हम वो है जो कभी नहीं सुधरेंगे,या तो BLOCK कीजिए या बर्दाश्त कीजिए
आजकल लोग अपना ज्यादातर समय अनजान लोगों को impress करने में और अपनों को ignore करने में निकाल देते हैं
कुछ ही देर की खामोशी है…. फिर कानों में शोर आएगा…तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है…. हमारा दौर आएगा..
कुछ तारीखें बीतती नहीं, तमाम साल गुज़रने के बाद भी
ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प देखने वाले तो सिर्फ स्टेटस ही देखते है
जो सामने ज़िक्र नहीं करते वो दिल ही दिल में बहुत फ़िक्र करते है