Baat na Karne ki shayari New Shayari

Baat na Karne ki shayari New Shayari [2023]

Baat Na Karne ki shayari:– हम जबभी आपने दोस्तों, रिश्तेदारों , प्रेमिका या प्रेमी से नाराज़ होते हैं या हो जाते हैं तब हमे baat na karne ki shayari का प्रयोग करना पड़ता  हैं क्योकि आप अपनी  बातो को सीधे उनसे नही बोलते हैं

तब हम अपनी बातो और  नाराज़गी हो शायरी के मध्याम से उनतक पहुचाते हैं |तो  दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ कैसी ही शायरिया ले कर आये हैं जो की आप अपनी प्रेमिका को भेज सकते हैं और साथ ही साथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी भेज सकते हैं ||

Sad Shayari in Hindi – दुःख भरी शायरी 2023

Baat Nahi Hoti shayari

bate to har koi samjh let hai - Baat Nahi Hoti shayari

बातें तो हर कोई समझ लेता है,
मगर हम वो चाहते है जो हमारी ख़ामोशी को समझे

उससे ऐसा भी क्या रिश्ता है
दर्द कोई भी हो याद उसी की आती है

मोहब्बत का कोई कसूर नहीं
उसे तो मुझसे रूठना ही था
दिल मेरा शीशे सा साफ़
और शीशे का अंजाम तो टूटना ही था

robro hone ki to chudiye - Baat Nahi Hoti shayari

रूबरू होने की तो छोङिये, लोग गूफ्तगू से भी कतराने लगे हैं…
गुरूर ओढे हैं रिश्ते, अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना

nafrat ho jayegi tujhe apne - Baat Nahi Hoti shayari

नफ़रत हो जायेगी तुझे अपने ही किरदार पे,
अगर में तेरे हि अंदाज मे तुझसे बात करुं

कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत,
बात उन्हीं की होती है, जिनमें कोई बात होती है

nafrat ho jayegi tujhe apne - Baat Nahi Hoti shayari (1)

बेगानों से गुजर जाते है कोई बात नहीं होती,
हम उनसे रोज मिलते हैं मगर मुलाक़ात नहीं होती,
सूखे बंजर खेत जैसी जिंदगी बेहाल है,
घटाएं घिर तो आती है मगर बरसात नहीं होती.
.

Aap Baat kyu Nahi karte shayari

apni kishman utni - Aap Baat kyu Nahi karte shayari

अपनी किश्मत उतनी रखिये जितनी अदा हो सके
अगर अनमोल होगये तो तनहा हो जाओगे

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ||
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है ||

तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे,
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे ||
मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले,
तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे ||

uske siwa kisi ko chahna mere bas - Aap Baat kyu Nahi karte shayari

उसके सिवा किसी को चाहना मेरे बस में नहीं
ये दिल उसका है अपना होता तो बात और थी

जिस शाम बरसते है तेरी याद के बादल,
उस वक्त कोई भी हिजर का तारा नहीं होता ||
यु ही मेरे पहलु मैं चले आते हैं अक्सर,
वो दर्द जिन्हे मैने कभी पुकारा नहीं होता ||

hum aap ke liye kuch yesi - Aap Baat kyu Nahi karte shayari

हम आप के लिए कुछ ऐसी शायरिया पेश करने जा रहे हैं जो आप अपनी प्रेमिका और प्रेमी को ही भेज सकते है यदि वो आप से नाराज़ या गुस्सा हैं इन शायरियो से वो आप से जरुर बात करना प्रारंभ कर देंगे और नाराज़गी ख़तम हो जाएगी||

baat karne ki shayari

tum se dur rehkar - baat karne ki shayari

तुझ से दूर रहकर…. मोहब्बत बढती जा रही है
क्या कहूँ… कैसे कहूँ… ये दुरी तुझे और करीब ला रही है

ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस
इतनी सी है अब मेरी,
कि साथ तेरा हो और
ज़िंदगी कभी खत्म न हो

मैंने तो सिर्फ तुझ से मोहब्बत करने की दुआ मांगी है,
मैंने तो हर दुआ में सिर्फ तेरी वफ़ा मांगी है,
ये ज़माना लाख जले हमारी मोहब्बत से,
मैंने तो सिर्फ तुझसे मोहब्बत करने की सजा मांगी है।

bahut sukon - Baat Nahi Hoti shayari

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।

Baat na Karne ki shayari

udash lamho ki na koi yash -Baat na Karne ki shayari

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभालें रखना,
किसी की जिंदगी की खुशी हो तूम,
बस यही सोच तूम अपना ख्याल रखना।

हजारों मंजिले होगी हजारों कारवाँ होंगे
निगाहें हमकों ढूढेगी, पता नही हम कहा होंगे

सिर्फ चाहा ही नही तुझको पाना चाहता हूँ
दुःख द्रर्द जिन्दगी का बांटना चाहता हूँ

udash lamho ki na koi yash -Baat na Karne ki shayari (1)

कुछ तो ख्याल करो अपना कोई गम ना करो
तुम शोख जवानी पर कुछ तो रहम करो

गहरी बात शायरी

जीवन में किसी को रुलाकर
हवन भी करवाओगे तो कोई
फायदा नहीं ,

और अगर “रोज” किसी एक
को भी हँसा दिया तो

आपको अगरबत्ती भी
जलाने की जरुरत नहीं!

नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारेFacebook pageको like करे. अगर आपको Baat na Karne ki shayari शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *