Tute Dil ki Shayari in Hindi || टूटे दिल की शायरी 2023
Tute Dil ki Shayari, Tute Dil ki Shayari in Hindi इस लेख में मेरा पहला लक्ष्य प्यार में टूटे दिल की मदद करना है, आशा ढूंढना है, और प्यार में उदासी को दूर करना है। आप देखते हैं, एक टूटा हुआ दिल आमतौर पर गुस्से से भरा हो सकता है। और जब उत्साह खोए हुए व्यक्ति के दिल को भर देता है, तो प्यार में बने रहना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा, क्रोध, चोट, और लालसा का दर्द तीव्र हो गया।
प्यार में टूटे हुए दिल की मदद करने के लिए मेरी रणनीति में अगला कदम आपकी भावनाओं, भय और निराशा का सामना करने के लिए पर्याप्त मजबूत होना है। सुरक्षित होने का अर्थ है अपने भय का सामना करना और अपनी पीड़ा का सामना करना। याद रखें कि ताकत कभी गलत नहीं होती। यह कमजोरी नहीं है। यह केवल भय और दर्द को पूरा करने और जीतने की क्षमता के लिए Tute Dil ki Shayari in Hindi || टूटे दिल की शायरी 2020 हैं
ऐसा करने में सक्षम होने के लिए, पहला कदम यह महसूस करना है कि दर्द अस्थायी है, क्योंकि प्यार में दुखी शरीर अंततः चंगा करेगा। दूसरा कदम अस्थायी असुविधा को स्वीकार करना है, लेकिन इसे अपने दिल को अवरुद्ध न करने दें और आपको उदास कर दें। यदि आप अपने आप को प्यार में टूटने की अनुमति देते हैं और दुख को प्रभावित करने की अनुमति देते हैं, तो आप चंगा नहीं कर सकते, केवल महसूस कर सकते हैं। स्वीकृति से आत्मविश्वास आता है।
Tute Dil ki Shayari || टूटे दिल की शायरी
नाराज़ क्यों होते हो चले जाएंगे तुम्हारी ज़िन्दगी से दूर
जरा टूटे दुए दिल के टुकड़े उठा लेने दो
Zakhmi Dil Shayari, टूटे दिल की शायरी
कभी उनके नाम के पहले हर बार आते थे
पर अब आलम ये हैं कि उनके सपनो में भी नहीं आते
ये क्या सितम है,क्यूं रात भर सिसकता है
वो कौन है जो “दियों” में जला रहा है मुझे
अंदर से तो कब के मर चुके है हम,
ए मौत तू भी आजा लोग सबूत मांगते है
जब कोई ख्वाब अधुरा रह जाते हैं !
तब दिल के दर्द आंसु बनकर बाहर आते हैं
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है
कितना नादान है ये दिल कैसे समझाऊ
तू जिसे खोना नहीं चाहता हो तेरा होना नहीं चाहता
हायो रब्बा दिल जलता है झूठे सभी फसाने है
प्यार बाटने वाले देखो प्यार के कितने प्यासे है
छोड़ दो उसकी वफा की आस वो रुला सकता है
तो वो भुला भी सकता है
ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो
दर्द की तुम शिद्दत, दर्द तो दर्द होता हैं,
थोड़ा क्या और ज्यादा क्या।????
वाह रे मोहब्बत बहुत जल्दी ख्याल आया मेरा
बस भी करो चूमना अब उठने दो जनाजा मेरा !!
जिसके याद में हम दीवाने हो गए
वो हमसे ही बेगाने हो गए
शायद उन्हें तलाश है नए प्यार की
क्युकी उनके नज़र में हम पुराने हो गए !!
ज़ुबान खामोश आंखो मे नमी होगी..!
यही “साहिल” की बस एक “दास्तान-ए-जिन्दगी” होगी..!!
भरने को तो हर ज़ख्म भर जायेंगे..!
कैसे भरेगी वो जगह,जहा तेरी कमी होगी..!!
Halki Fulki Si Hai Ye Zindagi
Bhojh To Sirf Khawahiso Ka Hai !!
Har Sakhs Ne Apne Apne Triike Se Istimal Kiya
Aur Hum Samajhte Rhe Log Hme Psand Karte Hai !!
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी !
इँतज़ार तेरा मुझे पूरा मरने भी नही देता !!
मत करवाना मोहब्बत हर किसी को ए खुदा !
हर किसी में जीते जी मरने की ताक़त नही होती !!
कभी ग़म से दिल लगाया कभी अश्क के सहारे !
कभी शब गुजारी रो के कभी गिन के चाँद-तारे !!
उसके दिल मे थोडी सी जगह माँगी थी मुसाफिर की तरह !
उसने तो तन्हाईयो का पूरा शहर ही मेरे ऩाम कर दिया !!
बेहोश होकर बहुत भी जल्द तुझे होश आ गया !
मै बदनसीब होश मे होकर भी होश में आया नही अभी !!
