मै उस लड़की को कैसे रुला सकता हूँ……. जिसे खुद रो रो कर माँगा हूँ
मेरा तुझ से मिलना मेरे लिए ख़्वाब सही,
पर मैं तुझे भूल जाऊ ऐसा लम्हा मेरे पास नही !!
“तेरे मिलने की आस न होती;
तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती;
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी;
तो हमको आज तेरी तलाश न होती।”
गम ने हंसने ना दिया, जमाने ने रोने ना दिया,
नींद आई ???? तो तेरी याद ने, सोने न दिया। ????
बहुत कमियां निकालते हैं हम दूसरों के अंदर, आईये जरा एक मुलाकात आईने से भी कर लें।
कागज के नोटों से किस-किस को खरीदोगे, आज भी किस्मत आजमाने के लिए सिक्का उछाला जाता है।