Ram Navami 2020

Ram Navami || Ram Navami Quotes || Ram Navami Shayari in Hindi

ram navami quotes, ram navami shayari – दोस्तों आज हम आप के लिए बहुत ही अच्छी पोस्ट ले कर आये हैं जोकि भगवान राम से जुडी हैं || दोस्तों आप सभी भगवान राम को जानते ही हैं और सभी लोग उनकी पूजा भी करते हैं और आप सब ये भी जानते ही होंगे की ram navami 2020 भी आने वाली हैं तो इसीलिए दोस्तों आज हम राम नवमी के शुभ अवसर पर हम ram navami shayari ले कर आये हैं ये latest ram navami quotes 2020 हैं जोकि को आप को बहुत पसंद आयेगी

राम नवमी महोत्सव की जानकारी, रामनवमी राम के जन्म का सम्मान करने के लिए मनाया जाने वाला त्योहार है। यह चैत्र के महीने में शुक्ल पक्ष के नौवें दिन मनाया जाता है – अप्रैल। रामनवमी पर, भक्त भगवान राम की पूजा करते हैं और भक्ति गीत गाते हैं। लोग व्रत भी रखते हैं और केवल फल, दूध और दही का हल्का आहार ही लेते हैं। राम, उनकी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण की मूर्तियों को फूल और मिठाई चढ़ाते हैं। अयोध्या में, राम का जन्म स्थान, यह एक विशेष खुशी के साथ मनाया जाता है।

 

Ram Navami 2020 Date – Thursday, 2 April

रामनवमी क्यों मनाते है

यह पर्व भारत में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। रामनवमी के दिन ही चैत्र नवरात्र की समाप्ति भी हो जाती है। हिंदु धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था अत: इस शुभ तिथि को भक्त लोग रामनवमी के रूप में मनाते हैं एवं पवित्र नदियों में स्नान करके पुण्य के भागीदार होते है।

ram navami shayari in hindi

राम आपके जीवन मे प्रकाश लाए
राम आपके जीवन को सुंदर बनाए
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन मे ज्ञान का प्रकाश आए
हैप्पी राम नवमी

मन मे जिनके श्री राम हैं
उसके ही बैकुंठ-धाम हैं
उनपे जिसने जीवन वार दिया
उसका सदा होता कल्याण है
आपको राम नवमी की बधाई

रामनवमी के दिन
राम जी ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिऐ
आज के दिन को सार्थक बनाऐं
अपने अंदर के रावण को मिटाऐं

आज राम नवमी का दिवस है
आज प्रभु राम ने लिया अवतार
जैसे संत सोमय है रामजी
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो

राम नाम का महत्तव न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं

अयोध्या के वासी राम
रघुकुल के कहलाये राम
पुरुषों में है उत्तम राम
सदा जपों हरी राम का नाम
हैप्पी राम नवमी

मन राम का मंदिर हैं
यहाँ उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग नहीं होगा
बस राम को थामे रखना
हैप्पी राम नवमी

राम नाम का फल हैं मीठा
कोई चख के देख ले
खुल जाते है भाग
कोई पुकार के देख ले
हैप्पी राम नवमी

निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई

राम जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है राम जी के द्वार
कुछ ने कुछ जरूर मिलता है
राम नवमी की हार्दिक बधाई

राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था
बुराइयों से लड़ने के लिए
इस दिन को सार्थक बनाएँ
अपने अंदर के रावण को मिटायें
राम नवमी की हार्दिक बधाई

अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
राम नवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

श्री रामचन्द्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख
कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक बधाई

राम न जाने हिन्दू क्या
राम न जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तों की
जिनके कर्मों में धर्म हैं
जिनकी वाणी में सत्य हैं
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिसके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता है
राम तो बस उसी में मिलता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई

राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी की हार्दिक बधाई

क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई

शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें

ram navami wishes

दोस्तों हम आप के लिए ram navami shayari के साथ साथ ram navami wishes के लिए बहुत शायरिया और quotes भी आप सभी के लिए लाये हैं दोस्तों हमको उम्मीद हैं की ये आप को बहुत पसंद आने वाला हैं

शान्ति अमन के इस देश से अब
बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्री राम को आना होगा

राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं,
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं..

राम नवमी पर जन्म हुआ
इस मर्यादा पुरुषोत्तम राम का,
जिसने रावण के अहंकार को मिटाकर
फैराया पताका सच्चाई का..

मन राम का मंदिर हैं
यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा
बस राम को थामे रखना..

निकली है सज-धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी-न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी, सदा हितकारी..

राम आपके जीवन में प्रकाश लायें!
राम आपके जीवन को सुंदर बनायें!
तेज कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये!!
रामनवमी की शुभकामनायें..

जिनके मन में श्री राम हैं,
भाग्य में उसके बैकुंठधाम है!
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है..

आज राम नवमी का दिवस है,
आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सोमय है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो..

क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई..

राम जी की ज्यति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुकून मिलता है,
जो भी जाता है राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है..

