Motivational Status in Hindi | 45+ Best Motivational Quotes in Hindi
Motivational Status in Hindi:- दोस्तो हमारे जीवन में प्रेरणा की सबको जरूरत होती हैं इस दुनिया हर व्यक्ति किसी न किसी बातो से या किन्ही न किन्ही कारणों से परेशान ही रहता हैं ऐसे में वह कई बार वह हताश व परेशान भी हो जाता हैं इस समय में अगर कोई Motivational thoughts के साथ उस व्यक्ति को Motivate करता हैं तो उसके अंदर एक नई ऊर्जा आ जाती हैं जिससे कि उस व्यक्ति के अंदर फिर से कुछ करने की शक्ति आ जाती हैं।
हम सभी को Motivational quotes या Motivational Status in Hindi की जरुत होती हैं और हम सभी को हमेशा एक दूसरे को Motivate करते रहना चाहिए। इसके लिए हम आपको कुछ अच्छे चुने हुए motivational status in hindi, thoughts in hindi for students, motivational shayari in hindi दे रहे हैं जो कि अगर आप इन्हे पढ़ते हैं तो जरूर आप में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और इन सभी inspirational status about life in hindi अपने उन दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे जिनको इनकी जरूरत हैं।
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है
जिद्द तो उसकी है जो मुकदर में लिखा ही नहीं है
हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे…
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर
देखकर तुझको… काफिला खुद बन जायेगा.
शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है…
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
निगाहों में मंजिल साफ़ थी ,
बार-बार गिरे, मगर गिरकर संभलते रहे ,
हवाओं ने कोशिशे तो बहुत की ,
मगर हम वो चिराग थे आँधियों में भी जलते रहे ।
Motivational Quotes in Hindi
हम अक्सर अपने जीवन से निराश हो जाया करते हैं इसकी कई वजह हो सकती हैं कोई अपने नौकरी को लेकर परेशान रहता हैं तो कोई पैसे को लेकर परेशान रहता हैं परेशानी के कई कारण हो सकते हैं ऐसे में हमको एक बार Motivational quotes को जरूर पढ़ना चाहिए। नीचे कुछ हम motivational quotes in hindi में दे रहे हैं जिनको एक बार आप जरुर पढ़ें और हमें comment box में comment करके भी जरूर बतायें।
मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
जो ज़िन्दगी आप जी रहे हैं
बहोत से लोगों के लिए ये भी एक सपना है.
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।
सफर में मुश्किलें आऐ, तो हिम्मत और बढ़ती है…
कोई अगर रास्ता रोके, तो जुर्रत और बढ़ती है…
अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर…
ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है…
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसी ने इतिहास रचा है…
Thought in Hindi on Life
हम सबको अपने जीवन में अच्छे thoughts की जरूरत होती हैं जो निरंतर हमारे साथ बनी रहे जिससे की हमारे अंदर का जो जोश हैं हमेशा बना रहे और हमें अपने जीवन के लक्ष्य से हमको भटकनें न दे हम सबको प्रतिदिन एक अच्छे thoughts को पढ़ना चाहिेए जो हमारे अंदर एक नई ऊर्जा को जगा दे और हम अपने काम को और भी नए जोश के साथ कर पाये हम आपको ऐसे ही कुछ thought in hindi on life दिए हैं जिनको आप जरुर पढ़ें।
Dukh-sukh Ki Dhoop-chaanv Se Aage Nikal Gaye,
Hum Khwaishon Ke Gaavn Se Aage Nikal Gaye,
Toofaan Samajhta Tha Ke Hum Doob Jaaenge,
Aandhi Mein Hum Hawaaon Se Aage Nikal Gaye.
Aaj tere liye waqt ka ishara hai,
dekhta ye jahaan sara hai,
phir bhi tujhe raston ki talash hai,
aaj phir tujhe manjilon ne pukara hai.
मंज़िले पाना तो अभी बाकी है,
इरादों का असली इम्तिहान तो अभी बाकी है,
तोली है मुट्ठी भर जमीन अभी तो,
तोलना पूरा आसमान बाकी है।
खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है ????
रोकर मुस्कराने का मज़ा ही कुछ और है ????
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त ????
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है.
अपने सपनों को जिन्दा रखिए |
अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है,
तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है |
Life Quotes in Hindi
हम आपको आपके जीवन से जुड़े हुए कुछ बहुत ही खूबसूरत life quotes भी आपके साथ शेयर कर रहे हैं इन सभी life quotes को आप जरूर पढ़िए कही न कही ये आपके जीवन से जु़ड़े हुए जिनको पढ़कर आपको एक प्रेऱणा जरूर मिलेगी आपने जीवन के हर एक मंजिल को पा लेने कि। इन life quotes को पढ़कर आप जरुर अपने जीवन के सभी चुनौतियों को समझ पायेगें।
उलझी शाम को पाने की ज़िद न कर,
जो ना हो अपना उसे अपनाने की ज़िद न कर,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते है,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न कर ।
मत सोच इतना… जिन्दगी के बारे में,
जिसने जिन्दगी दी है… उसने भी तो कुछ सोचा होगा!
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !!
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!
Hawa Mein Taash Ka Ghar Nahi Bante,
Rone Se Bigda Muqadar Nahi Bante,
Duniya Jitne Ka Hosla Rakh -e- Dost,
Ek Jeet Se Koi Sikandar Nahi Bante.
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
ज़िन्दगी में उलझे हुए सवालो के जवाब ढूंढता हूँ,
जो कर सके मेरे दर्द कम, ऐसा मैं नशा ढूंढता हूँ,
माना के हालत से मजबूर, और वक़्त से लाचार हु मैं..