आज इतना जहर पिला दो कि सांस तक रुक जाए मेरी !
सुना है कि सांस रुक जाए तो रूठे हुये भी देखने आते है !!
उसकेजानेकेबादभीअकेलानहींहूँमैं !
बेबसीउदासीइंतज़ारनाजानेक्याक्याहैमेरे_पास !!
याद हैं मुझे आज भी उसके आखिरी अल्फ़ाज़ !
जी सको तो जी लेना वरना मर जाओ तो बेहतर है !!
जा बेवफा जा मुझे प्यार नहीं करना !
तन्हा ही जिलेंगे जब है तन्हा मरना !!
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं !
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं !
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज !
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं !!
देख तेरा दिया हुआ गुलाब कैसा रँग लाया है !
जो सज न सका तेरी डोली में आज मेरे जनाजे पे काम आया है !!
हमने इलाजे-ज़ख़्मे-दिल तो ढूँढ़ लिया, लेकिन !
गहरे ज़ख़्मों को भरने में वक़्त तो लगता है !!
उन्हो ने अपने लबो से लगाया और छोड़ दिया !
वे बोले इतना जहर काफी है तेरी मौत के लिए !!
एक ज़ख्म नही सारा वजूद ही ज़ख्मी है !
दर्द भी हैरान है कि उठूँ तो कहाँ से उठूँ !!
हमें दर्द के अंगारों पर चलने दो खामोश यूँ ही !
ज़ख्मों ने ज़ुबाँ खोली तो कितना कुछ कह जाएंगे !!
जब दिल टूटता है तो हर कोई कहता है कोई बात नहीं
तुम्हें इससे अच्छी मिल जाएगी Tute Dil ki Shayari
कुछ सवालों के जवाब वक़्त देता है
और जब वक़्त देता है वो लाजवाब होता है
ज़िन्दगी की रंग मच में अपना किरदार इतनी सित्दत से निभाओ
की पर्दा गिरने के बार भी तालियाँ बझ्ती रहें
ए फरिश्तों तकल्लुफ न करो लिखने का अब
लोगो को याद है सब खताएं एक दुसरे की
जिनको नहीं सुनना होता उन तक चीख पुकार भी नहीं पहुंचती
और जो सुनने वाले है वो तो खामोशियाँ भी सुन लेते है
कुछ बातें ज़बान तक नहीं आतें
और कुछ कान सुन नहीं पाते
और हकीकत में वही बातें बहुत एहम होती है
जो हम सुन नही पाते
अभी तक याद कर रहे हु पागल हु तुम कसम से
उसने तेरे बाद भी हजारों को भुला दिया
सामान बाँध किया है मैंने अब बताओ ग़ालिब
कहा रहते है वो जो लोग जो कही के नहीं रहेते
चुडा कर हाथ नरमी से यही कहती है मुझ को
अभी तक गैर मरहूम हूँ तुम्हारी कुछ नहीं लगती
बहुत देर लगी लेकिन ये जान गया
ज़रूरत होती है सब को ज़रूरत कि हद तक
Tute Dil ki Shayari in Hindi || shayari tute dil ki
तुमसे दिल से दिल तक का एहसास पुराना था,
पत्थर ले के तुम हाथ में बैठे थे,लगता है
आप का निशाना लगाने का अंदाज पुराना था,
क्या करूं आप को देखे बिना दिल को सकून नहीं आता,
पता है आप हमारे ना रहे अब,
पर दिल को ये यकीन ही नहीं होता
हम भी नादान थे जो दिल के बातो में आके आप को अपना बनाने चले आए,
हमें पता था आप हमें ठुकरा दोगे पर आप का दीदार करने चले आए,
दिल का बस इतना ही कसूर था मेरे,
हमने उसे अपना समझा जो कभी था ही नहीं मेरा,
अब हमें उनका हाल किसी और से पूछना पड़ता है,
जो जुबान खुलने से पहले अपना हाल बयान करते थे,
बदला नहीं है मेरा दिल यकीन नहीं तो आ के देख ले,
बस इसे दुनिया समझने की समझ आ गई है,
तुमने हमें ब्लॉक कर दिया इसका मतलब ये तो नहीं के हमारा रिश्ता ख़तम हो गया,
बस प्रोफ़ाइल पिक्चर नहीं दिखी पर दिल में बसे पिक्चर का क्या होगा,
आप से पहली मुलाकात इत्तेफाक था बिछड़ना तो हमारा नसीब था,
इतना दूर हो गया वो मुझसे जितना मेरे पास था,
कम से कम कोशिश तो करते थोडी बहुत,
हम दोनों का मिलना मिलाना तो खुदा के हाथ था,
मेरा तो इरादा था मारने का तुम पर,
क्या तुम हमें अपने सीने में दफनाते,