Ram Navami quotes || Ram Navami quotes in Hindi

हिंदुओं के लिए एक प्रसिद्ध त्योहार, राम नवमी भगवान राम के जन्म का प्रतीक है। यह हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल चैत्र महीने के नौवें दिन मनाया जाता है। इस वर्ष यह 14 अप्रैल को मनाया जाएगा। लोग त्योहार को बहुत उत्साह के साथ मनाते हैं, खासकर अयोध्या में, जहां भगवान राम का जन्म हुआ था। इस दिन, लोग एक उपवास का पालन करते हैं और मंदिरों में जाते हैं जहां वे भगवान राम को प्रार्थना करते हैं और रामायण का पाठ भी करते हैं।

यह त्योहार सीता की जन्मभूमि, सीतामढ़ी (बिहार) में भी मनाया जाता है, और यहां तक कि रामेश्वरम (तमिलनाडु) में, माना जाता है कि भगवान राम ने सीता को रावण से बचाने के लिए लंका की यात्रा शुरू की थी। यदि आप इस रामनवमी पर अपने मित्रों और परिवार से दूर हैं और शुभ अवसर पर उनकी इच्छा करना चाहते हैं, तो हमने कुछ इच्छाओं और उद्धरणों को समेटा है, जिन्हें आप उनके साथ साझा कर सकते हैं।

दोस्तों इस राम नवमी की ख़ुशी में हम आप को Ram Navami quotes 2020 के latest quotes आप को शेयर कर रहे हैं आप इनको जरुरे पढ़े और अपने सभी दोस्तों और relatives को भेजे

Ram Navami Shayari

May the divine grace of Lord Ram always be with you.
Wish you a very happy and prosperous Ram Navami.

Bajre ki roti, aam ka achar,
Suraj ki kirne, khushiyo ki bahar,
Chanda ki chandni, apno ka pyar,
Mubarak ho aapko Ram Navami ka tyohar

श्री रामचंद्र कृपालु भज
मन हरण भवभय दारुणम्।
नवकंज लोचन, कंज मुख,
कर कंज, पद कंजारुणम्।
राम नवमी की हार्दिक बधाई!

नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्‍ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्‍य दिवस अति शीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी-न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी।
राम नवमी की शुभकामनाएं

गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्‍तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम !
जय श्री राम !

मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना !

राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं,
अज्ञानता का अंधकार दूर कर,
भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं।
Happy Ram Navami 2020

राम नवमी के दिन श्रीराम ने लिया था अवतार,
बुराइयों से लड़ने के लिए,
इसलिए इस दिन को सार्थक बनाएं,
अपने अंदर के अहंकारी रावण को मिटाएं,
राम नवमी 2020 की शुभकामनाएं

Navami Tithi Madhumaas Punita,
Shukla Paksh Abhijit Nav Preeta,
Madhya Divas Ati Sheet Na Ghama,
Pavan Kaal Lok Vishrama!
Happy Ram Navami 2020

Ram Navami Wishes and Blessings
to you and your family
May the almighty Lord Rama bless you all,
with good things and perfect health
Happy Ram Navami!

 

Ram Navami 2020

On this holy Occasion of Rama Navami,
I am Wishing that Blessings of Sri Ram be with You.
And your heart and home
be filled with happiness, peace and prosperity.

Gunwan Tum Balwan Tum,
Bhakton Ko Dete Ho Vardan Tum
Bhagwan Tum Hanuman Tum,
Mushkil Ko Kardete Aasan Tum
JAI SHRI RAM

Naumi Tithi Madhumaas Punita
Shukla Paksh Abhijit Nav Preeta
Madhya Divas ati Sheet Na Ghama
Pavan Kaal Lok Vishrama.

May Lord Rama bless you with
success, peace, happiness and good vibes
On the auspicious occasion of Ram Navami and all the days to follow
Happy Ram Navami 2020

Ram Navami wishes and blessings to you and your family.
May God bless you all
with all the good in the world and the best of health.
Happy Ram Navami 2020

Shree Ram ke charan kamal pe sar jhukayen
aur jeevan me har khushi paye
Ram Navmi ki badhai ho
Ram Navami Shayari 2020

Sita Maa ka dhairya,
Lakshmana ji ka tej aur Bharat ji ka tyaag
Hum sabko jeevan ki seekh deta rahey
Happy Ram navmi.

On this Holy Occasion of Rama Navami,
I am wishing that blessings of Shri Ram be with you.
Your heart and home be filled with happiness,
peace and prosperity. Happy Ram Navami!

May Lord Ram Shower his blessings on you and your Family I wish joy,
Harmony and Prosperity on Ram Navmi for you and your Family.

Ram ji ki jyoti se noor milta hai Sabke dilo ko shurur milta hai
Jo bhi jata hai ram ji ke dwar Kuch na kuch jarur milta hai.
“Happy Ram Navmi”.

Rama for you should mean the path he trod,
The ideal he held aloft, And the ordinance he lay down,
They are eternal and timeless.
Happy Ram Navami! Ram Navami Shayari

Ram jinka naam hai, Ayodhya jinka dhaam hai,
Aise Raghunandan ko, Humara pranam hai,
Aapko aur apke parivaar ko Ram Navami ki shubhkaamnaye!

नोट:- Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Ram Navami || Ram Navami Quotes || Ram Navami Shayari in Hindi पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करके.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *