Best love shayari in Hindi | Best Ishq Mohabbat Shayari Image
Best love shayari in Hindi:–प्यार सभी को होता हैं और प्यार भी शायरियां भी सभी को पंसद होती हैं कई बार अपने प्यार को इजहार करनें के लिए शायरी कि जरुरत भी पड़ जाया करती हैं इसलिए हम आपको बहुत ही प्यार भरे चुने हुए शायरियां लाए हैं जो कि आपको बहुत ही पसंद आयेगें और अगर इन Pyar Mohabbat Shayari शायरियों को आप किसी के साथ शेयर करते हैं तो जरूर इससे आपकी उसके दिल में एक खास जगह जरूर बन जायेंगी। इसलिए आप इन Romantic Pyar Bhari Shayari , Best love shayari सभी शायरियों कोे एक बार जरूर पढ़ें।
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त…
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए।
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
Best Love Shayari in Hindi
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
फ़िज़ा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है।
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
प्यार करने के लिए शायद आपको पूरी दुनिया की जरूरत नहीं है।
आपको सिर्फ एक व्यक्ति की ज़रूरत है
जो आपको और आप उसे पूरे दिल से प्यार करे
ये कौन कहता है कि तेरी याद से बेखबर हूँ मैं,
मेरी आँखों से पूछ लें मेरी रातें कैसे गुज़रती है!!
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है
लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है.
दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बोहोत बुरी है.
अगर आप सौ दिन जीते है,
तो में केवल निन्यानवे दिन ही जीना चाहता हूँ,
ताकि मुझे कभी भी आपके बिना न रहना पड़े!
दिल तो हर किसी के पास होता है,
लेकिन सब दिलवाले नही होते!!
आप दूर हो लेकिन दिल में यह एहसास होता है,
कोई ख़ास है जो हर वक़्त हमारे दिल के पास रहता है,
वैसे तो करते हैं याद हम सबको,
लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा ख़ास होता है
आज फिर दिन भर कुछ करते पल्खों पर रहेंगे
राज भर उसे खुवाब मैं बिछड़ता देख हूँ
मोहब्बतों के ये दरिया उतर न जाये कही
जो गुलाब दिल मैं झख्मो से भर न जाये कही
आरज़ू है कि तू यहाँ आए
और फिर उम्र भर न जाए कहीं
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहां तूफान आया है।
तेरे नाम से हमने इतनी मोहब्बत कर रखी है
की गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर मुस्कुरा जाता हूँ!
कोई भी लड़की दिल की बुरी नहीं होती
उसकी भी मजबूरी होती है
जिसे लोग धोखा कहते है
जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया,
खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया।
फ़िदा हु उसकी चाल पर चाहे तमाचे लगे गाल पर…
बोल देता हूं सारे जहाँ से.. नजर नही डालना मेरी जान पर।
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए, फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।
Ishq Mohabbat Shayari
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
करलो याद जब तक जिन्दा हैं,
फिर न कहना चले गये दिल में यादे बसा कर।
तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा,
फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा,
सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी,
जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।
ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है,
मैं हूं , तुम हो, और कुछ की जरूरत क्या है
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरें सपनों को आदाब हमारा,
दिल मे रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा,
आज की रात का यही है पैग़ाम हमारा।
बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद उसे तमीज सिखा दो
दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर जाती है
लिखना था कि
खुश हैं तेरे बगैर भी यहां हम,
मगर कमबख्त…
आंसू हैं कि कलम से
पहले ही चल दिए।
तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।
अब जानेमन तू तो नहीं,
शिकवा -ए-गम किससे कहें
या चुप हें या रो पड़ें,
किस्सा-ए-गम किससे कहें।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी
सुनो..वैसे तो “तुम” मेरी “पहली” पसंद हो.. मगर मैंने “चाहा”
है तुम्हे अपनी “आख़री” मोहब्बत की तरह.
दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
जरा छू लूं तुमको मुझको यकीन आ जाए,
लोग कहते हैं कि मुझे साए से मोहब्बत है।
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।
ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!
हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
वो खुद पर गरूर करते है तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं..
जिन्हे हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते..!!
पसीना उम्रभर का उसकी गोद में सूख जायेगा’
हमसफ़र क्या चीज है ये बुढ़ापे में समझ आयेगा
प्यार करके कोई जताए ये जरूरी तो नही,
याद करके कोई बताये ये जरूरी तो नही,
रोने वाला तो दिल में ही रो लेता है,
आँख में आंसू आये ये जरूरी तो नही..
इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये,
वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये
अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या है,
तो इसकी वज़ह सिर्फ तुम हो
तू मुझें मिले या ना मिले,
मेरी तो बस यही दुआ है कि तुझें ज़माने की हर ख़ुशी मिले।
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ||
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है ||
जिस शाम बरसते है तेरी याद के बादल,
उस वक्त कोई भी हिजर का तारा नहीं होता ||
यु ही मेरे पहलु मैं चले आते हैं अक्सर,
वो दर्द जिन्हे मैने कभी पुकारा नहीं होता |
Best love Shayari 2024
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना ही काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए।
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी…
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में थी ये ज़िंदगी मेरी,
उस ज़िंदगी में अब साथ तुम्हारा मिला है।
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…
जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है……..
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है.
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम
रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ,
आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ,
कुछ तो मेरे इश्क़ का रहने दे भरम,
तू भी तो कभी मुझे मनाने के लिए आ।
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क
जन्नत की सैर करा देता है इश्क दिल
के मरीज हो तो कर लो महोब्बत हर
दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क !!!
मेरी यादो में तुम हो,
या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे ख्यालो में तुम हो,
या मेरा ख्याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क के पुछे बार बार एक ही बात,
मेरी जान में तुम हो या मेरा जान ही तुम हो।
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर..
कि तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो
जाऊं मुझे इतना न पिला इश्क-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदी हो जाऊं।
अपल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते,
और उन रिश्तों से बनता है कोई खास।
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!
अंजाम की परवाह होती तो,
हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम।
रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
तु दिल से ना जाये तो मैं क्या करू,
तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करू,
कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे,
पर नींद न आये तो मैं क्या करू।
दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है!
Izhar e Mohabbat Shayari
उनकी तस्बीर हमारे पास कहाँ जिसे सीने से लगा लिया जाए,
हम इतने खुश नसीब कहाँ वो हमारे पास हो और उन्हें प्यार कर लिया जाए।
उस बेदर्द ने ये कैसा दर्द दिया है,
जिसमें न ही मरा जाये न ही जिया जाए।
जब तू मिला तो एक ज़िन्दगी का किस्सा बन गया,
वो कौन-सा पल था जिसका तू हिस्सा बन गया,
कुछ लोग ज़िंदगी मे ऐसे बस जाते हैं,
जो अगर न मिले तो जैसे ज़िदंगी बस एक किस्सा बन गया।
प्यार का इज़हार हो, ज़रूरी तो नही होता।
हर वक्त आपसे मुलाकात हो, ये ज़रूरी नही होता।
हम आपसे जी जान से मोहब्बत करतें हैं,
अब ये हम दिल चीर के दिखाए ये ज़रूरी तो नही होता।
तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा… मेरी मोहब्बत तुझसे,
सिर्फ लफ्जों की नहीं है,
तेरे रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…!!
आपके ज़िक्र के बिना कैसे अपनी पूरी कहानी लिखूँ
बताइये आपको वफ़ा लिखूँ या अपनी जिन्दगानी लिखू
कोई अगर सवाल करे तो किया कहूँ उसे
बिछड़ने वाले कोई तो सबक बताता जा
किसी को देख कर धीमें से मुश्कुरा देना
किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है
हुश्न और इश्क में क्या गजब की यारी है
एक परिंदा है तो दूसरा शिकारी है
एक कोशिश भी नहीं की उसने मुझे रोकने की
शायद उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था
मोहब्बत ने इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है की
आगे बढ़े तो सब खफा ओर पीछे हटे तो बेवफा
न जाने ख़त्म हुई कब हमारी आज़ादी
तअल्लुक़ात की पाबंदियाँ निभाते हुए
अच्छी सूरत को सवरंने की जरूरत ही क्या है
सादगी भी कयामत की अदा़ होती है
क्या हो जायेगा तेरे रोने या न रोने से ऐ दिल
जब उसे कोई फर्क ही नही पड़ता तेरे होने या न होने से
पलकों की इस लुक-छुपी को दिल कहते है,
मैं प्यार मान लू, न कह के तुम हंस देती हो,
कैसे मैं इंकार मान लूँ !!