ये तो तेरे प्यार की मेहरबानी है जो मुझे सीखा गया,
वरना मुझे तो ठीक से रोना भी नहीं आता था,
संग-दिलों की ये दुनिया है:
सँभल के चलना यहाँ दोस्त:
यहाँ बिठाया पलकों पे जाता है:
गिराने के लिए नज़रों से।
चाहा उसे मैंने जिसे में पा न सका:
हो कर दूर भी उसे भुला न सका:
प्यार कितना करता था उससे:
एहसास इस बात का उसे दिला न सका
मिल जाते एक तुम बस इतना काफ़ी था:
तलबगार सारी दुनिया के नहीं थे हम।
किया प्यार बदनाम हो गए:
हमारे चर्चे सरे-आम हो गए:
दिल ज़ालिम ने उस वक़्त तोड़ा:
हम उसके जब गुलाम हो गए।
नाम तक मेरा मिटा दो किताब-ए-ज़िन्दगी से तुम:
पल-पल रुलाएगी और सताएगी कमी मेरी।
घुटन के साँसों पे पहरे है:
धड़के भी दिल तो कैसे धड़के
बहुत कुछ लुटा चुका हूँ :
जिंदगी में अपनी यारो:
वो जज्बात तो मेरे ना लूटो:
लिखकर जो बयाँ करता हूँ।
घर वो बसायेगी जाकर किसी गैर का;
मेरी तो उजड़ने दुनियाँ ही लगी है
हो गया है अम्बुलने सा ये जिस्म:
घायल दिल को लिए सारा दिन फिरते है;
प्यार का इज़हार शान से करेंगे:
मोहब्बत पे तेरी जान भी निसार करेंगे:
जलेगी देख के ये दुनिया सारी:
तुझ पे इस कदर ऐतबार करेंगे
था तोह कसूर ही इन निगाहों का:
चुपके से जो दीदार कर बैठा:
खामोश रहने की तो हमने ठानी थी:
पर ये ज़ुबान बेवफा इज़हार कर बैठा
हूँ तेरा दीवाना मुझे इनकार नहीं:
कह दूँ कैसे कि तुमसे मुझे प्यार नहीं:
शरारत तो कुछ तेरी नज़रों में भी थी:
अकेला ही मैं तो इसका गुनहगार नहीं
क्या है प्यार न तुम पूछो मुझसे
बताने से क्या मान जाओ गे
बताने से यूं फायदा भी नहीं
देखो कर के तो जान जाओ गे
अपना हर दर्द ज़िन्दगी से छुपा लेना:
न मिले ख़ुशी तो गले गम लगा लेना:
कहे अगर कोई मोहब्बत आसान होती है:
तो मेरा टूटा हुआ दिल उसे दिखा देना
टूटे दिल की शायरी 2023
Eik Main Hoon Kay Lehroon Ki Tarhan Chain Nahi Hai,
Aik Woh Hai K Khamosh Samandar Ki Tarhan Hai:(
Aur Bhi Kar Deta Hai Dard Main Izafa,
Tery Hoty Huay Ghairo’N Ka Dilasa Dena .
Tapak Partay Hain Aansoo Jab Tumhari Yaad Aati Hai,
Ye Wo Barsaat Hai Jis Ka Koi Mosam Nahi Hota
Us Ne Mere Zhakhmo Ka U Kiya Ilaj
Marham Bhi Lagaya To Kaanto Ki Nok Se
Jo Tum Bolo Bikhar Jayein, Jo Tum Chaho Sanwar Jayein
Magar Yoon Tootna Jurnaa Buhat Takleef Deta Hai
Bari Tabdeeliyaan Laai Hain Apne Aap Main Likin
Tumhain Bas Yaad Krne Ki Wo Adat Ab Bhi Baqi Hai
Uski Awaz Sun Lou’N Tu Mil Jata Hy Soko’N Dill Ko.
Dekho Tu Sahi Merey Dard Ka Elaaj Kaisa Hy.
Achhe Lage Tum So Hum Ne Bata Diya
Nuqsan Yeh Hua K Tum Maghroor Hogay.
Wo Tha To Kahin Waqt Thehrta Hi Na Tha
Ab Waqt Guzrny Mein Bohat Waqt Lagta He
Baithe The Apni Masti Mein, Ke Achaanak Tadap Utthe
Aa Ke Tere Khayaal Ne Accha Nahi Kiya
Tuta dil shayari 2 line
पहले तुम्हारे साथ चला करता था,
अब अपनी आवारगी के साथ चलता हूँ।
मेरी बेहिसाब प्यार के बदले,
उसने बस मुझे बेहिसाब तड़प दी।
हमने इश्क़ का गुनाह किया था,
बस उसकी सजा में टूटा हुआ दिल पाया है
कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला
तमन्नाओ को मेरी वो कुचल गए,
कुछ इस तरह वो मेरे इश्क़ पे मचल गए।
Latest Shayari पाने के लिए हमारे Facebook page को like करे. अगर आपको Tute Dil ki Shayari in Hindi || टूटे दिल की शायरी 2023 पसंद आये तो इसे अपनी प्रियजनों को शेयर करे. और हमें comment box में comment करके.