जो दे दे मुझे जीने का बहाना, बस वो राह ढूंढता हूँ मैँ।
Thoughts in Hindi for Students
आज के समय में किसी को सबसे जादा motivational thoughts की जरूरत हैं तो वह हैं हमारे प्यारे छात्र और छात्रायें क्योकि सबसे जादा अपने जीवन से अगर कोई निराश होता हैं तो वह हमारे students हैं। किसी को परिक्षा में फेल होने का डर सता रहा हैं तो किसी को अपनें भविष्य को लेकर चिन्ता मे रहता हैं तो आप सभी से अनुरोध हैं कि निराश न हो अंधेरे के बाद ही सदैव उजाला आता हैं और आपका भी आयेगा बह आप अपने लक्ष्य से मत भटकिए चलते रहिए मत रुकिए जब तक कि आपको आपके लक्ष्य कि प्राप्ती न हो जाये। आप हमारे द्वारा दिए गए thoughts in hindi for students जो खासकर आप सभी हमारे प्यारे students के लिए हैं को एक बार जरूर पढ़े।
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो, तो तरीके बदलो इरादे नहीं…!!
क्या खूब कहा है, किसी ने-
थक कर बैठा हूँ…
हार कर नहीं..!!
सिर्फ बाज़ी हाथ से निकली है… ज़िन्दगी नहीं.!!!!
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते…
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते
हासिल उन्हे होती है सफलता….
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते!!
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते,
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है|
न किसी का फेंका हुआ मिले,
न किसी से छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले,
ना मिला ये भी तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले.
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
बाजुओं के ज़ोर पर हुकूमत तो बहुतो ने की है,
जो सबके दिलो पे राज करे उसे असली बादशाह कहते हैं।
New Motivational Status in Hindi
दोस्तो motivational status या motivational thoughts कभी भी नए या पुराने नही होते हैं बस जीवन के साथ बदलते जरूर रहते हैं आप अगर कोई भी motivational thoughts को पढ़ते हैं तो आप के अंदर उस समय जरूर एक नया उत्साह आ जाता हैं जिससे कि कुछ करने की चाह बढ़ जाती हैं । ऐसे ही हम आपके लिए कुछ New Motivational Status in Hindi लेकर के आये हैं जिनको आप जरुर पढे और अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।
दुनिया की हर चीज ठोकर लगने
से टूट जाया करती है दोस्तों,
मगर एक कामयाबी ही है जो ठोकर,
खा के ही मिलती है !!!
पहाड़ की ऊंचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती बल्कि आपके
जूते में पड़े कंकड़ आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं।
खोल दे पंख मेरे, कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है,
बाहर उतना तूफ़ान बाकी है…
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता है
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!!
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,बहादुर वे कहलाते हैं,
जो हार निश्चित हो,फिर भी मैदान नहीं छोड़ते…
अभी सूरज नहीं डूबा ज़रा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊँगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊँगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो।
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
लिखवा दो हर पत्थर पर यह इबारत,
मंज़िले नहीं मिला करती नाकाम इरादों से।।
जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं।
लहरों को शांत देखकर ये मत समझना कि समंदर में रवानी नहीं है,
जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे,
अभी उठने की ठानी नहीं है…
हवाओं से कह दो कि अपनी औकात में रहे
हम पैरों से नहीं हौसलो से उड़ा करते है..!!
कई लोग मुझको गिराने मे लगे है,
सरे शाम चिराग भुझाने मे लगे है,
उन से कह दो क़तरा नही मैँ ???? समन्द्र हूँ,
डूब गये वो ख़ुद जो डूबाने मे लगे है!
अगर आपकी किस्मत लिख सकते हम,
तो हर खुशी आपके हिस्से में लिख देते हम,
जो मोड़ आपको आपकी मन्ज़िल दिलाये,
उस रुख को आपकी तरफ मोड़ देते हम।
बुझी हुई शमा भी जल सकती है ..
गहरे तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है …
हो ना तू मायूस कभी और यूँ ना अपने इरादे बदल
रख विश्वास अपने इरादों पे क्योकि,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है …
Motivational Shayari in Hindi
दोस्तो शायरी पढना लगभग सभी को पंसद होता ही है आगर न पंसद होती तो आप हमारे इस पोस्ट को न पढ़ रहे होते और ऐसे में अगर शायरी motivational shayari हो तो फिर क्या बात होती हैं दोस्तो हम सभी को motivational shayari पढते रहना चाहिए और अपने सभी दोस्तो को भी बताइए को आप दिन में एक बार motivational shayari को जरूर पढ़ा करिए जिससे कि आप के पूरे दिन ऊर्जावान रहेंगे और सफलता कि ऊचाइयों को जल्दी ही पा लेगें। हम ऐसे ही कुछ motivational shayari आपको दे रहे हैं अगर आपको ये पसंद आती हैं तो please आप हमें comment करके जरूर बतायें और अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें।
कामयाब हर इंसान बन सकता है,
बस कोई चोट खाकर बिखर जाता है !
तो कोई चोट सहकर निखर जाता है !!
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है!!
कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं!!
थोड़ा धीरज रख,
थोड़ा और जोर लगाता रह !!
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,
खुलने में वक्त लगता है !!
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे,
उठो तो ऐसे उठो कि बुलंदिया भी आगाज करे।
आज तुम जिसे गलियों की खाक समझते हो,
कल उसका आसमान में डेरा होगा !
एक दिन ऐसा आएगा,
घड़ी तुम्हारी लेकिन वक्त मेरा होगा !!
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…
खुदी को कर बुलन्द इतना,
कि हर तकदीर लिखने से पहले खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है
नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Motivational Status in Hindi शायरी पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. धन्यवाद्|