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया।
भूलकर तेरी बेवफाई ,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया।
कितनी बार टूट चुका है दिल ये सोच सोच के
की हम तो उनके हैं पर वो हैं किसी और के।
उन्होंने कहा है कि मत चाहो हमें हम किसी और के हैं,
हमने कहा, खुद को सौंपने का हक तो है, हम आपके हैं।
उनकी चाहत पे हक था उनका, उन्होंने किसी और को दी,
हमारी चाहत पे हक था हमारा, हमने सिर्फ उनको दी
क्या हुआ जो वो किसी और की बाहों में हैं,
हमारी चाहत हमें चाहे ये ज़रूरी तो नहीं।
क्या गम अगर वो किसी और के हो चुके हैं
वो मेरे हों, ये शर्त मुहब्बत के लिए जरूरी तो नहीं।
उसके इश्क़ ने हमे शायर बना दिया,
की मैं लिखता तो हूँ पर लिखता नहीं
वो रोज़ सामने से हँस के गुज़र जाते हैं,
उन्हें मेरा प्यार दिखता तो है पर दिखता नहीं
क्या पता था दुनिया में लोग इतने पत्थर दिल भी होते हैं,
वही हँस रहे हैं टूटे दिल पे मेरे, जिनके लिए हम रोते हैं।
आसान नहीं मुस्कुराना रोज़ उस मंज़र के सामने,
जब हमारी जान किसी और की बाहों में होती है।
तुझे प्यार नहीं है मुझसे, ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
काँच के दिल मे रुई के सपने थे,
उनकी पत्थर की न ने सब तोड़ दिया।
किस्मत की आंच पे दिल को जला कर तो देखो,
हम एकतरफा आशिक़ों की बस्ती में आ कर तो देखो।
एक ठंडी सी आग है ये एकतरफा मुहब्बत भी,
जलते भी हैं और दिखाने को दाग भी नहीं ।
सिर्फ उम्मीदों पे ज़िन्दगी गुज़ारते हैं हम,
आसाँ नहीं एकतरफा आशिक़ हो जाना।
मैं एक नादां सा बच्चा, और तुम आसमाँ का चांद
तुम्हें चाहते हैं बेहिसाब हम, पर पा नहीं सकते।
शिद्दतों से पूरी नहीं होती मुहब्बत ये अब जानते हैं हम
एकतरफा ही सही प्यार तो हमारा भी शिद्दतों वाला था।
तुम शम्मा हो और मैं करोड़ो में से एक पतंगा,
तुम्हे बर्बाद होने की हद तक चाहता हूँ, पर पा नहीं सकता।
तुम्हे खोने का डर सालता रहता है मुझे अंदर तक,
कमाल की बात है, तुम को तो अब तक पाया भी नहीं।
बेकार ही तलाशते हैं तरीके खुदकुशी के लोग,
जो किसी को मरना हो तो एकतरफा प्यार कर ले।
साल बदल गए पर कुछ नहीं बदला इतने जमाने बाद भी,
हम आज भी उन्हें चाहते हैं, वो आज भी किसी और के हैं।
मेरी दीवानगी की कोई हद नही,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही,
में हू फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही!!
Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Best love Shayari 2024 ||Best love Shayari || Latest Best love Shayari || Hindi Best love Shayari || Best love Shayari for boys || Best love Shayari for girls|| Best love Shayari for wife || Best love Shayari for dear husband पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करके