
जो सिंगल लेन सड़क पे सबसे आगे होते हैं..
मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों,
हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना,
क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।
अर्ज किया है…
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था,
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था,
वाह वाह… फिर रास्ते में जा कर देखा…
तो खिड़की पर कोई नहीं था।
अर्ज़ किया है…
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है,
गौर फरमाइएगा…
बेइज़्ज़ती और बीवी अजीब चीज़ होती है,
अच्छी तभी लगती है जब दूसरे की होती है।
इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है।
दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो।
दुनिया मे ऐसा कोई व्यवसाय ही नहीं है, जो चले नहीं…
यदि आप #साँप बेचने की #दुकान खोल लोगे तो भी,
लोग ये सोच कर #खरीदेंगे कि . . .
चलो #पड़ोसी के घर में ही छोड़ देंगे…
इसी बहाने #पड़ोसन बाहर तो आएगी
Funny hindi shayari on love
ये सभी शायरियां उनके लिए जिनसे आप प्यार करते हैं । ये सभी शायरी को भेज कर आप उनके चेहरे पे एक मुस्कान भी ला सकते हैं। अगर वो आप से नाराज है या किसी बात से दुखी हैं तो ये सभी शायरी उनके लिए ही हैं उनको जरूर खुशी मिलेगी ये सभी शायरी को पढकर। तो आप इनको एक बार जरूर पढे औप अपने LOver के साथ शेयर भी जरूर करे।
एक दिन आर्यभट्ट मेरी गर्लफ्रैंड गिन रहा था
.तब उसने #शून्य की खोज करी थी
हमने तो तेरे इश्क़ में रो रो कर दरिया बहा दिए,
तू इतना बेवफा निकला कि हम उस दरिया में नहा लिए।
उनकी मुस्कान तो एक अदा है,
जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।
उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली
तो हम मदहोश हो गए
बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है
तो हम बेहोश हो गए।
तुम्हें क्या पता गम क्या होता है,
तुम्हें क्या पता गम किसे कहते हैं,
तुम्हें क्या पता गम क्या चीज है,
क्यूंकि…
तुमने तो हमेशा थूक से चिपकाया है!
फिजाओं के बदलने का इंतज़ार मत कर
आँधियों के रुकने का इंतज़ार मत कर
पकड़ किसी को और फरार हो जा
पापा की पसंद का इंतज़ार मत कर
और भी चीजें बहुत सी लुट चुकी है दिल के साथ
ये बताया दोस्तों ने इश्क फरमाने के बाद
इसलिए कमरे की एक एक चीज़ चेक करता हूँ
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद
चूहे को लगी बिल्ली गोरी गोरी
दोनों मिलने लगे चोरी चोरी
चूहा बुलाया आओ खेलें आँख मिचोली
बिल्ली चूहे को खा कर बोली. jaanu sorry
i hate love story
नींद आती है तो एक ख्वाब आता है,
ख्वाब में इक लड़की आती है,
और पीछे उसका बाप आता है,
फिर क्या…
फिर न नींद आती है न ख्वाब आता है।
आज का विचार अगर मंजिल चाहते हो तो हौसला बुलंद रखो,
अगर प्यार चाहते हो तो एतबार साथ रखो,
अगर हंसना चाहते हो तो दांत साफ रखो…
अब तो घर वाले भी सुबह जल्दी नहीं उठाते वह भी जानते हैं,
बिस्तर से उठा दिया तो मोबाइल में घुस जाएगा!
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Whatsapp Hindi shayari comedy शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|